Budhapa Pension List Haryana, बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा, Budhapa Pension List 2023 Haryana, हरयाणा बुढ़ापा पेंशन सूचि, Haryana Budhapa Pension List, हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट कैसे देखें, Haryana Old Age Pension Status, Old Age Beneficiary List Haryana, बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें, Haryana Budhapa Pension List Check Kaise Kare, वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट हरियाणा, Pension List 2023 Haryana, लाभार्थी पेंशन विवरण देखे
Budhapa Pension List Haryana:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में बुजुर्ग महिला और पुरुष दोनों के लिए बुढ़ापा पेंशन योजना हरियाणा को चलाया जा रहा है जिसमे योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने 2250 रुपए कि पेंशन के रूप में धनराशी दी जाती है. जो नागरिक बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत है या जिन्होंने अपना नया नाम जुड़वाया है उन नागरिको कि नई बुढ़ापा पेंशन लिसी हरियाणा 2023 को जारी कर दिया गया है आपको इस आर्टिकल में बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2023 हरियाणा और हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी को बताया गया है.

बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा 2023 | Budhapa Pension List Haryana
हरियाणा सामाजिक कल्याण विभाग के पोर्टल पर हर वर्ष राज्य के पेंशन धारकों कि लाभार्थी सूचि (Budhapa Pension List Haryana) जारी कि जाती है जिसमे राज्य के जिन नागरिको को बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन मिल रही है. वो लाभार्थी पोर्टल पर जाकर के अपनी पेंशन का विवरण चेक कर सकते है लेंकिन हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता कि आयु 60 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.
जिन नागरिकों कि आयु 60 वर्ष से अधिक है वो अपने गाव के नजदीकी ई-दिशा केन्द्र और अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर बुढ़ापा पेंशन योजना हरियाणा का आवेदन करवाना होगा. इसके बाद लाभार्थी का नाम बुढ़ापा पेंशन लिस्ट (Old Age Pension List Haryana) में जोड़ दिया जाएगा. और हर महीने के पहले सप्ताह में लाभार्थी के लिंक बैंक खाते में पेंशन कि 2250 कि धनराशी भेजी जाएगी.
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2023 | Old Age Pension List Haryana
हरयाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए अनेक प्रकार कि लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे राज्य के ऐसे नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है. उन नागरिको को अपने बुढ़ापे में अच्छे से जीवन यापन करने के लिए हर महीने 2250 रुपए कि आर्थिक सहायता राशी देने के उदेश्य से बुढ़ापा पेंशन योजना हरयाणा कि शुरुआत कि गई है.
Old Age Pension Scheme Haryana के अंतर्गत लाभ लेने के लिए व्यक्ति के परिवार कि वार्षिक आय 2,00,000 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए. साथ में बुढ़ापा पेंशन के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है. साथ में नागरिक अपने घर बठे मोबाइल फोन से सामाजिक कल्याण विभाग के पोर्टल पर पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2023 हरयाणा
योजना का नाम | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 |
योजना टाइप | हरियाणा सरकार |
उदेश्य | बुजुर्ग नागरिको को अपने बुढ़ापे में आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए धनराशी देना |
लाभ | राज्य के नागरिक |
बुढ़ापा पेंशन कि वेबसाइट | https://pension.socialjusticehry.gov.in/ |
एक महीने में कितनी पेंशन मिलेगी | 2250 रुपए महिना पेंशन |
समन्धित विभाग | सामाजिक कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार |
लिस्ट देखने का तरीका | ऑनलाइन |
बुढ़ापा पेंशन फॉर्म PDF हरयाणा | Old Age Pension Yojana Form PDF |
बुढ़ापा पेंशन योजना दिशानिर्देश PDF | Budhapa Pension Yojana PDF |
Update | 2023 |
बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा का उदेश्य | Budhapa Pension List Haryana
बुजुर्ग होने के बाद व्यक्ति काम नही कर पाता है लेकिन व्यक्ति को अपनी आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए पेसो कि जरूरत पड़ती है इसी को ध्यान में रखते हुए हरयाणा सरकार राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो को हर महीने पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता मुहैया करने के लिए हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना (Budhapa Pension List Haryana) को लांच किया है.
इसमें नागरिको को आवेदन करने के लिए अपने गाव के नजदीकी ई-दिशा केन्द्र और अटल सेवा केन्द्रों पर सुविधा दी गई है इसके अलावा नागरिक सामाजिक कल्याण विभाग के पोर्टल पर भी अप्लाई कर सकते है. Budhapa Pension List Haryana में नाम आने का बाद नागरिको को हर महिना 2250 रूपए कि पेंशन मिलना शुरू हो जाती है बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा में आप अपना नाम योजना के पोर्टल पर जाकर के चेक कर सकते है.
बुढ़ापा पेंशन हरियाणा में कितनी है? | Old Age Pension List Haryana
अगर अपने हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना में अपना नया नाम जुड़वाया है और आपको पता नही कि आपको हरियाणा में एक महीने कि बुढ़ापा पेंशन कितनी है? तो आपको बता दे, (Old Age Pension Yojana Haryana) हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने 2250 रुपए कि धनराशी दी जाती है. इसी लिए आपको ओल्ड ऐज पेंशन में नाम जुडवाने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है.
हरयाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने के पहले सप्ताह में पेंशन भेजी जाती है. जिसमे उदहारण के तौर पर जनवरी महीने कि पेंशन फरवरी महीने के पहले सप्ताह में लाभार्थी के बैंक खाते में आती है. जिसमे अगर लाभार्थी का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक है तो पेंशन राशी को बैंक खाते में भेजे जाने कि जानकारी को फोन नंबर पर SMS करके दी जाती है.
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के लिए आवश्यक योग्यता | HR Old Age Pension List
- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के स्थाई निवासी नागरिक ही आवेदन कर सकते है.
- Budhapa Pension List Haryana का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता कि आयु 60 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है.
- बुढ़ापा पेंशन हरयाणा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति कि वर्षिक आय 2,00,000 लाख रुपए से कम होना जरुरी है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में व्यक्ति का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
- इस सभी पात्रता शर्तो को पूरा करके राज्य का कोई भी नागरिक Budhapa Pension List Haryana के लिए आवेदन कर सकता है.
बुढ़ापा पेंशन हरयाणा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | Budhapa Pension List
दोस्तों आपके पास में हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की पासबुक
- डॉक्यूमेंट से लिंक मोबाइल नंबर
- आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आयडी कार्ड
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- हरयाणा बुढ़ापा पेंशन आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ आदि डॉक्यूमेंट चाहिए.
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | Budhapa Pension List 2023 Haryana
- हरयाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट कैसे देखें? के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा. जो एके मोबाइल फोन कि स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में ” आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें ” लिखा दिखाई देगा. जो आपको उपर चित्र में दिखाया गया है. इसके निचे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे.
- इसमें से आपको बुढ़ापा पेंशन योजना लिस्ट हरियाणा में अपना नाम देखने के लिए ” लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा. जो आपके सामने इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के पेज में आपको बुढ़ापा पेंशन सूचि 2023 हरियाणा में अपना नाम देखने के लिए मांगी गई जानकारी को सही से भरना है जिसमे आपको सबसे पहले अपने जिला का नाम सिल्केट करना है जिसमे आप रहते है.
- इसके बाद आपके क्षेत्र का प्रकार सिलेक्ट करना है यानि आप ग्रामीण क्षेत्र से है या शहरी क्षेत्र से है दोनों में से एक क्षेत्र सिल्केट कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपनी ग्रामीण सिल्केट करने पर खण्ड का नाम और शहरी लिस्ट के लिए नगरपालिका का नाम सिल्केट करना है.
- अपने गाव का नाम चुनें, जिसमे आप रहते है.
- आपको पेंशन के नाम में ” वृद्धावस्था पेंशन योजना ” का नाम सिल्केट कर लेना है.
- आगे आप बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपनी आयडी, नाम या बैंक खाते का सख्या देखना चाहते है एक क्रम का चयन करना है.
- इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड भरके ” लाभपात्रों की सूची देखें / View Beneficiary List ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- इस पेज में दोस्तों आपके सामने हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना लिस्ट 2023 खुल जाएगी. जिसमे आपके गाव में किन-किन सदस्यों को पेंशन मिल रही है और गाव के कुल कितने लोगो का नाम बुढ़ापा पेंशन में जुड़ा हुआ है.
- उन सभी लाभार्थी सदस्यों के नाम और पेंशन विवरण सहित जानकारी आपके सामने होगी.
- यहाँ पर आप लाभपात्र आईडी / Ben. Id.
- लाभपात्र / पिता-पति का नाम.
- Name / F_H Name.
- लिंग / Gender
- आयु / Age
- नामांकन तिथि / Enrolment Date.
- पेंशन राशि / Pension Amount.
- वार्ड / सेक्टर / Ward / Sector
- मोहल्ला / कालोनी / Mohalla / Colony
- पेंशन योजना / Pension Scheme
- आधार संख्या / Aadhaar No
- बैंक / डाकघर का नाम / Bank/PO Name
- खाता नंबर / Account No / IFSC
- बैंक या डाक घर द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थी / पिता-पति के नाम / Beneficiary Name / F_H Name By Bank.
- खाते की अपलोडिंग की तारीख / Account Uploading Date आदि जानकारी को आप यहाँ पर बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में विवरण देख सकते है. साथ में आपको पेंशन का लास्ट बार कब भुगतान किया गया है.
- पूरी जानकारी को यहाँ चेक कर सकते है इसके अलावा दोस्तों आप यहाँ पर हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है और इस तरह से आप बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा (Old Age Beneficiary List Haryana) में अपना नाम देख सकते है.
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें | Haryana Old Age Pension Yojana Application Form PDF
- हरयाणा बुढ़ापा पेंशन योजना का फॉर्म कैसे भरें? के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा बुढ़ापा पेंशन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है आपको हरयाणा बुढ़ापा पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है.
- इसके अलावा दोस्तों आप हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र को अपने गाव के नजदीकी ई-दिशा केन्द्र और अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर के प्राप्त कर सकते है.
Haryana Old Age Pension Yojana Application Form PDF

- आपको उपर दिए गये लिंक से हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है और फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आवेदन कि दिनाक.
- परिवार कि पहचान आयडी
- प्रार्थी का नाम
- पिता/पति का नाम
- महिला कि जन्म दिनाक
- पूर्ण स्थाई पता
- गरीबी रेखा सूचि सख्या
- निवासी हरियाणा के है या नही
- आवेदनकर्ता कि जन्म दिनाक
- आवेदक कि वार्षिक आय आदि जानकारी को भरने के बाद निचे आवेदक का हस्ताक्षर करना है इसके बाद शपथ पत्र में मांगी गई सभी प्रकार कि शर्तो कि जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको उपर आर्टिकल में दिए गए बुढ़ापा पेंशन हरयाणा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कि प्रतिलिपि को भरे हुए फॉर्म के साथ में अछे से अटेच कर लेनी है.
- और एक बार फॉर्म कि पुन जाँच कर लेनी है. इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिले के नजदीकी सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय या नजदीकी ई-दिशा केन्द्र और अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर के जमा करवाना है.
- इसके बाद आपको रसीद सख्या दी जाएगी. जिससे आप अपनी पेंशन का विवरण ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से बुढ़ापा पेंशन हरयाणा के लिए आवेदन कर सकते है.
FAQ:-(हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट से जुड़े पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- हरयाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Ans:- हरियाणा के नागरिक सामाजिक कल्याण विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर लाभपात्रों की सूची देखें के लिंक पर क्लिक करके अपने जिले, तहसील, गाव, योजना, आयडी का चयन करके बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरियाणा में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कितनी है एक महीने कि?
Ans:- हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने 2250 रुपए कि धनराशी दी जाती है.
प्रशन:- हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कब आएगी 2023 में?
Ans:- हरयाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने के पहले सप्ताह में पेंशन भेजी जाती है. जिसमे उदहारण के तौर पर जनवरी महीने कि पेंशन फरवरी महीने के पहले सप्ताह में लाभार्थी के बैंक खाते में आती है.
बुढ़ापा पेंशन लिस्ट 2023 हरियाणा में अपना नाम वीडियो के माध्यम से देखे
Old Age Beneficiary List Haryana:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दी गई बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा और हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से बुढ़ापा पेंशन हरियाणा से जुडी जानकारी प्राप्त करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई बुढ़ापा पेंशन लिस्ट हरयाणा से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.