PM SHRI Yojana Apply Online, पीएम श्री स्कूल, PM SHRI Portal, पीएम श्री स्कूल रजिस्ट्रेशन, PM SHRI Full Form, पीएम श्री योजना कब शुरू हुई, PM SHRI Yojana Kya Hai, पीएम श्री योजना Login, PM SHRI Yojana Registration, पीएम श्री योजना UPSC, PM SHRI Yojana, पीएम श्री स्कूल लिस्ट, PM SHRI School Yojana, PM SHRI School List, PM Shri School In Hindi, PM SHRI Schools, पीएम श्री योजना में आवेदन कैसे करें
PM SHRI Yojana Registration 2023:- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के सभी पुराने स्कूलों को नया स्वरूप देने और बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के उदेश्य से पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है साथ ही पीएम श्री योजना के तहत देश के 14 हजार 500 स्कुलो को उपग्रेड किया जाएगा. इस योजना से 20 लाख से अधिक छात्रों के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है. 5 वर्ष की अवधि में परियोजना की कुल लागत 27360 करोड़ होगी जिसमें केंद्रीय हिस्सा 18128 करोड़ शामिल है. आपको इस आर्टिकल में पीएम श्री योजना क्या है. रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या और कब शुरू हुई से जुडी जानकारी को दिया गया है.

पीएम श्री योजना क्या है | Pm Shri Yojana Kya Hai
मंत्रिमंडल ने 7 सितंबर, 2022 को प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) नामक एक नई केंद्र प्रायोजित योजना को अनुमोदित किया है. ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को निरूपित करेंगे और समय के साथ उदाहरणपरक स्कूलों के रूप में उभरेंगे तथा पास पड़ोस के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे.
वे एक ऐसे समान, समावेशी और आनंदपूर्ण स्कूल परिवेश में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में अपने अपने क्षेत्रों की अगुआई करेंगे जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं पर ध्यान देता है और उन्हें एनईपी 2020 के विजन के अनुसार अपनी स्वयं की अधिगम प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाता है.
Pm Shri Yojana 2023 | PM SHRI School Yojana
इस योजना के तहत केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है. योजना की अवधि 2022-23 से 2026-27 तक प्रस्तावित है. जिसके बाद इन स्कूलों द्वारा प्राप्त किए गए बेंचमार्क को बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की होगी.
इस योजना से 20 लाख से अधिक छात्रों के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है. 5 वर्ष की अवधि में परियोजना की कुल लागत 27360 करोड़ होगी जिसमें केंद्रीय हिस्सा 18128 करोड़ शामिल है. PM SHRI School Yojana के लिए भारत सरकार अलग से ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया गया है जिससे आप पीएम श्री पोर्टल पर जाकर के https://pmshrischools.education.gov.in/ योजना से समन्धित अधिक जानकारी को देख सकते है.
पीएम श्री योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
घोषित की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
घोषित दिनांक | 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर |
उद्देश्य | भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
उपग्रेड किये जाने वाले स्कूलों की सख्या | 14,500 स्कूल |
पीएम श्री पोर्टल वेबसाइट लिंक | https://pmshrischools.education.gov.in/ |
Update | 2023 |
वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से
युवा संगम पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ जाने
MAARG Portal Startup India Application
PM SHRI Yojana को शुरू करने का उदेश्य
पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. शिक्षण के एक खोज उन्मुख, सीखने केंद्रित तरीके पर जोर दिया जाएगा. नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा ट्विट करके कहा गया है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है. और मुझे विश्वास है कि पीएम-श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे.
पीएम श्री स्कुल में क्या क्या खास होने वाला है जाने
- इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी
- इसके साथ ही इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें.
- पीएम श्री योजना में 5 साल की अवधि के लिए कुल परियोजना लागत 27360 करोड़ होगी.
- देश भर में 14500 से अधिक स्कूलों को विकसित किया जाना है.
- पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी
- पीएम श्री स्कीम के अंतर्गत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा.
- प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा, जिससे उनके शारीरिक विकास हो सके.
- पीएम श्री स्कूलोंको आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी. जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे.
- 21वीं सदी के प्रमुख कौशल से लैस समग्र और सर्वांगीण व्यक्तियों का निर्माण और पोषण करेगा.
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
PM SHRI Portal School Login करने की प्रिकिर्या
- पीएम श्री पोर्टल स्कुल लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम श्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://pmshrischools.education.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” Login For School User ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- आगे के पेज में आपके सामने पिरम श्री पोर्टल स्कुल लॉग इन फॉर्म खुलेगा. जिस्म आपको UDISE CODE और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और अब Send OTP के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटिपी को डालकर के लॉग इन पर क्लिक करें. इस प्रकार से PM SHRI Portal School Login करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Pm SHRI Portal State Ans District User Login करने करने की प्रिकिर्या
- पीएम श्री पोर्टल स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट यूजर लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम श्री पोर्टल की वेबसाइट https://pmshrischools.education.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” Login For National, State Ans District User Login ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- आगे के पेज में लॉग इन फॉर्म खुलेगा. जिसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर के Send OTP के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटिपी को डालकर के लॉग इन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से पीएम श्री पोर्टल स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट यूजर लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
नोट – आपको पीएम श्री पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए निचे लॉग इन प्रोसेस का वीडियो एम्बेड किया गया है इस वीडियो को देखकर के आप आसानी से पीएम श्री पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे.
जन धन खाते से मिलेगा 20,000 रुपए का लोन, पात्रता, डॉक्यूमेंट, फॉर्म की पूरी जानकारी
महिला समूह लोन योजना 2023 पूरी जानकारी जानिए
घर की छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवाएं | सरकार देगी पैसा जाने पूरी जानकारी
Pm Shri Yojana Helpline Number
Address – Ministry of Education, D/o School Education & Literacy, Shastri Bhawan, New Delhi – 110001
Technical Queries– E-Mail:pmshrischool22[at]gmail[dot]com
Website Information Manager – E-Mail:pmshrischool22[at]gmail[dot]com
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
प्रशन – पीएम श्री योजना क्या है ?
उत्तर – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के सभी पुराने स्कूलों को नया स्वरूप देने और बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के उदेश्य से पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है साथ ही पीएम श्री योजना के तहत देश के 14 हजार 500 स्कुलो को उपग्रेड किया जाएगा.
प्रशन – पीएम श्री योजना की वेबसाइट क्या है ?
उत्तर – पीएम श्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://pmshrischools.education.gov.in/ यह है.
प्रशन – पीएम श्री स्कुल लिस्ट कैसे देखें ?
उत्तर – आप पीएम श्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपनी यूजर आयडी डालकर के लॉग इन करके पीएम श्री स्कुल लिस्ट को आप यहाँ पर चेक कर सकते है.
प्रशन – pm shri portal login कैसे करें ?
उत्तर – पीएम श्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://pmshrischools.education.gov.in/ जाए और Login For School User के लिंक पर क्लिक करके UDISE CODE और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और अब Send OTP के बटन पर क्लिक करना है.ओटिपी सत्यापित करके आप पीएम श्री पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
प्रशन – पीएम श्री योजना में कितने स्कूलों का निर्माण करवाया जाएगा ?
उत्तर – इस योजना के तहत केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है.
National Scholarship Portal 2023: NSP Login, Status, Last Date? | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
Pm Awas Yojana Gramin Online Apply 2023
किसान ड्रोन योजना आवेदन 2023 | लाभ, पात्रता और सब्सिडी के बारे में जाने
आपको इस आर्टिकल में पीएम श्री योजना क्या है, पीएम श्री योजना में आवेदन कैसे करें, लॉग इन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या और कब शुरू हुई से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई पीएम श्री योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और सरकारी योजनाओ से जुडी अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कोमेंट करें.