डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं, DigiLocker क्या है, How to upload documents in DigiLocker, डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करें, DigiLocker Par Documents Upload Kaise Kare, डिजिलॉकर पर डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, DigiLocker Account Kaise Banaye, डिजिलॉकर लॉग इन कैसे करें, DigiLocker Ka Upyog Kaise Kare, डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड, DigiLocker App Download, डिजिलॉकर की पूरी जानकारी हिंदी में, DigiLocker
DigiLocker Document Upload :- केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए डिजिलॉकर एप्प लांच किया गया है. इस डिजिलॉकर के माध्यम से हम अपने कोई भी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे लाइसेंस, पासपोर्ट, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य सभी दस्तावेज को अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है. और अपने किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने पर डिजिलॉकर एप्प लॉग इन करके अपने डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाये, उपयोग कैसे करें, डिजिलॉकर क्या है, डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जानकारी को दिया गया है.

DigiLocker क्या है हिंदी में | DigiLocker Kyaa Hai In Hindi
हम सभी के पास बहुत सारे डॉक्यूमेंट रहते है जिन्हें अपने पास हर समय नही रख सकते है. और कुछ कारणों से हमें इन डॉक्यूमेंट की जररूत पड़ जाती है. जिसके कारण से हमें उस डॉक्यूमेंट को लेने के लिए घर पर वापिस जाना पड़ता है और इसमें हमारा पैसा और समय दोनों खर्च होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा DigiLocker App लांच किया है.
इस DigiLocker के माध्यम से हम अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सेव रख सकते है. सिर्फ इसके लिए हमें डिजिलॉकर एप्प पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. इसके बाद अपना कोई भी डॉक्यूमेंट हो, उसको हम डिजिलॉकर एप्प पर अपलोड कर सकते है और कभी भी जरूरत पड़ने पर डिजिलॉकर एप्प की मदद से उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है.
डिजिटल लॉकर क्या होता है ? | DigiLocker Kya Hata Hai
केंद्र सरकार ने देश को कागज मुक्त बनाने और लोगो को ऑनलाइन बेहतर सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से डिजिलॉकर एप्प लांच किया है. जिससे हम अपना कोई भी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे लाइसेंस, पासपोर्ट, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आयडी कार्ड और अन्य सभी दस्तावेज DigiLocker एप्प पर अपलोड करके रख सकते है.
और कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सभी डॉक्यूमेंट को मोबाइल फोन से DigiLocker पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा भी दोस्तों हमें DigiLocker के माध्यम से अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलता है. जिसमे हम DigiLocker से अन्य बहुत सारे डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके अपने पास सेव रख सकते है.
डिजिलॉकर के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | DigiLocker Kya Hai |
संबंधित मंत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय |
लॉन्च किया गया | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को दस्तावेजों को सुरक्षित रखने साझा करना और सत्यापन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना |
लाभ | आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सके और जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकें |
डिजिलॉकर आधिकारिक वेबसाइट | https://www.digilocker.gov.in/ |
Update | 2023 |
डिजिलॉकर एप्प इन हिंदी | DigiLocker In Hindi
केंद्र सरकार द्वारा अपने डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक प्रमुख पहल है. डिजीलॉकर का उद्देश्य नागरिकों के डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट को प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेज़ों तक पहुंच प्रदान करके नागरिकों का ‘डिजिटल सशक्तिकरण’ करना है. डिजिलॉकर दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के सहजने, साझाकरण और सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है.
सरकार द्वारा 8 फरवरी, 2017 के नोटिस जी.एस.आर. 711 (ई) के जरिये सूचना प्रौद्योगिकी (डिजिटल लॉकर सुविधाएं प्रदान करने वाले बिचौलियों द्वारा सूचना का संरक्षण और प्रतिधारण) नियम, 2016 के नियम 9ए के अनुसार डिजिलॉकर सिस्टम में जारी किए गए दस्तावेजों को मूल भौतिक दस्तावेजों के बराबर माना जाता है.
डिजिलॉकर के लाभ | DigiLocker App Benefit In Hindi
- नागरिक अपना कोई भी आवश्यक और महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर पर अपलोड करके सुरक्षित रखा सकते है.
- एक बार डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको इधर उधर करने की आवश्यकता नही पड़ेगी.
- आप आसानी से डिजिलॉकर पर अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट को डाउनलोड और किसी के साथ शेयर कर सकते है.
- डिजिलॉकर एक सेफ एप्प है जो आपके अपलोड किये गए सभी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखता है.
- देश के नागरिक डिजिलॉकर एप्प का इस्तेमाल कभी भी और कंही भी कर सकते है.
- डिजिलॉकर अप्प आने से लोगो का समय और पैसे दोनों की बचत होंगी.
- DigiLocker देश के नागरिको के लिए अलग अलग 12 भाषाओं में उपलब्ध है. जिससे अपनी भाषा का चयन करके नागरिक इसका उपयोग कर सकता है.
- नागरिक अपने डाक्यूमेंट्स को पीडीएफ, जेपीईजी और पीएनजी फाइल में अपलोड कर सकते है.
- नागरिक डिजिलॉकर पर 10MB तक की फाइल को अपलोड कर सकते है.
मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें 2023
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
डिजिलॉकर से एजेंसियों को लाभ | Agencies benefit from DigiLocker
- प्रशासनिक कार्य कम किया:- यह कागज रहित शासन की अवधारणा के उद्देश्य से कागज के उपयोग तथा सत्यापन प्रक्रिया को कम करके प्रशासनिक कार्य में लगने वाले समय को कम करता है.
- डिजिटल परिवर्तन:- विश्वसनीय जारी (इशुड) दस्तावेज़ प्रदान करता है. डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध जारी(इशुड) दस्तावेज को उसी समय सीधे जारीकर्ता एजेंसी से प्राप्त किया जाता है.
- सुरक्षित दस्तावेज़ गेटवे:- नागरिक की सहमति से विश्वसनीय जारीकर्ता और विश्वसनीय अनुरोधकर्ता/सत्यापनकर्ता के बीच भुगतान गेटवे जैसे सुरक्षित दस्तावेज़ विनिमय(एक्सचेंज).
- रियल टाइम वेरिफिकेशन (सत्यापन):- एक सत्यापन मॉड्यूल प्रदान करता है जो सरकारी एजेंसियों को यूजर की सहमति प्राप्त करने के बाद सीधे जारीकर्ताओं से डेटा सत्यापित करने में सक्षम बनाता है.
क्या डिजिलॉकर सैफ है जाने पूरी जानकारी
जी हाँ, डिजिलॉकर उपयोग करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और सुरक्षित है. जिसमे डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित प्रथाओं को अपनाया गया है जो इस प्रकार से है –
- मानक प्रथाएं: डिजीलॉकर समान कोडिंग मानकों, दिशानिर्देशों और समीक्षाओं के मानक सॉफ्टवेयर विकास प्रथाओं का पालन करता है. तैनात किए जाने से पहले हर रिलीज़ की सुरक्षा और पैठ भेद्यता के लिए आंतरिक रूप से समीक्षा और परीक्षण किया जाता है.
- 2048 बिट आरएसए एसएसएल एन्क्रिप्शन: डिजिलॉकर किसी भी गतिविधि के दौरान प्रसारित जानकारी के लिए 2048 बिट सुरक्षित सॉकेट लेयर (एसएसएल) एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है.
- मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन आधारित साइन अप और साइन इन: डिजीलॉकर उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित करने और प्लेटफॉर्म तक पहुंच की अनुमति देने के लिए मोबाइल ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) या पिन सत्यापन के साथ संयुक्त बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन आधारित साइनअप और साइनइन का उपयोग करता है.
- आईएसओ 27001 प्रमाणित डेटा होस्टिंग सुविधाएं: आवेदन आईएसओ 27001 सुरक्षा प्रमाणित डेटा होस्टिंग सुविधा पर होस्ट किया गया है.
- डेटा रिडंडेंसी: उचित मल्टी ज़ोन रिडंडेंसी के साथ सुरक्षित वातावरण में डेटा का बैकअप लिया जाता है.
- समयबद्ध लॉग आउट: नागरिक के खाते को अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए, हमारे सिस्टम को विस्तारित निष्क्रियता का पता चलने पर सत्र को स्वचालित रूप से समाप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
- सिक्योरिटी ऑडिट: डिजिलॉकर सिस्टम का ऑडिट CERT-IN पैनलबद्ध ऑडिट एजेंसियों द्वारा किया जाता है और बाहरी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन सिक्योरिटी ऑडिट सर्टिफिकेट नियमित अंतराल पर प्राप्त किए जाते हैं.
- उपयोगकर्ता सहमति आधारित प्रणाली: डिजिलॉकर से डेटा केवल नागरिक की स्पष्ट सहमति से ही साझा किया जाता है. सभी साझाकरण और पहुंच गतिविधियों को लॉग इन किया जाता है और नागरिक को अवगत कराया जाता है. जिन संगठनों को नागरिकों के प्रमाणपत्रों तक पहुंच की आवश्यकता है, उन्हें डिजिलॉकर पर पंजीकरण करने और नागरिकों से स्पष्ट सहमति लेने की आवश्यकता है.
वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से
हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करें
डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या होना जरूरी होता है?
अगर आप डिजी लॉकर में अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास डिजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरुरी होता है. क्योंकि आप अपने आधार कार्ड से डिजी लॉकर में अकाउंट बना सकते है. एक बार आपके द्वारा डिजी लॉकर में अकाउंट बन जाने के बाद आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है. जिसमे आप अपना कोई भी आवश्यक महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट को डिजी लॉकर पर अपलोड करके रख सकते है और डिजी लॉकर एक सुरक्षित और सुरक्षित एप्प है. इस पास आपका कोई भी डॉक्यूमेंट चौरी होने का खतरा नही होता है.
डिजिलॉकर के मुख्य बिंदु व विशेषताएं
डिजिलॉकर खाते में निम्नलिखित खंड हैं: होम – यह आपका डिजिलॉकर खाता होम स्क्रीन है, जहां से आप डिजिलॉकर के अन्य खण्डों पर जा सकते हैं। यह जारी किए गए दस्तावेजों के सारांश और डिजिलॉकर के साथ एकीकृत एकसाथ दस्तावेज प्राप्त करने के लिए एक लिंक भी दिखाता है।
- जारी किए गए दस्तावेज़ – यह वॉल्यूम डिजिलॉकर के साथ एकीकृत सरकारी विभाग या लाइसेंस द्वारा जारी किए गए डिजिटल दस्तावेज़ या प्रमाणन के यूआरआई (लिंक) की सूची दिखाता है.
- डिजिलॉकर ड्राइव – यह वॉल्यूम आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों को दिखाता है. यहाँ आप दस्तावेज़ प्रकार को अपडेट कर सकते हैं और इन अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को साझा कर सकते हैं.
- गतिविधि – यह वॉल्यूम डिलॉकर अकाउंट में आपके द्वारा की गई सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड रखता है. रिकॉर्ड में फ़ाइल अपलोड, डाउनलोड, शेयर आदि जैसी गतिविधियों के बारे में विवरण शामिल होता है.
- दस्तावेज़ देखें (ब्राउज़ करें) – यह खंड डिजिलॉकर के साथ पंजीकृत/रजिस्टरकर्ता जारी के मामले और छत की सूची प्रदान करता है. यदि इन कनेक्शन ने आपको कोई दस्तावेज़/प्रमाण पत्र जारी किया है, तो यह आपके दस्तावेज़ रिलीज़ वॉल्यूम में एक यूआरआई (लिंक) के रूप में दिखाई देगा.
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
डिजिलॉकर पर सबसे अधिक अपलोड किए गए टॉप 5 डॉक्यूमेंट
डिजिलॉकर एप्प के माध्यम से नागरिक अपने जिन डॉक्यूमेंट को सबसे अधिक डाउनलोड करते है और डिजिलॉकर द्वारा जारी किए जाने वाले टॉप 5 डॉक्यूमेंट के नाम आपको निचे दिए गए है जो इस प्रकार से है –
- आधार कार्ड
- यूएएन कार्ड
- नीति दस्तावेज़
- पैन सत्यापन रिकॉर्ड
- बीमा पॉलिसी – दुपहिया
DigiLocker App Download Kaise Kare | डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड करें
- डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
- एप्प के सर्च बार में ” DigiLocker App ” टाइप करके सर्च करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर डिजिलॉकर एप्प आ जाएगा. एप्प पर क्लिक करें.
- अब डाउनलोड पर क्लिक करें. इसके बाद इंस्टोल पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टोल कर सकते है.
पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
फ्री वेबसाइट बनाएं मोबाइल से फ्री में
डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं की प्रिकिर्या | DigiLocker Account Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट डिजिलॉकर पर बनाना चाहते है तो हमें आपको निचे डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने की प्रिकिर्या को आसान से स्टेप में दी है. जिससे आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से डिजिलॉकर पर अकाउंट बना सकते है जो इस प्रकार से है –
- डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं के लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर की अधिकारिकी वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ इस लिंक का प्रयोग करके जा सकते है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” साइन अप ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज खुलेगा.

- आगे के पेज में आपके सामने डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आपका नाम (आधार कार्ड के अनुसार)
- जन्म दिनाक (आधार कार्ड के अनुसार)
- आपका जेंडर
- मोबाइल नंबर
- आगे 6 अंको का पासवर्ड सेट करें.
- अपनी ईमेल आयडी
- अपना आधार नंबर
- अब आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा. आपको यहाँ पर दिए गए खाली बॉक्स में ओटिपी को दर्ज करना है.
- अब अपक सबमिट करना है इसके बाद आपको आगे के पेज में कुछ सवालों के जवाब देने है. इन सवालों के जवाब देने के बाद सबमिट करते ही आपका अकाउंट बना जाएगा.
- अब आप डिजिलॉकर लॉग इन करके अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है और इस प्रकार से आपकी डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
डिजिलॉकर लॉग इन करने की प्रिकिर्या | DigiLocker Login Kaise Kare
- DigiLocker Login करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर की अधिकारिकी वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ इस लिंक का प्रयोग करके जा सकते है.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको डिजिलॉकर लॉग इन करने के लिए ” साइन एप ” पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर डिजिलॉकर लॉग इन फॉर्म खुलेगा.

- यहाँ पर आप को अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड में जो नाम उससे आप लॉग इन कर सकते है. जिसमे आपको मोबाइल से लॉग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- और अगला पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटिपी आएगा, यहाँ पर खाली बॉक्स में ओटिपी को डालें. और लॉग इन पर क्लिक करें. इस प्रकार से आप डिजिलॉकर लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें ? | DigiLocker Par Documents Upload Kaie Kare
- DigiLocker पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर की अधिकारिकी वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ इस लिंक का प्रयोग करके जा सकते है.
- आप अपने ‘अपलोडेड दस्तावेज़’ खंड के अंदर से दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं. दस्तावेज़ अपलोड करना शुरू करने के लिए अपलोड आइकन पर क्लिक करें.
- फ़ाइल अपलोड डायलाग बॉक्स में, अपने स्थानीय ड्राइव से फ़ाइल को खोजें और अपलोडिंग को पूरा करने के लिए ‘ओपन’ चुनें.
- अपनी अपलोड की गई फ़ाइल में दस्तावेज़ प्रकार निर्दिष्ट करने के लिए, ‘डॉक टाइप चुनें’ पर क्लिक करें.
- यह विभिन्न दस्तावेज़ प्रकारों के ड्रॉप डाउन चयन के साथ एक पॉप अप दिखाएगा.
- उपयुक्त दस्तावेज़ प्रकार कप चुनें और ‘सेव (सहेजें)’ पर क्लिक करें. आप फ़ाइलनेम के आगे एडिट (संपादित करें) आइकन का उपयोग करके फ़ाइल का नाम संपादित भी कर सकते हैं.
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है अकाउंट कैसे बनेगा ?
अपने डिजिलॉकर अकाउंट को आधार से जोड़ने के लिए, आपका मोबाइल आपके आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि वास्तव में ऐसा ही है.
इसे सत्यापित करने के लिए, https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं और अपना ई-आधार डाउनलोड करें. आप इस प्रक्रिया के दौरान जोड़े गए मोबाइल नंबर (के अंतिम चार अंक) की जांच कर सकेंगे. इसके बाद आप डिजिलॉकरअकाउंट बना सकते है.
12वीं का रिजल्ट कैसे देखें 2023
10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें 2023
डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें ?
- डिजिलॉकर ने सीबीएसई द्वारा साझा किए गए मोबाइल नंबरों का उपयोग करके छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट बनाए हैं.
- छात्रों को सीबीएसई में पंजीकृत/रजिस्टर उनके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त हुआ होगा.
- छात्रों को इस मोबाइल नंबर का उपयोग अपने अकाउंट में लॉगइन करने के लिए करना चाहिए। पंजीकृत/रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
- सुरक्षा पिन के रूप में अपने रोल नंबर के अंतिम 6 अंक दर्ज करें और लॉगिन करें। सफल लॉगिन के बाद, छात्र को डिजिलॉकर के ‘जारी(इशुड) दस्तावेज’ खंड में जाना चाहिए और आपको यहां अपने सभी दसवीं या बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र दिखाई देंगे.
- जिन छात्रों का (गलत मोबाइल नंबर या किसी अन्य कारण से) अकाउंट नहीं बन सका है, उन्हें डिजिलॉकर पर साइन अप करना होगा और अपने आधार नंबर को लिंक करना होगा.
- यदि वे आधार-ओटीपी सत्यापन करने में सक्षम नहीं हैं, तो आधार को जनसांख्यिकीय विवरण (आधार के अनुसार आधार संख्या, नाम, जन्मतिथि और लिंग) दर्ज करके भी जोड़ा जा सकता है.
- इसलिए अगर आधार को सही मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया गया है, तब भी इसे डिजिलॉकर अकाउंट से जोड़ा जा सकता है.
- सफल लॉगिन के बाद, छात्र को ‘ब्राउज’ पर क्लिक करना चाहिए और शिक्षा(एजुकेशन) श्रेणी में ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ का चयन करना चाहिए.
- उस दस्तावेज़ का चयन करें जो छात्र चाहते हैं, यानी कि मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट. आवश्यक विवरण यानी वर्ष और रोल नंबर दर्ज करें और अपने डिजिलॉकर अकाउंट में अपने दसवीं या बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र प्राप्त करें.
डिजिलॉकर से आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें ?
- डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, यूजर को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार नंबर उनके डिजिलॉकर अकाउंट से जुड़ा हुआ हो.
- एक बार यह हो जाने के बाद, यूजर डैशबोर्ड पर त्वरित लिंक (क्विक लिंक) खंड में जा सकता है और ‘गेट योर डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस/अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें’ और ‘गेट योर डिजिटल व्हीकल आरसी अपना डिजिटल वाहन आरसी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
- यह MoRTH डेटाबेस से दस्तावेज़ प्राप्त करने की अनुमति देगा. एक बार दस्तावेज़ प्राप्त हो जाने के बाद, एक यूआरआई(URI) बनाया जाता है
- और बाद में पुन: उपयोग के लिए उनके ‘डिजिलॉकर के जारी(इशुड) खंड’ में स्वतः सेव हो जाता है. नागरिक अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों उपकरणों पर प्राप्त कर सकते हैं.
डिजिलॉकर द्वारा जारी किए गए दस्तावेज़ और अपलोड किए गए दस्तावेज़ में अंतर क्या है ?
डिजिलॉकर एप्प के माध्यम से जारी किए गए दस्तावेज़ विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा मूल डेटा स्रोत से सीधे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में जारी किए गए ई-दस्तावेज हैं और इन दस्तावेज़ों का यूआरआई (लिंक) डिजिलॉकर के जारी दस्तावेज़ खंड में उपलब्ध है. जबकि अपलोड किए गए दस्तावेज़ वे दस्तावेज़ होते हैं जो सीधे डिजिलॉकर यूजर द्वारा अपलोड किए जाते हैं.
डिजिलॉकर पर यूजरनेम कैसे अपडेट करें ? | How to update username?
साइन अप प्रक्रिया के दौरान एक बार सेट किया गया उपयोगकर्ता नाम बदला नहीं जा सकता है. लेकिन, अगर आप पहली बार उपयोगकर्ता नाम सेट करना चाहते हैं, तो कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- अपने डिजिलॉकर ऐप को अपडेट करें.
- अपने आधार नंबर का उपयोग करते हुए लॉगिन करें, अपना उपयोगकर्ता नाम (उपयोगकर्ता उपनाम) सेट करने का विकल्प दिखाई देगा। यदि आपके पास पहले से उपयोगकर्ता नाम है तो आपको यह विकल्प नहीं मिलेगा.
- उपयोक्ता नाम में डॉट (.), डैश (-) और अंडरस्कोर (_) हो सकते हैं। उपयोगकर्ता नाम बिना स्पेस के 4-50 वर्णों के बीच होना चाहिए और एक छोटे अक्षर से शुरू होना चाहिए.
- अपना उपयोगकर्ता नाम जानने के लिए, कृपया लॉगिन के बाद अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ.
डिजिलॉकर अकाउंट में नाम और जन्मतिथि कैसे अपडेट करें?
डिजिलॉकर अकाउंट में नाम और जन्मतिथि करने के लिए हमें आपको निचे आसान से स्टेप दिए है जिससे आप आसानी से डिजिलॉकर अकाउंट में नाम और जन्मतिथि को अपडेट कर सकते है –
- सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप अपने डिजीलॉकर खाते में जो पूरा नाम/जन्म तिथि चाहते हैं वह आपके आधार कार्ड पर अपडेट है.
- इसके बाद अपने आधार नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और ब्राउज पर क्लिक करें–> आधार पर क्लिक करें–> आधार कार्ड अपडेट करने के लिए फिर से क्लिक करें/ईकेवाईसी पूरा करें.
- ओटीपी जमा करने के बाद, पूरा नाम आधार के अनुसार अपडेट हो जाएगा.
- आप आधार के अलावा नाम या जन्मतिथि में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.
- किसी भी समस्या के मामले में त्रुटि के स्क्रीनशॉट और अपने आधार/मोबाइल नंबर के साथ हमें लिखें।
नोट: यूआईडीएआई आमतौर पर डेटा अपडेशन के लिए 20-30 दिन लेता है. कृपया https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं और अपना ई-आधार डाउनलोड करें. यह आपको बताएगा कि आपका डेटा वास्तव में आधार के साथ अपडेट किया गया है या अभी भी प्रक्रिया में है.
एक मोबाइल नंबर से डिजिलॉकर पर कितने अकाउंट बना सकते है ?
आप अपने एक मोबाइल नंबर के साथ केवल एक खाता खोल सकते हैं जो आधार से जुड़ा नहीं है. यदि आप एक ही मोबाइल नंबर से और खाते खोलना चाहते हैं तो आपको अपने मौजूदा खाते को अपने आधार नंबर से लिंक करना होगा. इसके बाद, आप उसी मोबाइल नंबर का उपयोग आधार से लिंक करके दूसरा डिजिलॉकर खाता खोलने के लिए कर सकते हैं.
ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त के 1000 रुपए इस दिन आएंगे, चेक करे अपना नाम मिलेंगे या नही ऐसे
रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें 2023
अगर मेरा डिजीलॉकर पंजीकृत मोबाइल नंबर खो गया है तो मैं अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकता हूं?
आधार ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करने और अपने डिजिलॉकर से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर और सुरक्षा पिन दर्ज करें और फिर ‘साइन इन’ पर क्लिक करें.
- पेज के नीचे जाएं और ‘इसके बजाय आधार ओटीपी का उपयोग करके देखें!’ पर क्लिक करें. यह आपके आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा.
- यूआईडीएआई और कैप्चा टेक्स्ट द्वारा आपको भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाएंगे। लॉग इन करने के बाद, प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और मोबाइल के बगल में पेंसिल आइकन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर संपादित करें.
- अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। आपके नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- अब सफल सत्यापन के बाद, आपका डिजिलॉकर मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.
How to reset Digital Locker password | डिजिटल लॉकर पासवर्ड रीसेट करें
डिजिटल लॉकर पासवर्ड रीसेट करने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले आपको https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं और “साइन इन” पर क्लिक करें.
- और यहाँ पर “भूल सुरक्षा पिन” पर क्लिक करें.
- आधार के अनुसार अपना आधार नंबर और डीओबी दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.
- पेज के नीचे जाएं और “ट्राई यूजिंग आधार ओटीपी बजाय” पर क्लिक करें. यह आपके आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा.
- यूआईडीएआई और कैप्चा टेक्स्ट द्वारा आपको भेजे गए ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.
- आगे अपना नया सुरक्षा पिन सेट करें.
- आपका नया सुरक्षा पिन सफलतापूर्वक सेट हो गया है.
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
प्रशन – डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
Ans:- डिजिलॉकर के लिए साइन अप करना आसान है जिसमे आपको बस अपना मोबाइल या आधार नंबर चाहिए. आपका मोबाइल/आधार नंबर को एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजकर और उसके बाद 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए आपका सुरक्षा पिन सेट करके प्रमाणित किया जाएगा. इससे आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा.
प्रशन – डिजिलॉकर पर यूजरनेम को कैसे बदलें ?
Ans:- डिजिलॉकर में एक बार बनाए गए यूजरनेम को वर्तमान में बदला नहीं जा सकता है.
प्रशन – में अपना डिजिलॉकर अकाउंट का पासवर्ड भूल गया हूँ, मुझे क्या करना चाहिए ?
Ans – अब आपको लॉगिन करने के लिए यूजरनेम की आवश्यकता नहीं है. आप यूजरनेम की जगह अपना मोबाइल नंबर या आधार टाइप कर सकते हैं और ओटीपी देने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगइन कर पाएंगे.
प्रशन – डिजिलॉकर पर अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट का साईज कितना होना चाहिए ?
Ans:- अधिकतम 10MB तक की फ़ाइल आकार को अपलोड कर सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में डिजिलॉकर क्या है, डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं?. डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड कैसे करें, डिजिलॉकर से डॉक्यूमेंट कैसे डाउनलोड करें और डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करें से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर के डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.