मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र In Hindi | Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi

Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi, मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, मित्र के माता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, सहेली के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र In English, पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र, Shok Sandesh In Hindi, मित्र को संवेदना पत्र, Mitra Ke Pita Ki Mrityu Par Samvedna Patra, मित्र के पिता के आकस्मिक निधन पर उसे शोक पत्र कैसे लिखें, शोक संवेदना प्रकट पत्र,

Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi:- दोस्तों जैसा आप सभी जानते है कि हमारे जीवन में बहुत सारे मित्र होते है जिसमे से कुछ दोस्तों हमारे बहुत नजदीक होते है और हम दोस्तों के घर जाते है तो मित्र के माता-पिता दोनों को जानने लग जाते है. और एक परिवार कि तरह समझने लगते है और ऐसे में अगर आपके किसी दोस्त के पिता कि मृत्यु हो जाती है और आप किसी कारणवश दोस्त के घर नही जा सकते है तो आपको इस आर्टिकल में मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र in Hindi में लिखने कि जानकारी को बताया गया है.

Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi, मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, मित्र के माता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, सहेली के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र, मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र in English, पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र, Shok Sandesh In Hindi, मित्र को संवेदना पत्र, Mitra ke Pita ki Mrityu Par Samvedna Patra, मित्र के पिता के आकस्मिक निधन पर उसे शोक पत्र कैसे लिखें, शोक संवेदना प्रकट पत्र,
Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi

मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र in Hindi | Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi

दोस्तों हमारे जीवन में हम अनेक जगह पर जाते है और जिस जगह पर भी जाते है और कुछ दिन उस जगह पर रुकते है तो वहां के पडोसी जो हमारी आयु के होते है उनके साथ उठने बठने से दोस्तों हो जाती है और इसी दोस्तों के चलते हम दोस्तों के घर पर भी जाने लगते है जिसमे दोस्तों के माता-पिता से हमारा लगाव/रिश्ता सा बन जाता है. जिसे हम कभी भी नही भुला सकते है.

लेकिन हमें अपने जीवन में घर छोड़कर के दूसरी जगह पर काम करने जाना पड़ता है जिसमे हमें कभी विदेश जाने पर दो चार साल रुक जाते है. और इसी समय में अगर किसी कारण से दोस्तों के माता या पिता कि किसी कारणवश दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है. और हम अगर समय पर नही आ पाते है तो हमें मित्र के पिता या माता कि मृत्यु पर संवेदना पत्र लिखकर भेजते है. आपको संवेदना पत्र को हिंदी भाषा में लिखने कि जानकारी को निचे बताया गया है.

मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र कैसे लिखें | Mitra Ke Pita Ki Mrityu Par Samvedna Patra In Hindi

चौधरी हाउस ,
वार्ड नंबर -1, बिसरासर  
पल्लू, राजस्थान
दिनांक 01 जनवरी , 2023
प्रिय अजय

           अजय आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । आज मुझे तुम्हारे पिताजी कि कार दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिला। यह समाचार सुनकर मेरे दिल को बहुत पीड़ा पहुंची। मुझे तो अब भी इस समाचार पर अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।  

अचानक से यह कैसे हो गया, दिल विश्वास करने को तैयार नहीं है | भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। मैं इस बात को अच्छी तरह जानता हूं कि तुम्हें भी यह बात मानना बहुत मुश्किल है, किन्तु अब तुम्हें धैर्य और हिम्मत से काम लेना होगा, घर पर सब को देखना है | तुम्हें हिम्मत रखकर आगे बढ़ना होगा और अपने पिता जी का सपना पूरा करना है |  

मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि भी तुम्हारे पिता की आत्मा को शांति दे और परिवार के हर सदस्य को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दे। स्वयं को अकेले न समझना कोई भी मदद की जरूरत हो बताना मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ |

तुम्हारा मित्र ,
भवरलाल |

मित्र की माताजी की मृत्यु पर संवेदना पत्र कैसे लिखें | Mitra Ki Mata Ji Ki Marityu Par Samvedana Patra In Hindi

चौधरी भवन
राजस्थान
दिनांक -01/01/2023

प्रिय मित्र
कुमार

अभी पिछली डाक से तुम्हारा शोक संतप्त पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम्हारी माताजी नहीं रही। यह खबर हम सभी के लिए आघात के समान है। दुख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदना तुम्हारे साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और तुम्हें तुम्हारे परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। जिसके साथ हमारा रात दिन का साथ होता है उसका इस तरह चला जाना अत्यंत दुखदायी होता है। लेकिन मृत्यु पर किसी का वश नहीं होता। मन को मनाने के लिए विधाता के इस निर्णय को स्वीकार करना पड़ता है।

तुम्हारी माताजी के साथ बिताई कुछ स्मृतियाँ मुझसे भी जुड़ी है। मैं जब भी उनसे मिला मुझे अपनी माँ का सा ही अनुभव हुआ। शोक की इस घड़ी में मेरी पूरी सहानुभूति तुम्हारे साथ है। मैं तुमसे मिलने जल्द आऊँगा, मैं तुम्हारी माताजी का स्थान तो नहीं ले सकता लेकिन तुम्हारे दुख को दूर करने का प्रयास अवश्य करूंगा।

तुम्हारा मित्र
राघव सिन्हा

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 
बिजली पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में 
बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन In Hindi
बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखे 

How To Write A Condolence Letter On The Death Of A Friend’s Father

Chaudhary House,
Ward No. -1, Bisrasar
Pallu, Rajasthan
Dated 01 Jan 2023
Dear Ajay

I hope you are fine Ajay. Today I got the news of your father’s death in a car accident. It pained my heart to hear this news. I still can’t believe this news even now.

How did this happen suddenly, the heart is not ready to believe. No one goes ahead of God’s wish. I know very well that it is very difficult for you to accept this, but now you have to work with patience and courage, everyone has to be seen at home. You have to move ahead with courage and fulfill your father’s dream.

I pray to God to give peace to your father’s soul and strength to each and every member of the family to bear this immense loss. Don’t consider yourself alone, tell me if you need any help, I am always with you.

your friend
Bhavarlal |

How To write A Letter Of Condolence On Death Of Friend’s Mother

Chaudhary Bhavan
Rajasthan
Date -01/01/2023

Dear friend
Kumar

I have just received your letter of condolence from the last post. It was very sad to know that your mother is no more. This news is like a shock to all of us. My deepest sympathies are with you in this hour of grief. May God rest his soul in peace and give you and your family the strength to bear this loss. The one with whom we are with day and night, it is very painful for him to go away like this. But death has no control over anyone. To persuade the mind, one has to accept this decision of the Creator.

Some memories spent with your mother are also connected with me. Whenever I met her I felt like my mother. My deepest sympathies are with you in this time of grief. I will come to meet you soon, I cannot take the place of your mother but I will definitely try to remove your sorrow.

Your friend
raghav sinha

जमीन का पट्टा कैसे बनाएं | कितना पैसा और कहां बनाना है जाने पूरी जानकारी
जमीन का सीमाकंन कैसे करें | कब और कैसे करायें जाने जानकारी
जमीन कि तरमीम कैसे कराएं | तरमीम क्या और कब होती है जाने
जमीन का नक्शा कैसे देखें | पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें मोबाइल से
जमीन कि रजिस्ट्री कैसे करवाएं | फीस, नियम, आवेदन और जानकारी यहाँ देखे 
जमीन का पट्टा कैसे देखें | व अपना पट्टा डाउनलोड करें मोबाइल से
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे | 100 साल तक पुराना रिकॉर्ड देखे

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में अपने मित्र कि माता या पिता कि मृत्यु हो जाने पर मित्र को संवेदना पत्र हिंदी और अग्रेजी भाषा में लिखने कि जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने मित्र के पिता या माता कि मृत्यु पर संवेदना पत्र लिख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मित्र को संवेदना पत्र लिखने से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

1 thought on “मित्र के पिता की मृत्यु पर संवेदना पत्र In Hindi | Mitra Ke Pita Ke Dehant Par Samvedna Patra In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post