पटवारी की सैलरी 2024 Patwari Ki Salary Kitni Hoti Hai | राजस्थान पटवारी कि सैलरी इन प्रोबेशन पीरियड

Patwari Ki Salary, पटवारी का वेतन, Patwari Ki Salary Kitni Hoti Hai, पटवारी की सैलरी, Patwari Kasee Bane, पटवारी कि सैलरी कितनी होती है, Rajasthan Patwari Salary, पटवारी कि सैलरी राजस्थान, Patwari Ki Salary In Rajasthan, पटवारी का वेतन कितना होता है, Patwari Salary After 5 Years, राजस्थान पटवारी सैलरी इन प्रोबेशन पीरियड, Salary Of Patwari, पटवारी कि सैलरी एक महीने कि, Patwari Ki Salary Par Month In Rajasthan

Patwari Ki Salary In Rajasthan:- दोस्तों आप सभी जानते है कि पटवारी एक सरकारी कर्मचारी होता है और पटवारी को देश कि अलग अलग तहसील में कार्य करने होते है. इसके लिए पटवारी को हर महीने अच्छी सैलरी और अन्य अलग अलग प्रकार के खर्चो के लिए भत्ते दिया जाते है. लेकिन पटवारी कि नौकरी में सैलरी के अलावा बहुत से जरीए है जिनसे पटवारी कमाई करते है आपको इस आर्टिकल में पटवारी कि सैलरी कितनी होती है, पटवारी कमाई कैसे करते है, पटवारी के कार्य और योग्यता, पटवारी कैसे बनें, पटवारी के लिए आयु और पटवारी का मासिक वेतन से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Patwari Ki Salary, पटवारी का वेतन, Patwari Ki Salary Kitni Hoti Hai, पटवारी की सैलरी, Patwari Kasee Bane, पटवारी कि सैलरी कितनी होती है, Rajasthan Patwari Salary, पटवारी कि सैलरी राजस्थान, Patwari Ki Salary In Rajasthan, पटवारी का वेतन कितना होता है, Patwari Salary After 5 Years, राजस्थान पटवारी सैलरी इन प्रोबेशन पीरियड, Salary Of Patwari, पटवारी कि सैलरी एक महीने कि, Patwari Ki Salary Par Month In Rajasthan
Patwari Ki Salary

Table of Contents

पटवारी की सैलरी कितनी होती है? | Patwari Ki Salary Kitni Hoti Hai

दोस्तों अगर आप पटवारी कि नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके मन में एक सवाल तो जरूरत आता होगा. कि अगर में पटवारी बन गया तो मुझे कितनी सैलरी मिलेगी. तो आपको बता दे, पटवारी को सैलरी आगे प्रमोशन के हिसाब से मिलती है जिसमे आपको शुरुआत के दो साल तक का वेतन मिलता है लेकिन सभी प्रकार के भत्ते और सैलरी को मिलाने पर लास्ट में आपको 65900 रूपए कि सैलरी (Rajasthan Patwari Salary in Hand) मिलेगी.

पटवारी को शुरुआत में ज्वाइनिंग करने पर 2 साल तक कि परिवीक्षा अवधि के बाद 5200-20200 रूपए ग्रैड पे के साथ 2400 रूपये मिलते है.पटवारी को परिवीक्षा पीरियड में 14600 रु. दिए जाते है. और इसके बाद करो की कटोती और भत्ता देने के बाद पटवारी को वेतन 24380रु .नकदी हाथ में दिए जाते है. जो 40% वृद्धि दर के साथ अंतिम रूप से 65900रु.दिया जाता है.जो सातवे वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है.

पटवारी क्या है? | Patwari Ki Salary In Rajasthan

पटवारी एक राजस्व अधिकारी होता है. जो भूमि के स्वामित्व के रिकोर्ड बनाए रखता है साथ ही भूमि के सग्रहन के रिकोर्ड का कार्य करता है जो अपने क्षेत्र में भूमि से सम्बन्धी सभी कार्य करता है पटवारी के मुख्य कार्यो मे भूमि का दोरा करना और भूमि के स्वामित्व का रिकोर्ड बनाना होता है पटवारी का पद तहसील स्तर का है पटवारी तहसीलदार को रिपोर्ट करता है जो तहसील भूमि रिकोर्ड का मुख्य अधिकारी होता है पटवारी स्तर 5 का अधिकारी होता है

इस प्रकार पटवारी गाव की भूमि से सम्बन्धित सभी कार्य करता है जो एक प्रसासनिक अधिकारी होता है .जो अपने पटवार हल्के की भूमि का पूरा रिकोर्ड रखता हैओर भूमि के रिकोर्ड को तहसील में तहसीलदार को रिपोर्ट मागने पर भूमि का पूरा रिकोर्ड सोपता है इस प्रकार पटवारी गाव और सरकार के बिच सेतु का कार्य करता है.

पटवारी कि सैलरी के बारे में

आर्टिकल में पटवारी कि सैलरी कितनी होती है
पटवारी कि सैलरी 65900 रूपए
पटवारी की ग्रेड पे  24,300 रुपए
Patwari Ki Salary In Rajasthan 65900 रूपए
प्रोबेशन पीरियड सैलरी 24,300 रुपए 
पटवारी शिकायत नंबर 181
पटवारी के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बिच में
पटवारी के लिए योग्यता हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर प्रवीणता के साथ सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा) का सर्टिफिकेट
Update 2023

पटवारी कैसे बनें? | Patwari Kaise Bane 2023 Me

पटवारी पद का चयन के लीये निम्न प्रकिया है

  • पटवारी के लीये सबसे पहले आप को ग्रेजुएट होना चाहिए इसमे आप के पास B. A. /B.Com/B. sc. होना जरूरी है.
  • पटवारी के लिये कम्पूटर कोर्स होना चाहीये जैसेः RSCIT अगर आप नै Bsc computar science से किया है तो अलग से कोर्स की कोई जरूरत नही है.
  • अपनी डीग्री डिप्लोमा पूरा होने पर आप को पटवारी एग्जाम की तयारी करनी है पटवारी एग्जाम पास होने के बाद आप को डॉक्यूमेंट वैरिफिकैसन होगा अगर आप के डॉक्यूमेंट सही है तो आप का चयन हो जाएगा.
  • पटवारी बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य है, इसके साथ ही आपके पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए आजकल किसी – किसी राज्य में पटवारी के पद के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) आवश्यक होता है.
  • प्रत्येक राज्य में Patwari के पद के लिए चयन एक विशेष परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. यह लिखित परीक्षा (Written Exam) कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जाती है.
  • पटवारी के पद के लिए ग्रेजुवेट होना और एक कम्पूटर डिप्लोमा होना जरूरी है.

RSMSSB पटवारी वेतन 2023 | Patwari Ki Salary In Rajasthan

  • वेतन ; राजस्थान मैट्रिक्स का स्तर 5 वेतन 5200-20200 रुपये ओर ग्रेड पे 2400 रुपये है.
  • प्रोबेशन पीरियड के दोरान वेतन 14600 रुपये हर महीने दिया जायेगा.
  • प्रोबेशन के बाद मूल वेतन 20800 रूपए मासिक दीया जायेगा.
  • प्रोबेशन पीरियड के बाद राजस्थान मे पटवारी का वेतन पोस्टिग और किसी एक क्षेत्र के आधार पर 29600-31700 रुपये होता है |
  • राजस्थान पटवारी के कूल वेतन मे कोई कटोती नहीं होगी क्योकि राजस्थान सरकार नै OPS पेंसन योजना शुरु की है. हैंड इन सैलरी मे से केवल करो की कटोती होगी.
  • इस प्रकार आप पटवारी के पद पर एक अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान मे पटवारी कि सैलरी कितनी होती है जाने यहाँ

ग्रैड पे 24000
डीई 2496
मूल वेतन 20800
हाई ड्यूटी भता 1500
खेल 1664
वेतन 26400
NPS कटोती 2080
हाथ मे वेतन 24380

राजस्थान पटवारी कि सैलरी इन प्रोबेशन पीरियड | Patwari Ki Salary UP

जेसे की दोस्तों पटवारी का पद हमारे देश में एक गरिमामय और जिम्मदारि पूर्ण पद है तो इस प्रकार पटवारी की सेलरी भी अच्छी खासी है. राजस्थान में पटवारी का वेतन ग्रैड वेतन 24300 रूपए है पटवारी पदों पर नियुक्त उमिद्वारो को 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. चयनित उमीदवार को 6 महीने का प्रशिक्षण भी दीया जायेगा. 2 साल परिवीक्षा अवधि के बाद 5200-20200 रूपए ग्रैड पे के साथ 2400 रूपये मिलते है. यह रुपये के बराबर ह 20800 प्रोबेशन पीरियड की अवधी मे 14600 रूपए का वेतन दीया जायेगा. राजस्थान मे पटवारी का अतिम मूल वेतन 40%वृद्धि पर 65900 रूपए अन्तिम रूप से दीये जायेगे.

RSMSSB पटवारी के पद के लिए, 7वें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स 5 है. राजस्थान में पटवारी का न्यूनतम ग्रेड वेतन 24000 रुपये है. साथ ही एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि पटवारी पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह का पटवारी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एक निश्चित पारिश्रमिक दिया जाएगा.राजस्थान पटवारी ट्रेनिंग पीरियड के दौरान कोई अन्य भत्ता जैसे यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, शहरी मुआवजा भत्ता, विशेष वेतन का लाभ नहीं मिलेगा. इस प्रकार पटवारी का वेतन प्रोबेशन पीरियड में भी अच्छा होता है.

हरियाणा में पटवारियों का ग्रेड पे बढ़ाकर 32,100 रुपए किया गया

हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग के पटवारियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी की है. पिछले 10 साल से मांग कर रहे पटवारियों के लिए यह बड़ी राहत है. इससे प्रदेश भर के 2500 पटवारियों को लाभ मिलेगा. गौर हो कि 2011 से पहले प्रदेश में राजस्व पटवारी की योग्यता कक्षा दस थी. इसके बाद सरकार ने योग्यता बीए कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद पटवारियों को कक्षा दस के ग्रेड पे 25,500 रुपये वेतन मिल रहा था. मंगलवार को वित्तायुक्त की ओर से पटवारियों का ग्रेड पे बढ़ाकर 32,100 रुपये कर दिया है.

पटवारी के कार्य क्या क्या होते है? | Patwari Ki Salary In Rajasthan

जेसे की दोस्तों आप को पता है की पटवारी का पद जिम्मेदारियों से युक्त है तो पटवारी के गाव और तहसील मे अनेक कार्य होते है. पटवारी या लेखपाल राजस्व विभाग मे ग्राम लेवल का अधिकारी होता है पटवारी को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम जैसे सान्बोगरू, लेखपाल, कारनाम अधिकारी आदि से जाना जाता है. यह अपने क्षेत्र के भूमि सम्बन्धित विवादों का निपटारा करता है.

पटवारी भूमि का सीमाक्न, विरासत, हैसीयत प्रणाम पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आपदा आदि अनेक कार्य करते है पटवारी अपने क्षेत्र के भूमि का रिकोड़ रखता है. यह तहसीलदार को प्रतिवेदन देता है. पटवारी को अपना हल्का दीया जाता है उसी हल्के पर कार्य करता है जैसे; भूमि विवादों का निपटारा, भूमि का सिमक्न्न करना, फसल रिपोर्ट तयार करना, आदि कार्य करता है.

पटवारी कमाई कैसे करते है? | Patwari Ki Salary In Rajasthan

दोस्तों जेसे आप को उपर बताए गए लेख मे की पटवारी की सेलरी जो 5200 से से शुरु होती है जो 20500 रु .होती है जो 2400रु. ग्रैड पे के साथ शुरु होता है और इस प्रकार 40% वर्धि के साथ 65900रु .तक होती है जो एक अच्छी खासी कमाई है इसीके साथ पटवारी को भत्ता भी प्राप्त होता है इस प्रकार पटवारी की एक अच्छी कमाई हो जाति है. इसी के साथ ही पटवारी की कमाई रीस्वत से भी होती है. जैसा की हम खबरों मे रोजाना देखते है की पटवारी को रिश्वत लेते हुए देखा जाता है. और पटवारी का पद एक गरिमा और जिम्मेदारी से भरा हुआ होता है.

ग्राम सेवक कि शिकायत कैसे करें
वार्ड पंच की सैलरी कितनी होती है | कार्य, चुनाव, पेंशन और शिकायत का तरीका जाने
ई श्रम कार्ड से पति पत्नी को मिलेंगे 6000 रूपये | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इ श्रम कार्ड से घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.30 लाख | ऐसे करे आवेदन
E Shram Card Payment Check: ई श्रमिक कार्ड का 1000 रुपए चेक करें अपने मोबाइल से घर बठे

गाव मे पटवारी के कार्य | Patwari Ki Salary In Madhya Pradesh

  • जेसे की दोस्तों आप को पता है की पटवारी के ज्यादातर कार्य गाव मे ही होते है तो पटवारी के गाव में आगे दिए गए कई कार्य होते है.
  • पटवारी को गाव मे अपना एक पटवार हल्का दी दीया जाता है यही पटवार हल्का पटवारी का कार्य क्षेत्र होता है इसी क्षेत्र में पटवारी अपना कार्य करता है
  • जैसे अपने क्षेत्र की पूरी भूमि का लेखा- जोखा रखना, भूमि का सीमाकं करना, भूमि का म्यूटेशन करना, अपने क्षेत्र के विरासत प्रमाण पत्र बनाना, हैसियत प्रमाण पत्र बनाना, जाती प्रमाण पत्र बनाना, आय प्रमाण पत्र बनाना आदि अनेक कार्य करता है.
  • आपदा मे पटवारी अपने क्षेत्र का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करता है अपने क्षेत्र के निरक्ष्ण का कार्य करता है. एक पटवारी अपने क्षेत्र की भूमि का पूरा रिकोर्ड रखता है.
  • पटवारी गाव मे आबादी भूमि की रिपोर्ट तैयार करता है. पटवारी गाव की आबादी भूमि ओर गोचर भूमि का सीमाक्न करता है. और खेती भूमि का गोचर भूमि ओर आबादी भूमि से सिमाकन करता है.
  • एक पटवारी अपने क्षेत्र की खेती भूमि की रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को प्रस्तुत करता है.
  • पटवारी गाव में आपदा जैसे सुखा बाढ़, खेती की रिपोर्ट देना.
  • भूमि खरीद व् बिक्री की रिपोर्ट तयार करना.
  • भूमि का सही नाप करना जिससे भूमि विवाद न हो किसान बिमा दुर्घटना की रिपोर्ट तैयार करना.
  • आपदा के समय आपदा रिपोर्ट तयार करना.
  • पटवारी सरकार के दवारा ऐसा प्रसासनिक पद पर होता है जो जमीन के विवादों का निपटारा करता है खेती की भूमि रहने के लिए आवटित करना और खेती की भूमि को उधोग के लिए आवटित करना.
  • किसी भी प्रकार का भूमि विवाद पटवारी के अधिन आता है पटवारी के अधिन 2-3 गाव आते है पटवारी राजस्व विभाग का सरकारी अधिकारी होता है.

पटवारी के तहसील मे कार्य | Patwari Ki Salary In Hindi

पटवारी का पद तहसील में भी अहम् पद होता है | राजकीय अभियानों का सचालन करना, अपने क्षेत्र की भूमि की रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार और कानूनगो को प्रस्तुत करना है भूमि विवादों से अवगत करना जाति प्रमाण पत्र ,हैसियत प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और भूमि का पूरा रिकोर्ड तैयार करना आदि कार्य होते है

  • पटवारी तहसील मे तहसीलदार के सहायक के रूप मे कार्य करता है |
  • भूमि के नक्से का रिकोर्ड रखना | खेती भूमि को आबादी भूमि ओर गोचर भूमि से अलग करना
  • गावो मे राजस्व अभियानों के सफल सचालन के लिए पटवारी की अहम भूमिका होती है|
  • कानूनगो पटवारी में से ही चयन किया जाता है | पटवारी अपनी पद का मुख्य अधिकारी होता है जो तहसीलदार का मुख्य कार्य करता है |
  • प्रत्येक भूमि पार्सल पर प्रत्येक फसल पर ऊगाई जाने वालीं फसलो का रिकोर्ड बनाए रखना |
  • भूमि खरीद व् बिक्री का रिकोर्ड रखना भूमि का विवाद न हो इसलिए भूमि का सही नापना आपदा के समय आपदा का सही प्रारूप तैयार करना
  • किसान दुर्घटनाबिमा की रिपोर्ट तैयार करना |निवास प्रमाण पत्र बनाना |

पटवारी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | Patwari Qualification

पटवारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही कम्पूटर का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स होना चाहीए |वहीं उमीदवार की उम्र 18वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गो को उम्र का आरक्षण के हिसाब से छुट का प्रावधान है.
  • राजस्थान भू राजस्व 1957 के तहत नियम 273 मे सशोधित कर पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक कर दी गई है.
  • पटवारी पद के लिए राजस्व विभाग के द्वारा भर्ती निकली जाति है जिसमे उमीदवार आवेदन कर सकता है ओर पेपर पास करने पर आप को डॉक्यूमेंट वैरिफिकैसन के लीए बुलाया जाएगा. उसके बाद आप का डॉक्यूमेंट वेरीफाई होगा.
  • डॉक्यूमेंट वैरिफिकैसन होने के बाद मेरिट के आधार पर आप का चयन किया जाएगा.
  • चयन होने होने के बाद आप को जोईनिग दी जाएगी ओर आप को इस के बाद 2 साल के लीए पटवारी ट्रेनिग स्कूल में भेज दिया जाएगा. ओर आप को पटवार के पद पर चयन कर दिया जाएगा.

पटवारी कि शिकायत कहां करें? | Patwari Shikayat Number

जेसे की हमारे गाव का पटवारी अपना कार्य सही तरीके से नही कर रहा है तो हम पटवारी की शिकायत कर सकते है पटवारी की शिकायत तहसील मे शिकायत पटवारी की पटवारी की शिकायत हम अपने गाव के तहसील मे करा सकते है जो तहसील स्तर पर होता है तो तहसील मे तहसीलदार को शिकायत कर सकते है लेकिन कई बार शिकायत करने पर भी सुनवाई नही होती क्योकि इसमें पटवारी ओर तहसीलदार की साठ -गाठ होती है

यदि आप भी अपने तहसीलदार को या SDM को आवेदन देते है तो पटवारी के खिलाफ सीकायत देते हो तो पटवारी पर उचीत कारवाही की जाएगी. इस प्रकार आप पटवारी की शिकायत करा सकते है अब आपके पास दूसरा तरीका यह है कि आप पटवारी या लेखपाल की शिकायत अपने तहसील में SDM (Sub Divisional Megistrate) को लिखित आवेदन देकर आसानी से कर सकते हैं. अगर आपका SDM (Sub Divisional Megistrate) तुरंत कार्रवाई कर मामले को सुलझाने की कोशिश करता है

तो आपका काम तुरंत हो जायेगा और उस लेखपाल के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में ग्राम पंचायत स्तर को किसी भी समस्या कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल लांच कर दिया गया है इसके अलावा राजस्थान के नागरिक पटवारी व अन्य किसी ग्राम पंचायत से समन्धित शिकायत के लिए शिकायत नंबर 181 पर कॉल कर सकते है.

पटवारी कि शिकायत कैसे करें ऑनलाइन? | Patwari Ki Salary In MP

ऑनलाईन पटवारी की शिकायत अब आप पटवारी की ऑनलाईन शिकायत आप सीधे मुख्यमत्री, सम्भागीयआयुक्त या कलेक्टर को करा सकते है ऑनलाईन शिकायत करने के लिए आप जिस राज्य से है वहा की ऑफिसियल साईट को गूगल सर्च करेगे तो होम पेज खुलेगा जिसमे आप ऑनलाईन जनदर्शन में आप को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है. और आप अपने गाव के पटवारी की शिकायत कर सकते है पटवारी की कोई भी शिकायत होगी तो उसका निवारण प्रसाशन करता है और पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ उचित कारवाही की जाएगी और आप की शिकायत का निवारण किया जाएगा. और आप इस तरह से पटवारी से समन्धित किसी भी प्रकार कि आ रही समस्या कि जानकारी के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है.

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलकर महीने के कमाएं 50,000 रुपए
उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें | फ्री सिलेंडर, चूल्हा और बहुत कुछ मिलेगा
राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में कैसे जोड़े ऑनलाइन | मिलेगा मुफ्त राशन
गाय भेंस पर लोन कैसे ले | लोन राशी और फॉर्म भरने कि पूरी जानकारी
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें | और कोनसे बैंक खाते में आया ऐसे देखे
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें | दूसरी क़िस्त कब खाते में आयेगी जाने

FAQ:-(पटवारी कि सैलरी के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- पटवारी कि सैलरी कितनी होती है?

Ans:- पटवारी को सैलरी आगे प्रमोशन के हिसाब से मिलती है जिसमे आपको शुरुआत के दो साल तक का वेतन मिलता है लेकिन सभी प्रकार के भत्ते और सैलरी को मिलाने पर लास्ट में आपको 65900 रूपए कि सैलरी मिलेगी.

प्रशन:- पटवारी को पहले 2 साल में कितनी सैलरी मिलती है?

Ans:- पटवारी को शुरुआत में ज्वाइनिंग करने पर 2 साल तक कि परिवीक्षा अवधि के बाद 5200-20200 रूपए ग्रैड पे के साथ 2400 रूपये मिलते है.पटवारी को परिवीक्षा पीरियड में 14600 रु. दिए जाते है.

प्रशन:- पटवारी कि शिकायत करने का नंबर कितना है?

Ans:- राजस्थान के नागरिक पटवारी व अन्य किसी ग्राम पंचायत से समन्धित शिकायत के लिए शिकायत नंबर 181 पर कॉल कर सकते है.

प्रशन:- पटवारी कि शिकायत कहां करें?

Ans:- पटवारी की शिकायत तहसील मे शिकायत पटवारी की पटवारी की शिकायत हम अपने गाव के तहसील मे करा सकते है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में ग्राम पंचायत स्तर को किसी भी समस्या कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल लांच कर दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=r2HUL0kvoh4

Rajasthan Patwari Salary:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में पटवारी कि सैलरी कितनी होती है और पटवारी के लिए योग्यता, वेतन, ग्रेड पे, शिकायत नंबर आदि से जुडी जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आपके मन में आने वाले पटवारी से समन्धित सभी प्रशन के उत्तर मिल जायेंगे. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई पटवारी कि सैलरी इन राजस्थान से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post