मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें 2024

Category: mp-sarkari-yojana || Author: Lalchand || Update: 2024-03-08

हल्लो दोस्तों, अगर आपके पास अपनी समग्र आईडी नही है. समग्र आईडी नंबर याद नही है तो ऐसे में आपके मोबाइल नंबर से आप समग्र आईडी निकाल सकते है. लेकिन समग्र आईडी निकालने के लिए मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है. जिससे आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से समग्र पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी देख सकते है और प्रिंट आउट निकाल सकते है. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने की ऑनलाइन सुविधा समग्र पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है. हम आपको इस लेख में मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें और समग्र आईडी कैसे निकालें मोबाइल से नंबर से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Mobile Number Se Samagra ID Kaise Nikale

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी की जानकारी आ जाएगी. इस प्रकार से आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते है. 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें 2024

  • आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. 
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी का विवरण खुलेगा. यहाँ से आप आवश्यक विवरण की जाँच कर सकते है. 
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते है. 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी  कैसे निकालें 2024

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें के लिए आपको सर्वप्रथम समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/default.aspx पर जाना होगा. साईट के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी का विवरण खुलेगा. यहाँ से आप आवश्यक विवरण की जाँच कर सकते है. इस प्रकार से आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल पाएंगे.

यह भी पढ़ें : -

नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन यहाँ देखें

मध्य प्रदेश अविवाहित लाडली बहना योजना फॉर्म PDF Download

मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस सिलेंडर फॉर्म PDF Download

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना फॉर्म PDF Download 

सारांश 

आज के समय में हमारी हर एक आईडी से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य और आवश्यक है. क्योंकि हम मोबाइल नंबर से कोई भी आईडी को ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसी लिए अगर आपके मोबाइल नंबर आपकी समग्र आईडी से लिंक है. तो ऐसे में आप ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से निकाल सकते है. समग्र पोर्टल पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी खुलेगी, यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी का प्रिंट आउट निकाल सकते है.

FAQ's : - मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें 2024

Q: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें?

Ans: सबसे पहले समग्र पोर्टल की साईट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी देख सकते है साथ में प्रिंट आउट निकाल सकते है.

Q: क्या मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते है?

Ans: जी हाँ, आप अपने मोबाइल नंबर से समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी निकाल सकते है. 

Q: समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://samagra.gov.in/default.aspx यह है. 

Q: समग्र आईडी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: अगर आपको समग्र आईडी से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या समस्या आ रही है तो ऐसे में आप समग्र आईडी के हेल्पलाइन नंबर 0755- 2700800 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है. 

आपको इस लेख में मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे चेक करें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे देखें, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन, ऑनलाइन मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें, समग्र आईडी कैसे निकालें मोबाइल नंबर से, समग्र आईडी कैसे देखें मोबाइल नंबर, मोबाईल से समग्र आईडी कैसे निकालें से जुडी जानकारी को दिया गया है. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें. 

Recent post