पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2024 | Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online

Pan Card Me Naam Kaise Change Kare, पैन कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन, Pan Card Name Correction, पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023, Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online, पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है, pan card correction online nsdl, पैन कार्ड सुधार फॉर्म pdf, how to pan card name correction online, pan card name Change, पैन कार्ड नाम सुधार दस्तावेजों की आवश्यकता, पैन कार्ड में सुधार कैसे करें

Pan Card Me Naam Kaise Change Kare:- अगर अपने अपना पेन कार्ड बनवाया है और आपके पेन कार्ड में और आधार कार्ड में अलग अलग नाम है तो ऐसे में आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही किया जा सकता है और और नहीं किसी काम में आ सकता है. इसी लिए आपके पेन कार्ड और आधार कार्ड में नाम एक होना आवश्यक है. पेन कार्ड में नाम चेंज करने की सुविधा NSDL की साईट पर उपलब्ध है जिससे आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आप ऑनलाइन अपने घर बैठे पेन कार्ड में आने चेंज कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Pan Card Me Naam Kaise Change Kare, पैन कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन, Pan Card Name Correction, पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023, Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online, पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है, pan card correction online nsdl, पैन कार्ड सुधार फॉर्म pdf, how to pan card name correction online, pan card name Change, पैन कार्ड नाम सुधार दस्तावेजों की आवश्यकता, पैन कार्ड में सुधार कैसे करें
Pan Card Me Naam Kaise Change Kare

पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023 | Pan Card Me Naam Kaise Change Kare

बहुत से लोग ऐसे है जिनके आधार कार्ड और उनके पैन कार्ड में नाम अलग-अलग गलती से हो जाते है. जिसमे नाम गलत होने के दो कारण हो सकते हैं या तो जब आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था आपका नाम गलत हो गया है या फिर पैन कार्ड की जब छपाई हुई थी उस टाइम यह गलती हो गई है. अगर आपका डेटा पैन कार्ड बनने वाले संस्था के पास सही है और आपका नाम केवल छपाई में गलत हो गया है

तो इसे आप बहुत ही आसानी से सही कर सकते हैं अगर आपका नाम पेन कार्ड में गलत रहता है तो आपका पेन कार्ड होने या नही होने का कोई महत्व नही रहता है. क्योकि पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है और आधार कार्ड और पेन कार्ड में नाम मिलने पर ही आप आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक करवा सकते है.

पेन कार्ड में नाम गलत होने से क्या समस्या आ सकती है ?

अगर आपका पेन कार्ड में नाम आधार कार्ड के अनुसार नही है तो ऐसे में आपके पेन कार्ड की मान्यता रद्द की जा सकती है. क्योकि पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इस हिसाब से पेन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है और पेन कार्ड व आधार कार्ड में नाम नही मिलने की स्थिति में पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया जा सकता है. इसी लिए आधार कार्ड और पेन कार्ड दोनों डॉक्यूमेंट में व्यक्ति का नाम एक होना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा आपके पेन कार्ड की मान्यता रद्द की जा सकती है.

पेन कार्ड KYC कैसे करें 2023 PAN Card KYC Status चेक करें
पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 2023

पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023 | Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online

  • पैन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा.
  • साइट के होम पेज में आपको Change or Correction in Exiting Pan Data का ऑप्सन दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • आगे के एप्लीकेशन में टाइटल, लास्ट नेम, फ़ास्ट नाम, जन्म तिथि, ईमेल आयडी और पेन कार्ड नंबर की जानकारी को भरना है.
  • लास्ट में इसके बाद आपको अपनी राष्ट्रीयता की जानकारी देकर कैप्चा कोड डाल एप्लीकेशन को ” Submit ” कर देना होगा.
  • आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर आप रख ले. जिससे आप भविष्य में अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी को एप्लीकेशन नंबर के द्वारा ट्रैक कर सकते हैं.

Pan Card मे नाम बदलने की प्रिकिर्या | Procedure to change name in Pan Card

कोई भी व्यक्ति अपने पैन कार्ड में नाम खुद से ना बदलकर किसी एजेंसी से बदलवा ना चाहते हैं तो इसके लिए अभी अन्य विकल्प मौजूद है जिसमे सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के पास जाना होगा और वहां के संचालक को पेन कार्ड में नाम चेंज करने की जानकारी को देना है.

की आपके पैन कार्ड में नाम गलत है और आप पैन कार्ड में नाम करेक्शन करवाना चाहते हैं. वहां पर आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज लेकर कुछ पैसे लिए जाएंगे और आपका पैन कार्ड में नाम सही करने के लिए आवेदन कर दिया जाएगा. आवेदन के एक सप्ताह के अंदर अंदर आपके एड्रेस पर नया पेन कार्ड डाक के माध्यम से भेज दिया जाता है.

पेन कार्ड कैसे बनाए 2023
पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

PAN Card Name Change Online | पैन कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको UTIITSL की आधिकारिक साइट https://www.utiitsl.com/ पर जाना होगा और फिर आपको होमपेज पर नीचे की तरफ दिखाई दे रहे PAN Card Services पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Change/Correction in Pan Card के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Change/Correction in PAN Card Details वाला एक ओपसन नजर आएगा.
  • इसपर क्लिक करें, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने Application for Change/Correction in PAN Data का आप्शन वाला पेज ऱुल जाएगा.
  • इसके बाद आपको यहां पर दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे, एक फिजिकल (जिसमें आपको एप्लिकेशन को फिजिकल दस्तावेजों के साथ फॉरवर्ड करना होगा) और दूसरा ऑप्शन डिजिटल (फॉरवर्ड एप्लिकेशन विद डिजिटल डॉक्यूमेंट्स) यानी पेपरलेस, अगर आप पेपरलेस प्रक्रिया चाहते हैं तो सेकेंड ऑप्शन को चुन.
  • इसके ठीक नीचे आपको बॉक्स नजर आएंगे जिसमें पहला Aadhaar based e-KYC ऑप्शन (आधार डीटेल्स फेच हो जाएंगी) जैसे कि आप इस ऑप्शन को चुनेंगे साइट ऑटोमैटिकली अगला ऑप्शन Sign Using Aadhaar based eSign को भी चुन लेगी.
  • इसके बाद आपको अपना PAN CARD NUMBER डालना होगा, साथ ही मोड भी चुनना होगा कि आप किसमें पैन कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, फिजिकल पैन कार्ड एंड ई-पैन या फिर केवल ई-पैन, इसके बाद नीचे दिख रहा सबमिट बटन दबाएं.
  • एप्लिकेशन फॉर्म में जो भी बेसिक डीटेल्स आपसे मांगी जाएगी उसे पूरा भरें और फिर पैमेंट करें.
  • eKYC सर्विस के लिए UIDAI सर्वर से रियल-टाइम में Aadhaar ऑथेंटिकेशन किया जाएगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद आपके पैन कार्ड में UIDAI डेटाबेस से एड्रैस एड हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन डेटा और अन्य डीटेल्स को वेरिफाई करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद eSign के लिए आपको एक और ओटीपी मिलेगा, ओटीपी डालने के बाद एप्लिकेशन को आधार बेस्ड ई-सिग्नेचर के जरिए साइन करना होगा.
  • बस आपकी एप्लिकेशन सेव हो जाएगी और UTIITSL द्वारा प्रोसेस की जाएगी.

FAQ – Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online

Q:- Pan Card Me Naam Change कैसे करें ?

Ans:- आपको पेन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए उपर ऑनलाइन और नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दोनों प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप दिए गए है जिनसे आप अपना नाम पेन कार्ड में चेंज कर सकते है.

Q:- पेन कार्ड में नाम चेंज कितने दिनों बाद होता है ?

Ans:- पेन कार्ड में नाम चेंग करने के लिए अप्लाई करने के कुछ घंटो बाद ऑनलाइन नाम चेंज हो जाता है जिसकी जानकारी को आपको ईमेल के माध्यम से भेज दी जाती है और एक सप्ताह में आपके घर पर डाक द्वारा नया पेन कार्ड भेज दिया जाता है.

बैंक खाता आधार से लिंक कैसे करें 2023
आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2023
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

आपको इस आर्टिकल में Pan Card Me Naam Kaise Change Kare, पैन कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन, Pan Card Name Correction, पेन कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023, Pan Card Me Naam Kaise Change Kare Online, पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है, pan card correction online nsdl, पैन कार्ड सुधार फॉर्म pdf, how to pan card name correction online, pan card name Change, पैन कार्ड नाम सुधार दस्तावेजों की आवश्यकता, पैन कार्ड में सुधार कैसे करें से समन्धित जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से अपने पेन कार्ड में अपना नाम चेंज कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post