Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme, बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन, Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme Apply Online, बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म PDF, Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme Form PDF, बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना एप्लीकेशन फॉर्म, Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana Form, पंजाब बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना पात्रता, डॉक्यूमेंट, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023:- पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान के उदेश्य से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन पर बालिका जन्म का बोझ न पड़े. प्रति लड़की/प्रति लाभार्थी और एलआईसी ने 18 वर्ष की आयु तक विभिन्न चरणों में बच्चे के अभिभावक को 61,000 रुपए दिए जायेंगे. आपको इस आर्टिकल में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, डॉक्यूमेंट, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी को दिया गया है.

Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023
पंजाब सरकार द्वारा बेटियों के प्रति समाज में नकारत्मक सोच को बदलने और कन्या भूर्ण हत्या को रोकने के लिए बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 की शुरुआत की गई है. यह 2011-12 से राज्य में “लिंग अनुपात में सुधार के उपाय” के लिए 13वें वित्त आयोग घटक के तहत शुरू किया गया था. योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है.
साथ ही परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन पर बालिका जन्म का बोझ न पड़े. इस योजना के तहत 20,000 रुपये की राशि को एलआईसी के साथ जमा किया जाएगा. और प्रति लड़की/प्रति लाभार्थी और एलआईसी ने 18 वर्ष की आयु तक विभिन्न चरणों में बच्चे के अभिभावक को 61,000 रूपए का लाभ प्रदान किया जाएगा.
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पहले जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या मायने नहीं रखेगी. नवजात लड़कों को यह लाभ नहीं दिया जाएगा. यह लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 30,000 रुपये से कम है और आय का प्रमाण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पंजाब द्वारा जारी नीला कार्ड होगा. यदि किसी कारणवश बालिका विद्यालय से छूट जाती है
तो उस तिथि के बाद हितग्राहियों या परिवारों को कोई लाभ नहीं दिया जायेगा. Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023 के तहत बेटी के जन्म पर 21,00 रुपए और 3 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद) 2100 रुपए और कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर बालिका को 2100 और चौथी कक्षा में प्रवेश लेने पर 2,100 रुपए की धनराशी दी जाएगी.
पंजाब बेबे नानकी लाडली बेटी योजना के बारे में
योजना का नाम | Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023 |
इनके द्वारा शुरू | पंजाब सरकार |
उदेश्य | बेटियों के प्रति समाज में नकारत्मक सोच को बदलने और कन्या भूर्ण हत्या को रोकना |
लाभार्थी | पंजाब की मूल निवासी बालिकाएं |
लाभ | 61,000 रुपए मिलेंगे |
समन्धित विभाग | सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार |
हेल्पलाइन नंबर | 14567 | 181, 1091 | 1800-11-1311 | 1098 |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों |
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म | Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme Form PDF |
अधिकारिक वेबसाइट | https://sswcd.punjab.gov.in/ |
Update | 2023 |
E-district Punjab Registration 2023: Login & Apply For Certificate, Track Status
पंजाब बिल ले आयो इनाम पाओ योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023 का उदेश्य
पंजाब सरकार द्वारा Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023 को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य में कन्या भूर्ण हत्या पर रोक लगाना और समाज में बेटियों के प्रति रखी जाने वाली नकारत्मक सोच में परिवर्तन लाना है. इसी के साथ बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत बेटियों के जन से लेकर कर के आयु 18 वर्ष होने तक लाभ प्रदान किया जाता है.
जिससे बेटियों के बाल विवाह पर भी रोक लगेगी. योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके पास नीला राशन कार्ड है और उनकी वार्षिक यानि सालाना आय 30,000 रुपए से कम है. वो परिवार के माता-पिता या अभिभावक अपने घर में बेटी के जन्म होने पर बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन करके 61,000 रुपए की वित्तीय सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में पैसा कब और कैसे मिलेगा ?
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में प्रत्येक बालिका के जन्म के समय, तीन वर्ष की आयु में पूर्ण टीकाकरण के साथ, छह वर्ष की आयु में कक्षा 1 में प्रवेश के साथ और 14 वर्ष की आयु में कक्षा 9 में प्रवेश के साथ प्रदान करती है. और लास्ट में जब वह वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) में प्रवेश के साथ 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लड़की को 31,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा, कक्षा 1 से 6 तक 100 रुपये प्रति माह और कक्षा 7 से वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक 200 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति भी लाभार्थी बालिका को दी जाएगी. मुख्य संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि संगरूर जिले की कुल 2,137 लड़कियों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘बेबे नानकी लाडली बेटी’ कल्याणकारी योजना के तहत लाभ मिलेगा.
iHRMS Punjab Login 2023: HRMS Punjab Employee Salary Slip Download
पंजाब नीला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में मिलने वाली किस्तें
पंजाब सरकार द्वारा बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर के उनकी आयु 18 वर्ष होने तक अलग अलग श्रेणी पर अलग अलग लाभ दिया जाता है. जिसमे बेटियों को बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत कब और कितना पैसा मिलेगा. आप निचे टेबल में दी गई जानकारी को देख सकते है जो इस प्रकार से है –
क्रम सं. | लाभ की अवधि | आयु | लाभार्थी के अभिभावक को एलआईसी द्वारा जारी की गई राशि |
---|---|---|---|
1 | नवजात कन्या के जन्म पर | 0 | Rs. 2100/- |
2 | 3 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद) | 3 वर्ष | Rs. 2100/- |
3 | कक्षा -1 में प्रवेश पर | 6 वर्ष | Rs. 2100/- |
4 | कक्षा-IX में प्रवेश पर | 14 वर्ष | Rs. 2100/- |
5 | 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर और कक्षा-बारहवीं 18 वर्ष उत्तीर्ण होने पर | 18 वर्ष | Rs. 31000/- |
6 | छात्रवृत्ति देय | – | – |
(a) | कक्षा-1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माह | – | Rs.7200/- |
(b) | कक्षा-VI1 से XII मानक 200/- प्रति माह | – | Rs.14400/- |
18 वर्ष की आयु में कुल | 18 वर्ष की आयु में | Rs.61000/- |
पंजाब बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लाभ
- पंजाब सरकार द्वारा बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ राज्य में बेटियों को दिया जाएगा.
- बेटियों के जन्म से लेकर के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक योजना के तहत आर्थिक सहायता राशी मिलती रहेगी.
- बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत बेटी के जन्म पर 2100 रुपए मिलेंगे.
- बालिका की 3 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद) लगाने पर 2100 रुपए मिलेंगे.
- बेटी की आयु 6 वर्ष होने पर पहली कक्षा में प्रवेश होने पर 2100 रुपए मिलेंगे.
- जब बेटी का प्रवेश चौथी कक्षा में होगा तो उस समय बालिका को 2100 रुपए कि आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.
- 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर और कक्षा-बारहवीं 18 वर्ष उत्तीर्ण होने पर एकमुश्त 31,000 रुपए बालिका को मिलेंगे.
- बालिका को कक्षा पहली से लेकर के छठी कक्षा तक कि पढाई के लिए प्रतिमाह 100 रुपए के हिसाब से 7200 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.
- कक्षा सातवीं से लेकर के बाहरवीं तक की पढाई पर हर महीने 200 रुपए के हिसाब से बालिका को 14,400 रुपए कि छात्रवृत्ति मिलेगी.
- बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना पंजाब के अंतर्गत बालिकाओं को अलग अलग प्रवेश और आयु होने पर 61,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी दी जाती है.
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना की विशेषताएं
- यह 2011-12 से राज्य में “लिंग अनुपात में सुधार के उपाय” के लिए 13वें वित्त आयोग घटक के तहत शुरू किया गया था.
- योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है.
- साथ ही परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन पर बालिका जन्म का बोझ न पड़े.
- इस योजना के तहत 20,000 रुपये की राशि एलआईसी के साथ जमा किया जाएगा.
- प्रति लड़की/प्रति लाभार्थी और एलआईसी ने 18 वर्ष की आयु तक विभिन्न चरणों में बच्चे के अभिभावक को 61,000 रुपए का वितरण किया.
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023
पंजाब कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023
Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme 2023 के लिए पात्रता
- 1.1.2011 के बाद पैदा हुई लड़कियां ही योजना के लिए पात्र होंगी.
- वे लड़कियां जिनके माता-पिता पंजाब के स्थायी निवासी हैं.
- 1.1.2011 के बाद मिली प्रचुर मात्रा में लड़कियां और पंजाब राज्य में अनाथालय और बाल गृहों में रह रही हैं.
- यह लाभ नवजात लड़कों को नहीं दिया जाएगा.
- योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 30,000 रुपये से कम है और आय का प्रमाण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पंजाब द्वारा जारी किया गया नीला कार्ड होगा.
- यदि किसी कारण से बालिका स्कूल छोड़ देती है तो उस तिथि के बाद लाभार्थियों या परिवारों को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.
- आटादाल स्कीम के अंतर्गत आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के अभिभावक यानि माता-पिता का बैंक खाता होना चाहिए.
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- माता-पिता का नाम
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- नीला राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कुल में अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
- पासपोर्ट साईज की फोटो
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या
- बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन कतरने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जाना है.
- और यहाँ से आपको बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म प्राप्त करना है.
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है.
- जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म दिनाक, बेटी की आयु, मोबाइल नंबर, आधार सख्या, बैंक खाता का विवरण आदि दर्ज करना है.
- अब आपको फॉर्म के साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट की कॉपी को अटेच करके एक बार पुन फॉर्म की जाँच कर लेनी है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा देना है.
- फॉर्म को जमा करवाने के बाद आपके आवेदन फॉर्म की विभाग से समन्धित अधिकारी द्वारा जाँच की जाएगी.
- जिसमे अगर आप बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म की सभी पात्रता नियम को पूरा करते है.
- तो योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी को आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा.
पंजाब महिला भत्ता योजना 2023 | हर महीने 1000 रूपये भत्ता
पंजाब श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023
पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme Form Download
- बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार, भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” Download ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे विभाग से जुडी योजनाओं के नाम और फॉर्म की लिस्ट खुलेगी.
- जिसमे से आपको Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme Form के आगे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा.
- अब आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल करके बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है.
Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Scheme HELPLINE NUMBER
- Women’s Helpline: 181, 1091
- Child Helpline: 1098
- CA RA Help Desk No. : 1800-11-1311
- Helpline for the Elderly – 14567
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
प्रशन – बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना क्या है ?
उत्तर – पंजाब सरकार द्वारा राज्य में लिगानुपात में सुधार लाने और भूर्ण हत्या को रोक लगाने के लिए बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के नाम से योजना को शुरू किए है. जिसमे बेटियों के जन्म से 18 वर्ष तक की आयु होने पर 61,000 रुपए का लाभ दिया जाता है.
प्रशन – बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना किस राज्य में शुरू की गई है ?
उत्तर – पंजाब में.
प्रशन – बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन कहां करें ?
उत्तर – पंजाब के नागरिक बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए अपने क्षेत्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जाकर के आवेदन फॉर्म भरके जमा कराके आवेदन कर सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता, उदेश्य, डॉक्यूमेंट और अन्य योजना से समन्धित पूरी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.