Rajasthan New District: 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे

Rajasthan New District, 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे, राजस्थान की ताजा खबर, Sujangarh New District, Rajasthan New District Formation, Rajasthan 2 New District, सुजानगढ़ जिला कब बनेगा, Suratgarh Jila Kab Banega, सूरतगढ़ जिला कब बनेगा, Sujangarh Jila Kab Banega, Breaking News Sujangarh, Rajasthan New district Sujangarh & Suratgarh

Rajasthan New District Formation:- राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 को प्रदेश में नये और 19 जिले व 3 नये संभाग बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद भी अभी तक नये जिलो की मांग पूरी तरह से शांत नही हो पाई है. जिसमे प्रदेश के पांच और नए जिलों की मांग तेज हो गई है. इसके लिए मांग ही नहीं बल्कि आंदोलन भी तेज होता दिख रहा है. वहीं पांच नए जिले और बनाने की इस मांग ने सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. आपको इस आर्टिकल में 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे कौनसे है पूरी जानकारी समझते है.

Rajasthan New District, 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे, राजस्थान की ताजा खबर, Sujangarh New District, Rajasthan New District Formation, Rajasthan 2 New District, सुजानगढ़ जिला कब बनेगा, Suratgarh Jila Kab Banega, सूरतगढ़ जिला कब बनेगा, Sujangarh Jila Kab Banega, Breaking News Sujangarh, Rajasthan New district Sujangarh & Suratgarh
Rajasthan New District

Rajasthan New District: 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार

राजस्थान में 19 नये जिलों की घोषणा के बाद भी और नये जिलों की मांग रुकने का नाम तक नही ले रही है इस बिच सरकार से और नये 5 जिले बनाने की मांग अब तेज होते जा रही है जिसमे सुजानगढ़, (Sujangarh) सूरतगढ़ (Suratgarh), सांभर, भीनमाल और भिवाड़ी के विधायक लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. यहां तक की भिवाड़ी जिले की मांग को लेकर तिजारा के विधायक संदीप यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है.

उन्होंने विधान सभा भवन के बाहर धरना भी दिया है. इस क्षेत्र में लोग भी आक्रोशित हो रहे हैं. यहां पर एक आंदोलन सा चल रहा है. विरोध-प्रदर्शन भी किये जा रहे हैं. वहीं सुजानगढ़ में कल भी जनआक्रोश दिखा. बाजारों को बंद रखा गया. इसके साथ ही नेशनल और स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया जा रहा है और सरकार पर नये जिलो की मांग तेजी से बढती जा रही है.

नये जिलों की मांग को लेकर जारी है आंदोलन

राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किये जा रहा है और साथ ही में सरकार के खिलाफ विरोध भी हो रहा है. जैसे सराड़ा जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग है कि नव घोषित जिले का नाम सराड़ा सलूम्बर किया जाए. या तो सराड़ा उपखंड को उदयपुर जिले में ही रखा जाए. वहीं, छतरगढ़ और खाजूवाला तहसील को अनूपगढ़ की जगह बीकानेर जिले में ही रखने की मांग की जा रही है. जिलों की घोषणा के बाद अब तहसीलों और विधान सभा के क्षेत्रों को लेकर भी मामला तेज हो गया है. आने वाले दिनों में यह मांग और भी तेज हो सकती है.

Rajasthan New District, 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे, राजस्थान की ताजा खबर, Sujangarh New District, Rajasthan New District Formation, Rajasthan 2 New District, सुजानगढ़ जिला कब बनेगा, Suratgarh Jila Kab Banega, सूरतगढ़ जिला कब बनेगा, Sujangarh Jila Kab Banega, Breaking News Sujangarh, Rajasthan New district Sujangarh & Suratgarh
Rajasthan New District

नये जिलों को लेकर कमेटी की रिपोर्ट भी नहीं मान रहे लोग

सरकार का कहना है कि पांच जिलों की घोषणा प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, जनप्रतिनिधियों और लोगों की मांग के आधार पर कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुई है. अभी जिन जिलों की मांग हो रही है, उनके विधायकों को उम्मीद है कि उनकी मांग मान ली जा सकती है. जानकारों की माने तो अगर यह मांग पहले और तेज हुई होती तो आज ये जिले बन गए होते, इसी लिए सरकार से नये जिलो की मांग का मुद्दा अब तेजी से उठाया जा रहा है.

राजस्थान के 50 जिलों का नया नक्शा जारी, यहाँ देखकर करें डाउनलोड
पशुओँ की मौत पर 40,000 का मुवावजा दे रही राजस्थान सरकार, कैसे और किसे मिलेगा जाने

Rajasthan New District: इन नये 19 जिलों की हो चुकी है घोषणा

राजस्थान के नये 19 जिलो की लिस्ट में अब नीमकाथाना, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), डीडवाना (कुचामन), डीग, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, दूदू, गंगापुर सिटी, खैरथल, केकड़ी, शाहपुरा आदि को शामिल कर लिया गया है. और इन 19 नये जिलो के साथ और नये 5 जिलों में सुजानगढ़, (Sujangarh) सूरतगढ़ (Suratgarh), सांभर, भीनमाल और भिवाड़ी को जोड़ने की मांग तेजी से उठाई जा रही है.

सुजानगढ़ को जिला नही बनाने पर लोगो का चक्काजाम लगाकर विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में नए जिलों (New Districts) को लेकर मचा हुआ संग्राम और तेज हो गया है. चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को पांचवें दिन भी हाईवे जाम है. सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है. कुछ ऐसे ही हालात श्रीगंगागनर जिले के सूरतगढ़ (Suratgarh) समेत उन अन्य स्थानों के हैं जिनको जिला बनाने की मांग की जा रही है. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर भी आंदोलनकारी अड़े हुए हैं. सूरतगढ़ में भी आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया है.

Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब इन्हें नया जिला बनाने को लेकर उठी मांग, क्या एक्शन लेंगे सीएम गहलोत?

Rajasthan New Districts: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नए जिले बनाए जाने के बावजूद कई इलाकों में लोगों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है जहां सांभर-फुलेरा, सुजानगढ़ और सूरतगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग पर लोगों का जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वर्तमान में सांभर-फुलेरा, सुजानगढ़ और सूरतगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग पर लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है जहां मंगलवार को भी जमकर बवाल हुआ. बता दें कि सांभर-फुलेरा 3 दिन से बंद है औक सुजानगढ़ में लोगों ने हाईवे को जाम कर रखा है जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज तक कर दिया है.

Rajasthan के बनेंगे दो राज्य, इन जिलों से बनेगा अलग मरु प्रदेश, गहलोत के इस कदम से मिले बड़े संकेत
रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री मोबाइल फोन, यहाँ देखे सूचि में अपना नाम

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Rajasthan New District, Rajasthan New District, 2 और नये जिलों की घोषणा का सकती है राजस्थान सरकार, जाने अब कौनसे और दो जिलो के नाम सबसे आगे, राजस्थान की ताजा खबर, Sujangarh New District, Rajasthan New District Formation, Rajasthan 2 New District, सुजानगढ़ जिला कब बनेगा, Suratgarh Jila Kab Banega, सूरतगढ़ जिला कब बनेगा, Sujangarh Jila Kab Banega, Breaking News Sujangarh, Rajasthan New district Sujangarh & Suratgarh से जुडी जानकारी को दिया गया है जानकारी अच्छी लगी है तो पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post