UP Shramik Card Renewal Apply, यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें, UP Shramik Card Renewal Kaise Kare, यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें, UP Shramik Card Renew Form, यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म, Labour Card Renewal Online UP, लेबर कार्ड रिन्युअल ऑनलाइन यूपी, Shramik Card Renewal Form PDF, श्रमिक कार्ड को रिन्यू कैसे करें, Labour Card Renewal Kaise Kare, श्रमिक कार्ड नवीनीकरण UP, UP Labour Card Renewal
UP Shramik Card Renewal Kaise Kare 2023:- उत्तर प्रदेश में श्रमिक कार्ड कि वैधता को 5 वर्ष के लिए रखा गया है इसके बाद मजदुर को अपना यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना पड़ता है. यूपी श्रमिक कार्ड रिन्युअल के बाद मजदुर 5 वर्ष तक श्रमिक योजनाओ का लाभ ले सकता है. आपको इस आर्टिकल में Shramik Card Renewal Online UP और श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म के बारे में जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें | UP Labour Card Renewal Form
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से श्रमिक कार्ड योजना 2023 को शुरू किया है जिसमे मजदुर को लेबर डिपार्टमेंट कि वेबसाइट पर जाकर के अपना पंजीकरण करना है.
जो मजदुर श्रमिक विभाग में पंजीकृत है उन्हें श्रमिक कार्ड दिया जाता है जो मजदुर के पहचान पत्र के रूप में काम करता है साथ में मजदुर को श्रमिक कार्ड द्वारा बहुत सी लाभकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है. लेकिन मजदुर को 5 वर्ष बाद दोबारा से UP Shramik Card Renewal कराना होता है.
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें? | Labour Card Renewal Online UP
Labour Card Renewal Kaise Kare Online:- दोस्तों जिन श्रमिक का उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड बनाये हुए 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है उन मजदूरो को दोबारा से अपना श्रमिक कार्ड रिन्यू करना है इसके लिए श्रमिक विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट (https://www.upbocw.in/) पर ऑनलाइन सुविधा दी गई है.
जिससे मजदुर अपने मोबाइल फोन से अपना यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा सकते है. मजदुर को श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. मजदुर अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर या जिले के श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाकर के भी UP Shramik Card Renewal के लिए आवेदन कर सकते है.
UP Shramik Card Renewal Online
योजना का नाम | यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें 2023 |
योजना का प्रकार | उत्तर प्रदेश सरकार |
श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कि वेबसाइट | |
उदेश्य | मजदूरो को श्रमिक योजनाओ का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | श्रमिक कार्ड धारक मजदुर |
लाभ | श्रमिक योजनाओ का लाभ जैसे चिकित्सा, भत्ता, पेंशन, साइकिल योजना आदि |
समन्धित विभाग | उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड |
यूपी श्रमिक कार्ड कि वैधता | 5 वर्ष |
Apply Process | Online/Offline |
यूपी श्रमिक हेल्पलाइन नंबर | 9634837550 |
यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म | UP Shramik Card Renewal Form PDF |
नवीनीकरण शुल्क | ऑनलाइन भुगतान प्रिकिर्या |
Update | 2023-24 |
UP Shramik Card Renewal Kaise Kare | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदुर को एक बार श्रमिक कार्ड बनाने के बाद 5 साल तक श्रमिक कार्ड से सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है क्योकि यूपी में श्रमिक कार्ड कि वैधता 5 वर्ष के लिए रखी गई है इसके बाद मजदुर को श्रमिक योजनाओ का लाभ लेने के लिए दोबारा अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण (UP Shramik Card Renewal) करना होता है.
श्रमिक के पास अगर स्मार्ट मोबाइल फोन है तो मजदुर अपने मोबाइल फोन में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन मोबाइल से श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा सकते है. इसके अलावा सीएसी के माध्यम से UP Shrmik Card Renewal करा सकते है.
कैसे पता करे कि श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना है? | Labour Card Renewal
UP Labour Card Renewal 2023:- दोस्तों अगर आपको पता नही कि अपना श्रमिक कार्ड कब रिन्युअल करना है तो आपको बता दे आपके श्रमिक कार्ड के पीछे UP Shramik Card Renewal कि तारीख दी गई है. यानि आपने अपना यूपी श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जिस दिनाक को आवेदन किया था और 5 साल आगे कि तारीख को दिया गया है.
जिसमे अगर आपके श्रमिक कार्ड के पीछे लिखी गई दिनाक को पार कर लिया है तो आपको अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा लेना है. क्योकि आप UP Shramik Card Renewal कराने के बाद ही 5 श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू लाभकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है.
Labour Card Renewal: यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने से इन योजनाओ का मिलेगा लाभ
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवास सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना आदि.
यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं |
यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट कैसे चेक करें |
श्रमिक कार्ड लिस्ट यूपी |
यूपी कर्ज माफ़ी लिस्ट |
यूपी ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन |
BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन |
यूपी राशन कार्ड लिस्ट |
यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म | Labour Card Renewal UP
उत्तर प्रदेश के मजदुर अपने श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए जिले के श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकते है इसके अलावा अपने क्षेत्र के सीएसी सेंटर से यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म (Labour Card Renewal Form PDF) प्राप्त करके फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है.
UP Labour Card Renewal Application फॉर्म के साथ में रिन्युअल के दस्तावेज को अटेच कर लेना है इसके बाद अपने जिले के श्रमिक विभाग के कार्यालय में शुल्क सहित आवेदन फॉर्म जमा करा देना है इसके 10 दिनों के अंदर अंदर श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कर दिया जायेगा.
UP Shramik Card Renewal Patrta | यूपी लेबर कार्ड रिन्यू के नियम
- उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी मजदुर ही अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा सकते है.
- श्रमिक कार्ड बनाएं हुए 5 वर्ष कि अवधि पूर्ण करने के बाद ही UP Shramik Card Renewal कराया जा सकता है.
- मजदुर को अपना यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण कराने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
- जो मजदुर अपना श्रमिक कार्ड रिन्युअल नही कराते है उन्हें श्रमिक विभाग कि लाभकारी योजनाओ का लाभ मिलना बंद कर दिया जाता है.
- इन सभी पात्रता से मजदुर अपना UP Shramik Card Renewal करा सकते है.
Labour Card Renewal UP Document | श्रमिक कार्ड रिन्यू के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- मजदुर का आधार कार्ड
- यूपी श्रमिक कार्ड
- श्रमिक कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाते कि पासबुक
- पहचान पत्र आदि.
यूपी श्रमिक कार्ड डैशबोर्ड 2022-23 | UP Shramik Card Renewal Apply
कुल सक्रिय श्रमिक | 113.45 लाख |
कुल आधार सत्यापित श्रमिक | 88.46 लाख |
पंजीकृत श्रमिक 2022-23 | 1.45 लाख |
कुल नवीनीकृत श्रमिक 2022-23 | 15.27 लाख |
कुल स्वीकृत योजना 2022-23 | 0.04 लाख |
कुल अंतरित धनराशि 2022-23 | 0.07 करोड़ |
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें मोबाइल से? | UP Shramik Card Renewal Online Apply
- दोस्तों आपको यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- दोस्तों आपको वेबसाइट के होम पेज में निचे बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको ” पंजीकरण नवीनीकरण ” के निचे ” आवेदन करें ” का लिंक दिया गया है.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको इस नये पेज में श्रमिक के नवीनीकरण की जानकारी को भरना है. यानि आपको यहाँ पर अपनी पंजीयन सख्या को दर्ज करना है.
- और आगे दिए गए ‘ Search ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपके सामने ऑनलाइन यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना है. और लास्ट में निचे दिए गये ” Submit ” के ओपसन पर क्लिक करना है.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको आगे कि नई विंडो में श्रमिक कार्ड नवीनीकरण पंजीयन सख्या मिल जाएगी.
- जिसमे आपको सुरक्षित रखना है इस पंजीयन सख्या से आप अपने यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म कि स्थिति को चेक कर सकते है.
- इस तरह से आप UP Shramik Card Renewal करने के लिए Online आवेदन कर सकते है.
श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म कि स्थिति चेक? | UP Shramik Card Renewal Application Status Kaise Check Kare
- आपको यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म कि स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में निचे बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको उपर ” श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। ” का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे एक नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको इस नये पेज में आवेदन कि स्थिति चेक करने के लिए एक डॉक्यूमेंट सिल्केट करना है तो आपको निचे तीन ओपसन दिए गये गई.
- आधार कार्ड
- आवेदन सख्या
- पंजीयन सख्या
- पंजीयन सख्या या अन्य जानकारी को भरने के बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड डालना है इसके बाद ” Search ” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म कि स्थिति आ जाएगी. जिसे आप चेक कर सकते है इस तरह से आप UP Labour Card Renewal Status Check कर सकते है.
यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण कैसे कराएं? | UP Labour Card Renewal Kaise Kare
- श्रमिक को अपना यूपी लेबर कार्ड का नवीनीकरण कराने हेतु सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी श्रमिक विभाग के कार्यालय में या नजदीकी सीएसी सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज के साथ में जाना है.
- इसके बाद आपको यहाँ से यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म लेना है इसके बाद आपको Up Labour Card Renewal Application Form में मांगी गई सभी प्रकार कि जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे श्रमिक का नाम, लेबर कार्ड सख्या, मजदुर कि आयु, जन्म दिनाक, बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पहचान पत्र नंबर, कामगार कि श्रेणी, कार्य का प्रकार आदि जानकारी को फॉर्म में भरना है.
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ में आर्टिकल में दिए गए श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच करना है इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म और अंशदान सहित श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करा देना है.
- आवेदन फॉर्म को जमा कराने के 5 से 7 दिन में आपका श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण (UP Labour Card Renewal) कर दिया जायेगा. और आप इस तरह से यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण कराने हेतु ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करा सकते है.
FAQ-(यूपी श्रमिक कार्ड रिन्युअल के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- यूपी में श्रमिक कार्ड रिन्युअल कैसे कराएं?
Ans:– उत्तर प्रदेश के मजदुर श्रमिक विभाग उत्तर प्रदेश कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है.
प्रशन:- यूपी श्रमिक कार्ड कि वैधता कितनी है?
Ans:- उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड कि वैधता 5 वर्ष है.
प्रशन:- यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे कराएं?
Ans:- प्रदेश के मजदुर अपने जिले के श्रमिक विभाग के कार्यलय में जाकर के या सीएसी सेंटर पर जाकर के अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा सकते है.
प्रशन:- यूपी में श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कराने के कितने रूपये लगते है?
Ans:- मजदुर को अपना श्रमिक कार्ड सीएसी सेंटर से नवीनीकरण करने पर सीएसी सेंटर शुल्क 50 से 100 रूपये श्रम विभाग का पंजीकरण शुल्क अलग से होता है.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कराना है कैसे पता करें?
Ans:- श्रमिक कार्ड के पीछे नवीनीकरण कि दिनाक दी गई है जिसे देखकर के आप पता कर सकते है कि आपका श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कब कराना है.
प्रशन:- UP Shrmik Card Renewal Online?
Ans:- आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन यूपी श्रमिक कार्ड रिन्युअल अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- UP Shramik Card Renewal Status Kaise Check Kare?
Ans:- यूपी के नागरिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कि वेबसाइट पर श्रमिक के ओपसन में नवीनीकरण कि स्थिति में अपनी पंजीयन सख्या दर्ज करके UP Labour Card Status चेक कर सकते है.
प्रशन:- यूपी में अभी तक कितने श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कराए गए है?
Ans:- उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 15.27 लाख श्रमिको ने अपने लेबर कार्ड का नवीनीकरण कराया है.
प्रशन:- आवेदन के कितने दिनों बाद श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हो जाता है?
Ans:- मजदुर द्वारा श्रमिक कार्ड के लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के 7 से 10 दिनों के अंदर अंदर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हो जाता है.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कब कराएं?
Ans:- मजदुर को अपने श्रमिक कार्ड के पीछे लिखी दिनाक को 5 वर्ष कि अवधि पूर्ण होने के बाद श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना चाहिए.
प्रशन:- यूपी श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कैसे कराएं?
Ans:- उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के या नजदीकी सीएसी सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज के साथ में यूपी श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करा सकते है.
प्रशन:- Up Labour Card Renewal Kaise Kare Mobile Se?
Ans:- उत्तर प्रदेश के मजदुर श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कराने के लिए मोबाइल से आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- कोनसी तारीख को श्रमिक कार्ड रिन्यू करना होता है?
Ans:- आपके श्रमिक कार्ड के पीछे कि साइड में श्रमिक कार्ड बनवाने कि तारीख और श्रमिक कार्ड को रिन्यू करवाने कि तारीख को दिया गया है जिससे आप श्रमिक कार्ड कि लास्ट तारीख से पहले अपना श्रमिक कार्ड रिन्यू करवा ले.
प्रशन:- लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करते है?
Ans:- उत्तर प्रदेश के मजदुर ऑनलाइन श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ” पंजीकरण नवीनीकरण ” के लिंक पर जाकर के अपना लेबर कार्ड रिन्यू करवा सकते है.
UP Labour Card Renewal Apply Full Process Video | श्रमिक कार्ड रिन्यू
UP Labour Card Renewal:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन नवनीकरण अप्लाई व लेबर कार्ड रिन्यू से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से अपने श्रमिक कार्ड को मोबाइल से रिन्यू करा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड रिन्युअल से जुडी दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.