Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन, indira gandhi smartphone rajasthan portal, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल, Indira Gandhi Smartphone Portal, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन राजस्थान पोर्टल, Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Registration, Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Login, IGSY Portal Rajasthan, indira gandhi smartphone rajasthan gov in, indira gandhi free smartphone yojana 2023 registration
Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal : राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल indira gandhi smartphone rajasthan gov in लांच कर दिया है. और राज्य के सभी जिलों में अब 10 अगस्त से इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन कैंप शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमे महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा. Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थी सूचि, पात्रता, डॉक्यूमेंट, उदेश्य, लाभ, आदेश और दिशानिदेश से जुडी जानकारी को देख पाएंगे. आपको इस लेख में IGSY Portal Rajasthan से जुडी पूरी जानकारी को दिया गया है.

Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal जारी | इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी थी. इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है. प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा.
इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं विधवाएकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी.
Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Registration क्या है ?
IGSY Portal Rajasthan – सरकार की Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Link का लिंक igsy rajasthan gov in यह है. यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है. इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा.
जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके. योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट फोन मय सिम, डाटा कन्नेक्टविटी जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध करवाई जाएगी.
Eligibility for Indira Gandhi Smartphone Rajasthan Portal
- सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं पात्र होगी.
- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं ( महाविद्यालय / ITI / Polytechnic ) में अध्ययनरत छात्राओं पात्र होगी.
- विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं पात्र होगी.
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया पात्र होगी.
- इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया होगी.
- विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क 181 पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाये.
Jan Soochna Free Mobile Status: फ्री मोबाइल मिलेगा या नही ऐसे चेक करें अपने जन आधार कार्ड नंबर डालकर
Document for Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Link
शिविर में आने से पूर्व लाभार्थी को निम्न दस्तावेज की मूल कॉपी लाने हेतु निर्देशित करें – igsy rajasthan gov in
a. विद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के छात्राओं के लिए दस्तावेज
- जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके साथ परिवार के चिरंजीवी परिवार के मुखिय का आधार कार्ड एवं स्वयं चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना अनिवार्य है.
- 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड.
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
- लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के लिए
b. एकल / विधवा नारी के लिए आवश्यक दस्तावेज IGSY Portal Rajasthan
- एकल विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का पी पी ओ नंबर जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके की वह एकल विधवा है एवं पेंशन प्राप्त कर रही है।
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
- लाभार्थी का आधार कार्ड
c. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
d. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
e. अगर लाभार्थी 18 वर्ष से कम आयु की है तो eKYC SIM के लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगी तथा मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा. इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को eKYC SIM के लिए आधार व मोबाइल फोन के लिए जनाधार लाना होगा. indira gandhi smartphone rajasthan gov in | IGSY Portal Rajasthan
Indira Gandhi Smartphone Rajasthan Portal पर लाभार्थी सूचि कैसे देखें
- सबसे पहले इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक igsy rajasthan gov in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” सिटीजन कॉर्नर ” वाले सेक्शन में ” लाभार्थियों की सूची ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे के न्यू पेज में जिला, कार्यालय श्रेणी, कार्यालयपद, उप प्रकार, गतिविधि, दस्तावेज़ संख्या, लाभार्थी श्रेणी, दिनांक (से), दिनांक (तक), डिपार्टमेंट सेक्शन, द्वारा अनुक्रम आदि जानकारी चुने.
- अब आपको निचे दिए गए ढूंढे के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट आ जाएगी. यहाँ से आप अपना नाम इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में देख सकते है. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
SSO ID से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राशन कार्ड वालों को मिलेगी फ्री आटा चक्की, यहाँ भरना होगा फॉर्म
इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत होंगे जोन 1 से जोन 6
शिविर स्थल की रूपरेखा: शिविर के दौरान Connectivity में दिये गये लेआउट के अनुसार जोन 1 से जोन 6 तैयार कर निम्न प्रकार मोबाइल मय सिम का वितरण किया जावेगा. IGSY Portal Rajasthan
a. जोन – 1
- हेल्प डेस्क टीम द्वारा लाभार्थी के जन आधार कार्ड, जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य e-KYC के लिये मान्य दस्तावेजों की पहचान की जायेगी.
- लाभार्थी के फोन में जन आधार e-Wallet app डाउनलोड कर अन्य जानकारी देना. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
b. रजिस्ट्रेशन जोन – 2 IGSY Portal Rajasthan
- IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहकर लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर जन आधार e-wallet KYC फॉर्म, TSP फॉर्म एवं फॉर्म-60 उपलब्ध करवायेंगे. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
c. सिम जोन – 3 – IGSY Portal Rajasthan
- विभिन्न Telecom Service Provider के लिये है, जिसमें लाभार्थी द्वारा e-KYC के पश्चात अपनी पसंद की सिम एवं इंटरनेट डाटा प्लान दिया जायेगा.
- e-KYC के लिये जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वे स्वयं का आधार कार्ड तथा जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया के साथ आएंगे एवं चिरंजीवी परिवार की मुखिया स्वयं का आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करें.
- प्रत्येक TSP के लिए कम से कम 2 डेस्क व 5 कुर्सियाँ प्रदान की जानी चाहिए. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
d. मोबाइल जोन – 4
- लाभार्थी में अधिकृत मोबाइल डीलरों अपनी पसंद का मोबाइल फोन क्रय कर सकेंगे. लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है.
- अधिकृत मोबाइल डीलर के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभार्थी के मोबाइल विवरण लेने के लिए कम से कम 6 डेस्क (टेबल) और 15 कुर्सियां उपलब्ध कराई जानी चाहिए. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
e. DBT जोन – 5
- DoIT&C अधिकारीयों द्वारा की जाने वाली प्रक्रियारू.
- लाभार्थी के e-Wallet KYC की प्रक्रिया करना. लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का SIM व इंटरनेट डाटा प्लान लेने बाद उसकी e-KYC होगी. e-KYC के पश्चात प्रत्येक लाभार्थी का राजकीय कर्मचारी द्वारा लैपटाप पर IGSY Application में उसका नया मोबाइल नंबर enter किया जायेगा.
- लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी IGSY Application में एंट्री करना.
- e-Wallet के माध्यम से लाभार्थी को DBT करना.
- DoIT&C अधिकारी लाभार्थियों के समस्त दस्तावेज दिनांक वार एकत्रित कर प्रतिदिन शिविर की समाप्ति के पश्चात, बंडल जिला प्रशासन को सुपुर्द करेंगे.
- लाभार्थी द्वारा मोबाइल एवं डाटा सिम के लिए e-Wallet से भुगतान. indira gandhi smartphone rajasthan gov in
f. Digital Handholding Area जोन – 6
- लाभार्थियों के लिये डिजिटल साक्षरता हेतु निम्न डिजिटल एक्टिविटी प्रश्नोत्तरी प्रसंग एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा.
- लाभार्थियों से इंटरैक्शन कर उनके मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड करना.
- Jan Aadhaar Wallet 2-0
- Jan Aadhaar App
- E&Mitra App
- Raj Sampark App
- Jan Soochna App
- नुक्कड़ नाटक द्वारा राज्य सरकार की जन हितोपकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना.
- प्रोत्साहन हेतु विजेताओं को टोकन पुरस्कार दिया जाना.
- लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता हेतु “डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण किया जाना.
- यह कार्य राजीव गाँधी युवा मित्र, स्टार्ट अप तथा DoIT&C प्रतिनिधि के माध्यम से किया जायेगा.
Note: उपरोक्त शिविर जोन प्लान indicative है उपलब्ध स्थान एवं व्यवस्था के अनुरूप जोन की interlinking स्थानीय स्तर पर की जा सकती है. | indira gandhi smartphone rajasthan gov in
Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List & Time Table Check
- सबसे पहले इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक IGSY Portal Rajasthan पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” सिटीजन कॉर्नर ” वाले सेक्शन में ” शिविर कैलेंडर ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे के न्यू पेज में जिला, कार्यालय श्रेणी, कार्यालयपद, उप प्रकार, गतिविधि, दस्तावेज़ संख्या, लाभार्थी श्रेणी, दिनांक (से), दिनांक (तक), डिपार्टमेंट सेक्शन, द्वारा अनुक्रम आदि जानकारी चुने.
- इसके बाद आपको निचे दिए गए ढूंढे के लिंक पर क्लिक करें और अब आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट और टाइम टेबल से जुडी जानकारी आ जाएगी.
- यहाँ से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है की आपके गाँव जिले में इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप कब और कितने समय के लिए लगेंगे.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना लिस्ट कैसे देखें
Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Helpline Number
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविरों के लिए IGSY Portal Rajasthan वेबसाइट (पोर्टल) भी तैयार की गई है. इसके माध्यम से शिविर स्थलों की जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध होगी. शिविर से संबंधित सभी तैयारियां 06 अगस्त 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें. 07, 08 एवं 09 अगस्त 2023 को प्रत्येक कैम्प में लाइव मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे.
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्पों की पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर (181) पर भी उपलब्ध होगी. लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र प्लस मशीन पर भी कर सकते हैं. यदि लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो eKYC सिम के लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा और मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा.
Indira gandhi smartphone rajasthan Portal check status
- सबसे पहले जन सुचना पोर्टल की indira gandhi smartphone rajasthan gov in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में उपर ” इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता ” के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे आपको न्यू पेज में अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है.
- अब आपको आगे अपनी एक पात्रता की कैटेगरी सिलेक्ट करके Submit कर देना है.
- अब आपके जन आधार कार्ड में शामिल महिलाओं के नाम आएंगे.
- आपको यहाँ पर मुखिया महिला का नाम चयन करके Submit करना है.
- अब अगर महिला पात्र होगी. तो Yes और अपात्र होने पर Not दिखाई देगा.
- इस प्रकार से आप फ्री मोबाइल मिलेगा या नही, इसका स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQ:s- Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Official Website
Q: Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal क्या है ?
Ans: राजस्थान इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268 यह है.
Q:- राजस्थान इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना के पोर्टल का लिंक क्या है ?
Ans: राजस्थान इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268 यह है.
Q: इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल Official Website का Link क्या है ?
Ans: स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268 यह है.
आपको इस लेख में Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन, indira gandhi smartphone rajasthan portal, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल, Indira Gandhi Smartphone Portal, indira gandhi smartphone rajasthan gov in Login, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन राजस्थान पोर्टल, Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Registration, Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal Login, indira gandhi smartphone rajasthan gov in, indira gandhi free smartphone yojana 2023 registration से जुडी जानकारी को दिया गया है.
Manoj bro
Good
Indira gandhi