समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन 2024

Category: mp-sarkari-yojana || Author: Lalchand || Update: 2024-03-08

हल्लो दोस्तों, अगर आप एमपी राज्य से है तो आपके पास परिवार की समग्र आईडी तो अवश्य होगी. क्योंकि समग्र आईडी के बिना आप मध्य प्रदेश के सरकारी योजनाओं का लाभ और डाक्यूमेंट्स की प्रिकिर्या को पूरा नही कर सकते है. अगर आपके पास आपकी समग्र आईडी नही है तो आप सिर्फ अपने नाम से समग्र परिवार आईडी निकाल सकते है. समग्र पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध है. जिससे कोई भी व्यक्ति अपने नाम से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकता है. समग्र आईडी को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और समग्र परिवार आईडी व नाम से निकाला जा सकता है. आपको इस लेख में हम समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन, समग्र परिवार आईडी नाम से कैसे निकालें से जुडी जानकारी को बताने वाले है. 

Samagra ID Name Se Kaise Nikale

समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।” पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने “समग्र आई डी खोजे” नाम से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर जानकरियां जैसे जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, ग्राम पंचायत / ज़ोन और ग्राम / वार्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और “खोजे” के बटन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से आप समग्र आईडी नाम से निकाल सकते है.

समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन 2024

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी" के लिंक पर क्लिक करें.
  • आगे के न्यू पेज में "3. परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • आगे के न्यू पेज में आपको आवश्यक जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम (इंग्लिश मे प्रथम तीन अक्षर एंटर करे), सरनेम ( इंग्लिश मे प्रथम तीन अक्षर एंटर करे ), ग्राम पंचायत / ज़ोन और ग्राम / वार्ड भरना होगा.
  • जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और “खोजे” के बटन पर क्लिक करन है. 
  • आगे के न्यू पेज में आपकी स्क्रीन पर सदस्य के समग्र आईडी का पूरा विवरण प्रदर्शित होगा. 
  • यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी में आवश्यक विवरण की जाँच कर सकते है. 
  • इस प्रकार से आप समग्र परिवार आईडी अपने नाम से ऑनलाइन निकाल सकते है. 

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे देखें

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे देखें के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "सदस्य आईडी से जानकारी देखें" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको समग्र सदस्य आई डी डालकर के निचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना है. इसके बाद सदस्य की जनकारी, परिवार की जानकारी या परिवार के सदस्यों की सूचि में से किसी एक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने समग्र परिवार आईडी का पूरा विवरण आ जाएगा. यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी चेक कर सकते है. 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी का विवरण खुलेगा. यहाँ से आप आवश्यक विवरण की जाँच कर सकते है. इस प्रकार से आप अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते है. 

समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर 

  • समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर: 0755- 2700800
  • पता: स्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश
  • ईमेल: [email protected]

समग्र परिवार आईडी नाम से कैसे निकालें?

आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।” पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने “समग्र आई डी खोजे” नाम से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर जानकरियां जैसे जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, ग्राम पंचायत / ज़ोन और ग्राम / वार्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और “खोजे” के बटन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से आप समग्र आईडी नाम से निकाल सकते है.

यह भी पढ़े : -

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना फॉर्म PDF Download 

मध्य प्रदेश अविवाहित लाडली बहना योजना फॉर्म PDF Download

मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस सिलेंडर फॉर्म PDF Download

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना फॉर्म PDF Download

सारांश 

मध्य प्रदेश राज्य में निवासी नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ लेने व अन्य डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी है. जिन्हें अपनी समग्र आईडी सख्या याद नही होने के कारण ऑनलाइन नाम से समग्र आईडी निकालने की जानकारी नही है. लेकिन आप समग्र आईडी को अपने किसी एक सदस्य के नाम, मोबाइल नंबर, समग्र परिवार आईडी से ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी निकाल सकते है. हमने आपको उपर लेख में समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन 2024 के बारे में जानकारी को आसान से स्टेप्स में भी बताया है. जिससे आप सिर्फ 2 मिनट में समग्र आईडी नाम से निकाल सकते है.

FAQ's- समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन 2024

Q: समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें?

Ans: सर्वप्रथम समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर “समग्र आईडी जाने” के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।” पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने “समग्र आई डी खोजे” नाम से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर जानकरियां जैसे जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, ग्राम पंचायत / ज़ोन और ग्राम / वार्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और “खोजे” के बटन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से आप समग्र आईडी नाम से निकाल सकते है.

Q: समग्र आईडी कैसे निकालें?

Ans: आप अपनी समग्र आईडी को अपने परिवार के किसी एक सदस्य के नाम, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी से और आधार कार्ड से ऑनलाइन निकाल सकते है. 

Q: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें?

Ans: सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "मोबाइल नंबर से" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कॉड डालकर के "देखें" पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर समग्र परिवार आईडी का विवरण खुलेगा. इस प्रकार से आप अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते है. 

Q: समग्र परिवार आईडी नाम से कैसे निकालें?

Ans: सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "समग्र आईडी जानें" के सेक्शन में "सदस्य आईडी से जानकारी देखें" के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में आपको समग्र सदस्य आई डी डालकर के निचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना है. इसके बाद सदस्य की जनकारी, परिवार की जानकारी या परिवार के सदस्यों की सूचि में से किसी एक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने समग्र परिवार आईडी का पूरा विवरण आ जाएगा. यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी देख सकते है.

आपको इस लेख में समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें ऑनलाइन 2024, समग्र आईडी नाम से कैसे निकालें, नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें, ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे निकालें, ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे देखें, नाम से समग्र आईडी कैसे देखें, सदस्य के नाम से समग्र आईडी कैसे देखें, समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे देखें, समग्र आईडी कैसे निकालें मोबाइल नंबर से, आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकालें, सदस्य के नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें, समग्र परिवार आईडी नाम से कैसे निकालें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Recent post