Odisha Nrega Job Card List, ओडिशा जॉब कार्ड लिस्ट, Nrega Odisha Job Card List, ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, Odisha Job Card, ओडिशा जॉब कार्ड सूचि, Odisha Job Card List, NREGA Works List Odisha, MGNREGA Works List Odisha, mgnrega.nic.in odisha, NREGA Job Card List Odisha, Odisha Job Card Download, NREGA Odisha, Odisha Job Card List Kaise Check Kare, Odisha Job Card List Kaise Dekhe
Odisha Nrega Job Card List 2023:- दोस्तों ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर साल अपने मनरेगा पोर्टल पर देश के जॉब कार्ड धारको की न्यू लिस्ट जारी करता है. जिसमे ओडिशा के जिन परिवारों ने अपना नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या जिनके पास पहले से जॉब कार्ड बना हुआ है. वो अब मनरेगा योजना के पोर्टल पर जाकर के ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. आपको इस आर्टिकल में ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, मनरेगा ओडिशा और MGNREGA Works List Odisha से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Odisha Nrega Job Card List 2023 | ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
दोस्तों भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को हर साल गारंटी के साथ 100 दिन का रोजगार हर वर्ष देने के लिए महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी एक्ट 2005 यानि नरेगा योजना (Odisha Nrega Job Card) को चालू किया था. जिसे देश के सभी राज्यों में लागु किया गया है मनरेगा योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है.
देश के ऐसे नागरिक जो मनरेगा में रोजगार प्राप्त करना चाहते है उन्हें इसके लिए सबसे पहले अपने परिवार का जॉब कार्ड बनवाना पड़ता है जॉब कार्ड भी सभी राज्यों में अनिवार्य है. इसी लिए ओडिशा के जिन परिवारों के पास जॉब कार्ड है या जिन्होंने अपना नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था वो मनरेगा पोर्टल पर जाकर के Odisha Nrega Job Card List 2023 चेक कर सकते है.
MGNREGA Works List Odisha | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा
हर वर्ष ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अधिकारिक पोर्टल पर देश के जॉब कार्ड धारको की राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जाती है. जिसमे जिन नागरिकों का नाम ओडिशा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 (MGNREGA Works List Odisha) में आता है. उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर के दायरे में हर साल 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिलता है.
साथ में ओडिशा मनरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को प्रतिदिन 204 रुपए की मजदूरी मिलती है. जिन परिवार के पास ओडिशा जॉब कार्ड नही है वो परिवार अपनी ग्राम पंचायत में जाकर के नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है. पंचायत द्वारा आपके आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर अंदर आपका जॉब कार्ड (MGNREGA Job Card Odisha) जारी करने की सूचना आपको देगी.
मनरेगा योजना ओडिशा के बारे में
योजना का नाम | MGNREGA Works List Odisha |
योजना का संचालन | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कि वेबसाइट | https://nrega.nic.in/netnrega |
उदेश्य | नागरिको को प्रतिवर्ष 100 दिन के रोजगार कि गारंटी देना |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक |
लाभ | जॉब कार्ड धारको को हर साल 100 दिन का रोजगार मिलेगा |
मनरेगा हेल्पलाइन नंबर ओडिशा | 9777956263 \ 9437948218 |
मनरेगा मजदूरी 2023 Odisha | 204 रुपए प्रतिदिन मजदूरी |
Odisha नरेगा लिस्ट देखने का तरीका | ऑनलाइन तरीका |
जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड Odisha | Odisha Job Card Application Form PDF |
Update | 2023-24 |
NREGA Job Card List Odisha | mgnrega.nic.in odisha
भारत सरकार द्वारा देश में 2005 से संचालित की जा रही मनरेगा योजना की जानकारी को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा योजना का एक पोर्टल mgnrega.nic.in odisha लांच किया गया है. जो समस्त राज्यों में चल रही नरेगा की जानकारी को एक जगह ही उपलब्ध करवाता है. आप ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड से जुडी जानकारी को अब mgnrega.nic.in odisha पोर्टल पर देख सकते है.
आपको Manrega Odisha से जुडी सभी जानकारी जैसे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, नरेगा की हाजरी, नरेगा का पेमेंट लिस्ट, मिस्टोल, मास्टर रोल, जॉब कार्ड फॉर्म, बैंक खाता विवरण, मजदूरी लिस्ट आदि की जानकारी mgnrega.nic.in odisha एक पोर्टल पर मिल जाएगी. आप हाल ही में जारी NREGA Job Card List Odisha को भी इसी पोर्टल पर जाकर के चेक कर सकते है.
Benefit Of Manrega Odisha | ओडिशा मनरेगा योजना की विशेषताएं
- मनरेगा योजना ओडिशा को भारत सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिको को हर साल अपनी ग्राम पंचायत में ही 100 दिनों का रोजगार गारंटी के साथ देने के उदेश्य से वर्ष 2005 में चालू की गई थी.
- मनरेगा योजना ओडिशा के अंतर्गत एक परिवार के मुखिया के नाम पर जॉब कार्ड जारी किया जाता है जिसमे परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का नाम जोड़ा जा सकता है.
- Manrega Odisha के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिको को एक दिन की 204 रुपए की मजदूरी दी जाती है. साथ में श्रमिको को नरेगा में रोजगार अपनी ग्राम पंचायत के 5 किलीमीटर के दायरे में मिल जाता है.
- मनरेगा ओडिशा के तहत श्रमिको को वृक्षों का रोपण, जोहड़े या तालाब का निर्माण व साफ़ सफाई, सरकारी मार्गो की साफ़ सफाई, स्कुल व् सरकारी कार्यालयों का निर्माण आदि कार्य करवाए जाते है.
- Manrega Odisha के तहत हर साल ग्राम पंचायत में 100 दिन के लिए नरेगा योजना चालू की जाती है जिसमे राज्य का कोई भी जॉब कार्ड धारक अपना नाम जुद्वाकर के रोजगार प्राप्त कर सकता है.
- Manrega Odisha के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिको की मजदूरी का भुगतान ऑनलाइन dbt के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है. जिससे श्रमिको को उनका पूरा वेतन सही समय पर मिल जाता है.
- मनरेगा योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का पलायन रोकना व उनको अपनी ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध करवाना है.
Odisha Labour Card Apply Online |
Labour Card List Village Wise Odisha |
नरेगा की हाजरी कैसे देखें |
राशन कार्ड कैसे खोजें मोबाइल से |
ई श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे |
ओडिशा जॉब कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट | Mgnrega ODISHA Work List
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- परिवार का राशन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बिजली का बिल
- वोटर आयडी कार्ड
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- नरेगा जॉब कार्ड फॉर्म आदि आवश्यक दस्तावेज चाहिए.
ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता लिस्ट
- ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने वाला नागरिक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- Manrega Job Card Odisha बनवाने के लिए आवेदनकर्ता का बैंक खाता होना जरुरी है.
- नरेगा जॉब कार्ड ओडिशा के लिए सभी सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक का नाम अन्य किसी जॉब कार्ड में नही होना चाहिए.
- इन सभी पात्रता को पूरा करने वाले नागरिक ओडिशा में अपना न्यू जॉब कार्ड बनवाने के लिए पात्र होंगे.
MGNREGA Works List Odisha | ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- ओडिशा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें? के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज में ” Job Card ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे के पेज में राज्यों के नाम की सूचि आ जाएगी. जिसमे आपको ” Odisha ” के नाम पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपको सबसे पहले वर्ष सिल्केट करना है. यानि आपको जिस वर्ष की सूचि देखनी है उस वर्ष का चयन करना है. उदाहण के तौर पर अगर 2023 की नरेगा सूचि देखनी है. तो ऐसे में आपको ” 2023-24 ” सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको निचे अपने जिले का नाम सिल्केट करना है.
- आपके जिले में आपकी तहसील का जो नाम है उसे यहाँ चुनें.
- आपकी तहसील में आपकी ग्राम पंचायत कोनसी है अपनी ग्राम पंचायत के नाम का चयन करें.
- अब आपको निचे दिए गए ” Proceed ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा. आगे के पेज में दोस्तों आपको नरेगा वर्क्स लिस्ट ओडिश देखने के लिए ” Job card/Employment Register ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके समाने Mgnrega ODISHA work list 2023 खुल जाएगी. जिसमे दोस्तों आप अपने जॉब कार्ड में मुखिया का नाम और अपने जॉब कार्ड का नंबर दोनों देख सकते है.
- अगर आपको अपने ओडिशा जॉब कार्ड से समन्धित अन्य सभी जानकारी को देखना है तो ऐसे में आपको अपने नाम के आगे दी गई जॉब कार्ड सख्या पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे के पेज में आपका जॉब कार्ड खुल जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में दोस्तों आप अपने जॉब कार्ड को देख सकते है साथ में आपके जॉब कार्ड पूरी जानकारी को दिया गया है सबसे पहले आपको जॉब कार्ड धारक और जॉब कार्ड में मुखिया के पिता का नाम दिया गया है.
- यहाँ पर आप अपने जॉब कार्ड का नंबर, जॉब कार्ड में मुखिया सदस्य का नाम, मुखिया के पिता का नाम, अपनी कैटेगरी, आवेदन की दिनाक, एड्रेस, गाँव का नाम, पंचायत का नाम, तहसील और जिले का नाम आदि देख सकते है.
- साथ में आपके जॉब कार्ड जुड़े सभी सदस्यों के नाम, सदस्यों के जेंडर सदस्यों की उम्र, आपके जॉब कार्ड से लिंक बैंक खाते का नाम आदि जानकरी को आप यहाँ पर देख सकते है.
- इसके अलावा आप यहाँ से अपने ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड को पीडीऍफ़ में डाउनलोड या डायरेक्ट प्रिंट आउट निकाल सकते है.
ओडिशा नरेगा हाजरी कैसे देखें | Odisha Ki Hajri Kaise Dekhe MP
- दोस्तों अगर अपने नरेगा में काम किया है और आप अपनी ओडिशा मनरेगा योजना में ऑनलाइन हाजरी चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए इसी पेज को स्क्रोल करते हुए निचे जाना है.

- निचे आने के बाद आपके सामने एक टेबल दिखाई देगी. जिसमे आपको सबसे पहले मिस्टोल नंबर और जॉब कार्ड के जिस सदस्य ने मनरेगा योजना में काम किया था उनके नाम दिए गए है.
- यहाँ पर अलग अलग सदस्य ने कोनसे मिस्टोल के अंतर्गत कितने दिन काम किया है उसकी जानकारी देख सकते है साथ में अपने नरेगा में कितनी तारीख से कितनी तारीख के बिच में काम किया है.
- इसकी दिनाक और लास्ट में आपको नरेगा में काम करने की हाजरी दी गई है. यानि आगे जो सख्या है. वो आपकी मनरेगा हाजरी है जिससे अपने जॉब कार्ड में लिखी गई हाजरी से मिला सकते है.
ओडिशा नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें | Odisha Nrega Payment Status Kaise Check Kare
- अगर अपने नरेगा का पैसा चेक करना चाहते है तो आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट के लिए इसी पेज को स्क्रोल करते हुए निचे जाना है. निचे जाने पर आपको एक तेब्ग्ल दिखाई देगी.

- इस टेबल में आपको सबसे पहले श्रमिक का नाम (जिन्होंने मनरेगा में काम किया है), मनरेगा में काम करने की दिनाक, मनरेगा में हाजरी और अपने मनरेगा में जिस जगह काम किया था.
- उस जगह का नाम दिया गया है. इसके अलावा आपको आगे नरेगा पेमेंट दिया है. आपको कोनसी जगह पर कितने दिनों तक काम करने का कितना पैसा मिला है यहाँ देख सकते है.
- इसके अलावा आपका मनरेगा योजना में कितना पेमेंट मिलना बाकि है. इसकी जानकारी को यहाँ देख सकते है. इस तरह से आप ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के साथ साथ हाजरी और पेमेंट लिस्ट भी चेक कर सकते है.
ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई | Odisha Nrega Job Card Apply
- ओडिशा में जॉब कार्ड कैसे बनाएं? के लिए दोस्तों आपको सबसे पहले ओडिशा मनरेगा जॉब कार्ड हेतु एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है आपको निचे ओडिशा जॉब कार्ड फॉर्म PDF Download करने का लिंक दिया गया है.
- इसके अलावा दोस्तों आप अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय या सीएसी सेंटर पर जाकर के ओडिशा मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
Odisha Job Card Application Form PDF

- आपको उपर दिए गए लिंक से ओडिशा मनरेगा जॉब कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आवेदन करने की जो तारीख है वो तारीख भरें.
- आपकी ग्राम पंचायत का नाम,
- अपने जिले का नाम,
- आवेदक का जिला,
- आवेदक कि जाती चयन,
- निचे आपको दो योजनाओ के नाम हाँ या नही करना है. (अगर अपने किसी एक योजना में फायदा लिया है तो एक के आगे हाँ करें)
- आपका पूरा पता,
- आवेदक के परिवार के सदस्यों का विवरण,
- सभी सदस्यों के नाम,
- सदस्यों के पिता/पति का नाम,
- पुरुष/महिला का जेंडर चयन,
- आवेदन करते समय सदस्यों और आवेदन कि आयु,
- आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर आदि जानकारी को फॉर्म में सही से भरना है. इसके बाद आपको लास्ट में आर्टिकल में बताये गए ओडिशा जॉब कार्ड फॉर्म के दस्तावेज की फोटो कोप़ी को अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको भरे हुए फॉर्म को अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के जमा करवा देना है. आपके द्वारा फॉर्म जमा करवाने के 30 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत द्वारा आपको जॉब कार्ड की जानकारी को दिया जाएगा.
- इस तरह से आप ओडिशा में नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है और जॉब कार्ड बनवा सकते है.
FAQ:-(ओडिशा जॉब कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
Ans:- आप मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट nregastrep.nic.in/ पर विजिट कर ” Job Card ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आप राज्य, वर्ष, जिले, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम डालकर के ओडिशा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- Odisha MGNREGA Works List?
Ans:- आप नरेगा की साईट पर दिए गए ” Gram Panchayat ” के विकल्प में ” Job Card ” पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने स्टेट, वर्ष, डिस्ट्रिक, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम चुनकर के MGNREGA Works List Odisha में अपना नाम देख सकते है.
NREGA: ओडिशा के इन जिलों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पोर्टल पर उपलब्ध है
दोस्तों आप उदिशा राज्य के किस किस जिले की मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है. उन सभी जिले के नाम की सूचि निचे टेबल में दी गई है. यानि इन जिलो को मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा मनरेगा पोर्टल पर उपलब्ध है.
Mgnrega ANGUL |
Boudh MGNREGA (Baudh) |
Balangir MGNREGA Works List |
Bargarh MGNREGA Works List |
Balasore (Baleswar) |
Bhadrak NREGA Works List |
Cuttack NREGA Works List |
Deogarh (Debagarh) |
Dhenkanal NREGA Works List |
Ganjam NREGA Works List |
Gajapati NREGA Works List |
Jharsuguda |
Jajpur MGNREGA |
Jagatsinghapur |
Khordha MGNREGA |
Keonjhar (Kendujhar) |
Kalahandi MGNREGA |
Kandhamal MGNREGA |
Koraput Nrega Job Card List |
Kendrapara MGNREGA |
Mgnrega ODISHA MALKANGIRI |
Mayurbhanj MGNREGA |
Nabarangpur MGNREGA Works List |
Nuapada Nrega Job Card List |
Nayagarh MGNREGA |
Puri Nrega Job Card List |
Rayagada Nrega Job Card List |
Sambalpur MGNREGA |
Subarnapur (Sonepur) |
Sundargarh Nrega Job Card List |