New Swarnima Scheme Apply: नई स्वर्णिमा योजना में महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन

नई स्वर्णिमा योजना, महिला लोन योजना, New Swarnima Scheme For Women, महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन, new swarnima scheme apply online, SC ST के लिए लोन, New Swarnima Scheme, महिलाओं के लिए कौन-कौनसी लोन योजनाएं चल रही हैं, महिलाओं को लोन कैसे मिलता है, OBC Loan Yojana, Loan Scheme for OBC Category, Loan Scheme for Women, Women Loan Yojana, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना

New Swarnima Scheme:- नई स्वर्णिमा योजना, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पिछड़े वर्गों की महिला उद्यमियों के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन 5% प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाने की महिला लोन योजना है. जिसके माध्यम से उन्हें सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. महिला नई स्वर्णिमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक का कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है. आपको इस लेख में नई स्वर्णिमा योजना क्या है, महिला लोन योजना, नई स्वर्णिमा योजना फॉर्म, नई स्वर्णिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई से जुडी जानकारी को दिया गया है.

नई स्वर्णिमा योजना, महिला लोन योजना, New Swarnima Scheme For Women, महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन, new swarnima scheme apply online, SC ST के लिए लोन, New Swarnima Scheme, महिलाओं के लिए कौन-कौनसी लोन योजनाएं चल रही हैं, महिलाओं को लोन कैसे मिलता है, OBC Loan Yojana, Loan Scheme for OBC Category, Loan Scheme for Women, Women Loan Yojana, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना
New Swarnima Scheme Apply

New Swarnima Scheme Apply: नई स्वर्णिमा योजना में महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन

केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पिछड़े वर्गों की महिला उद्यमियों के लिए 2,00,000 लाख रुपए 5% प्रति वर्ष तक का ऋण प्राप्त करने के लिए एक सावधि ऋण योजना है, जिसके माध्यम से उन्हें सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह योजना राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एन.बी.सी.एफ.डी.सी.) द्वारा शुरू की गई है

और राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एस.सी.ए.) द्वारा कार्यान्वित की जाती है जो नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है. इस योजना के अंतर्गत टर्म लोन के तहत पिछड़े वर्ग की महिलाओं में आत्मनिर्भरता बनने की भावना पैदा करना है इसके लिए महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर 2 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है.

नई स्वर्णिमा योजना का उदेश्य | New Swarnima Scheme Apply Online

भारत सरकार द्वारा New Swarnima Scheme को शुरू करने का मुख्य उदेश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता बनने की भावना पैदा करना है. जिससे जो महिलाएं अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए इन्छुक है. उन महिलाओं के लिए अब नई स्वर्णिमा योजना किसी सुनहरे अवसर से कम नही है. क्योकि महिलाएं नई स्वर्णिमा योजना के तहत 2 लाख का ऋण 5% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकती है.

महिलाओं को नई स्वर्णिमा योजना के अंतर्गत लोन आसानी से मिल जाता है. जिससे महिला योजना के तहत ऋण प्राप्त करके खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती है लेकिन महिलाओं को योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है. ऋण की चुकौती अधिकतम 8 वर्षों (मूलधन की वसूली पर छह महीने की अधिस्थगन अवधि सहित) त्रैमासिक किश्तों में की जानी है.

New Swarnima Yojana 2023 Datiles

योजना का नाम महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना
उदेश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता बनने की भावना पैदा करना है
इनके द्वारा शुरू सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा
लाभार्थी पिछड़े वर्गों की महिलाएं
लाभ महिलाओ को 2 लाख का ऋण 5% ब्याज दर पर मिलेगा
ऋण चुकाने की अवधि ऋण की चुकौती अधिकतम 8 वर्षों (मूलधन की वसूली पर छह महीने की अधिस्थगन अवधि सहित) त्रैमासिक किश्तों में
लोन पर ब्याज दर 5% ब्याज दर लगेगा
नई स्वर्णिमा योजना टोल फ्री नंबर 18001023399
Update 2023

नई स्वर्णिमा योजना के फ़ायदे | Benefits of New Swarnima Scheme

  • स्वरोजगार के लिए ₹2,00,000/- @ 5% प्रतिवर्ष की सब्सिडी राशि. (शेष राशि लाभार्थी के स्वयं के स्वामित्व में होनी चाहिए।)
  • लाभार्थी महिला को ₹2,00,000/- की लागत तक की परियोजनाओं पर अपनी कोई राशि निवेश करने की आवश्यकता नहीं है.
  • जिसमें आपको 5 प्रतिशत की सब्सिड़ी हर साल दी जायेगी.
  • महिलाओं को यह लोन आपको बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा.
  • अगर आप कोई रोजगार खाेलना चाहती हैं या फिर चल रहे रोजगार को और बढ़ाना चाहती हैं और उसमें अगर आप 2 लाख रूपये का सामान लाना चाहती हैं तो आपको अपनी जेब से एक रूपया भी लगाने की जरूरत नहीं हैं.
  • ऋण की चुकौती अधिकतम 8 वर्षों (मूलधन की वसूली पर छह महीने की अधिस्थगन अवधि सहित) त्रैमासिक किश्तों में की जानी है.
  • इसमें आपको ब्याज की दर सामान्य लोन में जो ब्याज होता हैं उससे कम ही देना होता हैं.

महिलाओं को मिलेगा फ्री सोलर चूल्हा, यहाँ से करे आवेदन
महिला समूह लोन योजना 2023 पूरी जानकारी जानिए

Rate of Interest: नई स्वर्णिमा योजना में लोन पर ब्याज दर कितना है ?

नई स्वर्णिमा योजना के तहत सरकार द्वारा 2 लाख रूपये तक लोन/ऋण दिया जा रहा हैं जिसमें दो प्रकार की कैटेगरी बनाई हैं.

  • NBCFDC चैनल पार्टनर को 2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर
  • चैनल पार्टनर से लाभार्थी 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर

नई स्वर्णिमा योजना की मुख्य विशेषताएं | New Swarnima Scheme PDF

  • एनबीसीएफडीसी की “न्यू स्वर्णिमा” योजना का लक्ष्य समूह पिछड़े वर्ग की महिलाएं हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3.00 लाख रुपए तक है.
  • लाभार्थी महिला को 2,00,000 रुपए की लागत तक की परियोजनाओं पर अपनी कोई राशि निवेश करने की आवश्यकता नहीं है.
  • ऋण की राशि पर ब्याज दर निगम की सामान्य ऋण योजना की तुलना में कम है.

गर्भवती महिला को कितना पैसा मिलता है 2023
महिलाओं के लिए योजनाएं 2023

Required Eligibility: महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.
  • आवेदक ‘उद्यमी’ होना चाहिए.
  • आवेदक की कुल वार्षिक पारिवारिक आय₹3 लाख प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए.

Required Documents: नई स्वर्णिमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड)
  • राशन कार्ड
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो

New Swarnima Scheme Apply: नई स्वर्णिमा योजना में लोन के लिए आवेदन कैसे करें

चरण 1: योग्य आवेदक को, महिलाओं के लिए स्वर्णिमा योजना के लिए निर्धारित फ़ॉर्म पर आवेदन करने के लिए निकटतम एस.सी.ए. कार्यालय जाना होगा. आप अपने नजदीकी एस.सी.ए. कार्यालय को इस लिंक पर देख सकते हैं – https://nsfdc.nic.in/channel-patrners/scas.
चरण 2: आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवश्यकताओं और व्यवसाय की पसंद और प्रशिक्षण आवश्यकताओं, यदि कोई हो, का उल्लेख करें.
चरण 3: अपना आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज़ उसी एस.सी.ए. कार्यालय में जमा करें. आवेदन की समीक्षा के बाद, एस.सी.ए. द्वारा ऋण स्वीकृत किया जाएगा.

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है
सिलाई सेंटर कैसे खोंले 2023 | महीने का 80,000 कमाएं

New Swarnima Scheme OBC Category List

नई स्वर्णिमा योजना के अन्तर्गत आने वाली पिछड़े वर्ग की सूची:-

  • Ahir (यादव)
  • Badwa, Bhat, Rao Jachak, Jaga
  • Badhai, Jangid, Khati, Kharadi, Suthar, Tarkhan
  • Bagaria
  • Banjara, Baladia, Labana
  • Bharbhuja
  • Charan
  • Chhippa (Chhipi), Nama, Bhavsar
  • Dakaut, Deshantri, Rangasami (Adbhopa)
  • Damami, Nagarchi
  • Daroga, Daroga-Rajot, Ravana-Rajput, Hazuri, Wazir
  • Darzi
  • Dhakad
  • Dhivar, Kahar, Bhoi, Sagarvanshi-Mali, Keer, Mallah, Mehra, Nishad, Bhisti
  • Gadaria (Gadri), Ghoshi (Gvala), Gaddi, Gayri
  • Gadia-Lohar, Gadola
  • Ghanchi
  • Giri Gosain
  • Gurjar
  • Hela
  • Janwa, Sirvi
  • Jogi, Nath
  • Julaha
  • Kachhi, Kachhi Kushwaha, Kachhi-Shakya
  • Kalal (Tak)
  • Kanbi
  • Kandera, Pinjara, Mansoori
  • Kharol
  • Kirar (Kirad)
  • Kumhar (Prajapati), Kumawat
  • Lakhera, Manihar
  • Lodhi
  • Lohar, Panchal
  • Maha-Brahman
  • Mali Saini, Bagwan, Rayee/Rayeen, Kunjra
  • Mer
  • Mirasi, Dhadi
  • Mogia (Mogya)
  • Nai, Sain, Baid Nai
  • Nyaria
  • Odd
  • Patwa
  • Raika, Rebari
  • Rawat
  • Sad, Swami
  • Satiya-Sindhi
  • Sikligar
  • Sirkiwal
  • Swarnakar, Sunar, Soni
  • Tamoli
  • Teli
  • Thathera, Kansara, Bharawa
  • Sakka-Bhishti, Saqqa-Bhishti, Bhishti-Abbasi
  • Mochi (जो अनुसूचित जाति में शामिल हैं उनके लिए नहीं जो राजस्थान के लिए हैं)
  • Dhobi (जो अनुसूचित जाति में शामिल हैं उनके लिए नहीं जो राजस्थान के लिए हैं)
  • Rangrez, Nilgar
  • Chungar
  • Jat
  • Bari
  • Faqir
  • Kasai
  • Silawat
  • Kalbi
  • Bhatira
  • Rai-Sikh
  • Mev
  • Sindhi Musalman
  • Deshwali

नई स्वर्णिमा योजना हेल्पलाइन नंबर व टोल फ्री नंबर

आपको इस लेख में नई स्वर्णिमा योजना से समन्धित सभी प्रकार की जानकारी को दिया गया है इसके बाद भी अगर आपको नई स्वर्णिमा योजना से जुडी कोई समस्या या जानकारी चाहिए तो ऐसे में आप नई स्वर्णिमा योजना के टोल फ्री नंबर 18001023399 पर कॉल करके योजना से जुडी जानकारी को प्राप्त कर सकती है.

SBI स्त्री शक्ति योजना आवेदन फॉर्म | 25 लाख रुपए का लोन मिलेगा
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई 2023

FAQ’s-New Swarnima Scheme Online Apply

Q:- स्वर्णिमा योजना के अंतर्गत ऋण की अधिकतम सीमा क्या है ?

Ans:- इस योजना के तहत कोई भी पात्र महिला उद्यमी 5% प्रतिवर्ष ब्याज की दर से अधिकतम 1,00,000/- रू. का सावधि ऋण प्राप्त कर सकती है।

Q:- स्वर्णिमा योजना में लोन के लिए ब्याज दर कितनी होगी ?

Ans:- ब्याज की दर निम्नानुसार होगी- NBCFDC to SCA: प्रति वर्ष 2% SCA लाभार्थी को: प्रति वर्ष 5% होगी.

Q:- स्वर्णिमा योजना में लोन चुकाने की अवधि क्या है ?

Ans:- ऋण की चुकौती अधिकतम 8 वर्षों (मूलधन की वसूली पर छह महीने की अधिस्थगन अवधि सहित) त्रैमासिक किश्तों में की जानी है.

Q:- मैं वित्त पोषण के पैटर्न के बारे में और जानना चाहता हूँ?

Ans:- ऋण 95% तक प्रदान किया जाएगा और शेष 5% राज्य के चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) या लाभार्थी के अंशदान द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके उपयोग की अवधि ऋण के संवितरण की तिथि से 4 महीने है.

Q:- क्या सामान्य श्रेणी की महिला उद्यमी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

Ans:- जी हाँ, यह योजना सभी श्रेणियों की महिला उद्यमियों के लिए खुली है.

Q:- स्वर्णिमा योजना में लोन लेने के लिए महिला की आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans:- महिलाओं को योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है.

Q:- कौनसे क्षेत्र की महिलाओं को लोन मिलेगा ?

Ans:- एनबीसीएफडीसी केवल निम्नलिखित क्षेत्रों के अंतर्गत ही स्व-रोजगार उद्यम को विकसित करने में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करता है. कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ. लघु व्यवसाय. कारीगर और पारंपरिक व्यवसाय. तकनीकी और व्यावसायिक ट्रेड/पाठ्यक्रम. परिवहन और सेवा क्षेत्र कि महिलाओं को लोन मिलेगा.

Q:- एससीए क्या हैं ?

Ans:- एनबीसीएफडीसी राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करता है. साथ ही, वे एससीए/स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से निधीयन उपलब्ध कराते हैं. एससीए या बैंक 1.50 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाली महिलाओं को कुल निधीयन का 50% तक जारी करेंगे.

बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी 2023 में यहाँ देखें, 30000 सैलरी, 10वीं पास और 10,000 पदों पर भर्ती निकली
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती नियम 2023

आपको इस लेख में नई स्वर्णिमा योजना, महिला लोन योजना, New Swarnima Scheme For Women, महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन, new swarnima scheme apply online, SC ST के लिए लोन, New Swarnima Scheme, महिलाओं के लिए कौन-कौनसी लोन योजनाएं चल रही हैं, महिलाओं को लोन कैसे मिलता है, OBC Loan Yojana, Loan Scheme for OBC Category, Loan Scheme for Women, Women Loan Yojana, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post