पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान 2024 Pipe Line Subidy Yojana Form Rajasthan

Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana, पाइप लाइन पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें, Pipe Line Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी Rajasthan, पाइप लाइन अनुदान फॉर्म

Pipe Line Subidy Yojana Form Rajasthan:- राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को अपने खेतो में पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई करने के लिए पाइप लाइन पर 50% तक कि सब्सिडी दे रही है जिससे किसान पानी कि 20 से 25% तक बचत करके अधिक सिंचाई कर सकते है आपको इस आर्टिकल में सिंचाई पाइप लाइन योजना आवेदन फॉर्म राजस्थान, पाइपलाइन सब्सिडी इन राजस्थान फॉर्म पीडीएफ 2023 और सिंचाई पाइप लाइन योजना आवेदन प्रिकिर्या के बारे में जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana 2022

Table of Contents

पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान 2023 | Pipe Line Subsidy Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा किसानो कि आय व सिंचाई वाली जमीन को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू कर रही है जिसमे किसानो को सिंचाई कि सुविधा को आसान बनाने व पानी कि बचत करने के लिए राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना 2023 को शुरू किया गया है.

जिसमे किसानो को अपने खेत में पाइप लाइन से सिंचाई करने हेतु पाइप लाइन कि लागत पर 50% तक का अनुदान दे रही है. जिससे किसान पाइप लाइन के माध्यम से खेत में सिंचाई करके 20% से 25% तक पानी कि बचत कर सकते है इस बचे हुए पानी से किसान अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकता है.

Pipe Line Subsidy Yojana Form Rajasthan | पाइप लाइन सब्सिडी Rajasthan

प्रदेश के किसानो के लिए सरकार द्वारा ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाने के लिए Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan को शुरू किया है जिसमे जिन किसानो के नाम पर जमीन है साथ में किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व हो तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट स्थापित है.

वो सभी किसान सिंचाई पाईप लाईन योजना 2022 का लाभ लेने के लिए राजस्थान राजकिसान साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट (http://rajkisan.rajasthan.gov.in/) पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके पाइप लाइन पर अनुदान प्राप्त कर सकते है.

पाइप लाइन सब्सिडी राजस्थान 2023

योजना का नाम राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना 2023
योजना टाइप राजस्थान सरकार
पाइप लाइन योजना कि वेबसाइट http://rajkisan.rajasthan.gov.in/
सरकार द्वारा सब्सिडी देने का उदेश्य पाइप लाइन से सिंचाई करके पानी कि 20-25 प्रतिशत तक बचत करना
ये रहेंगे लाभार्थी प्रदेश के किसान
सब्सिडी के लाभ सिंचाई पाइप लाइन पर 50% तक अनुदान मिलेगा
आवेदन प्रिकिर्या ऑनलाइन/ऑफलाइन
पाइप लाइन पर सब्सिडी 50% सब्सिडी
समन्धित विभाग कृषि विभाग राजस्थान
पाइप लाइन योजना हेल्पलाइन नंबर राजस्थान 0141-2927047 / 0141-2227849
पाइपलाइन सब्सिडी इन राजस्थान फॉर्म पीडीएफ Rajasthan Pipe Line Subsidy Form PDF
Update 2023-24

सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी राजस्थान 2023 | Pipe Line Yojana Form PDF

राजस्थान में किसानो को सरकार द्वारा जमीन पर पाइप लाइन से सिंचाई करने हेतु पाइप लाइन खरीदने के लिए लागत राशी पर 50% तक कि सब्सिडी दे प्रदान करती है जिसमे किसानो को 63 मि.मी. या इससें अधिक व्यास के पाइप खरीदने पर इकाई लागत का 50% या अधिकतम रू. 50/प्रति मीटर एचडीपीई पाईप पर या रू. 35/प्रति मीटर सब्सिडी दी जाती है.

पीवीसी पाईप पर या रू. 20/ प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड ले.फलेट टयूब पाईप पर या अधिकतम रूपये 15000 जो भी आनुपातिक रुप से कम हो अनुदान देय होगा. लेकिन आवेदन के बाद पाइप लाइन की खरीद कृषि विभाग की स्वीकृति के बाद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक विक्रेता से ही पाइप लाइन खरीदी जाये.

Rajasthan Pipe Line Application Form PDF | पाइप लाइन सब्सिडी राजस्थान

प्रदेश के किसानो को सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना हेतु आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके अलावा सरकार द्वारा राजस्थान के राज किसान पोर्टल पर Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू किये गए है.

जिसमे जिन किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि नाम पर है व् उस किसान ने अन्य किसी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित सिंचाई पाइप लाइन योजना का लाभ नही लिया है वो ही किसान Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म भरें | मिलेंगे 48,000 रुपए
जन आधार कार्ड कैसे बनाये अपने घर बठे ऑनलाइन | पूरा प्रोसेस
डिग्गी योजना राजस्थान | किसानो को मिलेंगे 3 लाख रुपए का अनुदान  
टांका निर्माण योजना | कुंड के लिए 1 लाख 50,000 रुपए मिलेंगे
किसान मित्र उर्जा योजना राजस्थान | हर महीने 1000 रुपए का बिजली बिल माफ़
राजस्थान ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करें | 1000 रुपए आएंगे सीधे बैंक खातों में
गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान | मोबाइल में PDF डाउनलोड करें
कृषक साथी योजना राजस्थान | 5 लाख रुपए का फ्री बिमा करवाएं

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी कैसे ले?

Ans:- किसान राजस्थान के राज किसान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के या नजदीकी ई मित्र पर जाकर के सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी लेने हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते है.

प्रशन:- राजस्थान में सिंचाई पाइप लाइन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

Ans:- किसानो को राजस्थान सरकार द्वारा सिंचाई पाइप लाइन कि खरीद पर 50% तक कि सब्सिडी दी जाती है. जो अलग अलग पाइप पर प्रति मीटर रहेगी.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी के लिए आवेदन कहा करें?

Ans:- किसान राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी लेने के लिए राज किसान पोर्टल पर स्वय या नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना के लाभ | Pipe Line Yojana Benefit

  • प्रदेश में किसानो को अपने खेतो में पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई करने के लिए सरकार द्वारा सिंचाई पाइप लाइन पर 50% तक सब्सिडी दी जाएगी.
  • किसान सिंचाई पाइप लाइन से ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाने में आसानी होगी साथ में पाइप लाइन से पानी की 20-25 प्रतिशत तक बचत होगी.
  • 63 मि.मी. या इससें अधिक व्यास के पाइप खरीदने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रू. 50/प्रति मीटर एचडीपीई पाईप पर या रू. 35/प्रति मीटर अनुदान दिया जायेगा.
  • पीवीसी पाईप पर या रू. 20/ प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड ले.फलेट टयूब पाईप पर या अधिकतम रूपये 15000 जो भी आनुपातिक रुप से कम हो अनुदान देय है.
  • योजना के तहत सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार किसानो को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जानें में सभी किसानो को अलग.2 अनुदान देय होगा
  • ऐसे किसान जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के करान से सिंचाई पाइप लाइन नही खरीद पर रहे थे वो किसान अब Pipe Line Subsidy Yojana का लाभ लेकर के पाइप लाइन खरीद सकते है.
  • किसान पाइप लाइन अनुदान योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए स्वय राज किसान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
  • Pipe Line Subsidy Yojana के तहत सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी मिलने से किसान पानी कि बचत करके अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकता है.
  • अगर किसान के नाम पर जमीन कम है तो 2 या 3 किसानो का एक समूह बनाकर के सिंचाई पाइप लाइन योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ ले सकते है.
  • Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर पर आवेदन करा सकते है. पाइप लाइन पर सब्सिडी स्वीकृति की जानकारी मोबाइल संदेश अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी.
  • किसानो को सिंचाई पाइप लाइन पर मिलने वाली सब्सिडी कि राशी को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में जमा किया जायेगा.
  • Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana को शुरू करने से किसान अपनी अधिक जमीन पर सिंचाई करके अपनी आय को बढ़ा सकते है.
  • सिंचाई पाइप लाइन से किसान अपने खेत में सिंचाई करके अधिक उत्पादन करके अपनी आय को दोगुना कर सकते है जिससे प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बनेगा.
  • इस तरह से राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना के बहुत से लाभ है जो प्रदेश के किसानो को मिलेंगे.

सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान राशी | Pipe Line Subsidy Amount

किसान को राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के अंतर्गत अलग-अलग पाइप लाइन पर अलग अलग प्रकार से प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है जो इस प्रकार से है:-

पाइप लाइन का प्रकार प्रति मीटर अधिकतम अनुदान राशी
एचडीपीई पाईप 35 रूपये प्रति मीटर 50 प्रतिशत
पीवीसी पाईप  20 रूपये प्रति मीटर 50 प्रतिशत
एचडीपीई लेमिनेटेड ले.फलेट टयूब पाईप 15,000 रूपये प्रति मीटर 15 हजार रूपये

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना कि पात्रता | Pipe Line Subsidy List

  • राजस्थान के स्थाई निवासी किसान ही सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
  • ऐसे किसान जिनके नाम पर जमीन है वो किसान ही Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana का लाभ लेने के लिए पात्र माने जायेंगे.
  • योजना के तहत किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व हो तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट होना चाहिए.
  • सामलाती कुंए पर यदि सभी हिस्सेदार अलग.2 पाईप लाइन पर अनुदान की मांग करते है तो अलग.अलग अनुदान देय होगा. परन्तु भूमि का स्वामित्व अलग.अलग होना आवश्‍यक है.
  • सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार कृषकों को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जानें में सभी कृषकों को अलग.2 अनुदान देय होगा.
  • आवेदन के बाद पाइप लाइन की खरीद कृषि विभाग की स्वीकृति के बाद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक विक्रेता से ही की जाए.
  • Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
  • आवेदन पत्र के समय आवश्‍यक दस्तावेज. आधार कार्ड / जनाधार कार्ड ए जमाबंदी की नकल ;छः माह से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए.
  • इन सभी पात्रता से आप Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ई मित्र से आवेदन कर सकते है.

Pipe Line Subsidy Yojana Document | पाइप लाइन पर सब्सिडी के लिए डॉक्यूमेंट

  • किसान का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात (जमाबंदी की नकल 6 माह से अधिक पुरानी नही हो)
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट होने का प्रमाण
  • बिजली बिल
  • बैंक खाते कि पासबुक
  • किसान कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • पाइप लाइन सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म आदि डॉक्यूमेंट.

राजस्थान पाइप लाइन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Pipe Line Yojana 2022 Rajasthan

  • सिंचाई प्रमाण पत्र PDF Rajasthan:- दोस्तों आपको राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले राजकिसान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • दोस्तों आपको वेबसाइट के होम पेज में ” किसान ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर जाना है इसके बाद आपके सामने कृषि विभाग से जुडी सभी योजनाओ कि लिस्ट आ जाएगी.
  • जिसमे आपको ” कृषि विभाग ” के विकल्प के निचे दुसरे ओपसन में ” सिंचाई पाइपलाइन ” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • आपको सिंचाई पाइप लाइन के लिए आवेदन करने से पहले लॉग इन करना है आप अपनी SSO ID या जन आधार कार्ड से लॉग इन कर सकते है.
  • जन आधार कार्ड से लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गये खाली बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है.
  • और Submit के बटन पर क्लिक करना है.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. आपको 6 अंको के इस OTP को निचे डालना है.
  • और ” ओटीपी सत्यापित करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • इस पेज में आपको साइड में दिए गये ” आवेदन के लिए क्लिक करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके समाने सभी विभाग कि सेवाये आ जाएगी.
  • जिसमे से आपको सबसे पहले ” कृषि सब्सिडी सेवाएँ ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नये ओपन आ जायेगे.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • इन विकल्प में से आपको ” Subsidy On Irrigation Pipeline ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • इस नये पेज में आपके सामने सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
  • जैसे राज्य का नाम,
  • जिले का नाम,
  • पंचायत समिति का नाम,
  • क्षेत्र का प्रकार,
  • ग्राम पंचायत का नाम,
  • गाव का नाम,
  • पिन कॉड नंबर,
  • अतिरिक्त पता जानकारी,
  • खाता नंबर,
  • खसरा/चक संख्या जिसमें पाइपलाइन का निर्माण किया जाना है,
  • किसान कि श्रेणी,
  • सिंचाई के साधन का प्रकार,
  • सिंचाई का स्रोत,
  • पाइप लाइन का प्रकार,
  • सिंचाई के स्रोत का स्वामित्व,
  • इसके बाद आपको निचे डॉक्यूमेंट कि पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करनी है जिसमे आपको जमाबन्दी कि पीडीऍफ़ फाइल और पटवारी द्वारा सत्यापित नक्ष और खसरा कि प्रतिलिपि को अपलोड करना है.
  • इसके बाद आपको पाइप लाइन सब्सिडी लेने के बारे में शर्ते है जिनके लिए आपको निचे right का लिंक करना है इसके बाद आपको निचे दिए गये “ Submit ” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस के बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिससे आप अपने आवेदन फॉर्म कि स्थिति देख सकते है.
  • इस रसीद का आप यहाँ से प्रिंट आउट भी निकाल सकते है इसके अलाव आपको इस एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित रखना है.
  • इस तरह से आपके द्वारा राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना आवेदन फॉर्म कि स्थिति कैसे चेक करें | Pipe Line Yojana Application Status Kaise Check Kare

  • दोस्तों आपको राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के आवेदन फॉर्म कि स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले राजकिसान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana Application Status
  • दोस्तों आपको वेबसाइट के होम पेज में ” किसान ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर जाना है इसके बाद आपके सामने कृषि विभाग से जुडी सभी योजनाओ कि लिस्ट आ जाएगी.
  • जिसमे आपको ” कृषि विभाग ” के विकल्प के निचे दुसरे ओपसन में “ आवेदन की स्थिति जानें ” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana Application Status
  • इस नये पेज में आपको पाइप लाइन योजना का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले मांगी गई जानकारी को सही से भरना है.
  • सबसे पहले Subsidy सिलेक्ट करना है.
  • दुसरे ओपसन में Agriculture सिल्केट करना है.
  • तीसरे ओपसन में आपको Borbed Wire Fencing को सिल्केट करना है इसके बाद आपको लास्ट में अपना एप्लीकेशन नंबर डालना है.
  • इसके बाद निचे दिए गये Submit के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन फॉर्म कि स्थिति आ जाएगी.
  • इस तरह से आप Rajasthan Pipe Line Yojana Application Status Check Kar सकते है.

पोर्टल पर लॉग इन करने कि प्रिकिर्या | Portal Login Process

  • दोस्तों आपको पोर्टल पर किसान लॉग इन करने के लिए सबसे पहले राजकिसान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा. आपको होम पेज के साइड में दो ओपसन दिखाई देगे जो इस तरह होंगे.
  • आपको इन दोनों ओपसन में से किसान/नागरिक लॉग इन करने के लिए पहला ओपसन और विभागीय लॉग इन करने के लिए दूसरा ओपसन सिलेक्ट करना है.
Rajasthan Pipe Line Yojana, पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान, Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan, पाइप लाइन सब्सिडी योजना फॉर्म, Pipe Line Yojana Application Form, पाइप लाइन योजना आवेदन, Pipe Line Subsidy Yojana Apply, सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान, Pipe Line Yojana
Rajasthan Pipe Line Yojana
  • इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. इसके बाद आप अपनी SSO ID या जन आधार कार्ड से लॉग इन कर सकते है.
  • जन आधार कार्ड से लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गये खाली बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है.
  • और Submit के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से राजकिसान साथी पोर्टल पर लॉग इन करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
राजस्थान सोलर पंप योजना फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्थान कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम यहाँ देखे
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े | ऑनलाइन अपने घर बठे
शुभ शक्ति योजना आवेदन फॉर्म | बेटी को मिलेंगे 55,000 रुपए
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े
राजस्थान कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ऐसे भरें | 80% सब्सिडी
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 | राजस्थान में 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को मिलेगे फ्री स्मार्ट फोन
राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट यहाँ से चेक करें
फ्री लैपटॉप लिस्ट राजस्थान में नाम देखे | मिलेंगे फ्री लेपटोप
राजस्थान मजदुर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे ऑनलाइन
राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें | जाने पूरी जानकारी

FAQ:-(सिंचाई पाइप लाइन योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- Pipe Line Subsidy Yojana Ka Form Kaise Bhare?

Ans:- किसान पाइप लाइन सब्सिडी योजना के लिए अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर या राजकिसान साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी कोन ले सकता है?

Ans:- किसान ही सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन किसान के नाम पर जमीन का होना जरुरुई है.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान कैसे ले?

Ans:- दोस्तों आप राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन पर अनुदान लेने के लिए नजदीकी ई मित्र पर आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन योजना कि वेबसाइट क्या है?

Ans:- किसान राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना का लाभ लेने के लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते है जिसकी अधिकारिक वेबसाइट (http://rajkisan.rajasthan.gov.in/) यह है.

प्रशन:- Pipe Line Subsidy Yojana Helpline Number Rajasthan?

Ans:- राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-2927047 या 0141-2227849 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

प्रशन:- राजकिसान साथी पोर्टल क्या है?

Ans:- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू कि गई किसानो के लिए सभी लाभकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए एक ही पोर्टल पर आवेदन करने के लिए राजकिसान साथी पोर्टल शुरू किया गया है.

प्रशन:- पाइपलाइन सब्सिडी इन राजस्थान फॉर्म पीडीएफ?

Ans:- राजस्थान के किसान पाइपलाइन सब्सिडी के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के आवेदन फॉर्म भर सकते है.

प्रशन:- पाइप लाइन पर अनुदान कैसे मिलेगा?

Ans:- किसान द्वारा पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान के लियुए आवेदन करने के 10 से 15 दिनों के अंदर किसान के बैंक खाते में पाइप लाइन अनुदान राशी भेजी जाएगी.

प्रशन:- पाइप लाइन पर सब्सिडी लेने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

Ans:- राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के लिए जमीन कि पात्रता नही है लेकिन किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व हो तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट होना जरुरी है.

प्रशन:- पाइप लाइन सब्सिडी राजस्थान 2023?

Ans:- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के किसानो को सिंचाई करने के लिए पाइप लाइन पर 50% तक कि सब्सिडी प्रदान कर रही है.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन योजना का उदेश्य क्या है?

Ans:- सिंचाई पाइप लाइन योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाकर के पानी कि 20 से 25 प्रतिशत कि बचत करना है.

प्रशन:- सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी कोनसे राज्य के किसान ले सकते है?

Ans:- राजस्थान के स्थाई निवासी किसान ही सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना राजस्थान का आवेदन करके सब्सिडी ले सकते है.

प्रशन:- पाइप लाइन सब्सिडी लिस्ट राजस्थान?

Ans:- राजस्थान के किसान पाइप लाइन सब्सिडी योजना कि लाभार्थी सूचि को राज किसान साथी पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पट जाकर के अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है.

प्रशन:- सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) डाउनलोड कैसे करें?

Ans:- किसान राजस्थान में सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी लेने के लिए सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें Form PDF Download.

सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf):- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन और सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी राजस्थान से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में पाइपलाइन सब्सिडी इन राजस्थान फॉर्म पीडीएफ 2022 से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post