आईपीसी धारा 144 क्या है | धारा 144 कब लगाई जाती है? IPC Section 144 in Hindi – विवरण, सजा का प्रावधान

IPC Section 144 in Hindi, आईपीसी धारा 144 क्या है, धारा 144 जमीन पर, What is 144, धारा 144 कब लगती है, धारा 144 का इतिहास, धारा 144 कौन लगाता है, dhara 144 kya hai in hindi, धारा 144 की सजा क्या है, धारा 144 क्या है, जमीन भूमि विवाद धारा 144, धारा 144 कब लगाई जाती है?, What is IPC Section 144, धारा 144 क्या है WIKI, 144 धारा कितने दिन रहेगी, dhara 144 kab lagti hai, धारा 144 की सजा क्या है पूरी जानकारी देखें

IPC Section 144 in Hindi:- हमारे देश के अलग अलग अपराध के लिए सविधान में धारा बनाई गई है जिसमे से अपने कई बार indian Penal Code के तहत लगने वाली विभिन्न धाराओं के बारे में जरूर सुना होगा, उन्हीं में से एक IPC Section 144 भी है. जिसमे से सरकार द्वारा IPC Section 144 को ऐसी स्थिति में लगाया जाता है जब कोई अप्रिय घटना या अशांति फैलने की सम्भावना हो. आपको इस लेख में आईपीसी धारा 144 क्या है, धारा 144 कब लगाई जाती है?, धारा 144 की सजा क्या है, धारा 144 का इतिहास, धारा 144 कब लगती है और धारा 144 से समन्धित सभी जानकारी को इस लेख में विस्तार से बताया गया है.

IPC Section 144 in Hindi, आईपीसी धारा 144 क्या है, धारा 144 जमीन पर, What is 144, धारा 144 कब लगती है, धारा 144 का इतिहास, धारा 144 कौन लगाता है, dhara 144 kya hai in hindi, धारा 144 की सजा क्या है, धारा 144 क्या है, जमीन भूमि विवाद धारा 144, धारा 144 कब लगाई जाती है?, What is IPC Section 144, धारा 144 क्या है WIKI, 144 धारा कितने दिन रहेगी, dhara 144 kab lagti hai, धारा 144 की सजा क्या है पूरी जानकारी देखें
IPC Section 144 in Hindi

आईपीसी धारा 144 क्या है इन हिंदी | IPC Section 144 In Hindi

हमारे देश में अलग अलग सभीअपराधों के लिए सजा का प्रावधान रखा गया है. भारत सरकार देश में शांति और अनुशासन के लिए कई प्रकार के नियम कानून बनाती है. IPC Section 144 को सरकार द्वाराउस स्थिति में लगाया जाता है जब कोई अप्रिय घटना या अशांति फैलने की सम्भावना होने पर लागु की जाती है.

अगर आपको आसान भाषा में बताए तो, देश में जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजानिक शांति को भंग करने का प्रयास करता है, और इस प्रयास में उस व्यक्ति द्वारा बल पूर्वक घातक हथियार जैसे खंजर, पिस्तौल, बंदूक आदि का प्रयोग किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति के लिए indian Penal Code की धारा 144 के तहत सजा का प्रावधान रखा गया है.

धारा 144 कब लगाई जाती है? | Dhara 144 Kab Lagti Hai In Hindi

IPC Dhara 144 में ऐसे व्यक्तियों के लिए सजा का प्रावधान है, जो गैर क़ानूनी रूप से जमा हुई भीड़ में अपने साथ घातक हथियार लेकर जाता है. IPC Section 144 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी घातक हथियार या वस्तु जिसका आक्रामक हथियार के रूप में प्रयोग किये जाने से मौत होने की संभावना हो, से सुसज्जित होते हुए किसी गैर क़ानूनी रूप से जमा हुयी भीड़ का सदस्य हो या वहां शामिल हो अपराधी माना जायेगा. और ऐसे व्यक्ति को कारावास की सजा या आर्थिक जुर्माना या फिर दोनों ही प्रकार की सजा से दण्डित किया जा सकता है.

Key Points IPC Section 144 in Hindi

आर्टिकल का नाम आईपीसी धारा 144 क्या है ? सजा का प्रावधान
IPC कुल धाराएं 511
आईपीसी के कुल चेप्टर /अध्याय 23
IPC का पूरा नाम indian Penal Code (भारतीय दंड संहिता)
भारतीय दंड संहिता पीडीएफ Click Hare

मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें 2023

धारा 144 कौन लगाता है ? | Dhara 144 Kon Lgata Hai In Hindi

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (Section 144) शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लागू की जाती है. धारा 144 को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी (District Magistrate) एक नोटिफिकेशन जारी करता है. और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों (weapons) के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है.

धारा 144 की सजा क्या है ? | IPC Section 144 Ki Saja Kyaa Hai

अगर कोई व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन या धारा का पालन नहीं करता है तो ऐसे में उस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा 107 या फिर धारा 151 के तहत की जा सकती है. इस धारा का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने के आरोपी को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है. वैसे यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है.

सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी 2023 के लिए

आईपीसी धारा 144 का उल्लंघन करने पर क्या जमानत मिल जाती है ?

जब कोई व्यक्ति ऐसे क्षेत्र में जाकर के जहाँ पहले से धारा 144 लागु है और वहां धारा 144 का उल्लंघन या धारा का पालन नहीं करता है तो उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाता है. लेकिन यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है. लेकिन जमानत करवाने के लिए अपराधी व्यक्ति को जमानत के लिए किसी अच्छे वकील की आवश्यकता होगी.

Indian Penal Code (IPC) Kyaa Hai | दण्ड प्रक्रिया संहिता क्या है ?

दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये मुख्य कानून है. इसे सन् 1973 में पारित हुआ था. इसके बाद देश में 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया था. दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम ‘सीआरपीसी’ है. सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में ‘दंड प्रक्रिया संहिता’ कहा जाता है.

CrPC में 37 अध्याय हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी के संबंध में होती है. सीआरपीसी में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है. सीआरपीसी में अब तक कई बार संशोधन भी किए जा चुके हैं.

ट्रेन में टिकिट कैसे बनाएं ऑनलाइन मोबाइल से पूरा प्रोसेस जाने
(10 उपाय) भूकंप से बचाव के उपाय हिंदी में

FAQ–IPC Section 144 in Hindi

Q:- धारा 144 कब लगाई जाती है ?

Ans:- हमारे देश के किसी भी किसी भी शहर में हालात बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद धारा 144 लगाई जाती है.

Q:- धारा 144 कौन लगाता है ?

Ans:- धारा 144 को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है. और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.

Q:- धारा 144 तोड़ने पर क्या सजा है ?

Ans:- अगर कोई व्यक्ति धारा 144 के नियम को तोड़ता है तो ऐसे में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने के आरोपी को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है.

Q:- क्या धारा 144 के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को जमानत मिल जाती है ?

Ans:- जी हाँ, यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है. लेकिन जमानत करवाने के लिए अपराधी व्यक्ति को जमानत के लिए किसी अच्छे वकील की आवश्यकता होगी.

Q:- धारा 144 कब लागु की जाती है ?

Ans:– सरकार द्वारा कहीं भी किसी भी शहर में हालात बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद धारा 144 लगाई जाती है.

Q:- धारा 144 का इतिहास क्या है ?

Ans:- दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये मुख्य कानून है. इसे सन् 1973 में पारित हुआ था. इसके बाद देश में 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया था.

Q:- धारा 144 का उल्लंघन करने पर कौनसी धारा लगाई जाती है ?

Ans:- अगर कोई व्यक्ति धारा 144 के नियम का पालन नही कर रहा है तो ऐसे में उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा 107 या फिर धारा 151 के तहत की जा सकती है.

Q:- दण्ड प्रक्रिया संहिता में कुल कितनी धाराएं है ?

Ans:- सीआरपीसी में 37 अध्याय हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं मौजूद हैं.

Q:- 144 धारा कितने दिन रहेगी ?

Ans:- धारा-144 को 2 महीने से अधिक समय तक नहीं लगाया जा सकता है.

Q:- धारा 144 लगाने के बाद बाहर जा सकते है ?

Ans:- जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है.

Note:– दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियों को न्यूज वेबसाइट और अन्य जगहों से देखकर लिखा गया है. इसी लिए धारा 144 से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक (https://legislative.gov.in/hi/) पर जाकर सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी को अवश्य पढ़े.

जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 कहा और कब होगा जाने पूरी जानकारी
साल 2023 में पड़ने वाले महत्पूर्ण दिन और तिथि
(10 नुस्के) शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं जाने पूरी जानकारी, तुलसी, पंतजलि से शराब छुडवाने के उपाय

आपको इस लेख में IPC Section 144 in Hindi, आईपीसी धारा 144 क्या है, धारा 144 जमीन पर, What is 144, धारा 144 कब लगती है, धारा 144 का इतिहास, धारा 144 कौन लगाता है, dhara 144 kya hai in hindi, धारा 144 की सजा क्या है, धारा 144 क्या है, जमीन भूमि विवाद धारा 144, धारा 144 कब लगाई जाती है?, What is IPC Section 144, धारा 144 क्या है WIKI, 144 धारा कितने दिन रहेगी, dhara 144 kab lagti hai, धारा 144 की सजा क्या है पूरी जानकारी देखें से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप धारा 144 के बारे में पूरी जानकारी को अच्छे से समझ गए होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post