राजस्थान सरकार देगी यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर चलाने वालों को 10000 से ₹5 लाख हर महीने, भरना होगा ये फॉर्म

Rajasthan Government Social Media Advertisement money: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के निवासियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है जिसमें पहली बार राजस्थान सरकार उन सभी सोशल मीडिया यूजर को उनकी फॉलोअर्स को देखते हुए बहुत ही बड़ा आदेश जारी किया है. जिसमे राजस्थान सरकार अब सोशल मिडिया चलाने वाले लोगो को विज्ञापन के जरिये पैसे देगी.

अगर आप भी राजस्थान से हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है राजस्थान सरकार ने इंस्टाग्राम युटुब फेसबुक ट्विटर चलने वाले युवाओं के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया स्कीम लेकर आ रही है यह स्कीम राजस्थान के उन सभी युवाओं के लिए फायदेमंद है जो सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिवेट रहते हैं अगर आपके पास हुई सोशल मीडिया अकाउंट है और उसे पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो यह यह खबर आपके लिए है इसको ध्यानपूर्वक पढ़े और पसंद आए तो अन्य लोगों को भी शेयर करें, जिससे राजस्थान के युवा साथियों को इस राजस्थान सरकार की नई स्कीम विज्ञापन पॉलिसी का लाभ मिल सके.

राजस्थान सरकार देगी यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर चलाने वालों को 10000 से ₹5 लाख हर महीने, भरना होगा ये फॉर्म | Rajasthan Government Social Media Advertisement money
Rajasthan Govt New announcement

Rajasthan Government Social Media Advertisement money

Rajasthan Government Social Media Advertisement money – राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी इंस्टाग्राम, यूट्यूब,फेसबुक आदि पर रील बनाने वाले युवाओं के लिए आ रही है दोस्तों सोशल मीडिया का यूज आप केवल अपने दोस्तों से जुड़ाव रखने के लिए या आप अपने मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया से पैसे कमाने का बहुत ही शानदार अवसर राजस्थान सरकार देने जा रही हैं राजस्थान सरकार ने अब इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक ट्विटर पर रील बनाने वाले को ₹10000 से ₹500000 तक का प्रति महीना कमाई देने का निर्णय लिया है.

क्या है नियम पैसे कमाने का सोशल मीडिया अकाउंट से

Rajasthan Government Social Media Advertisement money : राजस्थान सरकार द्वारा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को हर महीने लाखों रुपए के विज्ञापन जारी होंगे. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब में से किसी एक पर भी 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं तो आप विज्ञापन लेने के पात्र हैं. सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का इम्पैनलमेंट होगा और एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी होगा.

25 जुलाई से मिलेंगे फ्री स्मार्ट फोन, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन कैसे करें

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के लिए चार श्रेणियां

  • पहली श्रेणी में न्यूनतम 10 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर.
  • दूसरी श्रेणी में 5 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर.
  • तीसरी श्रेणी में में 1 लाख सबस्क्राइबर या फॉलोअर.
  • चौथी श्रेणी में कम से कम 10,000 सबस्क्राइबर या फॉलोअर वाले इन्फ्लुएंसरों को रखा गया है.

कैसे मिलेगा सरकार की विज्ञापन वाली पॉलिसी का लाभ

  • राजस्थान सरकार के पैनल में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को अपनी एकिटविटी प्रोफाइल दिखानी होगी.
  • जैसे कि श्रेणी ए के इन्फ्लुएंसरों के पिछले 6 महीने में कम से कम 100 वीडियो या 150 पोस्ट प्रकाशित होने चाहिए.

राजस्थान सरकार सोशल मीडिया विज्ञापन राशि

राज्य सरकार ने विज्ञापनों की

  • श्रेणी ए के लिए इन्फ्लुएंसरों को 5 लाख रुपये महीना,
  • श्रेणी बी के लिए 2 लाख रुपये,
  • श्रेणी सी के लिए 50,000 रुपये और
  • श्रेणी डी के लिए 10,000 रुपये महीना भुगतान करने का वादा किया है.

ऐसे देगी सरकार आपको रील के हिसाब से पैसे 

  • श्रेणी ए एक रील/एक पोस्ट के 10,000
  • श्रेणी बी एक रील/एक पोस्ट के 5,000
  • श्रेणी सी एक रील/एक पोस्ट के 3,000
  • श्रेणी डी एक रील/एक पोस्ट के 1,000

फॉलोअर्स या सब्‍सक्राइबर्स की चार श्रेणियां

  • न्‍यूनतम 10 लाख पर अधिकतम पांच लाख का विज्ञापन हर माह
  • 5 लाख पर दो लाख का विज्ञापन
  • 1 लाख पर 50 हजार का विज्ञापन
  • 10 हजार पर 10 हजार का विज्ञापन

फेसबुक व इंस्‍टाग्राम रील के कितने पैसे?

  • श्रेणी ए- एक रील या पोस्‍ट के 10000
  • श्रेणी बी- एक रील या पोस्‍ट के 5000
  • श्रेणी सी- एक रील या पोस्‍ट के 3000
  • श्रेणी डी- एक रील या पोस्‍ट के 1000
  • (रील न्‍यूनतम 10 सेकंड और पोस्‍ट तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ)

महंगाई राहत स्टेटस चेक कैसे करें, कब से मिलना शुरू होगा मोबाइल, बिजली, गैंस सिलेंडर जाने
राजस्थान के इन जिलो में 50,000 रुपए तक का कर्जा माफ़, ऐसे चेक करें कर्ज माफ़ी न्यू लिस्ट

ट्विटर पर कितने पैसे मिलेंगे? | Rajasthan Government Social Media Advertisement money

  • श्रेणी ए- 10 हजार रुपए
  • श्रेणी बी – 5 हजार रुपए
  • श्रेणी सी – 3 हजार रुपए
  • श्रेणी डी – 1 हजार रुपए
  • (यह राशि एक टवीट या वीडियो के लिए)

Rajasthan Government Social Media Advertisement money: आपको इस लेख में राजस्थान सरकार देगी यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम और टि्वटर चलाने वालों को 10000 से ₹5 लाख प्रतिमाह, भरना होगा ये फॉर्म से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे अगर आप भी यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर चलाने वालों में आते है तो आप विज्ञापन के जरिये हर महीने 5 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते है अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post