बकरी पर लोन कैसे और कितना मिलता है, फॉर्म कमाई की पूरी जानकारी यहाँ जाने

bakri palan business PDF:- ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बकरी पालन का बिजनस शुरू करना बहुत ही आसान है क्योकि यहाँ पर बकरी चराने के लिए जगह खाली मिल जाती है साथ में नागरिक बकरी पालन योजना के अंतर्गत लोन लेकर के अपना खुद का बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है. नागरिको को सरकार द्वारा बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है. आपको इस लेख में बकरी पर लोन कैसे और कितना मिलता है, फॉर्म, क़िस्त, डॉक्यूमेंट और शर्तो की पूरी जानकारी को हिंदी में बताया गया है.

Rajasthan Bakri Palan Yojana Form, बकरी पालन योजना राजस्थान, Bakri Palan Yojana Rajasthan, बकरी पालन हेतु आवेदन पत्र PDF, Bakri Palan Loan Apply, बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें, Bakri Palan Loan Rajasthan, बकरी पालन लोन योजना 2023, Bakri Palan Business Start Kaise Kare, बकरी पालन से कमाई कैसे करें, Bakri Palan Kaise Kare, बकरी पालन के लिए क्या चाहिए, बकरी पालन के लिए जमीन कितनी चाहिए | बकरी पर लोन
Bakri Palan Yojana

सरकार देती है बकरी पर लोन, जाने पूरी जानकारी

दोस्तों केंद्र और राज्य सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए अनेक प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू कर रही है जिसमे से बकरी पालन योजना एक मुख्य योजना है. जिससे आसानी से कोई भी व्यक्ति बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके महीने कि अच्छी कमाई कर सकते है. बकरी पालन का व्यवसाय मुख्य रूप से गावो में शुरू किये जाने वाला बिजनस है.

क्योकि बकरी पालन फार्म के लिए आपको ज्यादा जगह कि जरूरत पड़ती है और ज्यादा जमीन आपको ग्रामीण इलाको में कम मूल्य में मिल जाती है साथ में बकरियों को बाहर आप चराने के लिए भी ले सकते है. बकरी पालन का एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आपको नुकसान होने के बहुत कम चान्स रहते है और आप कभी भी बकरी बेचकर के पैसा प्राप्त कर सकते है.

बकरी पालन के लिए राजस्थान सरकार की योजनाएं

राजस्थान सरकार प्रदेश के लोगो को बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देने के उदेश्य से बकरी पालन लोन योजना कि शुरुआत कि है जिसमे राज्य का कोई भी व्यक्ति जिसे बकरी पालन कि जानकारी है वो Rajasthan Bakri Palan Yojana के अंतर्गत बकरी पालन लोन हेतु आवेदन करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है.

साथ में बकरी पालन लोन योजना राजस्थान के तहत लाभार्थी को दिए जाने वाले लोन पर 50% से 60% तक कि सब्सिडी दी जाती है जिसमे सामान्य वर्ग के लोगों को लोन लेने पर 50% सब्सिडी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को बकरी पालन लोन लेने पर 60% की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन आपको बकरी पालन लोन तभी मिलता है जब आप अपने बकरी पालन को 5 वर्ष के लिए चलाते है.

बकरी पालन करने के लिए क्या चाहिए | Bakri Palan Loan Kaise Milega

अगर आप बकरी पालन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले जमीन और अच्छी नशल वाली कम से कम 200 बकरिया चाहिए. क्योकि आप जितनी ज्यादा बकरियों से अपना बिजनस शुरू करंगे. उतनी तेजी से आपकी कमाई बढ़ेगी. इसके अलावा दोस्तों आपको बकरी पालन शुरू करने के लिए बहुत सी यासी सविधाए रखनी पड़ती है जिससे बकरियों को किसी भी तरह कि बीमारी ना हो.

जैसे आपको बकरी पालन के लिए अपने जमीन के पास में शुद्द पिने के लिए पानी और अछे क्वालिटी का चारा रखना होता है. इसके अलावा अगर आप अपना बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्र में रहकर के शुरू करते है तो आप ग्रामीण क्षेत्र में खाली बजंर पड़ी जमीन पर बकरियों को गुमाना होगा. जिसके लिए आपको 2 से 3 लोगो को नौकरी पर रखना होगा. इन सभी सुविधाओ के बाद आप खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है.

सिलाई सेंटर कैसे खोंले 2023 | महीने का 80,000 कमाएं
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023: खर्चा, लाइसेंस कैसे बनेगा, आवेदन प्रक्रिया, लोन, डीलरशिप, कमाई की पूरी जानकारी

बकरी पालन से कमाई कैसे करें? | Bakri Palan Kaise Kare

अगर दोस्तों बात करे, कि बकरी पालन करके के बाद कमाई कैसे कर सकते है तो उदाहरन के तौर पर अगर आप अपने बकरी फार्म में 200 बकरिया रखते है तो एक बकरी कि गर्भकाल की अवधि लगभग 5 माह (143-148 दिन) होती है. जिसमे बकरी 1 या फिर दो बच्चे देती है. तो 200 बकरी रखकर के आप 6 महीने बाद 1 बच्चे के हिसाब से भी 400 बकरिया बना सकते है.

और इन्हें आप 2 से 3 महीने बाद अगर बेचते है तो एक बकरी के 3000 रूपये से भी जोड़े तो 600,000 लाख रूपये होते है और अगर इन्हें हम 8 महीने में भाग दे तो, आपकी महीने कि कमाई 75,000 हजार रूपये होती है. जिसमें से अगर हम हर महीने का 20,000 हजार रूपये खर्चे का निकलते है तो भी आप बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके महीने के 50 हजार से 55 हजार महिना कमा सकते है.

बकरी पालन में कितना खर्च आता है? | Bakri Palan Me Kitna Khrcha Ata Hai

आप बकरी पालन का व्यवसाय दो माध्यम से शुरू कर सकते है जिसमे अगर आपके पास ज्यादा पैसा नही है तो आप low investment में शुरू कर सकते है और अगर आपके पास बकरी पालन में लगाने के लिए अधिक पैसा है तो आप बड़े स्तर पर बकरी पालन शुरू कर सकते है लेकिन दोस्तों आपको हमेशा बड़े स्तर पर ही बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहिए.

क्योकि इसमें आप जल्दी लागत राशी कि ररिकवरी कर सकते है अगर दोस्तों बात करे बकरी पालन के बिजनस को शुरू करने में खर्च कि तो बकरी पालन बिजनस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50,000 हजार रूपये खर्च करने होंगे यह एक प्रकार से छोटे स्तर का बकरी पालन का बिजनस शुरू करने पर अगर आप बड़े स्तर पर goat farming business करते है.

तो यह खर्च बढ़कर के 5 लाख रूपये तक जा सकता है. क्योकि बकरी पालन में सबसे ज्यादा खर्च बकरी कि खरीद पर आता है क्योकि जब आप अच्छी नशल कि बकरी खरीदते है तो आपको एक बकरी कि कीमत 5000 से 7000 हजार रूपये तक पड़ती है जिससे आपको 20 बकरी रखकर के बकरी पालन का बिजनस शुरू करने में 1 लाख रूपये तक का खर्च आता है.

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें 2023
चाय की दुकान कैसे खोलें 2023

बकरी पालन के लिए कितनी जमीन चाहिए? | Bakri Palan Ke Liye Jamin

कोई भी बिजनस शुरू करने से पहले हमें जमीन/जगह कि आवश्यकता होती है जिसमे आपको छोटे स्तर पर बकरी पालन करने के लिए कम से अकम आधा बीघा जमीन कि जरूरत पड़ती है और बड़े स्तर का goat farming business शुरू करने पर आपको 2 बीघा जमीन कि जरूरत पड सकती है. लेकिन दोस्तों आपको बकरी पालन के लिए जमीन हमेशा ही ग्रामीण क्षेत्र में लेनी चाहिए.

इसके बहुत से लाभ आपको मिलते है जैसे आपको ग्रामीण क्षेत्र में बकरी चराने के लिए खाली खेत मिल जाते है जिससे आपको चारा कि बचत होगी साथ में बकरिया खुलकर हरी घास खाने से स्वस्थ रहेगी. इसके अलावा आपको ग्रामीण क्षेत्र में जमीन सस्ती मिल जाती है और बाजार में आपको जमीन के रेट भी हाई मिलेंगे. और अन्य सुविधाए भी उपलब्ध नही होगी.

बकरी पालन शुरू करने के लिए कितनी बकरी चाहिए? | Bakri Palan Loan

अगर आप बकरी पालन का बिजनस शुरू करना चाहत है तो आपको कम से कम से 20 से 50 बकरी रखनी चाहिए क्योकि दोस्तों आप जितनी अधिक बकरी रखकर के बकरी पालन शुरू करेंगे. उतना ही आपको फायदा मिलेगा. साथ में आपको 20 बकरी का ध्यान रखने के लिए समय देना होगा और उतना ही आपको 100 बकरी के लिए समय देना होगा.

इसके अलावा दोस्तों आप ज्यादा बकरी से फार्म शुरू करके जल्दी व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है. अगर आपके पास इतना पैसा नही है तो आप नोबर्ड योजना के अंतर्गत बकरी पालन के लिए लोन ले सकते है. आपको बकरी पालन पर 1 लाख से 6 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है इसके अलावा आपको लोन अमाउंट पर सब्सिडी भी दी जाती है.

Bakri Palan Loan Yojana Document | बकरी पालन लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता कि पास बुक
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बकरी चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • बकरी का बिमा का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का पीछे 6 महीन का स्टेटमेंट.
  • बकरी पालन लोन फॉर्म
  • आवेदक कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • जमीन के कागजात आदि दस्तावेज.

कपड़े की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी | दुकान कि लागत, मार्केटिंग, कमाई, लाइसेंस लेने कि पूरी जानकारी
टिफ़िन सेंटर कैसे खोलें 2023 | टिफिन सेंटर खोलकर के कमाएं 80,000 रुपए महिना

बकरी पालन के लिए लोन कैसे ले | Bakri Palan Ke Liye Loan Kaise Le

  • आपको बकरी पालन के लिए लोन हेतु सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा में जाना है.
  • बैंक शाखा के अधिकारी से आपको बकरी पालन हेती आवेदन फॉर्म लेना है.
  • इसके अलावा दोस्तों आप निचे दिए गये लिंक से बकरी पालन लोन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
  • Bakri Palan Loan Form Download
  • प्रमाण पत्र में मांगी गई सभी जानकरी को सही से भरना है इसके बाद आपको बैंक लोन और अनुदान पर बकरी इकाई प्रदाय का अनुबध-पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से भरना है.
  • आवेदक के हस्ताक्षर, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी के हस्ताक्षर, पशु चिकित्सा उप संचालक पद अधिकारी के हस्ताक्षर, बैंक लोन और अनुदान पर बकरी इकाई योजना का आवेदन फॉर्म से में मांगी गई जानकारी को सही से भरना है
  • इसके बाद आपको आर्टिकल में दिए गये बकरी लोन योजना राजस्थान के डॉक्यूमेंट कि प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ में अटेच करना है. इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के बैंक शाखा में जाकर के जमा करा देना है.
  • आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद बैंक से समन्धित अधिकारिक आपके फॉर्म कि जाँच करेंगे. जिसमे अगर आप बकरी पालन लोन योजना राजस्थान हेतु पात्र है तो आपको बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन मिल जायेगा.

FAQ’s-Bakri Palan Ke Liye Loan Kaise Le

प्रशन:- बकरी पालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:- देश के नागरिक बकरी पालन योजना का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी चिकित्सक/पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं बकरी पालन लोन देने वाले बैंक के अधिकारी के पास जाकर के बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- सरकार कि बकरी पालन योजना क्या है?

Ans:- भारत सरकार देश में पशु पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के उदेश्य से बकरी पालन करने के लिए किसानो को बकरी पर लोन कि सुविधा दे रही है साथ में लोन पर 40 से 50% तक कि सब्सिडी दी जाती है.

प्रशन:- बकरी पालन से कमाई कैसे कर सकते है?

Ans:- उदाहरण के तौर पर आप 200 बकरी रखकर के 6 महीने बाद 1 बच्चे के हिसाब से भी 400 बकरिया बना सकते है. और इन्हें आप 2 से 3 महीने बाद अगर बेचते है तो एक बकरी के 3000 रूपये से भी जोड़े तो 600,000 लाख रूपये होते है.

प्रशन:- बकरी पालन के लिए कितनी जमीन चाहिए?

Ans:- छोटे स्तर पर बकरी पालन करने के लिए कम से अकम आधा बीघा जमीन कि जरूरत पड़ती है और बड़े स्तर का goat farming business शुरू करने पर आपको 2 बीघा जमीन कि जरूरत पड सकती है.

प्रशन:- बकरी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Ans:- आप अपने क्षेत्र में आधा बीघा जमीन लेकर के उसमे 50 बकरिया रखकर के बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है और आप इससे महीने का 30 से 40 हजार रूपये कि कमाई कर सकते है.

प्रशन:- बकरी पालन के लिए लोन कहा से ले?

Ans:- आप बकरी पालन का बिजनस शुरू करने के लिए लोन हेतु अपने अपने क्षेत्र के नजदीकी चिकित्सक/पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं बकरी पालन लोन देने वाले बैंक के अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- बकरी कितने दिनों बाद बच्चा देती है?

Ans:- एक बकरी कि गर्भकाल की अवधि लगभग 5 माह (143-148 दिन) होती है लेकिन कुछ अलग अलग नसल कि बकरिया इससे कम दिनों या इससे ज्यादा दिनों का समय लेती है.

प्रशन:- बकरी कितने बच्चो को जन्म देती है?

Ans:- बकरिया 1 बच्चे 4 बच्चे को एक साथ जन्म दे सकती है लेकिन यह क्वालिटी सभी नस्ल कि बकरियों में नही होती है अलग अलग बकरिया होती है जिसमे से लगभग बकरिया 1 या 2 बच्चे को एक साथ जन्म देती है.

प्रशन:- बकरी पर लोन कैसे ले?

Ans:- देश का कोई भी व्यक्ति जो बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है वो व्यक्ति अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के बकरी पर लोन ले सकते है बकरी लोन के ब्याज पर सरकार द्वारा 50% तक कि सब्सिडी भी दी जाती है.

Rajasthan Bakri Palan Yojana Form, बकरी पालन योजना राजस्थान, Bakri Palan Yojana Rajasthan, बकरी पालन हेतु आवेदन पत्र PDF, Bakri Palan Loan Apply, बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें, Bakri Palan Loan Rajasthan, बकरी पालन लोन योजना 2023, Bakri Palan Business Start Kaise Kare, बकरी पालन से कमाई कैसे करें, Bakri Palan Kaise Kare, बकरी पालन के लिए क्या चाहिए, बकरी पालन के लिए जमीन कितनी चाहिए

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Bakri Palan Yojana Rajasthan से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से बकरी पालन का बिजनस शुरू करके महीने का 50 से 60 हजार रूपये कि कमाई कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई बकरी पालन लोन योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

1 thought on “बकरी पर लोन कैसे और कितना मिलता है, फॉर्म कमाई की पूरी जानकारी यहाँ जाने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post