Sim Card Port Kaise Kare Online – सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे

Sim Card Port Kaise Kare Online, सिम पोर्ट कैसे करें, SIM Port Number Jio, घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें, VI Ko Jio Me Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे, Airtel Port Number SMS, Airtel सिम पोर्ट करने का तरीका Online, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें, Online SIM Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैसे करते है, Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare, ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें, जिओ सिम पोर्ट कैसे करें, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन

Sim Card Port Kaise Kare Online:- दोस्तों आज के समय में हमारे देश के बहुत सी सिम कार्ड कंपनियां है जिनके सिम कार्ड लगभग लोगो के पास है लेकिन अब सिम कार्ड कम्पनियों द्वारा रिचार्ज प्लान में एक साथ बढ़ोतरी की जा रही है साथ में नेटवर्क जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है तो ऐसे में सिम कार्ड को हम पोर्ट करवा सकते है इसके लिए अब हम कंही जाने की जरूरत नही पड़ेगी. अब हम स्वय अपने मोबाइल फोन से घर बैठे किसी भी सिम कार्ड को किसी भी अलग कम्पनी के नेटवर्क पर पोर्ट करवा सकते है आपको इस इस आर्टिकल में सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Sim Card Port Kaise Kare Online, सिम पोर्ट कैसे करें, SIM Port Number Jio, घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें, VI Ko Jio Me Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे, Airtel Port Number SMS, Airtel सिम पोर्ट करने का तरीका Online, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें, Online SIM Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैसे करते है, Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare, ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें, जिओ सिम पोर्ट कैसे करें, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन
Sim Card Port Kaise Kare Online

Sim Card Port Kaise Kare Online | सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे

दोस्तों बहुत सी टेलिकॉम कम्पनियां है जो हमारे देश में अपनी सेवा दे रही है लेकिन अभी टेलिकॉम कम्पनियों द्वारा एक दम से रिचार्ज प्लान में भारी बढ़ोतरी की है. जिससे कारण से बहुत से यूजर परेशान हो रहे है इसी के साथ कुछ क्षेत्र में नेटवर्क की भी बहुत बड़ी समस्या होती है जिसके कारण से अगर आप अपना सिम कार्ड उस कंपनी से दूसरी कम्पनी में बदलना चाहते है.

तो ऐसे में सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें के लिए किसी भी दुकान या टेलिकॉम कंपनी के रिटेल स्टोर पर जाने की जरूरत नही है आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर एक 1900 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा, जिसमे स्पेस देकर मोबाइल नंबर दर्ज करके भेजना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आ जाएगा. जिससे आप रिटेल स्टोर पर जाएं या होम सर्विस का उपयोग करें. अब पोर्ट की फीस का भुगतान करके सिम बंद हो जाएगी. और न्यू सिम उन्ही नंबर के साथ चालू कर दी जाएगी.

Sim Card Port Kaise Kare Online | सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे

अगर आप अपनी सिम को किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते है तो ऐसे में आपको सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें के लिए आसान स्टेप्स बताए गए है जिन्हें फोल्लों करके आप अपनी सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मेसेज के विकल्प में जाकर के PORT टाइप करके बिच में स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आपको इस मेसेज को 1900 नंबर पर भेज देना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आ जाएगा.
  • इसमें आप रिटेल स्टोर या होम सर्विस दोनों में से एक का चयन कर सकते है.
  • रिटेल स्टोर सिलेक्ट करने पर आपको नजदीकी स्टोर पर जाकर के आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सिम पोर्ट करवा लेनी है.
  • लेकिन होम सर्विस में ऐसा नही है, इसमें आपके घर पर कंपनी खुद अपना आदमी भेजेगी.
  • जिसे आपको अपने डॉक्यूमेंट की जानकारी देकर के वेरिफिकेशन करवाना होगा.
  • अब आपकी पुरानी सिम बंद कर दी जाएगी. और न्यू सिम कार्ड अपने मोबाइल फोन में डालना है.
  • इस प्रिकिर्या में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है. जो कंपनी में ऑर्डर के हिसाब से आदमी भेजा है.

ट्रेन में टिकिट कैसे बनाएं ऑनलाइन मोबाइल से पूरा प्रोसेस जाने
(10 उपाय) भूकंप से बचाव के उपाय हिंदी में

सिम पोर्ट कैसे करते है ? | Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare

सिम कार्ड पोर्ट करने के दो तरीके होते है जिसमे आप खुद अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर के सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते है और दूसरा आप जिओ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन सिम पोर्टल के लिए अप्लाई कर सकते है. जिससे आपको कंही जाने की जरूरत नही पड़ेगी. आपके घर पर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए एक आदमी भेजा जाएगा. जो आपके घर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके आपको नया जिओ कम्पनी का सिम देगा, इसके बदले आपको सिम पोर्ट फीस का भुगतान करना है. इसके बाद उसी नंबर से सिम कार्ड एक दो दिन में चालू हो जाएगा. और न्यू सिम कार्ड को मोबाइल में डालकर रखना है.

सिम पोर्ट क्या होता है ?

अगर आपके पास एरटेल कम्पनी का सिम कार्ड है और आपके क्षेत्र में एरटेल कंपनी का नेटवर्क अच्छा है नही और आपका सिम कार्ड का नंबर सभी डॉक्यूमेंट के साथ लिंक है और आप नया सिम दूसरी कंपनी का लेने की सोच रहे है तो ऐसे में आप उसी नंबर को दूसरी कम्पनी के सिम कार्ड से यूज कर सकते है यानि सिर्फ उस कंपनी का नेटवर्क बदलेगा. बाकि आपका नंबर सेम रहेगा. इसी प्रिकिर्या को सिम पोर्ट करवाना कहते है. सिम पोर्ट करवाने पर कम्पनी द्वारा आपको रिचार्ज और अन्य कालिंग की सुविधा दी जाती है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी 2023 भारत के लिए
2023 फ्री में IPL मैच कैसे देखें की पूरी जानकारी

Sim Card Port Karne Ke Fayde | सिम कार्ड पोर्ट करवाने के फायदे

  • सिम कार्ड पोर्ट करवाने में सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नही पड़ती है.
  • अगर किसी कपनी का नेटवर्क अपने क्षेत्र में अच्छे से काम नही करता है तो आप सेम नंबर से ही दूसरी कम्पनी का सिम कार्ड प्राप्त कर सकते है.
  • सिम पोर्टल करवाने का प्रोसेस बहुत आसान है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी सिम कार्ड को 5 मिनट में पोर्ट करवाने के लिए अप्लाई कर सकता है.
  • किसी भी कम्पनी का रिचार्ज अगर आपको महंगा पड़ रहा है तो ऐसे में आप उसी नंबर से दूसरी कम्पनी का सिम कार्ड निकलवा सकते है.
  • सिम कार्ड पोर्ट करवाने से आपको अधिक फीस का भुगतान नही करना पड़ता है और आप जितना भुगतान करते है उसका आपको सिम कार्ड में रिचार्ज मिल जाता है.

सिम कार्ड पोर्ट करवाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें | Sim Card Port Kaise Kare In Hindi

  • सिम कार्ड पोर्ट करने के लिए सबसे पहले नजदीकी टेलीकॉम कम्पनी के रिटेल स्टोर पर जाना है.
  • यहाँ पर आपको अपना सिम कार्ड दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए कहना है.
  • अब आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका सिम कार्ड पोर्ट कर दिया जाएगा.
  • आपको नया सिम कार्ड मिल जाएगा. जिसे आपको अपने मोबाइल में लगा लेना है.
  • सिम कार्ड लेने के कुछ दिनों बाद आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा.

मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें 2023
(10 नुस्के) शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं जाने पूरी जानकारी, तुलसी, सल्फर, अजवाइन, पंतजलि से शराब छुडवाने के उपाय

FAQ – Sim Card Port Kaise Kare Online

Q:- सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ?

Ans:- आप अपने मोबाइल में मेसेज के विकल्प में जाकर के PORT टाइप करके बिच में स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इस मेसेज को 1900 नंबर पर भेज देना है. अब आपके नंबर पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आ जाएगा. जिससे आप होम सर्विस या रिटेल स्टोर ओप्सन का चयन करके अपनी सिम के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लेना है इसके बाद आपका सिम कार्ड पोर्ट हो जाएगा.

Q:- सिम कार्ड पोर्ट करवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?

Ans:- आप अपने सिम कार्ड को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि किसी भी डॉक्यूमेंट से वेरिफिकेशन के बाद सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते है.

Q:- सिम कार्ड पोर्ट के लिए SMS नंबर कितना है ?

Ans:- आपको सिम कार्ड पोर्ट हेतु मोबाइल में मेसेज के विकल्प में जाकर के PORT टाइप करके बिच में स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इस मेसेज को 1900 नंबर पर भेज देना है.

आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से
सरपंच का चुनाव कैसे होता है पूरी जानकारी

आपको इस आर्टिकल में Sim Card Port Kaise Kare Online, सिम पोर्ट कैसे करें, SIM Port Number Jio, घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें, VI Ko Jio Me Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे, Airtel Port Number SMS, Airtel सिम पोर्ट करने का तरीका Online, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें, Online SIM Port Kaise Kare, सिम पोर्ट कैसे करते है, Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare, जिओ सिम पोर्ट कैसे करें, सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से अपने सिम कार्ड को पोर्ट करा सकते है जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post