कपड़े की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी Kapda Ki Dukan Kaise Khole | दुकान कि लागत, मार्केटिंग, कमाई, लाइसेंस लेने कि पूरी जानकारी

Kapda Ki Dukan Kaise Khole, कपड़े की दुकान कैसे खोलें, Garments Business In Hindi, कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस कैसे ले, रेडीमेड कपड़े का बिजनेस कैसे करें, Readymade Garments Business, Readymade Kapda Ki Dukan, रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें, Kapda Ki Dukan Kaise Kare, कपड़े की दुकान का फर्नीचर कैसे बनाएं, Kapda Ki Dukan Par Job, कपड़े की दुकान के लिए माल कहां से खरीदें, Kapda Ki Dukan, कपड़े की दुकान में कमाई कितनी है, Kapda Ki Dukan Ke Name, कपड़े बेचने का तरीका, Kapda Dukan Plan In Hindi

Kapda Ki Dukan Kaise Khole:- कपड़े की दुकान का बिजनस एक बहुत हु मुनाफे वाला और भविष्य के लिए सबसे अच्छा बिजनस प्लान माना जाता है क्योकि कपड़े के बिजनस में सबसे अधिक प्रॉफिट/मार्जिन रहता है. अगर आप बाजार में सही जगह और अछे कपड़े कि दुकान करते है तो महिना का 80,000 से 1,00,000 रुपए तक कि कमाई कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में कपड़े की दुकान कैसे करें, दुकान के लिए कपड़े का माल कहां से खरीदें, कपड़े की दुकान करने पर कितना पैसा लगेगा, कपड़ा की दुकान कहां, दुकान फर्नीचर, मार्केटिंग, कपड़ा बेचने का तरीका और कमाई के बारे में जानकारी को बताया गया है.

Kapda Ki Dukan Kaise Khole, कपड़े कि दुकान कैसे खोलें, Garments Business In Hindi, कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस कैसे ले, रेडीमेड कपड़े का बिजनेस कैसे करें, Readymade Garments Business, Readymade Kapda Ki Dukan, रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें, Kapda Ki Dukan Kaise Kare, कपड़े की दुकान का फर्नीचर कैसे बनाएं, Kapda Ki Dukan Par Job, कपड़े की दुकान के लिए माल कहां से खरीदें, Kapda Ki Dukan, कपड़े कि दुकान में कमाई कितनी है, Kapda Ki Dukan Ke Name, कपड़े बेचने का तरीका, Kapda Dukan Plan In Hindi
Kapda Ki Dukan Kaise Khole

Table of Contents

कपड़े की दुकान कैसे खोलें | Kapda Ki Dukan Kaise Khole

दोस्तों आज के समय में बिजनस करने से पहले हमें बिजनस शुरू करने पर आने वाले खर्च और बिजनस को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है. जिसमे अगर हम कपड़े की दुकान का बिजनस शुरू करते है तो हमें कपड़े कि जानकारी और एक अच्छी जगह कि जरूरत पड़ती है. साथ में कपड़ा कि दुकान के लिए कस्टमर से बात-चित व कपड़ा बेचने का तरीका अच्छा होना भी आवश्यक है.

हम जब बाजार में जाते है तो हमें बहुत सी दुकान देखने को मिलती है. क्योकि कपड़े में सबसे अधिक कमाई होने के कारण से ज्यादा लोग अब कपड़े के व्यापार में आ चुके हैं. इसी लिए बहुत ज्यादा कम्पीटीशन आ गया है. जिसकी वजह से कपड़े की दुकान खोलकर चलाना इतना आसान भी नही है. साथ में कपड़ा की दुकान खोलने में एक अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है.

कपड़े की दुकान कहां खोलनी चाहिए? | Garments Business In Hindi

कपड़े की दुकान खोलने से पहले सबसे जरुरी दुकान के लिए जगह पसंद करना है. क्योकि कपड़े की दुकान बाजार में ऐसी जगह पर खोलनी चाहिए. जहा पर हमें आस पास अच्छी पार्किंग और नजदीक में कोई अन्य कपड़े कि दुकान नही होनी चाहिए. लेकिन बाजार में तो ऐसी जगह कम ही मिलेगी. जिसके 100 से 200 मीटर के एरिया में कपड़े की दुकान ना हो.

लेकिन हमें कपड़े कि दुकान कि सही जगह देखने के बाद बिजनस शुरू करना चाहिए. इसके अलावा हमें दुकान के नजदीक गोदाम मिल जाए. जिससे स्टोक खत्म होने पर जल्दी से और कम किराया पर गोदाम से दुकान तक सामान आ सके. इसी लिए जितना हो सके आपको शहर में ऐसी जगह पर अपनी दुकान खोलनी चाहिए. जहा पर अधिक कस्टमर आए और आपके लिए फायदेमंद साबित होनी चाहिए.

कपड़े की दुकान के लिए कितनी जगह कि जरूरत पड़ती है? | Kapde Ki Dukan

How To Start a Garments Shop In Hindi:- कपड़े की दुकान खोलने के लिए हमें सबसे पहले दुकान के लिए जमीन कि जरूरत पड़ती है. जिसमे हमें शुरुआत में छोटी दुकान के लिए कम से कम 10 फुट छोड़ी और 15 फुट लम्बाई कि दुकान बहुत है. लेकिन अगर आप बड़ा इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसके लिए दुकान का साईज 15 फुट चोड़ाई और 20 से 25 लम्बाई होना जरुरी है.

लेकिन दोस्तों हमें बाजार में कम जगह वाली दुकान ही मिलेगी. जिसमे उदहारण के तौर पर हमें किराए पर लगभग 10 फुट छोड़ी और 12 से 15 फुट लम्बाई कि दुकान मिलेगी. इस दुकान के अलावा आप बाजार से बाहर गोदाम भी ले सकते है. जिससे आप स्टॉक में कपड़ा रख सकते है. अगर आप कपड़े के बिजनस में पहली बार आ रहे है तो आप एक छोटी जगह से शुरुआत कर सकते है.

कपड़े की दुकान खोलने के लिए क्या चाहिए? | Kapda Ki Dukan Plan Hindi

दोस्तों अगर आप रेडिमेंट कपड़े कि दुकान खोलना चाहते है और आपके मन में सवाल आ रहा है कि मुझे कपड़े की दुकान खोलने के लिए क्या क्या चाहिए. तो आपको बता दे, कपड़े की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले दुकान के लिए एक अच्छी जगह, कपड़े का अधिक स्टॉक करके रखने के लिए नजदीक में गोदाम, बिजली कनेक्शन और कपड़ा कि जरूरत पड़ती है.

इसके अलावा भी दोस्तों आपको ऐसी बहुत से चीजों कि आवश्यकता पड़ती है जो आपको अपनी कपड़े कि दुकान के बिजनस को आगे बढ़ाने व अधिक मुनाफा कमाने के लिए आवश्यक है जिसमे आपके पास अच्छे कर्मचारी जिनको कपड़ा बेचने का तरीका आता हो, माल खरीदने के लिए अच्छी कम्पनी और माल बेचने के लिए कस्टमर कि जरूरत पड़ती है.

कपड़े की दुकान खोलने में कितनी लागत आती है? | Kapde Ki Dukan Kholne Ke Liye Lagat/Cost

दोस्तों कोई भी बिजनस शुरू करने से पहले हमें बिजनस शुरू करने कि शुरुआत में आने वाली लागत के बारे में जानकारी का होना जरुरी है जिसमे हम अगर बात करें कि कपड़े की दुकान खोलने में कितने पैसे लगते है? तो आपको साधारण भाषा में उदहारण के तौर पर बता दे, कपड़ा की छोटी दुकान करने पर भी हमें शुरुआत में कम से कम 2 से 3 लाख रुपए का खर्चा आएगा.

ये लागत छोटे शहर में कपड़े कि दुकान करने पर है अगर आप बड़े शहर में कपड़े की दुकान का बिजनस शुरू करते है तो आपको छोटे बिजनस कि शुरुआत में ही 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा आ जाएगा. यानि दोस्तों आप एक बार छोटे शीरे से कपड़े कि दुकान शुरू करने पर भी कम से कम 5 लाख रुपए तक का खर्चा आता है इसके बाद आपको उधार करने पर यह खर्च राशी बढ़कर के 10 लाख रूपए तक हो सकती है.

रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर कैसे बनाएं? | Kapda Ki Dukan Ke Liye Furniture

आपको कपड़ा कि दुकान शुरू करने से पहले दुकान में कपड़ा सजाने के लिए रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर बनाना होगा. यानि आपको कस्टमर आने पर उसकी पसंद का कपड़ा बिना इंतजार के सामने रखें, इसके लिए अलग अलग कपड़ा रखने कि एक निश्चित जगह का होना भी जरुरी है. इसी लिए आपको अपनी दुकान के आकार के हिसाब से फर्नीचर तैयार करवाना है.

दुकान का फर्नीचर अगर आप लकड़ी का तैयार कराते है तो इसमें 10×10 दुकान होने पर आपको 1 से 1.50 लाख रुपए का खर्च आ जाता है लेकिन आप कपड़े कि दुकान में लोहे का फर्नीचर भी बनवा सकते है इसके आपको कम लागत आयेगी. आप अपने नजदीकी लड़की मिस्त्री से कपड़े की दुकान के लिए फर्नीचर बनाने के लिए टेंडर/ठेका दे सकते है.

टिफ़िन सेंटर खोलकर के महिना का 50,000 रुपए कमाएं | पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े.
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलकर महीने के कमाएं 50,000 रुपए | पूरा पढ़े. 
कॉफ़ी शॉप खोलकर के महीने के 70,000 कमाएं
होटल खोलकर के महीने का 40 से 60,000 रुपए कमाएं | पूरा बिजनस जानें
सिलाई सेंटर खोलकर के महिना 80,000 कमाएं | पूरा प्रोसेस हिंदी में
डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर के अपने गाव में कमाएं 40,000 महिना 

कपड़े की दुकान का काउंटर कैसा बनाएं? | Kapda Ki Dukan Ke Liye Counter

Kapda Dukan Furniture Design:- दोस्तों आपको कपड़े की दुकान खोलने पर आगे काउंटर कि जरूरत पड़ती है जिसमे आप अपनी दुकान के साईज के हिसाब से या दुकाने में लम्बा या चोड़ाई के हिसाब से कैसे रखेंगे. उसी हिसाब से आपको कपड़े की दुकान के लिए काउंटर और कस्टमर को बैठने के लिए लम्बी एक मेज/टूल बनवा लेनी है. कपड़े कि दुकान के काउंटर में आपको उपर ग्लास लगाना चाहिए.

जिससे आप अपनी दुकान में छोटे और नये बहतरीन आइटम को दिखाने के लिए रख सकते है. क्योकि कपड़े कि दुकान में बहुत से ऐसे छोटे प्रोडक्ट होते है जिस पर कस्टमर का ध्यान जाने पर ही याद रहता है. कपड़े कि दुकान का काउंटर बनाने में 20 हजार से 30 हजार रुपए तक का खर्च आ जाता है जिसमे कपड़े कि दुकान में काउंटर आपको लड़की का बनाना सबसे अच्छा रहता है.

कपड़े की दुकान का नाम सबसे अलग और अच्छा रखें? | Kapda Ki Dukan Kaise Shuru Kare

जब हम कपड़े की दुकान खोलने के लिए जगह, फनीर्चर और काउंटर बना लेते है तो हमे दुकान के लिए एक अच्छा सा नाम रखना है और दुकान के आगे का बैनर पर लिखना होगा. इसी लिए कपड़े कि दुकान का नाम सबसे अलग और ब्रांड जैसा दिखना चाहिए. क्योकि दोस्तों दुकान के नाम और सजावट से भी कस्टमर प्रेरित होता है. कि वो आपकी दुकान से कपड़ा खरीदे.

कपड़ा की दुकान का नाम दुकान के हिसाब से भी रखना है. कपड़े कि दुकान का नाम आप दुकान मालिक के नाम पर या आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर भी रखा सकते है लेकिन दोस्तों एक बार दुकान का नाम रखने के बाद बार बार बदला नही जा सकता है क्योकि इससे कस्टमर जो आपकी दुकान का नाम याद रखेगा. जिससे दुकान का नाम बदलने से आपकि दुकान कि सेल पर प्रभाव पड़ेगा.

कपड़े की दुकान में अच्छी क्वलिटी कि लाइट लगाएं? | Kapda Ki Dukan PDF

दोस्तों दुकान बनाते समय हमें लाइट का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. क्योकि जब कस्टमर दुकान में आता है और कपड़ा देखता है तो लाइट कि वजह से कपड़े में अधिक चमक और आकर्षक दिखाई देता है. इसी लिए आपको कपड़े की दुकान में हमेशा सीलिंग में लाइट लगाना बहुत ही अच्छा रहता है साथ में आपको बिजली के खर्च को कम करने के लिए एलईडी लाइट का प्रयोग करना है.

साथ में आपको दुकान में दिन के उजाले में भी लाइट को ओन रखना है जिससे आपकी दुकान कि दिखावट और बहतरीन दिखाई देगी. जिससे कस्टमर आपके दुकान कि लाइट और चमक को देखकर के भी खिंचा चला आता है. इसके अलावा आप लाइट का प्रयोग अपनी दुकान का फर्नीचर और काउंटर के बाहरी साइड में करवाना है जिसे दुकान कि और अधिक सजावट सामने दिखाई देगी.

कपड़े की दुकान में अच्छा क्वालिटी के पेंट का करें प्रयोग | Kapda Ki Dukan

दोस्तों जब हम कपड़े की दुकान को बनाकर के रेडी कर लेते है तो हमें दुकान में पेंट करवाने कि आवश्यकता पड़ती है इसी लिए कपड़े कि दुकान में हमेशा अच्छी क्वालिटी के पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योकि दुकान में आप दोबारा पेंट करने में 2 से 3 साल का समय लग जाता है क्योकि बार बार आप दुकान खोलने के बाद पेंट नही करावा पाते है.

इसी लिए आपको लाइट क्लर का पेंट करवाना है जिससे आपकी दुकान को देखने में भी अच्छा लगेगा. साथ में आपको दुकान के हिसाब से पेंट करते समय डिजाइन करवा लेनी है जिसमे खासतौर से सीलिंग में डिजाइन बना बेहद जरुरी है. इससे आपकी दुकान में कलर के साथ लाइट अच्छी दिखाई देगी. इसी लिए अपनी दुकान में अच्छी क्वालिटी के पेंट का प्रयोग करना चाहिए.

कपड़े की दुकान के लिए बैनर पोस्टर अच्छा बनाएं | Kapde Ki Dukan Ke Liye Banner Kaise Banaye

दोस्तों कस्टमर आपकी दुकान पर एक बार आने के बाद याद रखें कि पिछली बार कोनसी दुकान से कपड़ा खरीदा था, और दुकान कि जगह कहां पर है इसके लिए हमें दुकान के आगे उपर दुकान के नाम और कुछ प्रोडक्ट कि तस्वीर के साथ में बैनर बनाना चाहिए. कपड़े की दुकान का बैनर पोस्टर (kapda dukan banner design) बनाने का अगर आपके पास में आईडिया नही है तो आप अपने नजदीक किसी प्रिंटर में जाकर के कार्ड देख सकते है.

साथ में आपको कपड़े कि दूकान का बैनर/पोस्टर बनाते समय यह ध्यान रखना है कि पोस्टर में अधिक ना लिखवाएं. क्योकि दोस्तों पोस्टर में अधिक लिखावट के कारण से बैनर दिखने में अच्छा नही लगता है इसी लिए आपको अपनी दुकान का नाम, दुकान में जो सामान है (सबसे अधिक बिकने वाले सामान) का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी बैनर में काफी होती है.

कपड़े की दुकान के नाम पर बनाएं कैरी बैग/थैला | Kapde Ki Dukan Kri Beg

जैसा दोस्तों हम सभी जानते है कि जब भी हम किसी शोपिंग मॉल या दुकान से कुछ खरीदते है तो वहा से हमें दुकान के नाम से प्रिंट एक कैरी बैग/थैली दी जाती है. जिस पर दूकान का नाम, दुकान खुलने व बंद होने का समय, कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर और दुकान में क्या क्या सामान मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी कैरी बैग पर लिखी रहती है.

जिससे अगर हमें दोबारा से कोई सामान कि जरूरत पड़ती है तो हम दुकानदार से सम्पर्क करके सामान का रेट और क्वालिटी के बारे में जानकारी ले सकते है साथ में कैरी बैग पर जानकारी होने से दुकान कि मार्केटिंग भी हो जाती है. इसी लिए कपड़े की दुकान खोलने के बाद आपको अपनी दुकान के नाम से कैरी बैग/थैला जरुर प्रिंट करवाना चाहिए. एक साथ अधिक कैरी बैग बनाने से कैरी बैग कि कीमत भी कम देनी होगी.

कपड़े की दुकान में कपड़ा बेचने के लिए रखें अच्छे कर्मचारी | Kapda Ki Dukan Me Job Kaise Milegi

Kapda Dukan Me Job:- दोस्तों हम जब कपडे की दुकान कि शुरुआत करते है और जब अच्छे से कपड़े की दुकान चलने लगती है तो हमें दूकान में अच्छे कर्मचारी कि जरूरत पड़ती है जिसमे कर्मचारी को कपड़े बेचने का तरीका आना बेहद जरुरी है. क्योकि कस्टमर सभी अलग अलग होते है उन्हें कपड़े के बारे में अच्छे से अच्छे और अधिक से अधिक जानकारी देने वाले कर्मचारी होने चाहिए.

दुकान में कर्मचारी मुख्य भूमिका निभाता है. क्योकि अगर एक दुकान में अच्छे कर्मचारी हो तो, दूकान कि विक्री को आसानी से बढ़ाया जा सकता है. दुकान में कर्मचारी रखने के लिए आप अपने क्षेत्र के अख़बार में विज्ञापन दे सकते है. जिससे आप कर्मचारी कि योग्यता, आयु, सैलरी और ड्यूटी के समय कि जानकारी बता सकते है इससे आप कर्मचारी का इंटरव्यू लेकर के भी सिलेक्ट कर सकते है.

कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस कैसे ले | कपड़े की दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि कपड़े की दुकान के लिए लाइसेंस कैसे मिलेगा? तो आपको बता दे, हमें कोई भी बिजनस शुरू करने से पहले यूज़ रजिस्टर करके एक लाइसेंस प्राप्त करना होता है जिससे अगर भविष्य में बिजनस बड़ा हो जायेगा तो हमें लाइसेंसे होने से किसी भी तरह कि परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.

कपड़े का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है जीएसटी लाइसेंस. क्योकि सभी बिजनस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके बाद आपको अपने म्यूनिसिपालिटी डिपार्टमेंट से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा. यह बहुत ही जरूरी लाइसेंस है जो आपके व्यापार के लिए अनिवार्य है. इसके अलावा अगर आप कपड़े की दुकान बहुत ही बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं या चला रहे हैं तो इसके लिए आपको TIN Number भी प्राप्त करना आवश्यक है.

फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरें | लास्ट डेट जल्द
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर महिना 50,000 रुपए कमाएं
ई श्रम कार्ड से लोन लेकर शुरू करें खुद का बिजनस | ऐसे मिलेगा लोन
फ्री वेबसाइट बनाएं मोबाइल से और महिना 50,000 से 1 लाख तक कमाएं
उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें | फ्री सिलेंडर, चूल्हा और बहुत कुछ मिलेगा

कपड़े की दुकान में कोनसी Variety का कपड़ा रखें? | Garments Shop Job

दोस्तों आप अपनी दुकान में कोन-कोन प्रकार के कपड़े बेचना चाहते है यह आपके उपर निर्भर करता है आप कपड़े की दुकान में 4 से 5 प्रकार के अलग अलग कपड़े बेच सकते है जिसमे आपको कपड़े की दुकान में रखे जाने वाली कपड़ो कि वेरायटी के बारे में निचे बताया गया है.

  • Kids Wear : आप अपने कपड़े की दुकान में छोटे-छोटे बच्चों के कपड़े बेच सकते हैं. छोटे बच्चों के कपड़ों में मार्जिन/प्रॉफिट सबसे अधिक होता है व इनमें ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है.
  • Mens Wear:- दुकान में आप पुरुषों के पहनने वाले कपड़ों को अपनी दुकान में बेच सकते हैं जिसमे आप पुरुषों के कपड़े जैसे शर्ट, पैंट, जींस, टीशर्ट, कोर्ट, ट्राउजर, अंडरवेयर आदि कपड़ो को आप अपनी दुकान में बेच सकते है.
  • Ladies Wear : कपड़ो कि दुकानों में सबसे अधिक महिलाएं शोपिंग करने के लिए आती है जिससे आप अपनी दुकान में महिलाओं के कपड़े भी बेच सकते हैं महिलाओ के कपड़ो जैसे सलवार सूट, साड़ी, जींस, अंडरवेयर, कुर्ती, टॉप, लहंगा, चुनरी, दुपट्टा, फ्रॉक आदि। पुरुषों के मुकाबले Ladies Wear में आपको ज्यादा वेरायटी मिलती है.
  • Winter Cloth : जैसा आप जानते है ही कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़ो कि आवश्यकता होती है जिससे आप अपनी दुकान में ठंड के कपड़े भी बेच सकते हैं. लेकिन इसमें आपको 2 से 3 महीने के अदंर कपड़ो कि बिक्री हो जाए. इतना ही स्टोक रखना है. क्योकि ठंड सिर्फ 3 से 4 महीने के लिए ही आती है. ठंड के मौसम में Winter Cloths की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे आप ठंड के मौसम में अच्छी कमाई कर सकते है.
  • Summer Cloths: ठंड के महीने पुरे होने के बाद गर्मी में सबसे अधिक हल्का कपड़ा खरीदा जाता है क्योकि लोग बरसात हो या गर्मी Summer Cloths खरीदते भी हैं और पहनते भी हैं. इसी लिए आप गर्मी के मौसम में भी टी-शर्ट और अन्य कपड़े कि वेरायटी को रखकर के बेच सकते है और गर्मी के महीनों में अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

कपड़े की दुकान बेचने के लिए सबसे सस्ते कपड़े कहां से खरीदें?

जैसा आप सभी जानते है कि हमें कपड़े की दुकान को शुरू करने के लिए कपड़ो कि जरूरत पड़ती है जिसमे हमें कभी भी कोई भी बिजनस शुरू करने पर माल कि खरीद होलसेलर या सीधे कम्पनी से खरीदने चाहिए. अगर आप कम्पनी तक अपनी पहुच जल्दी नही बना सकते है तो आपको होलसेलर से ही माल लेना चाहिए इससे आपको होलसेलर कम मूल्य में कपड़ो कि अलग अलग वेरायटी देगा.

कपड़ो कि वेरायटी में आप अपनी आवश्यकता अनुसार ही शुरुआत में माल खरीदे. लेकिन दोस्तों एक बार में ज्यादा माल लेने से फायदा तो होता है लेकिन आपको दुकान कि शुरुआत में सभी वेरायटी का थोडा थोडा माल लेना है जब आपकी दुकान में कपड़ो कि सेलिंग बढ़ जाती है तब आप एक वेरायटी का माल ज्यादा माँगा सकते है.

लेकिन आपको शुरुआत के दिनों में अपने बजट के अनुसार ही माल लेना है. लेकिन आपकी दुकान से जो माल अधिक बिक रहा है उसका आप अधिक माल मंगवाकर के स्टॉक कर सकते है. इसके अलावा दोस्तों आपको शुरुआत में सबसे अच्छी और बढ़िया क्वालिटी के कपड़े बेचने है जिससे कस्टमर को कपड़े पसंद आने से आपकी बिक्री जल्दी से बढ़ जाएगी. और अच्छी क्वालिटी कटमर को बेचना एक तरह से आपकी दुकान का प्रचार करना है.

कपड़ा दुकान कि मार्केटिंग कैसे करें? | Garments Shop Ki Marketing Kaise Kare Online Or Offline

दोस्तों जब भी कोई बिजनस शुरू करते है तो हमें अपनी दूकान पर सबसे अधिक कस्टमर जोड़कर के बिक्री को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग पर पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन मार्केटिंग का पैसा जल्द वसूल हो जाता है. कपड़े की दुकान कि मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके है जिनसे आप अपनी दुकान का व्यापार बढ़ा सकते है इसमें सबसे बढ़िया तरीका दुकान कि वेबसाइट बनाकर करना है.

आप अपनी दुकान कि निजी वेबसाइट बनाकर (वेबसाइट बनाएं मोबाइल से फ्री में) के ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है. इसके अलावा आपकी दुकान में कोन-कोनसी वेरायटी के कपड़े बेचे जाते है इसके बारे में लोगो को जानकारी मिलेगी. इसके अलावा दोस्तों आप अपने क्षेत्र के न्यू पेपर/अख़बार में अपनी कपड़े की दुकान का विज्ञापन करा सकते है. इससे आपके क्षेत्र में जिन लोगो के घर पर अख़बार जाता है या जो लोग अख़बार पढ़ते है.

वो जब भी आपकी दुकान जिस शहर में है. वंहा जाकर के एक बार जरुर शोपिंग करंगे. इसके अलावा दोस्तों आप अपनी दुकान में दीपावली, होली या अन्य त्यौहार पर कपड़ो पर डिस्काउंट/छुट देकर के भी एक तरह से अपनी दुकान कि मार्केटिंग कर सकते है. इसमें आपको कपड़ो के मार्जिन के रेट को थोडा कम करना पड़ता है लेकिन इससे आपकी अधिक सेलिंग होगी.

जिससे आपकी दुकान से अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ जायेंगे. इसके अलावा दोस्तों आपको अपनी दुकान के नाम पर विजिटिंग कार्ड और कैरी बैग बनाने है जिन पर आपको अपनी दुकान पर बिकने वाले कपड़े व सम्पर्क करने के लिए मोबाइल नंबर कि जानकारी को देना है इसके साथ आपकी दुकान पर जब भी कोई कस्टमर आता है तो उन्हें अपनी दुकान का विजिटिंग कार्ड और सामान के साथ एक कैरी बैग देनी चाहिए.

कपड़े की दुकान चलाने का तरीका क्या है? | Kapda Dukan Chalane Ke Liye Kya Kya Jaruri Hai

अगर दोस्तों आप भी अपने गावं या शहर में कपड़े की दुकान खोलने कि सोच रहे है तो आपको दुकान चलाने का अनुभव होना सबसे जरुरी है क्योकि कपड़े कि दुकान चलाना इतना आसान भी नही है क्योकि कपड़े कि दूकान में ग्राहक से बात-चित करना आना चाहिए. तभी ग्राहक आपकी दुकान पर आकार के शोपिंग करता है. इसी लिए कपड़े की दुकान चलाने का तरीका आना बहुत ही जरुरी है.

कपड़े की दुकान में कस्टमर एक साड़ी लेने के लिए 20 से 30 साड़िया दिखानी पड़ती है साथ कभी कभी 2 से 3 कस्टमर एक साथ आ जाते है जिसके कारण से आप सभी को एक साथ मैनेज कर सके, यह क्षमता आपके पास होना बेहद जरुरी है. साथ में कपड़े कि दुकान में बिखरे हुए कपड़े को जल्दी से जल्दी सही ठंग से वापिस रखना एक कला होती है. जो आप दुकान में धीरे धीरे दिख जायेंगे.

लेकिन आपको पहले इसमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा दोस्तों कपड़े की दुकान चलाने में सबसे जरुरी हर एक वेरायटी के कपड़े में मार्जिन और आने वाले रेट का याद रखना जरुरी है. क्योंकि अगर कोई कस्टमर आपसे एक कपड़ा में मार्जिन नही दे रहा है तो आप उस कस्टमर से दुसरे कपड़ा में वापिस मार्जिन वसूल कर सके, यह भी कला आपके पास होनी चाहिए.

इसके अलावा आपको अपनी दुकान में कोनसा समाना कोनसी जगह पर है साथ में एक वेरायटी का कितना स्टॉक आपके पास है इन सभी बातो का ध्यान रखना पड़ता है साथ में आपको कोनसा माल चाहिए. और कोनसा होलसेलर उस वेरायटी के पैसा कम कर रहा है इसका भी ध्यान रखना है जिससे आप सस्ते में माल खरीद कर के कम धाम में बेचकर के अधिक से अधिक कस्टमर जोड़ने का लाभ ले सकते है.

कपड़े बेचने का तरीका क्या होता है? | Kapda Bechne Ka Trika Kyaa Hai

अगर दोस्तों अपने नई नई कपड़े कि दुकान कि है और आपको सही से कपड़ा नही बेचना आता है तो आपको बता दे, जब आपकी दुकान पर कोई महिला कस्टमर या पुरुष कस्टमर आता है और वो कोई कपड़ा मांगता है तो आपको कपड़ा सबसे पहले कस्टमर को दिखाना है कपड़ा दिखाते समय ही आपको रेट नही बताना है क्योकि ऐसे में कुछ कस्टमर बिना कपडा देखे ही आपकी दुकान से लौट सकते है.

इसी लिए सबसे पहले कस्टमर को कपड़े कि 2 से 3 वेरायटी दिखाए, इसके बाद जब कटमर को कोई कपड़ा पसंद आ जाये. तो उन्हें और कुछ चाहिए तो सर पहले दिखा देता है पैसा बाद में कल लेंगे, यह लाइन सबसे सबसे अच्छे व्यापारी को दिखाती है. जब कस्टमर अपनी मन पसंद कपड़ा को पास कर लेता है तो आपको सभी कपड़ो के अलग अलग रेट कि स्लीप बनाकर के देनी है.

इसके बाद कस्टमर अगर 100, 50 रुपए कम करा रहा है तो यह लाइन ( सर इतना मार्जिन नही है, आपको ज्यादा रेट नही लगाया है) बोलकर के पैसे पुरे काट लेने है इसके बाद आप 10 20 रुपए वापिस कर सकते है. अगर अपने एक अच्छा मार्जिन कमाया है तो, इस तरह से आपकी दुकान से कस्टमर भी खुश होकर जाएगा. और वो दोबारा आपकी दुकान पर लौटकर कपड़ा खरीदेगा.

कपड़े की दुकान में कस्टमर को देनी चाहिए अच्छी सर्विस?

दोस्तों जब भी आप कोई बिजनस शुरू करें तो अपने कस्टमर/ग्राहक को अपनी दुकान में सबसे अच्छी सर्विस मुहैया जरुर करवाएं. क्योकि आज के समय में कस्टमर उसी दुकान में जाना पसंद करते है जिस दुकान में कस्टमर को अच्छी सर्विस और इज्जत मिलती है. इसी लिए हमेशा अपने कस्टमर के साथ अछे से अच्छा व्यवहार करना बहुत ही जरुरी है.

अगर कोई कस्टमर आपकी दुकान पर शोपिंग करने के लिए गाड़ी से आता है तो कस्टमर को गाड़ी लगाने के लिए अच्छी पार्किंग कि सर्विस देनी चाहिए. आज के समय में कस्टमर बाजार के अंदर पार्किंग कि सुविधा ना मिलने के कारण से मॉल से शोपिंग करना पसंद करते है इसी लिए जब आप अपनी दुकान करें तो अपनी दुकान के पास में पार्किंग कि जगह जरुर रखे.

इसके अलावा कोई कस्टमर अधिक सामान कि वजह से समय ले रहा है तो ऐसे में कस्टमर को चाय या कॉफ़ी का पूछना चाहिए. जिससे जो ग्राहक चाय या कॉफ़ी मंगाता है लगभग वो कस्टमर आपकी दुकान से सामान जरुर खरीदेगा. इसी लिए अपने कस्टमर को आप से जो कुछ हो सके. वो सभी प्रकार कि सुविधाएं उपलब्ध करवाएं. ताकि आपकी दुकान से अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ सकें.

कपड़े की दुकान में कितनी कमाई है? | Garments Business Profit In Hindi

दोस्तों अगर हम बात करें कि कपड़े की दुकान में कितना मार्जिन होता है? तो आपको बता दे, कपड़े कि दुकान में लगभग 35% से 40% तक का मार्जिन रहता है लेकिन जब आप अपनी दुकान पर ब्रांड या अच्छी किस्म का कपड़ा बेचते है तो ऐसे में मार्जिन थोडा सा कम हो जाता है लेकिन अभी देखा जाए तो, अधिकतर कपड़े कि दुकान में अच्छा खासा मार्जिन कमाया जा रहा है.

कपड़े कि दुकान में बिकने वाली एक टी-शर्ट कि होलसेलर के पास कीमत 90 से 110 रुपए होती है वही किसी कपड़े कि दूकान से एक टी-शर्ट खरीदने पर हमें 250 या 280 रुपए कि मिलती है इस हिसाब से आप आईडिया लगा सकते है कि कपड़े की दुकान में कितनी कमाई है. इसके साथ ही महिलाओं और छोटे बच्चे के कपड़ो में सबसे अधिक मार्जिन रहता है.

2023 में रेडीमेड कपड़े की दुकान का क्या नाम रखें | Cloth Shop Name Ideas

दोस्तों आपको रेडीमेट कपड़े कि दुकान को 2023 में नया नाम रखने के लिए निचे लिस्ट दी गई है जिससे आप अगर अपने नाम के अलावा अन्य कोई अच्छा नाम रखना चाहते है तो आप निचे दी गई टेबल में से एक नाम चुन सकते है इसके अलावा आप अपनी पसंद के अनुदान अपने नाम से भी कपड़े कि दुकान का नाम रख सकते है. जिससे आपके नाम कि पहचान भी बढती है.

शॉप नाम कि सख्या कपड़े की दुकान के नाम के लिए आईडिया
1. सोलह श्रृंगार
2. मयूरिका
3. शबनम 
4. राशि 
5. वस्त्रम 
6. नूरजहां 
7. मोनिका 
8. अंजलि फ़ैशन क्लब 
9. चुनरी 
10. स्वस्तिक 
11. परिधान 
12. अलंकार
13. मल-मल 
14. श्रीमति 
15. लावण्या श्री 
16. जश्न-शादी 
17. किंजल 
18. बंजारन 
19. सौंदर्य 
20. नाफ़िज़
21. हरि ओम स्टोर 
22. श्री राधे  
23. ख्वाहिश बुटीक  
24. इंडियन बुटीक  
25. मेंम साब  
26. श्रृंगार  
27. मुस्कान  
28. रमा फैशन  
29. दुर्गा क्लॉथ 
30 काजल बुटीक  
31. सहेली बुटीक  
32. पहनावा  
33. नंदिनी  
34. सहेली  
35. सखी-सहेली   
36. लालिमा  
37. मिस इंडिया
38. महक  
39. कशिश  
40. फ़ैशन पॉइंट 
41. श्री कृष्णा  
42. परिणीति  
43. दुल्हन बुटीक  
44. सिलाई सेंटर  
45. फैशन फैक्ट्री  
46. सुई-धागा  
47. टेलर मास्टर  
48. राजधानी बुटीक  
49. अपने शहर के नाम पर भी नाम रख सकते है जैसे जोरहट स्टोर 
50. इसके अलावा आप अपने नाम पर भी दूकान का नाम रख सकते है.

Garments Shop Kaise Khole:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में कपड़े की दुकान कैसे खोलें और कपड़े की दुकान से जुडी पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप कपड़े की दुकान के बारे में पूरी जानकारी को पता कर सकते है अगर आपको कपड़े कि दुकान से समन्धित कोई अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

3 thoughts on “कपड़े की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी Kapda Ki Dukan Kaise Khole | दुकान कि लागत, मार्केटिंग, कमाई, लाइसेंस लेने कि पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post