Jharniyojan Portal Registration, झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Jharniyojan Portal Login, झारनियोजन पोर्टल क्या है, @ jharniyojan.jharkhand.gov.in, Jharniyojan Jharkhand Portal Registration, झारनियोजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण, Jharniyojan Portal Apply Job, झारनियोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें, Jharniyojan Portal Salary, झारनियोजन पोर्टल पात्रता देखें, झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्टर करें मिलेगी 40,000 की नौकरी
Jharniyojan Portal 2023 Jharkhand:- झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन सोरेन जी द्वारा शनिवार 17 मार्च 2023 को राज्य के बेरोजगार युवाओ को 40,000 रु[इ प्रतिमाह तक की नौकरी देने के उदेश्य से पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है झारनियोजन पोर्टल. jharniyojan.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है उन्हें अपना झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना है इसके बाद नौकरी के लिए आवेदन करना होगा. आपको इस आर्टिकल में झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें और झारनियोजन पोर्टल से 40,000 रुपए की नौकरी कैसे मिलेगी की जानकारी को दिया गया है.

झारनियोजन पोर्टल क्या है ? | Jharniyojan Portal 2023 Jharkhand
झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के स्थानीय क्षेत्र के निजी बरोजगार युवाओ को नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने के उदेश्य से झारनियोजन पोर्टल 2023 की शुरुआत की गई है. जिसमे राज्य के ऐसे युवा-युवतियों को स्थानीय क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी लिए Jharniyojan Portal एक मंच तैयार किया गया है.
झारखण्ड झारनियोजन पोर्टल एक लोगो तक पहुच बनाने का मंच है जिससे सरकार द्वारा लक्ष्यों में से एक राज्य और स्थानीय सरकार में विभिन्न विभागों में सूचनाओं को सहयोग, सहयोग और एकीकृत करके एक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना है. क्योंकि बेरोजगार युवा अक्सर रोजगार की तलाश में रहते है जिसके लिए उन्हें अलग अलग पोर्टल पर जाना पड़ता है लेकिन अब झारनियोजन पोर्टल 2023 पर युवाओ के लिए 40,000 रुपए की नौकरी मिल जाएगी.
jharniyojan.jharkhand.gov.in Login | झारनियोजन पोर्टल मिलेगी नौकरी
राज्य के ऐसे युवा जिनके पास में हुनर होने के साथ साथ शिक्षित है उन युवाओ को झारनियोजन पोर्टल प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का जरिया प्रदान करता है. लेकिन जिन युवाओ के पास में रोजगार है और या ऐसे युवा जो शिक्षित नही है उन युवाओ के लिए jharniyojan.jharkhand.gov.in पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है. क्योकि यह पोर्टल सिर्फ शिक्षित और बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने का मंच है.
झारखण्ड jharniyojan.jharkhand.gov.in पोर्टल सिर्फ नियोक्ताओं के लिए बनाया गया है. और इस पोर्टल पर उन सभी निजी प्रतिष्ठानों की जगहों को रजिस्टर करना अनिवार्य होगा. जिनमे 10 या इससे अधिक मैनपावर काम कर रहे है. जिसमे हर महीने 40,000 रुपए वाले नियुक्ति प्रिकिर्या में राज्य के स्थानीय निवासियों को 75% तक का आरक्षण देना होगा.
झारनियोजन पोर्टल 2023 Key Highlights
पोर्टल का नाम | Jharniyojan Portal |
इनके द्वारा लांच | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा |
विभाग | श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग |
पोर्टल शुरू | 17 मार्च 2023 |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियां |
उद्देश्य | बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना |
सैलरी प्रतिमाह | 40,000 रुपए तक |
पदों की नियुक्तियां | 75 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://jharniyojan.jharkhand.gov.in/ |
Update | 2023 |
झारखंड सरकार की योजनाएं 2023 PDF
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2023
Jharniyojan Portal 2023 का उदेश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा देश में चले कोरोना काल के समय में राज्य के 12 लाख से अधिक युवाओ को देश के अलग अलग कोनों से खोजकर के सुरक्षित ट्रेन या बसों से उनके घर पर पहुंचाया था. और अब उन सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम झारखण्ड सरकार का होता है. जिसके लिए सरकार ने पहले से श्रमाधन पोर्टल शुरू कर रखा है.
जिससे बेरोजगार लोगो को रोजगार दिए जा रहे है ठीक उसी तरह से अब बेरोजगार शिक्षित युवाओ को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देने के लिए Jharniyojan Portal 2023 Jharkhand लांच किया गया है. जिसमे झारखण्ड राज्य के स्थानीय क्षेत्र के हुनर रखने वाले युवाओ को 40,000 रुपए तक की नौकरी पर 75% तक का आरक्षण प्रदान करना होगा.
झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से 40,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी तक के पदों पर होगी 75% स्थानीय युवाओें नियुक्ति
झारखण्ड सरकार द्वारा 12 सितम्बर 2022 से राज्य के स्थानीय क्षेत्र के बेरोजगार शिक्षित युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने के उदेश्य से नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के तहत रोजगार देने के उदेश्य से jharniyojan.jharkhand.gov.in Login शुरू किया गया है जिसमे युवाओ को सभी निजी प्रतिष्ठान जो पोर्टल पर रजिस्टर है. उन संस्थानों में 40,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी तक के पदों पर स्थानीय युवाओें नियुक्ति के लिए 75% तक आरक्षण दिया जाएगा.
क्योकि ऐसे संस्थान जिनमे 10 या इससे अधिक पावरमेन काम कर रहे है. उन पर यह नियम लागु होता है. इसी लिए झारखण्ड राज्य के स्थानीय क्षेत्र में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवा jharniyojan.jharkhand.gov.in पर Login करके खुद को रजिस्ट्रेशन करवा कर रखे. जैसे ही खाली पदों पर भर्ती की जायगी. तो रजिस्टर युवाओ का नाम सबसे पहले नौकरी के लिए आगे रखा जा सकता है.
Jharniyojan Portal पर रजिस्टर युवाओ को मिलेगा परीक्षण
दोस्तों अगर Jharniyojan Portal के माध्यम से किसी कम्पनी द्वारा स्थानीय स्तर पर युवाओ की नियुक्ति के लिए किसी कौशल बल की मांग की जाती है तो ऐसे में झारखण्ड सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत उमिद्वारो को परीक्षण करवाया जाएगा. क्योकी राज्य सरकार के अधिनियम के अंतर्गत या प्रावधान बनाया गया है की किसी कम्पनी द्वारा युवाओ के कौशल की कमी के बारे में जानकारी दी जाती है.
तो ऐसे में सरकार द्वारा उन युवाओ को कौशल परीक्षण दिया जाना चाहिए. लेकिन इसके साथ ही अधिनियम के अंतर्गत कम्पनियों से अपेक्षा की जाती है. की युवाओ का कौशल चेक करके उन्हें अपनी कम्पनी में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाये. क्योकि इससे राज्य के युवाओ के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर के राज्य में बढती बेरोजगारी दर को कम किया जा सकता है.
नियोजन अधिनियम 2021 में नियमावली 2022 के महत्वपूर्ण तथ्य
- Jharniyojan Portal के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने के लिए सभी युवाओ को सबसे पहले पोर्टल पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- पोर्टल पर रजिस्टर युवाओ को 30 दिनों के अंदर अंदर 40,000 रुपए तक वेतन पाने वाले झारखंड राज्य के युवाओं का विवरण पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाएगा.
- अधिनियम / नियम का विस्तार संपूर्ण झारखण्ड राज्य में 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का वर्णन करने वाला कोई व्यक्ति या ऐसी संस्था जो सरकार द्वारा समय-समय पर दिखाई देगी और उन पर यह अधिनियम लागू होगा. इसमें केंद्र या राज्य सरकार की कार्रवाई शामिल नहीं होगी, केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधिकार/उपक्रमों में बाहरी स्रोतोत से उपलब्ध सेवा करने वाले संस्थान पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे.
- उपयुक्त अधिनियम / नियम के तहत प्रत्येक नई परियोजना शुरू करने वाले नए नियोक्ता की परियोजना के शुरू होने के 30 दिन पूर्व प्राधिकृत अधिकारी (इस अधिनियम / नियम के लागू होने के उद्देश्य से निमित घोषित संबंधित जिले की जिला भर्ती / संबद्धता) को उस अधिनियम के अकुशल कर्मचारियों की संख्या को आवश्यक कौशल के साथ स्पष्ट रूप से चिंतित आवश्यक कर्मचारियों की संख्या की आवश्यकता वाले विवरण को प्रस्तुत करना होगा.
- अधिनियम / नियम के अंतर्गत रिक्तियां एवं त्रैमासिक प्रतिवेदन के बारे में प्रत्येक नियोक्ता द्वारा प्रस्तुत करने की व्यवस्था निर्धारित की गई है.
- अधिनियम / नियम अनुपालन के अनुश्रवण के लिए प्रधान सचिव, श्रम, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का भी प्रावधान किया गया है.
- अधिनियम की सुसंगति उत्तरदायी अभिाधिकार अधिकारी या प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किसी आदेश को पास करने वाला कोई नियोक्ता निर्धारित ऋतिक एवं प्रपत्र में साठ दिनों के भीतर अपीलीय प्राधिकार निदेशक, भर्ती एवं प्रशिक्षण, राज्य सरकार के यहां अपील कर सकता है तथा अपीलीय अधिकाराधिकार द्वारा अपील की सुनवाई का अवसर दिए जाने के बाद साठ दिन के भीतर अपील की जाएगी.
झारनियोजन पोर्टल के लिए पात्रता | Eligibility for Jharniyojan Portal
- आवेदनकर्ता झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए.
- बेरोजगार और शिक्षित युवा ही पोर्टल पर आवेदन कर सकते है.
- पोर्टल पर आवेदन के लिए आयु सीमा निर्धारित नही की गई है.
- बेरोजगार युवा एवं युवतियां ही इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है.
Documents for Jharniyojan Portal | झारनियोजन पोर्टल के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता की पासबुक
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register Jharniyojan portal
राज्य के ऐसे युवा जो Jharniyojan Portal के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने के लिए इन्छुक है उन युवाओ को इसके लिए सबसे पहले Jharniyojan Portal पर जाकर के खुद को रजिस्टर करना होगा. आपको निचे झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आसान स्टेप दिए गए है जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते है जो इस प्रकार से है :-
- झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? के लिए आपको सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” Sing Up ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.
- जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके समाने झारनियोजन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे सबसे पहले नियोक्ता का नाम, पंजीकरण प्राधिकारी और दर्ज करें.
- पंजीकरण संख्या या क्या श्रमधन के साथ पंजीकृत है (यदि “हां” चुना गया है. उसके बाद पंजीकृत, लाइसेंस नंबर, भरना होगा), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, पासवर्ड और कैप्चा की पुष्टि करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. “सबमिट” बटन पर क्लिक करने के बाद, उपयोगकर्ता सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाता है.
- क्या श्रमधन के साथ पंजीकृत है, यदि “हाँ” तो नियोक्ता को लाइसेंस संख्या प्रदान करनी होगी और शेष विवरण स्वतः प्राप्त हो जाएगा.
jharniyojan.jharkhand.gov.in Login | झारनियोजन पोर्टल लॉग इन करने की प्रिकिर्या
- झारनियोजन पोर्टल लॉग इन कैसे करें ? के लिए आपको सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको आगे दिए गए ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- इस पेज में आपके सामने लॉग इन पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे उपयोगकर्ता को सफलतापूर्वक लॉगिन करने के लिए उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना है.
- इसके बाद निचे दिए गए ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है. इस प्रकार से jharniyojan.jharkhand.gov.in Login की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
झारनियोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें ?
- झारनियोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए रजिस्टर कैसे करे ? के लिए आपको सबसे पहले झारनियोजन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करें.
- होम पेज पर एक लॉगिन बटन है लॉगिन करने के लिए क्लिक करें. उपयोगकर्ता को सफलतापूर्वक लॉगिन करने के लिए उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करने की आवश्यकता है.
- एक बार जब उपयोगकर्ता लॉग इन हो जाता है, तो पोर्टल का डैशबोर्ड दिखाई देता है. जिसमे डैशबोर्ड निम्नलिखित शीर्षकों के तहत डेटा दिखाता है:
- कुल कर्मचारी:
- इससे पता चलता है कि संगठन में कुल कितने कर्मचारी हैं.
- स्थानीय कर्मचारी:
- इसमें संगठन में स्थानीय कर्मचारियों की संख्या है.
- गैर-स्थानीय कर्मचारी:
- इस शीर्षक के तहत गैर-स्थानीय कर्मचारियों की संख्या प्रदर्शित की जाती है.
- छूट प्राप्त कर्मचारी:
- यह संगठन में छूट प्राप्त कर्मचारियों की संख्या दर्शाता है जो नहीं करते हैं इस अधिनियम के तहत आओ.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपकी प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी आयेगी:
- प्रोफाइल पेज में नियोक्ता का प्रोफाइल होता है. उपयोगकर्ता को पहले करना होगा. आगे बढ़ने के लिए नियोक्ता प्रोफ़ाइल को पूरा करें. प्रोफ़ाइल विवरण होना चाहिए भरे हुए में मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, स्थानीय पता (झारखंड), मुख्यालय शामिल है.
- पता, आदि। प्रोफाइल पेज नीचे प्रदर्शित किया गया है:
- अनुलग्नक-I (नियोक्ता पंजीकरण):
- एक बार प्रोफाइल पेज पूरा हो जाने के बाद, नियोक्ता पंजीकरण पूरा कर सकता है जिसमे अनुबंध- I। इस फॉर्म में नियोक्ता का नाम, टेलीफोन जैसे विवरण शामिल हैं.
- नियोक्ता की संख्या, नियोक्ता की ईमेल आईडी, पंजीकरण संख्या (जैसा कि उल्लेख अधिनियम की धारा 2 (ई) में किया गया है.), पंजीकरण प्राधिकारी, कर्मचारियों की संख्या (में नियोक्ता का पेरोल) और कर्मचारी की संख्या (आउट सोर्सिंग के माध्यम से) इसके अलावा नियोक्ता आउट सोर्सिंग एजेंसी के विवरण भी इसमें जोड़ सकता है
- जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी से संबंधित सभी विवरण जैसे नाम का आउटसोर्स एजेंसी, नियोक्ता का पता, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी नियोक्ता, जीएसटीएन नंबर, संपर्क व्यक्ति और कर्मचारियों की संख्या जोड़ी जा सकती है.
- साथ ही, कर्मचारी पद विवरण जैसे पदनाम, न्यूनतम वेतन, आदि को जोड़ा जा सकता है. अधिकतम वेतन, पद की संख्या, पद का प्रकार यानी स्थायी/अस्थायी और
- काम की जगह होती है.
- एक बार सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन कार्यालय को भेज दिया जाता है. इसे स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार, जैसे ही आवेदन द्वारा अनुमोदित किया जाता है.
- कार्यालय, नियोक्ता को अनुलग्नक- II भरने का विकल्प मिलता है.
- कर्मचारियों का विवरण: आगे कर्मचारियों को अपना विवरण चेक करना है और बाकि आगे दिए गए स्टेप में आवश्यक जानकारी को भरते जाना है इस प्रकार से आप नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Note:- झारनियोजन पोर्टल पर नौकरी हेतु आवेदन की पूरी जानकारी के लिए यूजर मैनुअल देखे – Download PDF
Jharniyojan Portal Contact Us
- रोजगार और प्रशिक्षण निदेशालय
- नेपाल हाउस, डोरंडा, रांची-02
- 9155636674
- [email protected]
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Jharniyojan Portal Registration, झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Jharniyojan Portal Login, झारनियोजन पोर्टल क्या है, @ jharniyojan.jharkhand.gov.in, Jharniyojan Jharkhand Portal Registration, झारनियोजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण, Jharniyojan Portal Apply Job, झारनियोजन पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें, Jharniyojan Portal Salary, झारनियोजन पोर्टल पात्रता देखें, झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्टर करें मिलेगी 40,000 की नौकरी से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.