Manrega Pashu Shed Yojana List, मनरेगा पशु शेड योजना List राजस्थान 2023, Pashu Shed Yojana Form PDF, लाभार्थी सूचि, योग्यता, ऑनलाइन फॉर्म, MGNREGA Pashu Shed Yojana in hindi, List PDF, Online Application Form, पशु शेड योजना राजस्थान 2023, पशु आवास योजना राजस्थान Form pdf, टीन सेट योजना राजस्थान 2023, टीन शेड योजना राजस्थान, Pashu Shed Yojana, मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें?
Manrega Pashu Shed Yojana List: भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत पशुपालकों के लिए मनरेगा पशु शेड योजना की शुरुआत की है जिसमे सरकार द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत पशु शेड बनाने के लिए आर्थिक सहायता राशी दी जाती है. सरकार द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में मनरेगा पशु शेड योजना किया गया है. जिसमे सरकार द्वारा पशु शेड योजना के अंतर्गत पशुपालकों को 4 लाख 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाती है. आपको इस लेख में मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें? और मनरेगा पशु शेड योजना List राजस्थान से जुडी जानकारी को दिया गया है.

मनरेगा पशु शेड योजना लिस्ट 2023 | Manrega Pashu Shed Yojana List
भारत सरकार द्वारा देश में निरंतर पशुपालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए समय समय विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू कर रही है जिसमे अब सरकार द्वारा नरेगा के तहत पशु शेड योजना लाई गई है जिसमें मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत पशुपालकों को पशु रखने के लिए हवादार छत, पक्की फर्श, पशु शेड, यूरिनल टैंक तथा अन्य पशुओं की सुविधाओं का निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान कि जाएगी.
जिसमे मनरेगा पशु शेड योजना 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार पशुपालक के निजी जमीन पर पशुओं के रखरखाव के लिए बेहतर गौशाला निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. सरकार द्वारा Manrega Pashu Shed Yojana के तहत पशुपालको को पशुओं की सख्या के आधार पर 1 लाख 60 हजार से 4 लाख 50,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | Manrega Pashu Shed Yojana In Hindi
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा शेड योजना 2023 का लाभ मनरेगा योजना की देखरेख में लाभार्थी को दिया जाता है. जिसमे कोई भी किसान पशुपालक जो मनरेगा पशु शेड योजना के तहत लाभ उठाना चाहता है वो सीधे अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में सरपंच से सम्पर्क करके योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करा सकता है.
मनरेगा शेड योजना 2023 के तहत किसान पशुपालको को 4 लाख 50000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है. लेकिन इससे पशुपालक को ₹360000 बैंक से लोन मिलता है, जबकि ₹90000 की मार्जिन राशि देनी होती है. इसके अलावा Manrega Pashu Shed Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास योजना में शामिल पशु होने चाहिए.
मनरेगा पशु शेड योजना लिस्ट राजस्थान के बारे में 2023
योजना का नाम | मनरेगा पशु शेड योजना 2023 |
इनके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना लागू राज्य | पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश |
योजना के लाभार्थी | पशु पालन करने वाले किसान |
योजना का लाभ | पशु शेड निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दिया जाएगा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
योजना का उद्देश्य | पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | http://nrega.nic.in |
Mgnrega Pashu shed application Pdf Form | Download kare |
मनरेगा पशु शेड योजना में शामिल पशु
भारत सरकार द्वारा किसानो को पशु शेड योजना का लाभ प्रदान करने के लिए एक पशुओं कि श्रेणी तैयार की गई है. जिसमे शामिल पशुओं पर ही किसान को पशु शेड के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. योजना के अंतर्गत पशुपालन में शामिल पशुओं में जैसे गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि पशु हो सकती है. अगर आप भी इन्हीं पशुओं का पालन करते हैं, तो Mgnrega पशु शेड योजना 2023 का लाभ उठा सकते हैं.
उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा फ्री सोलर चूल्हा, जल्दी करें यहाँ बुकिंग
सरकार दे रही थ्रेसर पर 2 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
पशु शेड के लिए सरकार कितना पैसा देती है ?
सरकार द्वारा पशुपालकों को मनरेगा पशु शेड बनाने के लिए पशुओं की सख्या के आधार पर पैसा देती है जिसमे मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत कम से कम 3 पशुओं को पालना अनिवार्य किया गया है. अगर किसी किसान के पास पशुओं की संख्या 3 से अधिक 6 तक है, तो उस पर उसे पशु शेड योजना के तहत ₹160000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं पर अगर किसी किसान के पास पशुओं की संख्या केवल 4 है, तो उस किसान को मनरेगा पशु शेड योजना 2023 के तहत ₹116000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
मनरेगा पशु शेड योजना 2023 के लाभ और फायदे
- वहीं पर 6 पशु वाले पशुपालकों को फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड निर्माण कार्यों के लिए ₹160000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- 3 पशु वाले पशुपालकों को उनकी निजी जमीन पर पशु शेड के लिए फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड आदि का निर्माण करने के लिए मनरेगा के माध्यम से ₹80000 वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- पशुपालकों के पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए, तभी उन्हें मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ दिया जाएगा.
- नरेगा पशु शेड योजना 2023 के शुरू होने से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में नए नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
- सरकार द्वारा Manrega Pashu Shed Yojana का लाभ पशुपालकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.
- इस योजना के शुरू होने से पशुपालक किसान की आय में वृद्धि होगी.
- अब प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को मनरेगा के तहत निजी जमीन पर पशु शेड का लाभ मिलेगा.
- नरेगा पशु शेड योजना 2023 के अंतर्गत पशुपालक वित्तीय सहायता राशी प्राप्त करके अपना खुद का पशु पालन का व्यवसाय कर सकते है.
सरकार दे रही प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
नरेगा पशु शेड योजना 2023 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- जमीन की जमाबंदी
- जमीन के कागजात
- नरेगा पशु शेड योजना फॉर्म PDF आदि.
Manrega Pashu Shed Yojana 2023 के लिए पात्रता की शर्ते
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक का जॉब कार्ड बना हुआ होना चाहिए.
- व्यक्ति के पास पशु शेड बनाने के लिए जमीन होनी चाहिए.
- व्यक्ति के पास योजना के लिए कम से कम 3 पशु होने अनिवार्य है.
- पशु पालन का व्यवसाय करने वाले छोटे किसान पात्र होंगें.
- ग्रामीण क्षेत्र ने लोगो को ही मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए.
- बैंक खाता आवेदक के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- इन सभी पात्रता शर्तो को पूरा करने वाले आवेदक टीन शेड योजना के लिए पात्र होंगे.
मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें | Pashu Shed Yojana Form PDF
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत से मनरेगा पशु शेड योजना आवेदन फार्म ले लेना है.
- इसके बाद पशु शेड योजना Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर दे, और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ में अच्छे से अटेच कर लेनी है.
- इसके बाद मनरेगा पशु शेड योजना 2023 form pdf को ले जाकर पंचायत ऑफिस में जमा कर देना है.
- इसके बाद आपके Mnrega Pashu Shed Yojana Application Form को मनरेगा विभाग में भेज दिया जाएगा.
- जहां पर मनरेगा विभाग के अधिकारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं. तो आपको मनरेगा पशु शेड योजना की लिस्ट में जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस प्रकार से आप नरेगा पशु आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म भरके सबमिट करा सकते है और लाभ उठा सकते है.
सरकार दे रही किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप पर 50% सब्सिडी, ऐसे भरें फॉर्म
सरकार दे रही किसानो को ट्रैक्टर पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी, बस करना होगा ऐसे एक आवेदन
पशु शेड बनाने के लिए नियम और सरकार के दिशानिर्देश
- मनरेगा के तहत पशुपालन शेड का निर्माण ऐसी जगहों पर किया जाना चाहिए, जहां की जमीन समतल और ऊंचे स्थान पर होनी चाहिए.
- भूमि ऊँचे स्थान पर होने की स्थिति में बारिशों के मौसम में पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनके मल मूत्र की साफ़ सफाई अच्छे तरीके से कर जा सकती है.
- पशुशाला में किसी प्रकार की गंदगी ना हो, जिसकी वजह से पशुओं को किसी प्रकार की बीमारी से दूर रखा जा सके.
- पशुशाला में पशुओं को खाने के लिए चारा, पीने के लिए पानी की उपलब्धता हो, तथा पशुशाला से मालिक का घर ज्यादा दूर ना हो, ताकि पशुपालक अपने पशुओं की सही से देखरेख की जनि चाहिए.
- पशुशाला में बिजली पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि पशुओं को मच्छरों तथा अन्य जानवर से सुरक्षित रखा जा सके.
- पशु शेड का निर्माण ऐसी जगह पर करवाएं जहां का वातावरण शुद्ध हो, पशुओं को खोलकर चराया जा सके एवं तालाब में नहलाया जा सके.
- शेड की लंबाई उत्तर और दक्षिण दिशा में बनानी होगी जिससे पशुओं को उचित धूप मिल सके.
पशु शेड योजना list 2023 Rajasthan | Pashu Shed Yojana List PDF
अगर आप जानना चाहते हैं Manrega Pashu Shed Yojana List 2023 में आपका नाम है कि नहीं, इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत पर जाना होगा. और वहां की सूचना बोर्ड में अपना नाम देख सकते हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा सूचना बोर्ड पर पशु शेड योजना में शामिल लाभार्थियों की सूची लगा दी जाती है.
किसान ड्रोन योजना आवेदन 2023 | लाभ, पात्रता और सब्सिडी के बारे में जाने
कड़ाबा कुट्टी मशीन 100% सब्सिडी योजना 2023 अभी ऑनलाइन आवेदन करें
Manrega Pashu Shed Yojana List 2023 | मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें?
- सबसे पहले जन सुचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में ” योजनाओं के लाभार्थी ” के लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको सर्च बार में ” पशु शेड योजना ” टाइप करके सर्च करना है.
- इसके बाद आपके सामने योजना के नाम और अन्य विवरण आ जाएगा.
- यहाँ पर आपको योजना के नाम पर क्लिक करके लाभार्थी सूचि देखें पर क्लिक करना है.
- जिसमे आपको अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव और वर्ष का चयन करके खोजे पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने मनरेगा पशु शेड योजना list राजस्थान 2023 खुलकर आ जाएगी.
- इस प्रकार से आप मनरेगा पशु शेड योजना सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.
FAQ’s-Manrega Pashu Shed Yojana List 2023
Q:- मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें?
Ans:- सबसे पहले जन सुचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में ” योजनाओं के लाभार्थी ” के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद योजना का नाम सिल्केट करके अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, वर्ष और गाँव का नाम चयन करके खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद आप मनरेगा पशु शेड योजना सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है.
Q:- मनरेगा पशु शेड योजना में कितना पैसा मिलता है ?
Ans:- योजना के तहत 6 पशु वाले पशुपालकों को फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड निर्माण कार्यों के लिए ₹160000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी. 3 पशु वाले पशुपालकों को उनकी निजी जमीन पर पशु शेड के लिए फर्श, यूरिनल ट्रैंक, नाद, शेड आदि का निर्माण करने के लिए मनरेगा के माध्यम से ₹80000 रुपए दिए जाते है.
Q:- पशु शेड योजना के लिए कितने पशु होने चाहिए ?
Ans:- पशुपालकों के पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए, तभी उन्हें मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ दिया जाएगा.
Q:- पशु शेड योजना के लिए आवेदन कहां करें ?
Ans:- किसान पशुपालको को मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के करवाना होगा.
पशु शेड योजना राजस्थान 2023, पशु शेड योजना Bihar List, पशु शेड योजना उत्तर प्रदेश List, मनरेगा पशु शेड योजना राजस्थान, मनरेगा पशु शेड योजना 2023, पशु शेड योजना मध्यप्रदेश 2023, पशु सेट लिस्ट, मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें?
फार्म मशीनरी बैंक रजिस्ट्रेशन, सब्सिडी, पात्रता, दस्तावेज और लाभ की पूरी जानकारी जाने
2023 में फ्री लैपटॉप मिलने वाले छात्रों की लिस्ट जारी, चेक करें अपना नाम
आपको इस लेख में Manrega Pashu Shed Yojana List, मनरेगा पशु शेड योजना List राजस्थान 2023, Pashu Shed Yojana Form PDF, लाभार्थी सूचि, योग्यता, ऑनलाइन फॉर्म, MGNREGA Pashu Shed Yojana in hindi, List PDF, Online Application Form, पशु शेड योजना राजस्थान 2023, पशु आवास योजना राजस्थान Form pdf, टीन सेट योजना राजस्थान 2023, टीन शेड योजना राजस्थान, Pashu Shed Yojana, मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें? से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से पशु शेड योजना सूचि में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है.
baga ka khada dhuwaliya sareri th hurda dist bhilwara rajasthan311024