महंगाई राहत कैंप में सरकार से पत्नी के लिए मांग! लिखा पत्नी के लिए पत्र, जाने पूरा मामला क्या है?

Mehngai Rahat Camp: राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है.

Mehngai Rahat Camp: राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है.
Rajasthan News

महंगाई राहत कैंप में सरकार से पत्नी के लिए मांग! लिखा पत्नी के लिए पत्र

राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है. जिसमे एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है. मामला दौसा जिले की तहसील बहरावंडा का है. पत्र में आवेदक ने पत्नी कैसी होनी चाहिए और उसमें क्या गुण होने चाहिए.

ये भी बताया है. इस मामले में प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि पटवारी ने कल्लू महावर की तलाश भी पूरी कर दी है. पटवारी ने तहसीलदार बहरावंडा को पत्र लिखा है. लड़की की नाम चंपाकली है. युवती ने कल्लू महावर की घरवाली बनने की सहमति दी है. पत्नी दिलवाने की मांग औऱ उसके बाद लड़की ढूंढने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, लाइव हिंदुस्तान वायरल पत्रों की पुष्टि नहीं करता है.

पत्नी की मांग के लिए लिखा प्राथना पत्र

प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र के मुताबिक मामला 3 जून 2023 का तहसील बहरावण्डा, जिला दौसा का बताया जा रहा है. इसमें एक पटवारी के नाम पत्र लिखा गया है. कमल महावर नामक व्यक्ति, जो कि 40 साल का है और सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी के शिविर में शामिल हुआ था. उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं.

युवक को चाहिए ऐसी पत्नी

पत्र में उसने आगे लिखा है कि वो घर पर कार्य करने में असमर्थ है. इ​सलिए घरेलू कार्य करने और उसकी सहायता के लिए पत्नी की आवश्यकता है. उसने लिखा है कि ‘पत्नी पतली होनी चाहिए. गोरी होनी चाहिए, 30 से 40 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए. सभी कार्य करने में अग्रणी होनी चाहिए. अत: श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरे को अति प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें.

मजेदार बात यह है कि सरकार अधिकारी-कर्मचारी इस आवेदक से भी दो कदम आगे निकल गए. बताया जा रहा है कि बहरावण्डा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. पटवारी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में एक टीम का गठन करने की मांग की है. जिसमें ग्राम विकास सचिव, पटवारी और सरपंच को शामिल करने को कहा गया है. 

यह भी पढ़े-

Tag:- Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan Today News, Mehngai Rahat Camp, Rajasthan Mehngai Rahat Camp, Mehngai Rahat Camp In Jaipur, Mehngai Rahat Camp In Rajasthan, Mehngai Rahat Camp News, Mehngai Rahat Camp News Today, Mehngai Rahat Camp In Hindi, Mehngai Rahat Camp Form PDF, Jaipur News, Rajasthan Today News, Rajasthan Big News, Ashok ghlot, Rajasthan CM

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post