चारपाई कैसे बनाएं और कितना खर्चा आएगा पूरी जानकारी यहाँ देखें

चारपाई कैसे बनाएं, charpai kaise banai jaati hai, निवार से चारपाई कैसे बनाएं, Charpai benefits in hindi, चारपाई की बुनाई कैसे करें, nivar ki charpai banane ka tarika, लोहे की चारपाई बनाने का तरीका, HOW TO MAKE CHARPAI in village, लकड़ी की चारपाई कैसे बनाएं, charpai banane ka tarika new design, चारपाई की बुनाई के डिजाइन, खाट कैसे बनाये, खाट बनाने का तरीका, चारपाई कैसे भरी जाती है, खटिया बुनने का तरीका इन हिंदी

Charpai Kaise Banai Jaati Hai:- चारपाई यानि खाट जिसे चार पायों वाला एक प्रकार का छोटा-सा पलंग कह सकते है, जो बाँस या लोहे का होता जिसे सूतली या फिर निवार आदि से बनाया जाता है. चारपाई का इस्तेमाल हम मुख्य रूप से अपने घर में बैठने या सोने के लिए किया जाता है. कभी-कभी इसका प्रयोग अन्न आदि को सूखाने के लिए भी किया जाता है. चारपाई को ‘खाट’ भी कहते हैं. भारत के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में इसका प्रयोग अधिक होता था. काफ़ी पुराने समय से ही चारपाई घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं में महत्त्वपूर्ण रही है. आपको इस लेख में चारपाई कैसे बनाएं, फायदे, खर्चा आदि के बारे में बताया गया है.

चारपाई कैसे बनाएं, charpai kaise banai jaati hai, निवार से चारपाई कैसे बनाएं, Charpai benefits in hindi, चारपाई की बुनाई कैसे करें, nivar ki charpai banane ka tarika, लोहे की चारपाई बनाने का तरीका, HOW TO MAKE CHARPAI in village, लकड़ी की चारपाई कैसे बनाएं, charpai banane ka tarika new design, चारपाई की बुनाई के डिजाइन, खाट कैसे बनाये, खाट बनाने का तरीका, चारपाई कैसे भरी जाती है, खटिया बुनने का तरीका इन हिंदी
Charpai Kaise Banai Jaati Hai

चारपाई कैसे बनाएं और कितना खर्चा आएगा पूरी जानकारी यहाँ देखें

चारपाई (माचा) यानि खाट जिसे चार पायों वाला एक प्रकार का छोटा-सा पलंग कह सकते है. जिसे हम बाँस या लोहे की पाइप से आकार दे सकते है इसके बाद इस फ्रेम को सूतली या फिर निवार आदि से बनाया जाता है. मुख्य रूप से इसका प्रयोग सोने तथा उठने-बैठने के लिए होता है. कभी-कभी इसका प्रयोग अन्न आदि को सूखाने के लिए भी किया जाता है. चारपाई को ‘खाट’ भी कहते हैं.

चारपाई का इस्तेमाल भारत के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अधिक होता था. काफ़ी पुराने समय से ही चारपाई घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं में महत्त्वपूर्ण रही है. इसकी ख़ासियत का अन्दाजा इसी से लग जाता है कि चारपाई पर हिन्दी फ़िल्मों में कई गाने भी बनाये जा चुके हैं. किंतु अब चारपाई का स्थान आधुनिक डबल बेड पलंग और फ़ोल्डिंग पलंग आदि ने ले लिया है, जिस कारण इसका प्रयोग अब कम होता जा रहा है.

चारपाई का इतिहास | Charpai benefits in hindi

सबसे पहले चारपाई नारियल की रस्सियों या बाँध से बुनी जाती थीं. इसके साथ ही कपड़े की चौड़ी पट्टियों से भी बुना जाता था. बुनी हुई बड़ी-बड़ी चारपाईयाँ घर की आरामगाह से लेकर आँगन, छत, बैठक व दरवाज़े की शोभा होती थी. शादी-विवाह में इन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था. चारपाई उर्दू शब्द है. माना जाता है कि वर्ष 1845 में चारपाई का चलन शहरों में सामने आया था. दस अँगुलियों के जादू का कमाल चारपाई कैसे कहलाया, इस पर भी कई किस्से हैं, लेकिन चौपाये से इसे जोड़कर देखा जाता है. चारपाई का चलन मुस्लिम शासकों के भारत पर अधिकार के बाद बहुत बढ़ा था.

हीटर कैसे बनाएं सिर्फ 5 मिनट में | घर पर पड़े रद्दी सम्मान से बनाने का तरीका

चारपाई कैसे तैयार की जाती है? | Charpai Kaise Banai Jaati Hai

आज के आधुनिक पलंग के समान चारपाई को बनाने में तीन-चार दिन का समय नहीं लगता है. आप चारपाई को बस कुछ ही समय में बनकर तैयार कर सकते है आपको चारपाई बनाने के लिए निम्न सामान की आवश्यकता होता है

  • चार बाँस
  • चार पाये
  • बाँध
  • निवार या सूत

चारपाई कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में

  • चारों बाँसों को जोड़कर उन्हें पायों के सहारे खड़ा किया जाता है.
  • इसके बाद बाँध से चारपाई को बीनकर तैयार करते हैं.
  • इसे आम बोलचाल की भाषा में ‘खटिया’ या ‘खाट’ भी कहा जाता है.
  • कीमत में कम और उठाने तथा रखने में आसान होने के कारण चारपाई हर घर की ज़रूरत थी.
  • लेकिन आज शहरी क्षेत्र के घरों में चारपाई तलाशने से भी नहीं मिलती है क्योकि इसका प्रयोग बहुत कम हो गया है.

निवार से चारपाई कैसे बनाएं | nivar ki charpai banane ka tarika

  • निवार की चारपाई बनाने के लिए सबसे पहले चार लोहो या लकड़ी की पास रखें.
  • इसके बाद चार पायो में इन्हें जोड़कर के खड़ा करें.
  • अब आपको निवार एक साइड में बांदना है.
  • इसके बाद निचे दिए गए वीडियो में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
  • इस प्रोसेस को फॉलो करके आप निवार की चारपाई बना सकते है.

लोहे की चारपाई बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चार लोहे की पाइप लेकर आयें.
  • इसके बाद पाइप को लोहे के पायो के साथ में बेल्डिंग करके खड़ा करें.
  • इसके बाद आपको इसमें सूत या निवार से चारपाई पर बुनाई करनी है.
  • आपको लोहे की चारपाई बनाने का तरीका निचे वीडियो में दिया गया है.
  • जिससे आप लोहो की चारपाई को आसानी से बना सकते है.

कम होती जा रही है चारपाई

पहले गलियों-मोहल्लों में चारपाई बीनने वालों की आवाजें आया करती थीं, किंतु अब ये आवाजें सुनाई नहीं देतीं है क्योकि अब चारपाई बीनने वाले शायद ही मिले सकें. वर्तमान समय में नायलान की पट्टी से महज आधे घंटे में एक फ़ोल्डिंग पलंग कसकर तैयार कर दिया जाता है. इनका इस्तेमाल आमतौर पर घर की छतों पर होता है. बाज़ार में आज कई प्रकार के पलंग या चारपाई बेचे जा रहे हैं. बेंत से भी इन्हें बनाया जा रहा है. आधुनिक घरों के हिसाब से इनकी ख़रीदी होती है, लेकिन बाँध से निर्मित चारपाई अब बहुत कम देखने को मिलती है.

ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी चारपाई का चलन थोड़ी मात्रा में है. चारपाई की बिटिया भी लोगों की दुलारी होती थी, जिसे ‘मचिया’ कहा जाता था. मचिया छोटे स्टूल के आकार की चार पाँवों व छोटे बाँसों से बनी और रस्सियों या बाँध से बुनी होती थी. इस पर बैठकर बड़े बूढ़े-बूढ़ियाँ तमाम अहम मसले तय करते थे. घर-घर में मचिया कहीं भी डाल ली जाती थी. इसे बैठक या चौपाल में भी ख़ास जगह हासिल होती थी. यह भले ही सिंहासन नहीं कहला पाई हो, लेकिन सम्मानजनक आसन रही है.

आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें
पूराने ट्रैक्टर वाले 5 रूपये के नोट बेच कर 2023 में बनें करोडपति

FAQ:-nivar ki charpai banane ka tarika

Q:- चारपाई कैसे बनाएं ?

Ans:- चारपाई बनाने के लिए सबसे पहले चार लोहो या लकड़ी की पास रखें. इसके बाद चार पायो में इन्हें जोड़कर के खड़ा करें. इसके बाद आप आगे इस फ्रेम पर निवार या सूत से बुनाई करके चारपाई बना सकते है.

Q:- चारपाई बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

Ans:- आपको चारपाई बनाने के लिए चार बाँस, चार पाये, बाँध और निवार या सूत की आवश्यकता पड़ेगी.

Q:- निवार की चारपाई कैसे बनाएं ?

Ans:- चारपाई बनाने के लिए सबसे पहले चार लोहो या लकड़ी की पास रखें. इसके बाद चार पायो में इन्हें जोड़कर के खड़ा करें. इसके बाद आप आगे इस फ्रेम पर निवार से बुनाई करके चारपाई बना सकते है.

Q:- चारपाई का चलन कब शुरू हुआ था ?

Ans:- चारपाई उर्दू शब्द है. माना जाता है कि वर्ष 1845 में चारपाई का चलन शहरों में सामने आया था. दस अँगुलियों के जादू का कमाल चारपाई कैसे कहलाया, इस पर भी कई किस्से हैं, लेकिन चौपाये से इसे जोड़कर देखा जाता है.

Q:- चारपाई क्या क्या काम आती है ?

Ans:- बुनी हुई बड़ी-बड़ी चारपाईयाँ घर की आरामगाह से लेकर आँगन, छत, बैठक व दरवाज़े की शोभा होती थी. शादी-विवाह में इन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था.

आपको इस लेख में चारपाई कैसे बनाएं, charpai kaise banai jaati hai, निवार से चारपाई कैसे बनाएं, Charpai benefits in hindi, चारपाई की बुनाई कैसे करें, nivar ki charpai banane ka tarika, लोहे की चारपाई बनाने का तरीका, HOW TO MAKE CHARPAI in village, लकड़ी की चारपाई कैसे बनाएं, charpai banane ka tarika new design, चारपाई की बुनाई के डिजाइन, खाट कैसे बनाये, खाट बनाने का तरीका, चारपाई कैसे भरी जाती है, खटिया बुनने का तरीका इन हिंदी से जुडी जानाकरी को दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post