राशन डीलर लिस्ट 2023 Ration Dealer List 2023 | राशन की दुकान की लिस्ट कैसे देखें
Ration Ki Dukan Ki List, राशन डीलर लिस्ट 2023, Ration Dealer List 2023, राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें, राशन डीलर लिस्ट राजस्थान, Rashan Ki Dukan Ki List Kaise Dekhe, राशन की दुकान की लिस्ट UP, राशन की दुकान की लिस्ट MP, Rashan Ki Dukan Ki List, राशन की दुकान की लिस्ट Rajasthan, Ration Dealer List, सरकारी दुकान की लिस्ट, Ration Dukan List, राशन कार्ड दुकान लिस्ट, Ration Card Dukan List 2023
Ration Dealer List 2023:- देश के अलग अलग राज्यों में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारको को राशन सामग्री वितरण करने के लिए राशन डीलर की दुकान खोली है. जिससे हर एक ग्राम पंचायत में दो से तीन राशन डीलर की दुकाने स्थापित है. राशन डीलरों की लिस्ट को खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है जिससे आप अपनी राशन डीलर दुकान लिस्ट और राशन डीलर सख्या का पता कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में राशन की दुकान की लिस्ट कैसे देखें, राशन डीलर लिस्ट राजस्थान, कोटेदार लिस्ट, उचित मूल्य की दुकान लिस्ट आदि के बारे में बताया गया है.

राशन डीलर लिस्ट 2023 | Ration Dealer List 2023
खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा देश के अलग अलग ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारको को हर महीने राशन कार्ड के आधार पर राशन सामग्री जैसे गेंहू, चावल, चीनी, केरोसिन का वितरण करने के लिए राशन की दुकान स्थापित कि गई है जिसमे भारत सरकार से खाद्यान्न आवंटित किए जाने के आदेशो के पश्चात राज्य के जिलों हेतु खाद्यान्न नियत अवधि में उठाव व्यवस्था के साथ उप आवंटन जारी किया जाता है.
देश में 5 जनवरी 2023 तक कुल 5,39,270 लाख राशन दूकाने (Rashan Ki Dukan Ki List) खोली गई है जिसमे राशन की दुकानों के पास 19.60 करोड़ राशन धारक परिवार है. राजस्थान में आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए राजस्थान में कुल 25542 उचित मूल्य की दूकाने स्थापित है जिनमे से 5736 शहरी क्षेत्र में एवं 19806 दुकाने ग्रामीण क्षेत्र में खुली हुयी है. आप राशन डीलर लिस्ट को खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर जाकर के चेक कर सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट | Ration Ki Dukan Ki List Rajasthan
जैसे दोस्तों सभी ग्राम पंचायतो में राशन डीलर कि एक या दो दुकान होती है इन राशन डीलर कि दुकानों पर राशन कार्ड से नागरिको को सब्सिडी/कम मूल्य पर राशन सामग्री का वितरण किया जाता है जिसमे राशन की दुकान से आपको राशन सामग्री जैसे गैहू ,चीनी,चावल, मिट्टी का तेल(केरोसिन) आदि का वितरण किया जाता है जो व्यक्ति राशन का वितरण करता है उसको खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आवेदन के माध्यम चयन किया जाता है
खाद्य विभाग द्वारा इन राशन डीलरो को आवेदन लेकर के योग्य उमीदवार का चयन किया जाता है और इन राशन डीलरो को उनकी दुकानों का वितरण किया जाता है जो अपनी राशन कि दुकान से सरकार द्वारा सब्सिडी या फ्री में राशन का वितरण किया जाता है राशन डीलर को वेतन में कमीशन दिया जाता है जिसमे देश के अलग अलग राज्यों में डीलर को अलग अलग कमीशन मिलता है.
उचित मूल्य की दुकान की लिस्ट के बारे में
आर्टिकल में क्या | राशन की दुकान की लिस्ट 2023 | Ration Dealer List |
इनके द्वारा चालू की गई | भारत सरकार द्वारा |
उदेश्य | राशन कार्ड धारको को गाँव में राशन वितरण कि सुविधा उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
राशन की दुकान से लाभ | राशन लेने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा |
समन्धित विभाग | खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग, भारत सरकार |
राशन डीलर शिकायत नंबर | 1800-180-6030 |
राशन डीलर का कमीशन 2023 | 131 रुपए प्रति क्विंटल |
राशन डीलर लिस्ट देखने का तरीका | ऑनलाइन मोबाइल से |
राशन डीलर की दुकान खोलने के लिए फॉर्म | Ration Dealer Form PDF Download |
Update | 2023-24 |
राशन डीलर लिस्ट राजस्थान | Ration Dealer List Rajasthan
राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारको को हर महीने कम मूल्य में राशन सामग्री का वितरण करने के उदेश्य से राशन डीलर की दुकानों स्थापित कि गई है. जिसमे से जिलों में जिला कलक्टर्स द्वारा तहसील/पंचायत समिति अनुसार किये गये आवंटन के आधार पर संबंधित थोक विक्रेता के माध्यम से आवंटित वस्तुएं उचित मूल्य दुकान तक पहुंचाई जाती है
जिसमे से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए राजस्थान में कुल 25542 उचित मूल्य की दूकाने स्थापित है जिनमे से 5736 शहरी क्षेत्र में एवं 19806 दुकाने ग्रामीण क्षेत्र में खुली हुयी है. अगर आप राशन डीलर की दुकान का नंबर या लिस्ट देखना चाहते है तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर अपने जिले के सभी राशन डीलर की लिस्ट (Ration Dealer List Rajasthan) चेक कर सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट UP | Ration Dealer List 2023 UP
उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपने सभी जनपदों कि पंचायत में राशन कार्ड धारको को राशन सामग्री का वितरण करने के उदेश्य से राशन की दुकान खोली गई है जिसमे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चयन किये गए नागरिको को राशन डीलर (Ration Dealer List UP) बनने का लाइसेंस दिया जाता है. जिसमे उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी 2023 तक 79380 राशन दूकाने खोली गई है.
जिन व्यक्तियों के नाम पर राशन की दुकान खोली गई है. उन राशन डीलरो के नाम, दुकान सख्या, पता और मोबाइल नंबर कि जानकारी को खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है जिससे आप अपने राशन डीलर का नाम पोर्टल पर जाकर के राशन की दुकान की लिस्ट UP (Ration Dealer List UP) में देख सकते है. साथ में आप यहाँ से राशन की दुकान की लिस्ट UP की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है.
राशन डीलर लिस्ट बिहार | Ration Dealer List Bihar
बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारको को राशन सामग्री का वितरण करने के लिए राज्य में 50075 राशन डीलर (Ration Dealer List Bihar) की दुकाने खोली गई है जिससे राज्य के ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड है वो अपने राशन कार्ड से ग्राम पंचायत के राशन डीलर के पास से राशन सामग्री जैसे चीनी, चावल, गेंहू, केरोसिन आदि कम मूल्य में प्राप्त कर सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट बिहार (Ration Dealer List Bihar) को खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है. जिससे राज्य के नागरिक अपनी पंचायत के डीलर की दुकान का कॉड और अन्य विवरण चेक कर सकते है. साथ में अपना राशन कार्ड कोनसे डीलर के पास आता है राशन की दुकान की लिस्ट में नाम देखकर के आप अपना राशन कार्ड में डीलर का नाम देख सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट MP | Ration Dealer List MP
मध्य प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रतिमाह खाद्य सामग्री का वितरण राशन कार्ड के आधार पर सुनिचित करने के उदेश्य से राशन की दुकान स्थापित कि गई है. जिसमे मध्य प्रदेश के हर एक ग्राम पंचायत में 2 से 3 कोटेदार की उचित मूल्य की दुकाने खोली गई है. जिसमे मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2023 तक 24713 दुकानों को खोला गया है.
राज्य का ऐसा कोई भी व्यक्ति जो उचित मूल्य की दुकान खोलने की सभी शर्तो और नियम को पालन करता है वो अपनी ग्राम पंचायत में राशन डीलर बन सकता है. साथ में राशन डीलर लिस्ट MP (Ration Dealer List 2023) को आप ई-राशन मित्र पोर्टल पर जाकर के चेक कर सकते है. कि आपके गाँव में कितने राशन की दुकाने है. और आपका राशन कार्ड कोनसे राशन डीलर के पास आता है.
राशन की दुकान की लिस्ट छत्तीसगढ़ | Ration Dealer List CG
छत्तीसगढ़ खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य में राशन कार्ड धारक परिवारों को राशन सामग्री के वितरण कि व्यवस्था को सुनिचित करने के लक्ष्य से राज्य के सभी जिलों कि ग्राम पंचायत और नगरपालिकाओं में 13517 राशन की दुकानों को स्थापित किया गया है. जिससे राज्य के राशन कार्ड धारक अपने गाँव के डीलर से हर महीने राशन सामग्री जैसे चावल, केरोसिन, गेंहू, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है.
आपके राशन कार्ड के अंदर राशन डीलर का नाम और दुकान सख्या को दिया जाता है जिसमे अगर आपको अपने राशन डीलर की जानकारी नही है तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग छत्तीसगढ़ के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर के राशन की दुकान की लिस्ट CG (Ration Dealer List 2023) में अपने राशन डीलर और दुकान सख्या का पता कर सकते है. और हर महीने राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट महाराष्ट्र | Ration Dealer List Maharashtra
महाराष्ट्र खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपने अधिकारिक पोर्टल http://mahafood.gov.in पर राशन कार्ड और राशन की दुकान की लिस्ट से जुडी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है जिसमे महाराष्ट्र में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारक परिवारों को राशन सामग्री के वितरण कि व्यवस्था को सुनिचित करने के लक्ष्य से राज्य के सभी जिलों कि ग्राम पंचायत और नगरपालिकाओं में 53709 राशन डीलर स्थापित कर रखे है.
जिसमे से राज्य के नागरिक अपना नाम महाराष्ट्र राशन डीलर लिस्ट में चेक करके अपने गाँव के डीलर से हर महीने राशन सामग्री जैसे चावल, गेंहू, केरोसिन और चीनी आदि को कम मूल्य/सब्सिडी पर पर प्राप्त कर सकते है. साथ में राशन की दुकान से हो रही किसी भी प्रकार की समस्या कि शिकायत को ऑनलाइन पोर्टल पर करवा सकते है और अपनी राशन की दुकान को ऑनलाइन बदल सकते है.
राशन की दुकान की लिस्ट झारखण्ड | Ration Dealer List Jharkhand
झारखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपने राज्य के लोगो को हर महीने राशन सामग्री वितरण करने कि सुविधा को बनाये रखने के उदेश्य से राज्य के सभी जिलो कि ग्राम पंचायतो में 24405 राशन दुकानों को स्थापित किया है. जिसमे राशन की दुकान की लिस्ट Jharkhand को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर https://aahar.jharkhand.gov.in/ ऑनलाइन उपलब्ध करवा रखा है.
जिससे आपका राशन कार्ड आपकी ग्राम पंचायत में आने वाले कोनसे राशन डीलर के पास आता है. इसकी जानकारी को आप आहर पोर्टल कि वेबसाइट पर विजिट करके राशन की दुकान की लिस्ट झारखण्ड में अपना राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है. झारखण्ड राशन डीलरों (Ration Dealer List 2023) को राशन कार्ड धारको को राशन सामग्री वितरण करने पर प्रतिकिलो के हिसाब से कमीशन दिया जाता है.
राशन डीलर लिस्ट कैसे देखें 2023 | Ration Dealer List Kaise Check Kare | राशन की दूकान की लिस्ट राजस्थान
- राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें? के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में आने के बाद निचे साइड में ” महत्पूर्ण जन-उपयोगी सुनचाये ” का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आपको अलग अलग ओप्सन दिए गए है.
- आपको इसमें से ” उचित मूल्य की दुकान (FPS) ” के लिंक पर क्लिक करना है और इसमें दुसरे ” जिलेवार एफपपीएस (FPS) दुकानों की सूचि ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- आगे के नये पेज में आपके सामने सभी जिलो की राशन डीलर लिस्ट आ जायगी. जिसमे आप अपने जिले में कितने राशन डीलर है उनकी सख्या देख सकते है लेकिन राशन डीलर का नाम देखने के लिए आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.

- इस पेज में आपके सामने आपके जिले कि तहसील के नाम आ जायेंगे. साथ में आपको यहाँ पर तहसील में ग्राम क्षेत्र के और शहरी क्षेत्र के अलग अलग राशन डीलर कि सूचि दी गई है.
- जिसमे आपको ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलर की लिस्ट देखने के लिए अपनी तहसील के नाम के आगे दिए गए (Rural (panchayat Saimiti) के लिंक पर क्लिक करना है.
- और आपको शहरी क्षेत्र के राशन डीलरो कि लिस्ट देखने के लिए अपनी तहसील के नाम के आगे दिए गए ” Urban (Municipal Area) के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपके सामने इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत का नाम और राशन दुकान का कॉड, राशन डीलर का नाम, गाँव का नाम, तहसील का नाम आ जायेगा. यहाँ पर आप अपनी राशन डीलर की दूकान का नाम देख सकते है.
- इस तरह से आप राजस्थान राशन डीलर लिस्ट में अपना राशन डीलर चेक कर सकते है.
FAQ:-(राशन डीलर लिस्ट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- राजस्थान राशन डीलर लिस्ट कैसे देखे?
Ans:- आप खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर जाकर के उचित मूल्य की दुकान (FPS) वाले विकल्प में दुसरे ” जिलेवार एफपपीएस (FPS) दुकानों की सूचि ” के लिंक पर क्लिक करके अपने जिले, क्षेत्र का प्रकार और तहसील का नाम चुनकर के राजस्थान राशन डीलर लिस्ट देख सकते है.
प्रशन:- राशन डीलर का कमीशन कितना है 2023 में?
Ans:- सरकार द्वारा राशन डीलरो के कमिशन में वित्त वर्ष बढ़ोतरी कि गई है जिसमे अब नई व्यवस्था में विभाग ने खाद्यान्न और नमक पर डीलरों का कमीशन प्रति किलोग्राम एक रुपए तय किया है. खाद्यान्न पर फिलहाल राशन डीलरों को 80 पैसे प्रति किलोग्राम कमीशन मिलता है.
प्रशन:- राशन की दूकान की लिस्ट कैसे देखें?
Ans:- आप अपने राज्य के खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर FPS Report के लिंक पर क्लिक करके अपने जिलें, तहसील, ग्राम पंचायत का नाम चुनकर के राशन की दुकान की लिस्ट देख सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राशन डीलर लिस्ट कैसे देखे और राशन की दूकान की लिस्ट कैसे चेक करें से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से राशन डीलर लिस्ट चेक करके अपने राशन कार्ड में राशन दुकान का पता कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई राशन डीलर लिस्ट से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.