RBI Note Refund Rules 2024: कटे फटे नोट कैसे बदले और पुराने नोट बदलने के नियम जानें

RBI Note Refund Rules 2023, पुराने नोट बदलने के नियम, Fate Hue Note Kaise Change Kare, 500 के पुराने नोट कैसे बदले, फटे पुराने नोट एक्सचेंज नियर में, क्षतिग्रस्त नोटों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश, पुराने नोट कैसे बदले, पैसे चेंज कैसे करवाए, How To Change Note, कोई भी पुराना नोट कैसे चेंज करें, Kate Fate Note कैसे Badle, कटे-फटे नोट कैसे बदले, फटे नोट कैसे चिपकाए, नोट वापसी नियम, Kate Fate Note Exchange Near Me

RBI Note Refund Rules 2023:- दोस्तों हमारे पास बहुत बार ऐसा होता है की पुराने नोट अधिक दिन तक पर्स में रखने से खराब हो जाते है और उन्हें दुकानदार लेने से मना कर देता है तो ऐसे में क्या करें, घबराने की जरूरत नही है. आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार अगर पास कोई भी फटे पुराने नोट है तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के बदला सकते है लेकिन पुराने नोट बदलने के नियम भी है. आपको इस आर्टिकल में हम कटे फटे नोट कैसे बदले, पुराने नोट बदलने के नियम, फटे पुराने नोट एक्सचेंज नियर में, क्षतिग्रस्त नोटों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश से जुडी जानकारी को बताया गया है.

RBI Note Refund Rules 2023, पुराने नोट बदलने के नियम, Fate Hue Note Kaise Change Kare, 500 के पुराने नोट कैसे बदले, फटे पुराने नोट एक्सचेंज नियर में, क्षतिग्रस्त नोटों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश, पुराने नोट कैसे बदले, पैसे चेंज कैसे करवाए, How To Change Note, कोई भी पुराना नोट कैसे चेंज करें, Kate Fate Note कैसे Badle, कटे-फटे नोट कैसे बदले, फटे नोट कैसे चिपकाए, नोट वापसी नियम, Kate Fate Note Exchange Near Me
RBI Note Refund Rules 

RBI Note Refund Rules 2023 | कटे फटे नोट कैसे बदले 2023

दोस्तों कई बार हमारे पास पेमेंट लेते या अन्य बैंक से एक साथ पैसे निकलवाते समय पुराने फटे कटे नोट आ जाते है. जिन्हें लेकर के हम बहुत परेशान हो जाते है कि हमें बहुत नुकसान हो गया है. लेकिन ऐसा नही है. अगर आपके पास कभी पुराना या कटे-फटे नोट आ जाते है. तो आप अपने कटे फटे नोट को अपने नजदीकी बैंक से जाकर के बदलवा सकते है.

लेकिन नोट बदलने को लेकर के बैंक से द्वारा अलग अलग नियम होते है जिसमे बड़े नोट (50 से 2,000 के नोट) पर आपको कुछ पैसा बैंक को देना पड़ता है लेकिन जो छोटे नोट होते है उन्हें हम बैंक में देकर के वापिस बदल सकते है. इन छोटे नोटों पर हमें बैंक को पैसा नही देना पड़ता है आप बैंक अलग अलग(Kate Fate Note Exchange) नोट पर पैसा रिफंड करवा के अपने कटे फटे नोट बलवा सकते है.

कटे फटे नोट कैसे बदले 2023 | Kate Fate Note Exchange Near Me

दोस्तों अगर आपके पास गलती से पुराने या कटे फटे नोट आ जाते है तो आपको घबराने कि जरूरत नही है. क्योकि आप RBI Note Refund Rules 2023 के अंतर्गत अपने किसी भी कटे फटे नोट को नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के एक्सचेंज कर पाएंगे. इसके लिए आपको सिर्फ अपनी बैंक में जाकर के पुराने या कटे फटे नोट जमा करवाने है और नये नोट बैंक से वापिस प्राप्त करने है.

बैंक द्वारा भारतीय करेंसी में किसी भी तरह के कटे फटे या जले हुए नोट को रिफंड करने का अधिकार होता है लेकिन आप 1 से 20 रुपए तक के नोट बिना किसी चार्ज के वापिस प्राप्त कर सकते है लेकिन 50 से 2000 रुपए के नोट को बैंक में बदलवाने के लिए आपको चार्ज देना होगा. RBI Note Refund Rules के मुताबिक आप एक बैंक से एक दिन में कुछ रुपए ही बदलवा सकते है.

कटे फटे नोट को बदलवाने की पूरी जानकारी

आर्टिकल में क्या कटे फटे नोट कैसे बदलने और पुराने नोट बदलने के नियम
बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in/
क्षतिग्रस्त नोटों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश RBI Note Refund Rules PDF
1 रुपए से लेकर 20 रुपए के नोट पर चार्ज 0.00%
50-2000 रुपए के नोट नोट पर चार्ज 50%
बैंक से कितने नोट बदलवा सकते है एक बार में 20 नोट बदल सकते हैं
बैंक कैसे नोट बदल देता है कटे-फटे या गंदे नोट 
Update 2023-24
जला हुआ नोट बदल सकते है या नही नोट के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद होने चाहिए

फटे पुराने नोट बदलने का तरीका | Fate Purane Note Badlne Ka Trika

दोस्तों आपके पास कभी एटीएम मशीन से पैसा निकालते हुए या अन्य तरीके से पुराने कटे फटे नोट आ गए है और आपसे कोई दुकानदार पैसा नही ले रहा है तो आप ऐसे में आधी कीमत पर किसी को नोट बेच देते है तो आप भारी नुकसान उठा रहे है जी हाँ, क्योकि आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर के अपना किसी भी तरह का कटा-फटा नोट बैंक में जाकर के बदलवा सकते है.

लेकिन अगर आपका नोट जला हुआ है और उस नोट पर सभी जरूरी फीचर्स मौजूद नही है तो ऐसे में आपका नोट बैंक नही बदलेगी. लेकिन अगर आपके जले हुए नोट पर सभी जरूरी फीचर्स मौजूद है तो आप बैंक से नोट बदलवा सकते है अगर आप किसी भी के ग्राहक नही है तो भी आप किसी भी बैंक शाखा में जाकर के अपने कटे-फटे नोट को बदलवा (Fate Hue Note Kaise Change Kare) सकते है.

कितने फटे कटे नोट बैंक बदलकर देता है? | Kate Fate Note Kaise Badle

अगर आपके पास किसी वजह से कटे फटे नोट आ गए है तो आप अपने क्षेत्र में किसी भी बैंक की शाखा में जाकर के अपने कटे फटे नोट को बदला सकते है लेकिन बैंक द्वारा आपके कटे-फटे या गंदे नोट ही बदल कर दिए जाते है अगर आपका नोट जला हुआ है और उस नोट पर बैंक से समन्धित सभी जरुरी फीचर जल गए है तो ऐसे में आपके नोट नही बदले जायेंगे. क्योकि बिना डाटा के बैंक द्वारा नोट नही बदला जाता है इसी लिए कटे फटे नोट को आप आसानी से बदला सकत है.

पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को बदलवाने का तरीका | Fate Hue Note Kaise Change Kare

दोस्तों अगर किसी कारण से आपके पैसे एक साथ जल गए है और एक साथ कई नोट चिपक गए है तो ऐसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को बदला जा सकता है. लेकिन ऐसे में सामान्य बैंक ऐसे नोट को एक्सचेंज करने से मना कर देते हैं. पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को अगर आप बदलना चाहते है तो आपको इसके लिए RBI के किसी कार्यालय जाना चाहिए.

यहां इन नोटों का अलग तरीके से ट्रीटमेंट होता है. जिससे आपको आपके पैसे मिल सकते हैं. हालांकि इस पर आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है. इसके बाद आपके द्वारा दिए गए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को को बदला जा सकता है इसी लिए कभी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को बदलने के लिए RBI के किसी कार्यालय जरुर जाये.

बैंक से एक बार में कितने नोट बदला सकते है? | RBI Note Refund Limit

Fate Hue Note Kaise Change Kare:- क्षतिग्रस्त नोटों के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक एक बार में आप अधिकतम 20 नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं. जिनकी अधिकतम वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैंक इसका भुगतान तुरंत काउंटर पर कर देता है. इससे अधिक वैल्यू के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेता है और पैसे आपके अकाउंट में डाल देता है. 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय ले सकती है. 

बैंक कटे फटे नोट बदलने पर कितना पैसा कटता है? | Note Refund Fees

Mutilated notes in Hindi:- दोस्तों अगर आपके पास कम पैसे है जो पुराने या कटे फटे है और आप बैंक से अपने कटे फटे नोट को बदलवा ना चाहते है लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा है कि बैंक कटे फटे नोट बदलने पर कितने पैसे अपने पास रखता है? तो आपको बता दे, आप बैंक से जो कटे फटे नोट बदलवा रहे है उन क्षतिग्रस्त नोटों पर निर्भर करता है की बैंक आपके नोटों पर कितना चार्ज करेगा.

ऐसी स्थिति में बैंक आपके नोट की जाँच करता है. जिसमे अगर आपके नोट ज्यादा ही खराब हो गए है तो ऐसे में यहां इन नोटों का अलग तरीके से ट्रीटमेंट होता है. जिससे आपको आपके पैसे मिल सकते हैं. हालांकि इस पर आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक के नोट में आधी राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है, इन नोटों का पूरा ही पेमेंट किया जाता है. 

बैंक से रुपए निकालने का फॉर्म कैसे भरें 
अपना बैंक बलेंस कैसे चेक करे 2023
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023
 बैंक से लोन लेने कि सम्पूर्ण जानकारी
बैंक खाता आधार से लिंक कैसे करें 2023
बंद बैंक खाता चालू कैसे करें 2023
Purane Tractor Wale 5 Rupee: पूराने ट्रैक्टर वाले 5 रूपये के नोट बेच कर 2023 में बनें करोडपति

पुराने नोट बदलने के नियम क्या क्या है? | RBI Note Refund Rules

  • अगर आपके पास कम कीमत वाले नोट जैसे 5,10,20 या 50 रुपये के फटे नोट हैं तो ऐसे नोटों का कम से कम आधा हिस्सा हिस्सा होना जरूरी है. ऐसे में आपको इसके पूरे पैसे मिलेंगे, नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा.
  • यानी अगर 10 रुपये का फटा नोट है और उसका 50 फीसदी हिस्सा सुरक्षित है तो बदले में 10 रुपये के दूसरे अच्छे नोट मिलेंगे. अगर फटे हुए नोटों की संख्या 20 से अधिक है और उनकी कीमत 5,000 रुपये से ज्यादा है तो इसके लिए फीस चुकानी होगी.
  • नोट बदलने का सीधा नियम ये है कि अगर उसमें सुरक्षा चिन्ह जैसे गांधीजी का वाटरमार्क, आरबीआई गवर्नर के दस्तखत और सीरियल नंबर दिख रहा है तो ऐसे कटे-फटे नोट बदलने से बैंक मना नहीं कर सकते हैं.
  • भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक के नोट में आधी राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है, इन नोटों का पूरा ही पेमेंट किया जाता है. 
  • आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक एक बार में आप अधिकतम 20 नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं. जिनकी अधिकतम वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैंक इसका भुगतान तुरंत काउंटर पर कर देता है
  • 5,000 से अधिक वैल्यू के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेता है और पैसे आपके अकाउंट में डाल देता है. 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय ले सकती है. 

कटे फटे नोट कैसे बदले 2023 | Kate Fate Note Kaise Badle

  • कटे फटे नोट कहां बदलें? के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक शाखा में जाना है.
  • यहाँ पर आपको बैंक मैनेजर से अपने कटे फटे नोट बदलने के लिए कहना है.
  • यहाँ पर आपको बैंक के कैशियर को अपने फटे पुराने नोट की गिनती करके जमा करवा देने है.
  • इसके बाद आपको बैंक द्वारा बदले में नया नोट दिया जाएगा.
  • लेकिन अगर आपके नोट 5,000 रुपए तक की कीमत से अधिक है.
  • तो ऐसे में बैंक आपके नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेता है.
  • पैसे आपके अकाउंट में डाल देता है. 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय ले सकती है. 
  • इस तरह से आप अपने क्षेत्र की बैंक शाखा में जाकर के पुराने कटे फटे नोट को बदलवा सकते है. 

FAQ:-(कटे फटे नोट कैसे बदले के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- कटे फटे नोट कैसे बदले 2023?

Ans:- आप अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के कैशियर के पास से अपने पुराने कटे फटे नोट को बदलवा सकते है आपके 5000 रुपए तक की कीमत के कटे फटे नोट तुरंत बदल दिए जायेंगे.

प्रशन:- कटे फटे नोट बदलने पर बैंक कितना पैसा लेता है?

Ans:- भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक के नोट में आधी राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है, इन नोटों का पूरा ही पेमेंट किया जाता है. वहीं 50-2000 रुपए के नोट में आधे रुपए दिए जाने का प्रावधान है. 

प्रशन:- बैंक से कितने कटे फटे नोट बदला सकते है?

Ans:- बैंक द्वारा आपके कटे-फटे या गंदे नोट ही बदल कर दिए जाते है अगर आपका नोट जला हुआ है और उस नोट पर बैंक से समन्धित सभी जरुरी फीचर जल गए है तो ऐसे में आपके नोट नही बदले जायेंगे.

प्रशन:- एक बार में कितने नोट बदलवा सकते है?

Ans:- आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक एक बार में आप अधिकतम 20 नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं. जिनकी अधिकतम वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैंक इसका भुगतान तुरंत काउंटर पर कर देता है.

प्रशन:- जले हुए नोट कैसे बदलवाएं?

Ans:- किसी कारण से आपके पैसे एक साथ जल गए है और एक साथ कई नोट चिपक गए है तो ऐसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नोटों को बदला जा सकता है. आपको जले हुए नोटों को बदलने के लिए RBI के किसी कार्यालय जाना चाहिए. यहां इन नोटों का अलग तरीके से ट्रीटमेंट होता है. जिससे आपको आपके पैसे मिल सकते हैं. हालांकि इस पर आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है.

प्रशन:- कटे फटे नोट कहां बदले जाते है?

Ans:- आप अपने क्षेत्र में किसी भी बैंक की शाखा में जाकर के अपने कटे फटे हुए नोटों को बदला सकते है इसके लिए आपका बैंक में कस्टमर होना या नहि होना, जरुरी नही है.

Kate Fate Note:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में कटे फटे नोट कैसे बदले, kate fate note kaha chalta hai, 500 के पुराने नोट कैसे बदले और पुराने नोटों को बदलने का तरीका क्या है के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है जिससे आप अपने कटे फटे पुराने नोटों को आसानी से बैंक में जाकर के बदला सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई कटे फटे नोट कैसे बदले 2022 से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post