जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 Jan Samarth Portal Registration & Login In Jansamarth.in
Jan Samarth Portal, जन समर्थ पोर्टल लॉगिन, Jan Samarth Portal Registration, जन समर्थ पोर्टल किस मंत्रालय, Jan Samarth Portal Login, JanSamarth SBI portal, Jan Samarth loan, Jan Samarth Portal in Hindi, SBI Jan Samarth Portal Registration, Jan Samarth Portal Benefits, Jan Samarth Portal Loan Scheme, जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें, jansamarth.in, Jan Samarth Portal Apply Loan
Jan Samarth Portal Registration 2023:- भारत सरकार द्वारा लोन से जुडी सभी प्रकार कि जानकारियों के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 जून 2023 को जन समर्थ पोर्टल को लांच किया गया है. जन समर्थ पोर्टल पर देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की लोन योजनाओ का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है. Jan Samarth Portal पर लोन से जुडी सभी योजनाओ कि जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रिकिर्या को शुरू किया जायेगा. आपको इस आर्टिकल में Jan Samarth Portal Registration और जन समर्थ पोर्टल कि योजनाओ के आवेदन के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

जन समर्थ पोर्टल क्या है? – Jan Samarth Portal Online Registration
केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को लोन से जुडी सभी योजनाओ कि जानकारी और लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु एक हो पोर्टल पर सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) को शुरू किया गया है जन समर्थ पोर्टल पर शिक्षा ऋण, कृषि आधारित सरंचना ऋण, व्यवसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण कि सुविधाओ को दिया गया है.
जिससे देश के नागरिक भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई लोन से जुडी सभी प्रकार कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए एक ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ में नागरिको को लोन के लिए पात्रता और अन्य लोन से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी Jan Samarth Portal Online Registration पर मिलेगी.
Jan Samarth Portal Login | जन समर्थ पोर्टल लॉगिन | Jansamarth.in
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 जून 2022 को जन समर्थ पोर्टल कि शुरू कि गई है. Jan Samarth Portal एक डिजिटल पोर्टल है. जिसका मुख्य उदेश्य लोगो को सरकारी लोन योजनाओ के लिए एक ही मंच पर सभी प्रकार कि सुविधाओ को प्रदान करके आवेदन प्रिकिर्या को आसान बनाना है.
वर्तमान समय में Jan Samarth Portal पर लोन कि चार प्रकार कि श्रेणियाँ है. जिसमे हर एक श्रेणी के अंदर विभिन्न प्रकार कि लोन योजनाओ को शामिल किया गया है. जिससे नागरिक जिस श्रेणी में लोन के लिए आवेदन कर रहा है उस श्रेणी के लोन कि सभी पात्रता और आवेदन कि जानकारी को चेक कर सकते है.
जन समर्थ पोर्टल के बारे में
योजना का नाम | जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन | Jan Samarth Portal Registration |
योजना टाइप | भारत सरकार |
जन समर्थ पोर्टल कि वेबसाइट | https://www.jansamarth.in/ |
उदेश्य | लोन से जुडी सभी सुविधाओ को एक पोर्टल पर प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
लाभ | लोन से जुडी योजनाओ कि जानकारी व आवेदन कि सुविधा मिलेगी |
इनके द्वारा शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कब शुरू किया गया | 6 जून 2022 |
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
रजिस्ट्रेशन शुल्क | निशुल्क |
जन समर्थ पोर्टल हेल्पलाइन नंबर | +91 79690-76111 |
पोर्टल पर लोन कि श्रेणियाँ | शिक्षा ऋण, कृषि आधारित सरंचना ऋण, व्यवसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण |
लोन कि श्रेणियाँ | चार श्रेणियाँ |
Update | 2022-23 |
जन समर्थ पोर्टल पर कैसे मिलेगा लोन | Jan Samarth Portal Loan Apply
दोस्तों भारत सरकार द्वारा देश में अलग अलग लोन से जुडी सरकारी योजनाओ को शुरू किया है जिनकी अपनी अपनी अलग अलग वेबसाइट है लेकिन अभी भारत सरकार द्वारा National Portal के रूप में जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) को लांच किया गया है इस पोर्टल पर सभी लोन योजनाओ को जोड़ा गया है.
जिससे देश के नागरिक एक ही पोर्टल पर सभी लोन योजनाओ कि पात्रता जाँच करके एक ही पोर्टल पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है. साथ में लोन से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए समर्थ पोर्टल हेल्पलाइन नंबर +91 79690-76111 पर सम्पर्क करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
जन समर्थ पोर्टल के लाभ | Benefit Of Jan Samarth Portal
- देश के नागरिको को भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई सरकारी लोन योजनाओ के बारे में सभी जानकारियों कि सुविधा एक ही Jan Samarth Portal पर मिलेगी.
- नागरिक सरकारी लोन योजनाओ का लाभ लेने के लिए Jan Samarth Portal कि वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- देश के नागरिक समर्थ पोर्टल पर 10 जून 2022 से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- देश के नागरिको को लोन लेने के लिए किसी भी अलग-अलग वेबसाइट पर जाने कि आवश्यकता नही पड़ेगी. क्योकि जन समर्थ पोर्टल पर सभी सुविधा मोजूद होगी.
- जन समर्थ पोर्टल देश में भारत सरकार और राज्यों सरकार द्वारा द्वारा शुरू कि गई सभी लोन योजना के आवेदन और पात्रता कि जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएगी.
- जन समर्थ पोर्टल पर देश के छात्र-छात्राओ को उचक शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा लोन से जुडी सभी योजनाओ कि जानकारी मिलेगी.
- किसानो जन समर्थ पोर्टल पर कृषि आधारित सरंचना ऋण कि सुविधा दी जाएगी.
- देश के युवाओ को अपना खुद का व्यसाय शुरू करने के लिए सभी सरकारी बिजनस लोन योजनाओ कि सुविधा व्यवसायिक गतिविधि ऋण श्रेणी में मिल जाएगी.
- अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी हैं. जिसमे जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक एवं लोन देने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी.
जन समर्थ पोर्टल से लोन कोन ले सकता है | Jan Samarth Portal Loan Scheme
- किसान
- स्टूडेंट
- व्यापारी
- देश का कोई भी नागरिक जन समर्थ पोर्टल पर जाकर के लोन कि पात्रता कि जाँच करके लोन लेने के लिए आवेदन करके लोन ले सकता है.
जन समर्थ पोर्टल पर योजनाओ के लिए आवेदन प्रिकिर्या | Application Process for Schemes on Jan Samarth Portal?
- पात्रता की जाँच करें:- सबसे पहले आवेदक को योजना से जुड़े प्रशन के जवाब देकर कि अपनी पात्रता कि जाँच कर लेने है.
- ऑनलाइन आवेदन करें:- आवेदक बुनियादी विवरण और दस्तावेज प्रदान करें, और उन्नत प्रौद्योगिकियां स्मार्ट एनालिटिक्स के माध्यम से आवश्यक विवरणों को कैप्चर / ऑटो-फिल करेंगी.
- डिजिटल स्वीकृति प्राप्त करें:- इसके बाद आवेदक 125+ उधारदाताओं से ऑफ़र देखें और चयनित बैंक से डिजिटल स्वीकृति प्राप्त करें.
भागीदार बैंक और प्रमुख हितधारक – Samarth Portal Registration Bank List
- आईसीआईसीआई बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- यूको बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- सिडबी
- कोटक महिंद्रा बैंक
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूनियन बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि.
नोट:- अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी हैं. जिसमे जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक एवं लोन देने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी.
जन समर्थ पोर्टल पर लोन कि श्रेणियाँ? – Jan Samarth Portal Loan List
Jan Samarth Portal पर सरकार द्वारा लोन कि चार श्रेणियां बनाई गई है. इन चारो श्रेणियों में देश के नागरिको को 12 लोन से जुडी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा. पोर्टल पर चार श्रेणियां इस प्रकार से है:-
- शिक्षा ऋण,
- कृषि आधारित सरंचना ऋण,
- व्यवसायिक गतिविधि ऋण
- आजीविका ऋण.
शिक्षा ऋण:-
- केंद्रीय क्षेत्र कि ब्याज सब्सिडी योजना.
- पढो परदेश- विदेश में अध्ययन करने के लिए शिक्षा ऋण पर ब्याज सब्सिडी योजना.
- डॉ. आंबेडकर केंद्रीय क्षेत्रीय योजना.
कृषि आधारित सरंचना ऋण:-
- कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना.
- कृषि विपणन अवसरचना.
- कृषि अवसरचना कोष.
व्यवसायिक गतिविधि ऋण:-
- प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना.
- बुनकर मुद्रा योजना.
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना.
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेडर आत्मनिर्भर निधि योजना.
- मेनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना.
- स्टेंड एप इंडिया योजना.
आजीविका ऋण:-
- दीनदयाल अन्त्योदय योजना.(राष्ट्रीय आजीविका मिशन)
जन समर्थ पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Jan Samarth Portal Online Registration
- दोस्तों आपको Jan Samarth Portal Online Registration करने के लिए सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक यह है:-(https://www.jansamarth.in/home)
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में उपर ” Register ” का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पएज ओपन हो जायेगा.

- इस नये पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड को भरना है इसके बाद शर्तो को पढ़े और राइट टिक कर दे.
- इसके बाद ओटीपी प्राप्त करें के बटन पर क्लिक करे.

- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जायेगा. आपको खाली बॉक्स में OTP डालना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको अपनी इमेल आयडी डालनी है इसके बाद आपको इमेल आयडी वेरीफाई होने के बाद आपकी इमेल आयडी पर एक OPT भेजा जायेगा.
- आपको खाली बॉक्स में OTP भरना है इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. इसके बाद आपको आगे के पेज में समर्थ पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा.
- इस तरह से आप समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने कि प्रिकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Jan Samarth Portal Login Kaise Kare – पोर्टल पर लॉग इन करने कि प्रिकिर्या
- दोस्तों आपको पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले Jan Samarth Portal Ki Website पर जाना है. इसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में उपर ” Login ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस नये पेज में आपके सामने Jan Samarth Portal Login Form आ जायेगा. जिसमे आपको अपने हिसाब से लॉग इनकर्ता का प्रकार सिल्केट करना है.
- आवेदक लॉग इन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर या इमेल आयडी को डालकर के निचे दिया केप्चा कोड को भरना है.
- और उपयोगकर्ता लॉग इन करने के लिए आपको श्रेणी को सिलेक्ट करनी है.
- बैंकर,
- नोडल एजेंसी,
- मंत्रालय,
- मास्टर एडमिन,
- शहरी स्थानीय निकाय,
- एनआरएलएम सूत्रधारों.
- एक श्रेणी को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना आपको अपना मोबाइल नंबर या इमेल आयडी को डालकर के निचे दिया केप्चा कोड को भरना है.
- इसके बाद निचे दिए गये Login के बटन पर क्लिक करके आप लॉग इन कर सकते है इस तरह से आपके द्वारा Jan Samarth Portal Login प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
जन समर्थ पोर्टल पर पात्रता चेक करने कि प्रिकिर्या – Jan Samarth Portal
- दोस्तों आपको समर्थ पोर्टल पर लोन लेने के लिए पात्रता कि जाँच करने के लिए सबसे पहले समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज में आने के बाद आपको “ योजनाएं ” लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर जाने के बाद लोन कि चार श्रेणियाँ आ जाएगी.
- जिसमे से आपको जो लोन लेना है उस लोन कि श्रेणी पर जाने के बाद श्रेणी में शामिल सभी लोन योजनाओ कि लिस्ट आ जा जाएगी.
- जिसमे से आपको लोन योजना के नाम पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको योजना और श्रेणी के बारे में जानकारी दी गई है. आपको योजना कि पात्रता कि जाँच करने के लिए निचे जाना है.
- निचे आपको ” पात्रता कि जाँच करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको पात्रता कि जाँच करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. जिसमे आपको अपनी आय और अन्य जानकारी को भरना है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गये ” पात्रता कि गणना करें ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप योजना कि पात्रता को चेक कर सकते है.
जन समर्थ पोर्टल पर शिकायत कैसे करें? – Jan Samarth Portal Shikayat Kaise Kare
- दोस्तों आपको जन समर्थ पोर्टल पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए सबसे पहले Jan Samarth Portal कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. आपको वेबसाइट के होम पेज में उपर “शिकायतें ” का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस नये पेज में आपके सामने समर्थ पोर्टल पर शिकायत कराने हेतु आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरनी है.
- जैसे आपकी श्रेणी,
- समस्या का प्रकार,
- शिकायतकर्ता का नाम,
- मोबाइल नंबर,
- इमेल एड्रेस,
- इमेल आयडी,
- योजना का नाम,
- आवेदन का चरण,
- प्रशन का विषय,
- प्रशन का विवरण,
- इसके बाद आपको निचे दिए गये ” Submit ” के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है. इसके बाद आपको शिकायत आवेदन क्रमांक सख्या मिल जाएगी.
- जिससे आप अपनी शिकायत के आवेदन कि स्थिति को चेक कर सकते है. इस तरह से आप जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी शिकायत करा सकते है.
FAQ:-(जन समर्थ पोर्टल के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल कब शुरू किया है?
Ans:- 6 जून 2022.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया है?
Ans:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 जून 2022 को Jan Samarth Portal को शुरू किया गया है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल क्या है?
Ans:- देश के नागरिको को सरकारी लोन योजनाओ के बारे में जानकारी ओर ऑनलाइन आवेदन के लिए एक ही पोर्टल पर सुविधा प्रदान करने के लिए जन समर्थ पोर्टल को शुरू किया गया है.
प्रशन:- कोन जन समर्थ पोर्टल पर लोन ले सकता है?
Ans:- देश के कोई भी व्यक्ति जन समर्थ पोर्टल पर सरकारी लोन योजनाओ के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल कि वेबसाइट क्या है?
Ans:- जन समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट (https://www.jansamarth.in/) यह है.
प्रशन:- Jan Samarth Portal Online Registration Kaise Kare?
Ans:- दोस्तों आप अपने मोबाइल नंबर और इमेल आयडी के माध्यम से जन समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें?
Ans:- देश के नागरिक जन समर्थ पोर्टल कि वेबसाइट पर जाकर के लॉग इन के ओपन में अपना मोबाइल नंबर और केप्चा कोड डालकर के लॉग इन कर सकते है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans:- Jan Samarth Portal Helpline Number:- +91 79690-76111.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?
Ans:- देश के नागरिक जन समर्थ पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के शिकायतें के ओपसन में अपना मोबाइल नंबर, इमेल आयडी और शिकायत का विवरण डालकर के शिकायत दर्ज करा सकते है.
प्रशन:- समर्थ पोर्टल शुरू करने का उदेश्य क्या है सरकार का?
Ans:- भारत सरकार दश के नागरिको को सरकार द्वारा शुरू कि गई लाभकारी सरकारी लोन योजनाओ का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से देना मुख्या उदेश्य है.
प्रशन:- समर्थ पोर्टल पर योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans:- दोस्तों आप समर्थ पोर्टल कि वेबसाइट पर लॉग इन करके किसी भी श्रेणी कि लोन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन कोन कर सकता है?
Ans:- देश का कोई भी नागरिक समर्थ पोर्टल पर योजना कि पात्रता कि जाँच करके लोन लेने के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.
प्रशन:- समर्थ पोर्टल पर लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
Ans:- आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, पेन कार्ड और आय प्रमाण आदि दस्तावेज कि आवश्यकता होती है.
प्रशन:- योजना के आवेदन कि स्थिति कैसे देखे?
Ans:- दोस्तों आप समर्थ पोर्टल पर लॉग इन करके मेरे आवेदन टैब के ओपसन में जाकर के अपनी लोन योजना के आवेदन कि स्थिति को चेक कर सकते है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर कोनसे लोन मिलेंगे?
Ans:- अभी पोर्टल पर शिक्षा ऋण, कृषि आधारित सरंचना ऋण, व्यवसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण आदि चार श्रेणियाँ है. जिसमे 13 योजनाएं शामिल है. आप इन योजनाओ के अंतर्गत लोन ले सकते है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर लोन कि श्रेणियाँ कोनसी है?
Ans:- समर्थ पोर्टल पर अभी शिक्षा ऋण, कृषि आधारित सरंचना ऋण, व्यवसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण कि चार श्रेणियाँ है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर कोनसे बैंक लोन देते है?
Ans:- अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी हैं. जिसमे जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक एवं लोन देने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी.
प्रशन:- जन स्मार्ट पोर्टल पर आवेदन कब से शुरू होंगे?
Ans:- 10 जून 2022 से.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल एजुकेशन लोन कैसे ले?
Ans:- Jan Samarth Portal पर शिक्षा ऋण के अंतर्गत अभी 3 योजनाओ को शामिल किया गया है जिसमे से आप किसी भी योजना में एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- Jan Samarth Portal पर लोन कितने दिनों में मिल जायेगा?
Ans:- दोस्तों आपके द्वारा लोन लेने के लिए आवेदन करने के 2 से 3 दिन के अंदर अंदर लोन मिल जायेगा.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल इन हिंदी?
Ans:- भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई लोन से जुडी सभी योजनाओ कि जानकारी और आवेदन प्रिकिर्या कि सुविधा एक ही पोर्टल पर देने के उदेश्य से जन समर्थ पोर्टल लांच किया गया है.
प्रशन:- जन समर्थ पोर्टल पर कितनी योजनाओ का लाभ ले सकते है?
Ans:- अभी देश के नागरिक जन समर्थ पोर्टल पर लांच कि गई 13 लोन से जुडी योजनाओ का लाभ उठा सकते है इसके बाद अन्य योजनाओ को पोर्टल पर जोड़ा जायेगा.
प्रशन:- क्या राज्य सरकार द्वारा शुरू योजनाओ का लाभ जन समर्थ पोर्टल मिलेगा?
Ans:- अभी भारत सरकार द्वारा जन समर्थ पोर्टल पोर्टल पर केंद्र द्वारा लांच लोन से जुडी योजनाओ को पोर्टल पर जोड़ा गया है लेकिन बाद में राज्य सरकार कि योजनाओ को भी पोर्टल पर जोड़ा जा सकता है.
प्रशन:- Jan Samarth Portal कैसे चेक करें?
Ans:- देश के नागरिक Jan Samarth Portal पोर्टल पर रजिस्टर करके लॉग इन कर सकते है इसके बाद पोर्टल पर शुरू योजनाओ कि जानकारी को चेक करके लाभ उठा सकते है.
प्रशन:- Jan Samarth Portal से लोन कैसे मिलता है?
Ans:- दोस्तों अभी Jan Samarth Portal पोर्टल पर 13 योजनाओ को जोड़ा गया है जिससे आप योजना कि पात्रता कि जाँच करके बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं है जिनसे आप लोन योजनाओ के अंतर्गत आवेदन करके लोन ले सकते है.
Question: When has the Jan Samarth portal been started?
Ans:- June 6, 2022.
Question:- By whom has the Jan Samarth portal been started?
Ans:- The Jan Samarth Portal has been started on 6 June 2022 by the Prime Minister of the country, Narendra Modi.
Question:- What is Jan Samarth Portal?
Ans:- Jan Samarth Portal has been started to provide information about government loan schemes to the citizens of the country and facility for online application on a single portal.
Question:- Who can take loan on Jan Samarth portal?
Ans:- Any person of the country can apply on Jan Samarth portal to take loan under government loan schemes.
Question:- What is the website of Jan Samarth Portal?
Ans:- This is the official website of Jan Samarth Portal (https://www.jansamarth.in/).
Question:- Jan Samarth Portal Online Registration Kaise Kare?
Ans:- Friends, you can do online registration by visiting the official website of Jan Samarth Portal through your mobile number and email id.
Question:- How to login on Jan Samarth Portal?
Ans:- Citizens of the country can log in by entering their mobile number and captcha code in the login open by visiting the website of Jan Samarth Portal.
Question:- What is the Jan Samarth Portal helpline number?
Ans:- Jan Samarth Portal Helpline Number:- +91 79690-76111.
Question:- How to complain on Jan Samarth Portal?
Ans:- Citizens of the country can register a complaint by visiting the official website of Jan Samarth Portal and entering their mobile number, email id and details of the complaint in the complaint section.
Question:- What is the objective of the government to start the Samarth portal?
Ans:- The main objective of the Government of India is to give the citizens of the country the benefit of the beneficial government loan schemes started by the government through a single portal.
Question:- How to apply for the benefits of the schemes on the Samarth portal?
Ans:- Friends, you can apply online to avail the loan scheme of any category by logging on to the website of Samarth Portal.
Question:- Who can apply for loan on Samarth portal?
Ans:- Any citizen of the country can apply on the Samarth portal to take a loan by checking the eligibility of the scheme on the Samarth portal.
Question:- What are the documents required to take loan on Samarth portal?
Ans:– Documents like Aadhaar card, identity card, bank account passbook, pan card and income proof etc. are required of the applicant.
Question:- How to see the status of the application of the scheme?
Ans:- Friends, you can check the status of your loan scheme application by logging in to the Samarth portal and going to the My Applications tab.
Question:- Which loans will be available on Jan Samarth Portal?
Ans:- At present there are four categories on the portal like education loan, agriculture based infrastructure loan, business activity loan and livelihood loan etc. In which 13 schemes are included. You can take loan under these schemes.
Question:- What are the categories of loans on Jan Samarth Portal?
Ans:- Currently there are four categories of education loan, agriculture based infrastructure loan, business activity loan and livelihood loan on Samarth portal.
Question:- Which banks give loan on Jan Samarth portal?
Ans:- At present, more than 125 financial institutions including banks have been linked with this portal. In which banks and different types of small and big loan giving institutions will also be available along with the applicant on the Jan Samarth portal.
Question:- When will the applications start on the Jan Smart Portal?
Ans:- From 10 June 2022.
Question:- How to take Jan Samarth Portal Education Loan?
Ans:- Currently 3 schemes have been included under education loan on Jan Samarth Portal, out of which you can apply for education loan in any scheme.
Question:- In how many days the loan will be available on Jan Samarth Portal?
Ans:- Friends, you will get the loan within 2 to 3 days after applying for the loan.
Question:- Jan Samarth Portal in Hindi?
Ans:- The Jan Samarth portal has been launched with the aim of providing information about all the schemes related to loans started by the Government of India and the facility of application process on a single portal.
Question:- How many schemes can be availed on the Jan Samarth portal?
Ans:- At present, the citizens of the country can take advantage of 13 loan-related schemes launched on the Jan Samarth portal, after which other schemes will be added to the portal.
Question:- Will the Jan Samarth Portal get the benefits of the schemes started by the state government?
Ans:- At present, the schemes related to loan launched by the center have been added on the Jan Samarth portal by the Government of India, but later the schemes of the state government can also be added on the portal.
Question:- How to check Jan Samarth Portal?
Ans:- Citizens of the country can log in by registering on the Jan Samarth Portal portal, after that they can avail the benefits by checking the information about the schemes started on the portal.
Question:- How to get loan from Jan Samarth Portal?
Ans:- Friends, now 13 schemes have been added on the Jan Samarth Portal portal, so that by checking the eligibility of the scheme, there are more than 125 financial institutions including banks from which you can take loan by applying under loan schemes.
जन समर्थ पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वीडियो – समर्थ Portal
jan samarth portal login, sbi jan samarth portal, jan samarth registration problem, jan samarth loan portal, jan samarth customer care number, jan samarth canara bank, jan samarth sbi education loan, jan samarth education loan, jan samarth portal registration,
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में समर्थ पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जन समर्थ पोर्टल कि योजनाओ के लाभ और पोर्टल से जुडी अन्य जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से सरकारी लोन योजनाओ का लाभ उठा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
आपने लोन पास कर दिया है लेकिन बैंक लोन नहीं दे रहा है। केवल रेंट एग्रीमेंट की कमी के कारण।