Bijli Tar Ke Liye Application, बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र, Bijli Ka Tar Ko Badalne Ke Liye Application, बिजली के तार टूटने पर बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें, बिजली के तार बदलने के लिए एप्लीकेशन, Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Bord Ko Patr, बिजली तार को हटाने के लिए आवेदन पत्र, Bijli Tar Htane Ke Liye Application, बिजली के तार लगाने के लिए पत्र, Electricity Wire Complaint, बिजली के तार हेतु आवेदन पत्र, Application For Electricity Wire Change In Hindi, बिजली तार बदलने के लिए क्या करें
Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Application:- दोस्तों हम सभी के घरों में बिजली पहचाने के लिए बिजली पोल पर तार लगाए गए है. लेकिन पोल पर बहुत समय से तार रहने से खराब हो जाते है जिसकी वजह से बिजली कि समस्या आती रहती है. लेकिन आपको बिजली के तार बदलने या बिजली के तार हटाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखना होता है आपको इस आर्टिकल में बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखे और बिजली के तार को हटाने के लिए क्या करें से जुडी जानकारी को बताया गया है.

बिजली के तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र PDF
बिजली से समन्धित किसी भी प्रकार कि समस्या आने पर हमें अपने नजदीकी बिजली बोर्ड के अधिकारी को समस्या से समन्धित एक आवेदन पत्र लिखना होता है इसके बाद बिजली विभाग से समन्धित कर्मचारी सेवा प्रदान करते है इसी तरह से अगर आपके घर पर बिजली पहुचा रहे तार में किसी भी तरह कि समस्या आ रही है. तो आप बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी (Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe) को पत्र लिखना होगा.
आप बिजली बोर्ड को बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लिख सकते है इसके अलावा अगर आपके घर के सामने से बिजली तार हटाने है तो भी आपको बिजली के तार हटाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखना होगा. आपको बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखने कि जानकारी को बताया गया है.
बिजली का तार हटाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र – Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Application
दोस्तों हमें नया घर बनाने या पेड़ बिजली के तारोँ के पास में पेड़ होने के चलते बिजली तार हटाने कि आवश्यकता पड़ती है और घर के आगे से बिजली के तार हटाने के लिए हमें सबसे पहले बिजली विभाग को तार हटाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर के देना पड़ेगा. जिसमे आपको बिजली तार से आपको आ रही समस्या का विवरण लिखकर के देना अनिवार्य है.
जब आप बिजली तार हटाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारिक को पत्र लिखकर (Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Application) के देते है तो इसके बाद बिजली विभाग से समन्धित कर्मचारी आपके बताए गए बिजली तार को हटा देंगे. इसके अलावा अगर बिजली वायर टूटने कि स्थिति में है तो भी आप बिजली विभाग को बिजली के तार टूटने पर बिजली विभाग को पत्र लिखकर के तार बदला सकते है.
Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Application In Hindi
आर्टिकल किसके बारे में | बिजली के तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखे |
उदेश्य | बिजली टार ठीक करने के लिए पत्र लिखने कि जानकारी देना |
बिजली तार शिकायत नंबर | 1800-180-6045 |
Update | 2023 |
बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
माननीय बिजली अधिकारी ,
राजस्थान सरकार,
विधुत मंत्रालय,
सचिवालय, पल्लू.
विषय : बिजली का तार ठीक करवाने हेतु ।
माननीय महोदय,
में बिसरासर गाव के वार्ड नंबर 01 में मकान नंबर 02 का निवासी हूँ। विषय का कारण है कि मेरे घर कि बिजली का तार किसी कारणवस जल गया है। जिसके फलस्वरूप ना तो बच्चों कि पढाई ठीक से हो पाती हैं और ना ही घर का कोई काम हो पाता है। बच्चों कि पढी और घरेलू काम काज में काफी परेशानी होती है।
इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरे घर के बिजली के तार को बदला जाए ताकि बच्चों कि पढाई व घर का काम सुचारु रूप से चल सके।
महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया जाए और मेरे घर बिजली के जले हुए तार को बदला जाए।
धन्यवाद सहित
लालचन्द
मकान नंबर 02
वार्ड नम्बर 01,
बिसरासर
पल्लू, राजस्थान
पिन कोड : 335524
बिजली के तार हटाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
माननीय बिजली अधिकारी ,
राजस्थान सरकार,
विधुत मंत्रालय,
सचिवालय, पल्लू.
विषय : बिजली के तार हटाने हेतु ।
माननीय महोदय,
मेरी गावं बिसरासर के वार्ड नंबर 01 में जमीन है और में इस जमीन पर नया घर बनाना चाहता हूँ | लेकिन जिस जमीन पर में अपना नया घर बना रहा हूँ और बिजली का तार मेरी जमीन के उपर से जा रहा है जिसकी वजह से मेरे घर बनाने का काम रुका हुआ है क्योकि घर कि जमीन के उपर से जा रहे बिजली तार कि वजह से कोई भी मिस्त्री काम करने में असमर्थ है.
इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरी जमीन के उपर से जा रहे बिजली के तार को हटाने का प्रयास जल्द से जल्द करे जिससे मेरे घर बनाने का काम सुचारु रूप से चल सके।
महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया जाए और जमीन के उपर से जा रही बिजली लाइन को हटाया जाए।
धन्यवाद सहित
मदन लाल
मकान नंबर 02
वार्ड नम्बर 01,
बिसरासर
पल्लू, राजस्थान
पिन कोड : 335524
बिजली का तार टूटने पर बिजली बोर्ड को पत्र कैसे लिखें – Application For Electricity Wire Change In Hindi
सेवा में,
माननीय बिजली अधिकारी ,
राजस्थान सरकार,
विधुत मंत्रालय,
सचिवालय, पल्लू.
विषय : बिजली के तार टूटने कि जानकारी देने हेतु ।
माननीय महोदय,
में गावं बिसरासर के वार्ड नंबर 01 के मकान सख्या 02 का निवासी हूँ | और मेरे घर तक आने वाली बिजली लाइन बहुत पुरानी हो जाने के कारण से बार बार बिजली के तार टूट रहे है. जिससे हमें घरेलू काम करने में समस्या आ रही है | बिजली तार को लगाये हुए 10 से 15 साल का समय हो गया है साथ में लाइन के बिच में पेड़ आते है जिनके कारण से आए दिन बिजली तार टूट रह है |
इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है आप अपने कर्मचारियों को बिजली तारोँ के साथ भेजकर के जल्द से जल्द मेरे घर तक आने वाली बिजली लाइन के तार को बदलकर के नया तार लगाए |
महोदय से अनुरोध है कि मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया जाए और जल्द से जल्द बिजली लाइन के वायर को बदला जाए।
धन्यवाद सहित
विजयपाल
मकान सख्या 02
वार्ड नम्बर 01,
बिसरासर
पल्लू, राजस्थान
पिन कोड : 335524
FAQ:-(बिजली तार से समन्धित पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- बिजली के तार बदलने के लिए क्या करें?
Ans:- अगर आपके घर तक आ रही बिजली के तार कि लाइन पुरानी होने कारण समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखकर के बिजली के तार बदलवा सकते है.
प्रशन:- बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?
Ans:- आपको बिजली के तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड को लिखे जाने वाले पत्र में बिजली तार कि खराबी कि समस्या, जहाँ से बिजली तार खराब है उस जगह का नाम और अपना पता व कान्टेक्ट नंबर लिखना है पूरी जानकारी आपको उपर लेख में बताई गई है.
प्रशन:- बिजली के तार टूट जाने पर क्या करें?
Ans:- अगर पेड़ गिरने या आंधी तूफान के कारण से बिजली पोल गिर गया है तो आप अपने बिजली बोर्ड के अधिकारी को बिजली तार टूटने कि जानकारी हेतु पत्र लिखकर के देना है इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जहाँ से तार टुटा हुआ है यूज़ जोड़ या बदल देंगे.
प्रशन:- बिजली के तार खराब होने कि शिकायत कैसे करें?
Ans:- दोस्तों आप अपने घर तक आने वाली बिजली लाइन के तारों के खराब होने कि जानकारी के लिए अपने बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र देना है इसके बाद बिजली के खराब तारों कि जगह पर नए तार लगा दिए जाएंगे.
Bijli Ka Tar Ko Thik Karne Ke Liye Application:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें और बिजली तार कि शिकायत कैसे करें से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप अपने गाव में बिजली का तार ठीक करने/बदलने व बिजली के तारों को हटाने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में बिजली तार से जुडी दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Bijli ke taro ko chnge karne ke kiye application