दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें 2023 Delhi Labour Card Renew Kaise Kare Online
Delhi Labour Card Renew Kaise Kare, दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें, Delhi Labour Card Renewal Apply, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू, Delhi Shramik Card Renewal Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म, Delhi Labour Card Renewal Online, रिन्यू श्रमिक कार्ड ऑनलाइन दिल्ली, BOCW Welfire Board Delhi, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे, Labour Card Renewal Online Delhi, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू रजिस्ट्रेशन, Labour Card Renewal Delhi
Delhi Labour Card Renew Kaise Kare Online:- दिल्ली के जिन श्रमिक का लेबर कार्ड बना हुआ है उन मजदुर को 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच में अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है. क्योकि दिल्ली में आपको श्रम विभाग कि सदस्यता एक, तीन, पांच और स्थाई सदस्यता दी जाती है. इसके बाद आपको अपना Delhi Labour Card Renewal कराना होता है आपको इस आर्टिकल में दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल अप्लाई और दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी गई है.

दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें 2023 | Labour Card Renewal Delhi
दिल्ली सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए Delhi Labour Card Yojana को शुरू किया गया है जिसमे मजदूर को श्रम विभाग द्वारा बोर्ड में एक, तीन और पांच वर्ष के लिए सदस्यता दी जाती है जिससे मजदुर श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी और रोजगर से समन्धित योजनाओ का लाभ लेने के आवेदन कर सकते है.
लेकिन मजदुर को बोर्ड में सदस्यता प्राप्त करने के लिए शुल्क जमा कराना पड़ता है. जिसमे 20 / – एक वर्ष के लिए सदस्यता के रूप में और रु .5 / – पंजीकरण शुल्क के रूप में ठेकेदार, नियोक्ता या निर्माण क्षेत्र से जुड़े पंजीकृत ट्रेड यूनियनों द्वारा विधिवत भरे गए पंजीकरण फॉर्म के साथ जुड़कर के बोर्ड के सदस्य बन सकते है. इसके बाद मजदुर को अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण (Delhi Labour Card Renewal) कराना जरुरी है.
Delhi Labour Card Renewal Kaise Kare | लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे Delhi
जिन श्रमिको का दिल्ली में लेबर कार्ड बना हुआ है उन मजूदर को बोर्ड से ली गई सदस्यता समाप्त होने के बाद Delhi Shramik Card Renewal करना पड़ता है लेकिन मजदुर दिल्ली मजदुर कार्ड बनाते समय श्रम विभाग का स्थाई सदस्य भी बन सकता है जिससे मजदुर को जीवन भर के लिए मान्य सदस्यता मिल जाती है और हर 1 या 5 वर्ष बाद Delhi Labour Card Renew नही करना पड़ेगा.
लेकिन अगर अपने 1 वर्ष कि वैधता के साथ में अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड बनाया है तो आप एक वर्ष बाद दिल्ली लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है. आपको अपना Delhi Labour Card Renewal कराने के लिए दोबारा से श्रम विभाग में अंशदान जमा कराना होगा.
दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म
योजना | दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे कराएं | Delhi Labour Card Renewal |
योजना टाइप | दिल्ली सरकार |
दिल्ली श्रमिक कार्ड कि वेबसाइट | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
उदेश्य | श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ मजदुर को देना |
लाभार्थी | दिल्ली के श्रमिक |
लाभ | श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ मिलेगा |
दिल्ली श्रमिक कार्ड कि वैधता | 1,3 और 5 वर्ष के लिए |
Apply Process | Online/Offline |
श्रमिक कार्ड रिन्यू शुल्क | 20 / – एक वर्ष के लिए सदस्यता के रूप में और रु .5 / – पंजीकरण शुल्क |
समन्धित विभाग | दिल्ली श्रमिक विभाग |
Delhi Labour Card Helpline Number | Help Contact Us |
दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म | Delhi Labour Card Renewal Form Download |
Update | 2023 |
कैसे पता करें कि दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कब कराना है? | Delhi Labour Card Renew
अगर आपने अपना दिल्ली में लेबर कार्ड बना लिया है और आपको लेबर कार्ड बनाये हुए कितना समय हो गया है इसकी जानकारी नही होने के कारण देल्ली लेबर कार्ड रिन्यू डेट का पता नही है तो आपको अपने श्रमिक कार्ड के पीछे दी गई जानकारी को एक बार चेक कर करना है. यहाँ पर आपको दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन कि दिनाक और अन्य विवरण लिखा मिलेगा.
जिससे आप पता कर सकते है कि आपका श्रमिक कार्ड कितना पुराना है इसके अलावा आप दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखकर के श्रमिक कार्ड का विवरण चेक कर करके पता कर सकते है कि आपका Delhi Labour Card Renewal कब करना है. इसमें अगर आपकी डेट अवधि के पार हो गई है तो आपको जल्द से जल्द अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू करा लेना है.
दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू नही कराने के नुकसान | Delhi Labour Card Renewal
दोस्तों अगर आपके द्वारा BOCW Welfire Board Delhi में ली गई सदस्यता समाप्त हो गई है और अपने अभी तक दोबारा से अपना डेल्ही श्रमिक कार्ड नवीनीकरण नही कराया है तो आपका लेबर कार्ड काम करना बंद कर देगा. यानि बोर्ड कि सदस्यता समाप्त होने के बाद आप अपने Delhi Labour Card से श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन नही कर सकते है.
साथ में अगर आप बहुत समय के लिए अपना दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू नही कराते है तो आपका दिल्ली श्रमिक कार्ड रद्द कर दिया जाता है इसके बाद आप श्रमिक कार्ड का रिन्यू नही करा पाएंगे. इसके लिए आपको जल्द से जल्द सदस्यता समाप्त होने के बाद Delhi Shramik Card Renewal करा लेना है. आप शरम विभाग कि वेबसाइट, सीएसी सेंटर या अपने जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के दिल्ली लेबर कार्ड का नवीनीकरण करा सकते है.
Delhi Labour Card Renewal Benefit | लेबर कार्ड रिन्यू करवाने के फायदे
दोस्तों अगर आप अपना दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कराते है तो आप बोर्ड के सदस्य होने के तौर पर श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है जो इस प्रकार से है:-
- शिक्षा के लिए सहायता योजना
- आवास खरीद या निर्माण सहायता योजना
- श्रमिक निर्माण औजार खरीद ऋण योजना
- मजदूर निर्माण उपकरण खरीद योजना
- दिल्ली मजदूर पेंशन सहायता योजना
- मजदूर सामान्य मृत्यु सहायता योजना
- श्रमिक चिकित्सा सुविधा योजना
- दिल्ली मातृत्व लाभ योजना
- मजदूर विकलांग पेंशन सहायता योजना
- {दिल्ली} मजदूर दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना
- दिल्ली मजदूर पारिवारिक पेंशन योजना
- मजदूर विवाह अनुदान सहायता योजना आदि.
डेल्ही लेबर कार्ड रिन्युअल कि पात्रता | Delhi Labour Card Renewal Kaise Kare
- ऐसे मजदुर जिनने श्रमिक कार्ड कि वैधता समाप्त हो गई है वो मजदुर ही दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल कराने के लिए अप्लाई कर सकते है.
- मजदुर अपने श्रमिक कार्ड कि वैधता को 1 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष या स्थाई सदस्यता के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन इसके लिए मजदुर को अलग अलग शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
- मजदुर अगर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म जमा कराने के बाद अंशदान जमा नही कराता है तो मजदुर का दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू नही किया जायेगा.
- इन सभी पात्रता पर शर्तो के साथ आप Delhi Labour Card Renewal करने के लिए अप्लाई कर सकते है.
Delhi Labour Card Renewal Document | दिल्ली श्रमिक कार्ड नवीनीकरण
- मजदुर का दिल्ली लेबर कार्ड
- बैंक खाता कि पासबुक
- मजदुर का आधार कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- पंजीयन क्रमांक सख्या
- दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म आदि डॉक्यूमेंट.
दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन? | Delhi Labour Card Renewal Apply Online
- आपको दिल्ली में लेबर कार्ड रिन्युअल ऑनलाइन अप्लाई 2023 के लिए सबसे पहले दिल्ली लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट (https://edistrict.delhigovt.nic.in/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको पोर्टल पर दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्युअल अप्लाई के लिए सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना है अगर आप पहले से रजिस्टर है तो सीधे लॉग इन कर सकते है लेकिन आपको रजिस्टर के लिए ” New User ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपके सामने रजिस्टर फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको अपने आधार कार्ड या वोटर आयडी कार्ड में से एक डॉक्यूमेंट सिल्केट करके निचे डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करना है.
- इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड भरके ” Login ” पर क्लिक करना है. लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपको यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करके निचे दिया गया केप्चा कोड को भरना है इसके बाद निचे दिए गये Login के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको ” BOCW Service ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पोर्टल पर लेबर डिपार्टमेंट से जुडी बहुतसी सेवाओ आ जाएगी.
- जिसमे से आपको “ Labour Card Renewal ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आगे के पेज में आपके सामने दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार कि जानकारी को सही से भर देना है इसके बाद आपको लास्ट में पेमेंट करना है आप ऑनलाइन माध्यम से श्रमिक कार्ड रिन्यू शुल्क का भुगतान कर सकते है.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है इसके बाद आपको पंजीयन सख्या मिल जाएगी. जिसे आपको सुरक्षित रखना है ताकि आप भविष्य में अपने लेबर कार्ड के रिन्यू फॉर्म कि स्थिति कि जाँच कर सकें.
- इस तरह से आप दिल्ली में लेबर कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है.
दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू स्टेटस कैसे चेक करें | Delhi Labour Card Renewal Application Form Status Kaise Check Kare
- आपको दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले दिल्ली लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट (https://edistrict.delhigovt.nic.in/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज के साइड में ” Services ” का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक में आपको बहुत से ओपसन से दिए गए है जिसमे से आपको ” Track Your Application ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको इस पेज में दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल स्टेटस चेक करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. जिसमे आपको सबसे पहले विभाग का नाम और निचे आवेदन का प्रकार सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद निचे आपको एप्लीकेशन नंबर और आवेदन का नाम दर्ज करके केप्चा कोड को सही से भरना है. इसके बाद निचे दिए गए ” Search ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आप दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू स्टेटस चेक कर सकते है. इस तरह से दोस्तों आप Delhi Labour Card Renewal Application Status Check कर सकते है.
FAQ:-(दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कराने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- दिल्ली में लेबर कार्ड रिन्यु कैसे कराएं?
Ans:- मजदुर दिल्ली के ई डिस्ट्रिक साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज के साथ लॉग इन करके दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल कराने हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- दिल्ली लेबर कार्ड कि वैधता कितनी है?
Ans:- दिल्ली में आपको श्रम विभाग कि सदस्यता एक, तीन, पांच और स्थाई सदस्यता दी जाती है. इसके बाद आपको अपना Delhi Labour Card Renewal कराना होता है
प्रशन:- दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू फीस कितनी है?
Ans:- आप 20 / – एक वर्ष के लिए सदस्यता के रूप में और रु .5 / – पंजीकरण शुल्क के रूप में ठेकेदार, नियोक्ता या निर्माण क्षेत्र से जुड़े पंजीकृत ट्रेड यूनियनों द्वारा विधिवत भरे गए पंजीकरण फॉर्म के साथ जुड़कर के बोर्ड के सदस्य बन सकते है.
प्रशन:- दिल्ली में लेबर कार्ड का रिन्यू कब कराएं?
Ans:- दिल्ली के श्रमिको को लेबर कार्ड तीन अलग अलग वैधता के आधार पर मिलता है जिसमे आपको एक, तीन और पांच वर्ष ककि वैधता के हिसाब से दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कराना है.
प्रशन:- दिल्ली में श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे कराएं?
Ans:- आप दिल्ली के ई डिस्ट्रिक साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर, क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर या जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है.
प्रशन:- दिल्ली श्रमिक कार्ड कितने दिनों में रिन्यू हो जाता है?
Ans:- मजदुर द्वारा दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के 10 से 15 दिनों के अंदर अंदर श्रमिक कार्ड रिन्यू करा दिया जाता है. जिसकी जानकारी आप दिल्ली लेबर स्टेटस चेक करके पता कर सकते है.
प्रशन:- How to Renew Delhi Labor Card?
Ans:- मजदुर लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट (https://edistrict.delhigovt.nic.in/) पर जाकर के अपना दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- लेबर कार्ड दिल्ली ऑनलाइन रिन्यू अप्लाई?
Ans:- दिल्ली के श्रमिक अपना लेबर कार्ड रिन्युअल कराने के हेतु ई डिस्ट्रिक साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जाकर के ऑनलाइन अप्लाई करा सकते है.
दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें online:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल ऑनलाइन अप्लाई और दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से Delhi Labour Card Renewal करा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.