FASTag Kaise Banaye, फास्टैग क्या है, FASTag Recharge, फास्टैग कैसे बनाये, FASTag Balance Check, फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, FASTag Kya Hai, फास्टैग का बलेंस कैसे चेक करें, FASTag Recharge Kaise Kare, फास्टैग टोल फ्री नंबर, FASTag Bank List, फास्टैग के लाभ, FASTag Online Apply, फास्टैग कैसे काम करता है, फास्टैग रजिस्ट्रेशन, FASTag Registration fees, Paytm se Fastag Kaise Banaye, फास्टैग कहां से खरीदें, FASTag process online
FASTag Kaise Banaye 2023:- दोस्तों देश कि सभी सडको पर टोल लगाये गए है जिसमे कभी कभार अधिक गाडियों के आने से जाम लग जाता है जिससे लोगो के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है इसी समस्या का निवारण करने के लिए राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा फास्टैग को शुरू किया गया है FASTag (फास्टैग) को देश के सभी राज्यों में शुरू किया गया है आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि आप किस तरह से अपना फास्टैग बनाये और FASTag कैसे काम करता है.

फास्टैग क्या है? | SBI FASTag Kaise Banaye
फास्टैग को देश के टोल प्लाजाओ पर होने वाली समस्याओ का समाधान करने के उदेश्य से शुरू किया गया है FASTag एक ऑनलाइन पेमेंट कार्ड है जिससे टोल प्लाजाओ पर कम समय में गाडियों का टोल काटकर के गाडियों के होने वाले ट्रेफिक को कम किया सकता है. इस कि शुरुआत अभी देश के सभी राज्यों में कि गई है जिससे आप टोल प्लाजाओ पर होने वाली समस्याओ का कम हो जायेगा.
और इससे फास्टैग कार्ड (SBI FASTag) धारक व्यक्ति को बहुत कम समय में टोल कि सुविधा के साथ साथ बैंक द्वारा कैशबैक मिलेगे. जिससे आज के समय में FASTag देश के बहुत से वाहनों के आगे ग्लास पर आपको लगा मिल जाता है. और यह टोल प्लाजा का पेमेंट करने में बहुत ही आसन है. जिससे आप आसानी से टोल टैक्स भरके कम समय में अधिक सफर तय कर सकते है.
FASTag Kaise Banaye 2023 | फास्टैग कैसे बनवाते है?
राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा वर्ष 2014 में देश के टोल प्लाजाओ पर टोल टैक्स देने में लगाने वाले समय और ट्रेफिक कि समस्या का निवारण करने के लिए FASTag को शुरू किया गया था. जिससे FASTag धारक व्यक्ति कम समय में टोल टेक्स देकर के अपने समय और बैंक से कैशबैक लेकर के अपने पेसो को बचत भी कर सकते है.
इसके अलावा व्यक्ति को गाड़ी में लगे इस फास्टैग की सहायता से आपके समय की भी बचत होगी और आपके फ्यूल की भी बचत होती है. लेकिन दोस्तों आप Fastag एक बार बनाने के बाद 5 साल तक लाभ ले सकते है. क्योकि फास्टैग की वैधता केवल 5 वर्षो की ही होगी इसके बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी में लगाना होगा.
फास्टैग के बारे में पूरी जानकारी
योजना | फास्टैग कैसे बनाये 2023 |
उदेश्य | टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के कारण गाड़ियों की लम्बी लाइन लगने और खुल्ले पैसे होने की परेशानियों को दूर करना |
इनके द्वारा शुरू | राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया |
कब शुरू कि गई | 2014 में |
फास्टैग वैधता | 5 वर्ष तक |
फास्टैग टोल फ्री नंबर | 011–25074100 |
Update | 2023 |
फास्टैग वेबसाइट | https://ihmcl.co.in/ |
फास्टैग कैसे काम करता है? | FASTag Kaise Kaam Karta Hai
FASTag Kaise Kaam Karta Hai:- फास्टैग एक प्रकार से चिप होती है जिसे आपको अपनी गाड़ी के आगे लगे ग्लास पर लगाना होता है. जिससे गाड़ी के आगे ग्लास पर लगी चिप में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन लगा होता है. जब आप अपनी गाड़ी में फास्टैग चिप को लगा देते है और जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा पर आती है तो टोल प्लाजा पर जो सेंसर लगा होता है.
तो वह आपकी गाड़ी के विंड स्क्रीन में लगे FASTag के संपर्क में आते ही आपके फास्टैग आकउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है. और आप बिना गाड़ी रोके कम समय में टोल टेक्स का भुगतान कर सकते है. इसी लिए आप अपने पेटीएम में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम ऍप पर FASTag को ऑनलाइन ख़रीद सकते है और अपनी गाड़ी पर लगा सकते है.
FASTag Balance Check Kaise Kare | फास्टैग का बलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तों जब आप अपनी फास्टैग लगी गाड़ी से टोल टेक्स देकर के पास होते है तो इसके तुरंत आपके फास्टैग से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आज जाता है जिसमे अपने कितना टोल टेक्स शुल्क दिया है और आपके फास्टैग अकाउंट में कितना बलेंस है और आपने टोल प्लाजा पास करने के लिए कितना टेक्स दिया है. इसी जानकारी आपको तुरंत मिल जाती है जिससे आप ध्यान में रख सकते है कि अपने फास्टैग का बलेंस कितना है. इसी तरह से आप अपने फास्टैग का बलेंस चेक (FASTag Balance Check Kaise Kare) कर सकते है.
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? | FASTag Recharge Kaise Kare
देश के बहुत से ऐसे नागरिक नागरिक है जो फास्टैग लेने के लिए इन्छुक है. तो वो सभी नागरिक फास्टैग लेने के लिए पॉइंट ऑफ सेल के भीतर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते है. और कभी आपके फास्टैग का रिचार्ज खतम हो जाये तो आप अपने फास्टैग का रिचार्ज HDFC बैंक, Paytm Bank, ICICI बैंक, AXIS बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI बैंक आदि जगहों से Credit Card, Debit Card, RTGS और नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने फास्टैग अकाउंट में रिचार्ज करा सकते है.
फास्टैग लगाने के लाभ क्या है? | Benefit Of FASTag
देश का कोई भी नागरिक हो FASTag के लिए आवेदन कर सकता है. एकबार FASTag बनाने के लिए 5 साल तक कि वैधता मिलती है. दोस्तों फास्टैग लगाने का वर्ष 2016-17 में इस्तेमाल करने वाले सभी फास्टैग धारको को सभी टोल टेक्स का भुकतान पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा और वर्ष 2017–2018 के बीच इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को 7.5% का केशबैक और वर्ष 2018-2019 के बीच 5% का कैशबैक और वर्ष 2019 -2020 के बीच 7.5 % का कैशबैक मिलेगा.
और साथ में फास्टैग से मिलने वाले केशबैक एक सप्ताह के अंदर लाभार्थी व्यक्ति फास्टैग खाते में भेज दिया जायेगा. लेकिन दोस्तों अभी राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इस योजना को देश के शहरी क्षेत्र के ले लिए लागु किया गया है. लेकिन जल्द इस कैशबैक योजना को देश के सभी क्षेत्र में लागु किया जायेगा. और गाड़ी में लगे इस फास्टैग की सहायता से आपके समय की भी बचत होगी और आपके फ्यूल की भी बचत होगी. इस तरह से फास्टैग का इस्तेमाल करने से बहुत से लाभ मिलते है.
FASTag Ke Liye Document | फास्टैग लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- गाड़ी के पंजीकरण के प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड नंबर
- आवेदक कि पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज.
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन 2023 |
गाय भेंस पर लोन कैसे ले 2023 |
केसीसी लोन कैसे ले 2023 Kcc Loan |
अपना बैंक बलेंस कैसे चेक करे 2023 |
फास्टैग कैसे लगाये? | FASTag Online Apply For Car
देश ऐसे नागरिक जो अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगाने के लिए FASTag Online खरीदना चाहते है तो वो सभी इन्छुक नागरिक पेटीएम में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम ऍप पर फास्टैग को ऑनलाइन ख़रीद सकते है. और इसके साथ पेटीएम का उपयोग करने वाले लोगो को प्रत्येक टोल लेन -देन में 7.5 % का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा आप आप FASTag Online लेने के लिए FASTag कि अधिकारिक वेबसाइट (https://ihmcl.co.in/) पर जाकर के जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
FAQ:-(फास्टैग के बारे में पूछे जाने प्रशन)
Q. फास्टैग क्या है और क्या काम आता है?
Ans. राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देश के टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के कारण गाड़ियों की लम्बी लाइन लगने और खुल्ले पैसे होने की परेशानियों को दूर करने के लिए शुरू किया गया है. यह टोल टेक्स का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए काम आता है.
Q. FASTag Kaise Kaam Karta Hai?
Ans. फास्टैग में एक चिप होती है जिसे आपको अपनी गाड़ी के आगे लगे ग्लास पर लगाना होता है. जिससे गाड़ी के आगे ग्लास पर लगी चिप में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन लगा होता है. जब आप अपनी गाड़ी में फास्टैग चिप को लगा देते है और जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा पर आती है तो टोल प्लाजा पर जो सेंसर लगा होता है. वो गाड़ी के विंड स्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही आपके फास्टैग आकउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है.
Q. फास्टैग कि वैधता कितने वर्ष तक होती है?
Ans. फास्टैग कि वैधता 5 वर्ष तक रहती है इसके बाद आपको दोबारा नया फास्टैग लगाना पड़ता है.
Q. फास्टैग टोल फ्री नंबर?
Ans. FASTag Toll Free Number;- 011-25074100.
Q. FASTag Balance Kaise Check Kare?
Ans. जब आप अपनी गाड़ी से कोई टोल प्लाजा पास करते है तो आपके द्वारा टोल प्लाजा पर दिए गये शुल्क का FASTeg से लिंक मोबाइल नंबर एक SMS आता है जिसमें आप चेक कर सकते है कि आपके फास्टैग आकउंट का बलेंस चेक कर सकते है.
Q. FASTag Recharge Kaise Kare?
Ans. आप अपने फास्टैग का रिचार्ज HDFC बैंक, Paytm Bank, ICICI बैंक, AXIS बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI बैंक आदि जगहों से Credit Card, Debit Card, RTGS और नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने फास्टैग अकाउंट में रिचार्ज करा सकते है.
Q. फास्टैग में कितना रिचार्ज कराना पड़ता है?
Ans. आप अपने फास्टैग अकाउंट में कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 100000 रूपये तक का रिचार्ज करवा सकते है.
Q. फास्टैग शुरू करने का उदेश्य क्या है?
Ans. देश के नॅशनल बैंक में पूरे देश के सभी राजमार्गो पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए Paytm FASTag को आरम्भ किया है
Q. फास्टैग कि शुरुआत कब कि गई?
Ans. वर्ष 2014 में फास्टैग को शुरू किया था.
Q. किसके द्वारा फास्टैग कि शुरुआत कि गई है?
Ans. राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा.
Q. फास्टैग अकाउंट कहा खुलवाये?
Ans. देश के नागरिक अपना फास्टैग अकाउंट किसी भी पॉइंट ऑफ सेल के भीतर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते है.
Q. फास्टैग से टोल टेक्स कितना कटा है कैसे पता करें?
Ans. जब कोई व्यक्ति फास्टैग सिस्टम लगे वाहन से किसी टोल प्लाजा को पार करेगा तो आपके फास्टैग अकाउंट से शुल्क काटते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS आ जायेगा. जिसमे आप देख सकते है आपका कितना टोल टेक्स कटा है.
Q. फास्टैग कितने दिन काम करता है?
Ans. फास्टैग की वैधता केवल 5 वर्षो की ही होगी इसके बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी में लगाना होता है.
प्रशन:- SBI FASTag Online Apply?
Ans:- आप भारतीय स्टेट बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के नया फास्टैग बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- फास्टैग सबी ऑनलाइन अप्लाई?
Ans:- देश के सबी फास्टैग बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन से सबी बैंक कि वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करके अपना फास्टैग बना सकते है.
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें 2023 |
इ श्रम कार्ड का लाभ कैसे ले 2023 |
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें |
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें 2023 |
इ श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में फास्टैग आकउंट ओपन करने और फास्टैग से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से अपनी गाड़ी पर फास्टैग लग सकते है और अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई फास्टैग आकउंट से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.