अग्निवीर कि सैलरी कितनी होती है Agniveer Ki Salary Kitni Hoti Hai 2023
Agniveer Ki Salary Kitni Hoti Hai, अग्निवीर कि सैलरी, Agniveer Ki Salary, अग्निवीर कि सैलरी कितनी होती है, अग्निवीर को कितना वेतन मिलता है, Agniveer Ko Kitni Salary Milti Hai, अग्निवीर को एक महीने कि कितनी सैलरी मिलती है, Agniveer Ka Vetan, अग्निवीर को कितनी छुट्टी मिलेगी, Agneepath Yojana Salary, अग्निपथ योजना में सैलरी कितनी मिलेगी, Agniveer Pension, अग्निवीर कि तनख्वाह कितनी मिलेगी
Agniveer Ki Salary Kitni Hoti Hai 2023:- भारत सरकार द्वारा देश के युवाओ को भारतीय सेना के तीनों अंगो में 4 वर्ष कि नौकरी देने के उदेश्य से अग्निपथ स्कीम लांच कि है जिसमे अग्निवीरो को हर महीने 30,000 हजार रूपये से लेकर के 40,000 हजार रूपये तक का मासिक वेतन दिया जायेगा. आपको इस आर्टिकल में अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलेगी और अग्निवीर कि मृत्यु होने पर कितनी मदद राशी दी जाएगी आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है.

अग्निवीर योजना क्या है? – Agniveer Ki Salary Kitni Hoti Hai
देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह जी द्वारा 16 जून 2022 को अग्निपथ स्कीम को शुरू करने कि घोषणा कि गई थी. जिसमे देश के 17.5 से 21 वर्ष के युवाओ को सेना के तीनों अंगो में भर्ती किया जायेगा. और इन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. लेकिन अग्निवीर को सेना में सिर्फ 4 वर्ष के लिए नौकरी दी जाएगी. लेकिन 100 में से 25 अग्निवीर को आगे के लिए सेना में कार्यरत रखा जायेगा.
और बाकि 25 अग्निवीर को रिटार्यड कर दिया जायेगा. लेकिन अभी अग्निवीर योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में होने वाले 46,000 हजार पदों पर अग्निवीर कि भर्ती में कोरोना महामारी के कारण आयु सीमा में विशेष छुट प्रदान कि गई है. जिसमे पहली भर्ती के लिए सेना के तीनो अंगो में से किसी भी भर्ती के लिए 21 से 23 वर्ष तक कि आयु वाले युवा आवेदन कर सकते है.
अग्निवीर योजना का उदेश्य – Agniveer Ki Salary In Hindi
अग्निवीर स्कीम को शुरू करने का उदेश्य देश में युवाओ को सेना में 4 वर्ष के लिए भर्ती करना है जिससे 4 वर्ष कि नौकरी करने के बाद रिटायर्ड होने पर अपने आप पास के लोगो को सेना के अनुसासन और और आगे कि भर्तियो के लिए युवाओ को अच्छी तरह से ट्रेनिग देकर के तेयार कर सके. इसके अलावा दोस्तों अधिक से अधिक युवाओ को अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में जाने का अवसर मिलेगा.
इसके अलावा देश कि सेना में पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है लेकिन यह बदलाव भारत में नया है इससे पहले अन्य देश जैसे अमेरिका, रूस, फ़्रांस और बिर्टेन आदि देशो में सक्रिय है. और साथ में अग्निवीर योजना को लांच करने से देश में सेना के लिए अलग से निकालने वाला बजट सेना कि सैलरी और पेंशन में कम खर्च आयेगा. जिससे सेना में अत्याधुनिक हथियारों कि खरीद कि जा सकती है.
अग्निवीर कि सैलरी के बारे में
योजना का नाम | अग्निपथ योजना 2023 |
कब शुरू हुई | 16 जून 2022 |
इनके द्वारा शुरू | रक्षा मंत्री राजनाथसिंह जी द्वारा |
अग्निवीर कि एक महीने कि सैलरी | 21000 रूपये प्रतिमाह |
अग्निवीर कि मृत्यु पर बिमा राशी | 48 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर |
अग्निवीर को मिलने वाली छुट्टी | एक वर्ष में 30 दिन कि छुट्टी मिलेगी |
अग्निपथ योजना आवेदन फॉर्म | Agneepath Yojana Form PDF |
Update | 2023 |
अग्निवीर योजना कि वेबसाइट | https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx |
अग्निवीर को एक साल में कितनी छुट्टी और कब मिलेगी – Agneepath Yojana
अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर कि ओसत आयु को 4 वर्ष के लिए रखा गया है. और इस 4 वर्ष कि ओसत आयु में अग्निवीर को मात्र 4 महीने कि छुट्टी मिलेगी. यानि अग्निवीर हर साल अधिकतम 30 दिन कि छूट्टी ले सकता है. इसके अलावा अलावा कैंटीन की सुविधा भी रहेगी. साथ में उन्हें मेडिकल लीव अलग से दिया जाएगा. लेकिन, यह मेडिकल चेकअप पर निर्भर करेगा.
यह अग्निवीर कि छुट्टी सेना के तीनो अंगो में एक समान रहेगी. लेकिन आमतौर पर भारतीय सेना में भर्ती जवानो को एक साल में 3 माह यानि 120 दिनों कि छुट्टी दी जाती है. लेकिन अग्निवीर भर्ती में ऐसा नही है इसमें अग्निवीर अपने जरुरी काम पर ही एक वर्ष में 1 महीने यानि 30 दिन का अवकास ले सकता है. लेकिन इस अवकाश में अग्निवीर को वेतन मिलना चालू रहेगा.
अग्निवीर कि सैलरी कितनी होती है? – Agniveer Ki Salary Kitni Hai
अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओ को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. और इन अग्निवीर को 4 वर्ष कि नौकरी के अंतर्गत अच्छी सैलरी दी जाएगी. जिसमे अग्निवीर को पहले वर्ष सेना में भर्ती होने पर हर महीने 30,000 हजार रुपए का वेतन मिलेगा. जिसमे से 9000 रुपए को सेवा निधि पैकेज में जमा किया जायेगा. यानि हर महीने अग्निवीर कि सैलरी में से 30% काटकर के सेवा निधि पैकेज में जमा कि जाएगी.
इसी तरह से अग्निवीर को दुसरे वर्ष में प्रतिमाह 33,000 हजार, तीसरे वर्ष में 36500 हजार रूपए प्रतिमाह और चोथै वर्ष में अग्निवीर को 40,000 रूपए प्रतिमाह सैलरी मिलना शुरू हो जाएगी. लेकिन सैलरी से 30% कि कटोती होने के बाद अग्निवीर को चोथै वर्ष में मासिक सैलरी हाथ में 28,000 हजार रूपए मिलेगी. इसी तरह से हर महीने अग्निवीर कि सैलरी में 10% कि बढ़ोतरी कि जाएगी. जो आपको टेबल में बचे अच्छी तरह से बताई गई है:-
वर्ष | महीने का वेतन | हाथ में मिलने वाली मासिक सैलरी | रिटायर्मेंट पैकेज 30% | भारत सरकार द्वारा कोष निधि में योगदान |
1 वर्ष में | Rs 30000 | Rs 21000 | Rs 9000 | Rs 9000 |
2 वर्ष में | Rs 33000 | Rs 23100 | Rs 9900 | Rs 9900 |
3 वर्ष में | Rs 36500 | Rs 25580 | Rs 10950 | Rs 10950 |
4 वर्ष में | Rs 40000 | Rs 28000 | Rs 12000 | Rs 12000 |
4 वर्षों के बाद कॉर्पस फंड में कुल योगदान | Rs 5.02 लाख | Rs 5.02 लाख |
अग्निवीर कि मृत्यु होने पर कितना बिमा मिलेगा:-
अग्निपथ योजना 2022 के अंतर्गत अगर ड्यूटी पर तैनात किसीअग्निवीर कि मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में शहीद अग्निवीर के परिवार को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर 44 लाख की एकमुश्त राशि पूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा. इअके अलावा अग्निवीर कि मृत्यु अगर समान्य स्थिति में होती है तो अग्निवीर के परिवार को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ लाभ मिलेगा.
लेकिन अगर अग्निवीर ड्यूटी के दौरान विकलांग हो जाता है तो इस स्थिति में अग्निवीर को एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा. अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा.
- अग्निपथ योजना में आवेदन करें अपने मोबाइल फोन से घर बठे | जाने सम्पूर्ण जानकारी
- घर बठे मोबाइल से चेक करें ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे
- ई श्रम कार्ड से पति पत्नी को मिलेंगे 6000 रूपये | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
प्रशन:-(अग्निवीर कि सैलरी के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- अग्निवीर को सैलरी कितनी मिलेगी?
Ans:- अग्निवीर को पहले वर्ष में हर महीने 30,000 हजार रूपये कि सैलरी मिलेगी जिसमे से 30% के हिसाब से 9,000 रुपए सेवा निधि पैकेज में काट लिए जांयेंगे. जिससे अग्निवीर को पहले वर्ष में मासिक 21,000 हजार रुपए कि सैलरी मिलेगी.
प्रशन:- अग्निवीर कि सैलरी से सेवा निधि पैकेज में कितनी राशी जमा होगी?
Ans:- अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर को मिलने वाली सैलरी से सेवा निधि पैकेज में 30% राशी जमा कि जाएगी. लेकिन इसके अलावा अग्निवीर को हर साल 10% सैलरी बढ़ाकर दी जाएगी.
प्रशन:- How much salary will Agniveer get?
Ans:- Agniveer will get a salary of 30,000 thousand rupees every month in the first year, out of which according to 30%, 9,000 rupees will be deducted in the service fund package. Due to which Agniveer will get monthly salary of 21,000 thousand rupees in the first year.
प्रशन:- अग्निपथ योजना में सैलरी कितनी मिलेगी?
Ans:- अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर को हर महीने 30,000 हजार रूपए से 40,000 हजार रुपए कि सैलरी मिलेगी. जिसमे से 30% सेवा निधि पैकेज में जमा किया जायेगा.
प्रशन:- अग्निवीर को कितना वेतन मिलेगा हर महीने?
Ans:- अग्निवीर को पहले वर्ष में एक महीने का वेतन 30,000 हजार रूपये मिलेगा. इसके बाद आगे हर वर्ष अग्निवीर का वेतन 10% बढ़ाया जायेगा. जिससे चोथै वर्ष में अग्निवीर को हर महीने 40 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा.
प्रशन:- अग्निवीर कि मृत्यु होने पर कितना पैसा मिलेगा?
Ans:- अगर ड्यूटी पर तैनात किसीअग्निवीर कि मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में शहीद अग्निवीर के परिवार को 48 लाख का इंश्योरेंस कवर 44 लाख की एकमुश्त राशि पूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा.
प्रशन:- अग्निवीर को एक साल में कितनी छुट्टी मिलेगी?
Ans:- अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 वर्ष कि ओसत आयु में अग्निवीर को मात्र 4 महीने कि छुट्टी मिलेगी. यानि अग्निवीर एक साल में अधिकतम 30 दिन कि छूट्टी ले सकता है.
प्रशन:- अग्निवीर थल सेना में कितनी सैलरी मिलेगी?
Ans:- थल सेना में भर्ती अग्निवीर को पहले वर्ष सेना में भर्ती होने पर हर महीने 30,000 हजार रुपए का वेतन मिलेगा. जो हर साल 10% के हिसाब से बढ़कर के चोथै वर्ष में 40 हजार रुपए प्रतिमाह हो जायेगा.
प्रशन:- How much leave will Agniveer get in a year?
Ans:- Under the Agneepath scheme, Agniveer will get only 4 months leave at the average age of 4 years. That is, Agniveer can take maximum leave of 30 days in a year.
प्रशन:- अग्निवीर फौजी कि सैलरी कितनी होती है 2023 में?
Ans:- थल सेना में भर्ती अग्निवीर को पहले वर्ष सेना में भर्ती होने पर हर महीने 30,000 हजार रुपए का वेतन मिलेगा. जो हर साल 10% के हिसाब से बढ़कर के चोथै वर्ष में 40 हजार रुपए प्रतिमाह हो जायेगा.
अग्निवीर योजना के बारे में वीडियो देखे
फौजी कि सैलरी:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में अग्निवीर को मिलने वाले एक महीने कि सैलरी और अग्निवीर को एक साल में मिलने वाली छुट्टी के बारे में जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आपके मन में जो अग्निवीर के वेतन से समन्धित सवाल आ रहा थी उसका जवाब पोस्ट में आपको जरुर मिला गया होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई अग्निवीर कि सैलरी से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.