अगर आप कक्षा 10वीं या 12वीं में पढाई कर रहें है तो आपके मन में सवाल तो जरुर आया होगा, कि मुझे पास होने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में कितने अंक चाहिए? तो आपको बता दे, तो दोस्तों आपको बता दे, कक्षा 10वीं पास आने के लिए आपके कम से कम 33% अंक होने अनिवार्य होते है लेकिन कक्षा 12वीं में अलग अलग विषय में अलग-अलग क्राइटेरिया बनाया गया है आपको अपने अलग अलग सब्जेक्ट के आधार पर अंक बनाने होंगे. आपको इस आर्टिकल में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए 2023, 12वीं और 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए 2023 | Marks Required To Pass Class 10th & 12th
marks required to pass

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए 2023 | Marks Required To Pass Class 10th & 12th

दोस्तों अभी सभी राज्यों में बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो रहे है. जिसमे कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले बहुत सरे बच्चों के मन में एक सवाल आ रहा है की उन्हें कक्षा 10 और 12वीं पास होने के लिए कितने अंक बनाने होंगे. क्योकि बहुत सारे बच्चे है जिन्हें कक्षा 10 और 12वीं में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए, इसके बारे में पूरी जानकारी नही है.

जिसके कारण से छात्र अलग अलग तरह से में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए 2023, 12वीं और 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है. लेकिन आपको बता दे अगर आप कक्षा 10 में पास होने के लिए आपको कम से कम 33% अंक बनाने होंगे. यानि अगर आपके कक्षा 10वीं में 33 प्रतिशत है तो आप पास होंगे.

12वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023

कक्षा 12वीं में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड द्वारा अलग-अलग क्राइटेरिया बनाए गए हैं. जिसमें से कुछ विषयों में बोर्ड के द्वारा प्रैक्टिकल लिए जाते हैं और उन विषयों के पेपर 100 अंक के ना होकर बोर्ड में 70 या 80 अंक के हो जाते हैं. जिसमे बोर्ड के द्वारा जिन विषयों में प्रैक्टिकल लिए जाते हैं या तो वह 20 अंक के होते हैं या तो 30 अंक के होते हैं.

जिसमे से छात्र को पास होने के लिए 100 अंक में से 33% अंक ही पास होने के लिए चाहिए. परंतु जिन विषयों में परीक्षा 70 अंक की होती है उस विषय में छात्र को 23 अंक लाना अनिवार्य होता है और 80 अंक वाले विषयों में छात्र को 26 अंक लाना अनिवार्य होता है.

लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा 2023
रोल नंबर से मार्कशीट कैसे निकाले 2023

10th Class me pass hone ke liye kitne number chahiye

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में कुछ विषय ऐसे हैं. जिसमें बोर्ड की परीक्षा 70 अंकों की होती है और कुछ विषय ऐसे हैं जिसमें बोर्ड की परीक्षा 80 अंकों की होती है. 70 अंको वाले विषय में छात्र को कम से कम 23 अंक लाना अनिवार्य होता है और 80 अंक वाले विषय में छात्रों को 26 अंक लाना आवश्यक होता है. कुछ विषयों मैं 60 अंकों में से 19 अंक लाना अनिवार्य है और कुछ विषयों की परीक्षा 30 अंकों की भी होती है जिसमें 9 अंक लाना अनिवार्य होता है.

अंक पासिंग मार्क्स
80 नंबर वाले विषय 26
70 नंबर वाले विषय 23
60 नंबर वाले विषय 19
30 नंबर वाले विषय 9

मोबाइल से स्कोलरशिप कैसे चेक करें 2023
रोल नंबर कैसे निकाले नाम से 2023

10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 UP | 10th me kitne percentage chahiye pass hone ke liye

UP में क्लास 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% प्रतिशत अंक बनाने अनिवार्य होते है. जिन छात्रों के कक्षा 10वीं की परीक्षा में 33% से कम अंक बने है तो ऐसे में उन्हें कंपार्टमेंट दी जाती है और उसको उस विषय की परीक्षा दोबारा देनी पड़ती है. लेकिन आपको बता दे, यूपी बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 33% स्कोर करना होगा और यह कक्षा 10 के लिए यूपी बोर्ड उत्तीर्ण अंक सभी श्रेणियों के लिए समान है.

ग्रेड अंकों का प्रतिशत
A1 91 – 100
A2 81 – 90
B1 71 – 80
B2 61 – 70
C1 51 – 60
C2 41 – 50
D 33 – 40
E1 21 – 32
E2 21 से कम

यह भी पढ़े –

FAQs- Marks Required To Pass Class 10th & 12th

Q:- 12वीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 ?

Ans:- 2023 में 12 की परीक्षाओं में आंतरिक और लिखित परीक्षा के अंकों सहित सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर, आपको उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. वे विषय जिनकी व्यावहारिक परीक्षा नहीं थी, जैसे गणित, अंग्रेजी और यहां तक कि हिंदी भी. पूरा थ्योरी पेपर 100 अंकों का होगा और पास होने के लिए आपको 33 अंक हासिल करने होंगे.

Q:- 10वीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 ?

Ans:- 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% प्रतिशत अंक बनाने अनिवार्य होते है. जिन छात्रों के कक्षा 10वीं की परीक्षा में 33% से कम अंक बने है तो ऐसे में उन्हें कंपार्टमेंट दी जाती है और उसको उस विषय की परीक्षा दोबारा देनी पड़ती है.

Q:- Ba में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

Ans:- BA में पास नंबर की बात किया जाए तो न्यूनतम 35 से 36 नंबर लाने होते हैं तभी जाकर आप पास होते हैं.

Q:- कक्षा 11 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 ?

Ans:- छात्र को पास होने के लिए 100 अंक में से 33% अंक ही पास होने के लिए चाहिए. परंतु जिन विषयों में परीक्षा 70 अंक की होती है उस विषय में छात्र को 23 अंक लाना अनिवार्य होता है और 80 अंक वाले विषयों में छात्र को 26 अंक लाना अनिवार्य होता है.

Q:- कक्षा 9 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 ?

Ans:- 9वीं कक्षा के स्टूडेंट्स काे पास हाेने के लिए वार्षिक परीक्षा में 20 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हाेंगे. इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय टेस्ट व अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा का कुल याेग 36 प्रतिशत हाेने पर ही अगली कक्षा में क्रमोन्नति दी जाएगी.

आपको इस आर्टिकल में कक्षा 11 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023, 12वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 UP Board, 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023, Up 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023, 10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 MP, कक्षा 9 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023, 10th Class me pass hone ke liye kitne number chahiye, दसवीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए से जुडी जानकारी को दिया गया है जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post