Vidyanjali Yojana Registration, विद्यांजलि योजना क्या है, Vidyanjali Yojana Online Apply, विद्यांजलि योजना रजिस्ट्रेशन, Vidyanjali Yojana Salary, विद्यांजलि योजना सैलरी, Vidyanjali Yojana Portal, विद्यांजलि पोर्टल, Vidyanjali Yojana 2023, विद्यांजली योजना पंजीयन, Vidyanjali Yojana Form, विद्यांजली योजना में आवेदन कैसे करें, Vidyanjali Yojana Document, विद्यांजलि योजना में कितनी सैलरी मिलेगी, विद्यांजलि योजना
Vidyanjali Yojana Registration 2023:- केंद्र सरकार देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के प्रयास से अनेक प्रकार कि योजनाएं चला रही है जिसमे हाल ही के दिनों में केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों में देश के पढ़े लिखे नागरिको को पढ़ाने के लिए विद्यांजलि योजना 2023 को लांच किया है. योजना के अंतर्गत देश का कोई भी पढ़ा लिखा इन्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करके अपने नजदीकी स्कुलो में बच्चो को पढ़ा सकता है. आपको इस आर्टिकल में विद्यांजलि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, विद्यांजलि योजना सैलरी, विद्यांजलि योजना पंजीयन फॉर्म, विद्यांजलि पोर्टल, विद्यांजलि योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और पात्रता के बारे में जानकारी को विस्तार से बताया गया है.

विद्यांजलि योजना क्या है? | Vidyanjali Yojana Registration
जैसे आप सभी जानते है कि केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चो कि पढाई-लिखाई के लिए अच्छी सुविधाओ प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास कर रही है जिसमे ऐसे विद्यालय जिनमे शिक्षकों कि कमी के कारण बच्चों को अच्छी शिक्षा नही मिल रही है. और देश के ऐसे क्षेंत्र जो शिक्षा के क्षेंत्र में पिछडें हुए हैं इन क्षेत्र में देश के पढ़े लिखें बेरोजगार और इन्छुक व्यक्तियों को स्कूलों में विद्यांजलि योजना के अंतर्गत भर्ती किया जायेगा.
क्योकि हमारे देश में ऐसे बहुत से पढ़े लिखें नागरिक है जो फ्री में समाज कि सेवा करना चाहते है उन लोगो के लिए विद्यांजलि योजना एक सुनहरा अवसर है जिसमे व्यक्ति अपने क्षेत्र कि किसी भी स्कुल में कोई भी विषय को चुनकर के पढ़ा सकते है. लेकिन योजना के अंतर्गत पढाई कराने के लिए नागरिको को विद्यांजली पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
विद्यांजली योजना का उदेश्य | विद्यांजली योजना कि सैलरी?
दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत से नागरिक है जो देश कि अर्थव्यवस्था और अन्य प्रगति कार्यो में फ्री सेवा देने के लिए तैयार है. इसी का फायदा केंद्र सरकार उठाकर के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए विद्यांजली योजना को लांच किया है. लेकिन विद्यांजलि एक स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम है और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा शुरू किए गए सरकारी स्कूलों में सामुदायिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक मुख्य पहल है.
योजना के अंर्तगत देश के लगभग 21 राज्य के 2200 से अधिक स्कूलों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. लेकिन Vidyanjali Yojana के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. अगर आप भी 12 कक्षा पास है और देश के लिए कुछ करना चाहते है तो जल्दी से योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के Vidyanjali Yojana से जुड़े, और देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वाले क्षेत्र के बच्चो को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करायें.
विद्यांजली योजना रजिस्ट्रेशन के बारे में
योजना का नाम | विद्यांजली योजना 2023 | Vidyanjali Yojana Registration |
योजना टाइप | भारत सरकार |
विद्यांजली योजना कि वेबसाइट | https://vidyanjali.education.gov.in/en |
उदेश्य | जो क्षेंत्र शिक्षा के क्षेंत्र में पिछडें हुए हैं वहा समाज सेवी शिक्षकों को लगाकर शिक्षा के स्तर को सुधारना है |
लाभार्थी | देश के बच्चे |
चयन प्रिकिर्या | क्षेंत्र के BEO द्वारा |
रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
समन्धित विभाग | मानव संसाधन विकास मंत्रालय |
Update | 2023-24 |
Benefit Of Vidyanjali Yojana | विद्यांजली योजना रजिस्ट्रेशन के लाभ
- योजना का मुख्य उदेश्य शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है. योजना का अभी संचालन मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
- देश में ऐसे नागरिक जो निस्वार्थ देश कि सेवा करना चाहते है उन नागरिको को अब Vidyanjali Yojana के तहत देश में सेवा देने का अवसर मिलेगा.
- जिन क्षेत्र का शिक्षा स्तर घट रहा था उस पर अब योजना के तहत रोक लगायी जा सकेगी.
- यह योजना बिना किसी खर्च के शुरू कि जाएगी. जिससे सरकार पर किसी भी तरह का बोझ नही बनेगी. और योजना निरंतर चलेगी.
- योजना के तहत भर्ती किये जने वाले समाजसेवी को किसी भी तरह का वेतन नही मिलेगा. यह एक स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम है.
- विद्यांजली योजना 2023 के तहत ऐसे क्षेत्र के विधालय जिनमे शिक्षकों कि कमी है. उन क्षेत्र के स्कुलो में अधिक भर्ती करायी जाएगी.
- योजना को शुरू करने से सभी क्षेत्र का शिक्षा स्तर बड़ेगा. जिससे लोग अधिक विकास कि और ध्यान देंगे.
- विद्यांजली योजना 2023 को शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्र के गावो के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी.
- योजना के तहत देश का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करके देश के लिए कुछ करने का मोका दे सकता है.
- विद्यांजली योजना 2022 का मूल उदेश्य देश में शिक्षा स्तर को बढ़ाना व निस्वार्थ लोगो को देश के लिए कुछ करना का मौका देना है.
- विद्यांजली स्कीम के तहत व्यक्ति किसी भी विषय पर बच्चो को पढ़ा सकते है साथ में अपने क्षेत्र के किसी भी स्कुल में बच्चो को पढ़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
इन स्कुलो को किया जायेगा विद्यांजली योजना में शामिल | Vidyanjali 2.0
Vidyanjali Yojana Registration:- देंश के 21 जिलों के 2200 सरकारी स्कूलों को विद्यांजली योजना के अंतर्गत जोडा जा चुका हैं. Vidyanjali Yojana के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं ( कक्षा 1 से 8वीं) को शामिल किया जाता हैं. स्कीम के अंतर्गत निम्न शर्तो को पूरा करने वाले स्कुलो को जोड़ा जाएगा:-
- ऐसे विद्यालय जिनमे पक्की इमारत व प्रसाधन की पूरी सुविधा है.
- जिसमें पूर्ण कालिक प्रधानाध्यापक हो.
- विद्यालय में इन्टरनेंट की सुविधा होनी चाहिए।
- यदि विद्यालय लडकियो का हो या सह शिक्षा प्रणाली वाला तो वहा एक महिला शिक्षक जरूर हो.
- RTE नॉर्म्स के अनुसार PTR होना आवश्यक हैं.
कोन कर सकता है विद्यांजली योजना में आवेदन | Vidyanjali Yojana Online
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा स्कूलों को भारतीय डायस्पोरा के विभिन्न स्वयंसेवकों से जोड़ेगी. जिसमे जो स्वयंसेवक योजना के अंतर्गत जुड़ सकते है उनकी लिस्ट आपको निचे दी गई है:-
- युवा पेशेवर
- सेवानिवृत्त शिक्षक
- सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी
- सेवानिवृत्त पेशेवर
- गैर सरकारी संगठन
- निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां
- कॉर्पोरेट संस्थान और कई अन्य स्वयंसेवक योजना के अंतर्गत जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते है.
विद्यांजली योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता | Vidyanjali 2.0 Scheme
अगर आप विद्यांजली योजना (Vidyanjali Yojana Registration) के अंतर्गत समाजसेवा में जुड़ना चाहते है तो आपको इसके लिए योजना के तहत निर्धारित योग्यता मापदंड को पूरा करना होगा. जो आपको निचे दिए गए है:-
श्रेंणी | न्यूनतम योग्यता |
गृहणी | उच्च शिक्षा (12वी पास) |
भारतीय प्रवासी के लोग | 12वीं पास |
सेवाविवृत / पेंशेवर | स्नातक |
NRI | OCI कार्ड |
विद्यांजली योजना के लिए डॉक्यूमेंट | Vidyanjali Yojana Ke Liye Document
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- 12 वी कक्षा पास उतीर्ण मार्कशीट(गृहणी के लिए)
- 12 वी कक्षा पास अंकतालिका(भारतीय प्रवासी के लोग)
- स्नातक पास प्रमाण पत्र(सेवाविवृत / पेंशेवर के लिए)
- OCI कार्ड(NRI के लिए)
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- मोबाइल नंबर और इमेल आयडी
- बैंक खाता कि पासबुक आदि.
विद्यांजलि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Vidyanjali Yojana Online Registration Process
- विद्यांजलि योजना रजिस्ट्रेशन:- आपको विद्यांजलि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले विद्यांजलि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जो अप्क्ली स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में ” Registration ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने विद्यांजलि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसमें आपको सबसे पहले अगर आप भारतीय है तो आपको Individual Volunteer (from India) को सिलेक्ट करना है.
- आवेदनकर्ता का पूरा नाम और इमेल आयडी को भरना है.
- अपने देश का Country Code सिल्केट करके आगे अपना मोबाइल नंबर डालकर के Get OTP पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको यहाँ पर OTP भरना है.
- अब आपको निचे I understand पर क्लिक करके निचे दिए गए Register पर क्लिक करना है इस तरह से आप Vidyanjali Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
विद्यांजली पोर्टल पर लॉग इन करने कि प्रिकिर्या? | Vidyanjali Portal Login
- Vidyanjali Yojana के पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले विद्यांजलि योजना के अधिकारिक पोर्टल कि वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके समने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आपको उपर साइड में Login का बटन दिया गया है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एजी का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इया नये पेज में आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको सबसे पहले Volunteer(from India) का ओपसन सिलेक्ट कर लेना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
- साथ में आपको निचे Use OTP as password? पर टिक कर देना है ताकि आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाए. इसके बाद आपको निचे अपना पासवर्ड डालना है और केप्चा कोड को भरना है.
- इसके बाद आपको Sing In पर क्लिक करना है इस तरह से आप विद्यांजलि योजना के अधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
विद्यांजलि योजना के अंतर्गत आने वाके स्कुलो कि सूचि कैसे देखें? |विद्यांजलि योजना लाइव
- Vidyanjali Yojana के अंतर्गत आने वाले स्कुलो कि सूचि देखने के लिए आपको सबसे पहले विद्यांजलि योजना के अधिकारिक पोर्टल कि वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके समने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आपको Search School का ओपन दिया गया है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आप जिस स्कुल के लिए आवेदन करना चाहते है वो स्कुल योजना के अंतर्गत आता है या नही, इसकी जानकारी के लिए आपको इस पेज में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरनी है.
- जैसे सबसे पहले राज्य का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम और स्कुल का नाम भरना है इसके बाद आपको आगे स्टेटस में ओपन सिल्केट कर लेना है इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने विद्यांजली योजना के अंतर्गत आपका स्कुल आता है या नही आता है इसकी जानकारी को देख सकते है. इस तरह से आप विद्यांजली योजना के तहत आने वाले स्कुल और कोलेज कि सूचि देख पाएंगे.
FAQ:-(विद्यांजली योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- विद्यांजली योजना क्या है?
Ans:- विद्यांजलि योजना एक स्कूल स्वयंसेवी कार्यक्रम है और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा शुरू किए गए सरकारी स्कूलों में सामुदायिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक मुख्य पहल है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना में कितनी सैलरी मिलेगी?
Ans:- योजना के अंतर्गत समाजसेवी लोगो को जोड़ा जायेगा. और इन्हें किसी भी तरह कि सैलरी देने का प्रावधान नही है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans:- विद्यांजलि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक (https://vidyanjali.education.gov.in/) यह है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans:- आप विद्यांजलि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाकर के विद्यांजलि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना में किये कोनसी कक्षा पास होना जरुरी है?
Ans:- देश के नागरिको को विद्यांजलि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए 12 कक्षा पास होना जरुरी है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना को सरकार द्वारा शुरू करने का उदेश्य क्या है?
Ans:- आज भी बहुत से लोग निस्वार्थ भाव से अपने हुनर को दूसरों तक पहुचाने के उत्सुक हैं उन लोगो को अपने क्षेत्र के सरकारी स्कुलो में बच्चो को पढ़ने के उदेश्य से विद्यांजलि योजना को शुरू किया गया है.
प्रशन:- विद्यांजलि योजना को कहां लागु किया गया है?
Ans:- देश के सभी राज्यों में विद्यांजलि योजना को शुरू किया गया है जिसमे विद्यांजलि योजना के अंतर्गत देश कि सभी प्राइमरी स्कूल में लागू कर दिया गया है.
- ई श्रम कार्ड से पति पत्नी को मिलेंगे 6000 रूपये | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- इ श्रम कार्ड से मकान बनाने के लिए मिलेंगे 1.30 लाख | ऐसे करे आवेदन
- E Shram Card: ई श्रम कार्ड से लोन लेकर शुरू करें खुद का बिजनस | ऐसे मिलेगा लोन
- ई श्रम कार्ड से 35 किलो फ्री राशन मिलेगा | ऐसे करे आवेदन
Vidyanjali Education gov in Registration 2023:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में विद्यांजलि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विद्यांजलि योजना के अंतर्गत मिलने वाली सैलरी कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से योजना में ऑनलाइन आवेदन करके अपने क्षेत्र कि सरकारी स्कुल के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो को पढ़ा सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को जरुर शेयर करें.